Wednesday , January 8 2025

News Group

लखनऊ: जूनियर इंजीनियर ने पत्नी व बेटी संग खाया जहर, छानबीन में पुलिस को मिला सुसाइड नोट

राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम के सुल्तानपुर गांव में रहने वाले जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र ने अपनी पत्नी गीता व 16 वर्षीय बेटी के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नलकूप विभाग में जेई के पद पर तैनात शैलेंद्र कुमार (45 वर्षीय) ने अपनी पत्नी गीता (40 वर्षीय) और बेटी प्राची (17 वर्षीय) के साथ जहर खा लिया.

आनन-फानन में तीनों को मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में लाया गया.शैलेंद्र और प्राची को डॉक्टरों ने तुरंत मृत घोषित कर दिया, जबकि गीता की इलाज के दौरान मौत हो गई.बाप और बेटी को डॉक्टरों ने ब्रॉट डेड घोषित कर दिया, जबकि मां की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद हैं.

सुसाइड की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है न ही मौके से कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद हुआ है। शैलेंद्र कुमार का 16 वर्षीय बेटा फर्स्ट ईयर का छात्र है। सेंट्रल अकेडमी सेक्टर 3 जानकीपुरम में पढ़ता था। स्कूल की तरफ से वह इंदौर क्रिकेट खेलने गया है। पूलिस मामले की छानबीन में जुटी है।  घर की तलाशी ली जा रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।.

फिलीपींस मे आज सुबह महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.0 रही तीव्रता

फिलीपींस में बुधवार सुबह 6.13 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.0 रही।मनीला में भूकंप के कारण इमारतों में दरारें आ गयी और भय के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए.

अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलीपीन के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस किए गए.

इस दौरान किसी तरह के हताहत होने की खबर नहीं मिली है और ना ही सुनामी की कोई चेतावनी दी गई है।फिलीपींस के ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र अब्रा प्रांत में किसी पर्वतीय इलाके में जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

बीते महीने भी फिलीपींस में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस समय भूकंप दक्षिण फिलीपींस के सुरिगाओ डेल सुर प्रांत में आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी.

 

 

World Bank के चीफ इकनॉमिस्ट बने भारतीय अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल, भारत से हैं ये रिश्ता

भारत के नाम एक और उपलब्धि हासिल हुई है. दरअसल भारतीय अर्थशास्त्री इंदरमीत गिल को वर्ल्ड बैंक  का चीफ इकनॉमिस्ट घोषित गया है. गिल अभी वर्ल्ड बैंक में इक्विटेबल ग्रोथ, फाइनेंस और इंस्टीट्यूशंस के वाइस-प्रेजिडेंट हैं।

सितंबर 2022 से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी. इस पद पर नियुक्त होने वाले गिल दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले साल 2012 से 2016 के बीच कौशिक बासु इस पद को संभाल चुके हैं.वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट डेविड मलपास ने एक बयान में कहा कि इंदरमीत गिल तो ग्रोथ, गरीबी, इंस्टीट्यूशंस, कनफ्लिक्ट और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर सरकारों के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है।

उनके अनुभवों का लाभ बैंक को मिलेगा। वह कारमेन रेनहार्ट की जगह लेंगे। गिल ने कहा कि कारमेन रेनहार्ट बड़ी लकीर खींचकर गए हैं और उनके लिए इस पर चलना सम्मान की बात है।2016 से 2021 के बीच वह Duke University में प्रोफेसर ऑफ पब्लिक पॉलिसी और Brookings Institution में ग्लोबल इकॉनमी एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम में नॉन-रेजिडेंट सीनियर फेलो रहे।

गिल को चीफ इकनॉमिस्ट के साथ-साथ डेवलपमेंट इकनॉमिक्स का सीनियर वाइस-प्रेजिडेंट बनाया गया है। वर्ल्ड बैंक के प्रेजिडेंट डेविड मलपास ने एक बयान में कहा कि इंदरमीत गिल तो ग्रोथ, गरीबी, इंस्टीट्यूशंस, कनफ्लिक्ट और क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दों पर सरकारों के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है।

उत्तराखंड: आज सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, इन प्रस्तावाें पर लगेगी मुहर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को कैबिनेट बैठक आयोजित होगी।बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाल सभागार में शाम पांच बजे से होगी।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में दो दर्जन तक प्रस्ताव आ सकते हैं।बैठक में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में स्वकर प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव आ सकता है। अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अलग से चयन आयोग के प्रस्ताव के भी बैठक में आने की संभावना है।

ई वाहन व ई चार्जिंग पालिसी, सरकारी अस्पतालों में आउटसोर्स के कर्मचारियों को लेकर कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश, नर्सिंग नियमावली में संशोधन आदि कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

पीएम मोदी की इन 13 केंद्रीय योजनाओं पर फोकस करेगी धामी सरकार, 15 दिन में होगी समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्तूबर माह में केंद्रीय योजनाओं की प्रगति का ब्योरा मुख्यमंत्रियों से ले सकते हैं। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने भी इन योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस कर दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली 13 केंद्रीय योजनाओं पर तेजी से अमल के लिए राज्य सरकार हर 15 दिन में समीक्षा करेगी।

जिन योजनाओं में अभी तक 50 फीसदी तक काम नहीं हो पाया है, पहले उनके क्रियान्वयन को प्राथमिकता दी जाएगी।दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि 13 सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं पर राज्य सरकार पहले से ही पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है। इन योजनाओं पर तेजी से काम हो, इसके लिए समीक्षा और निगरानी तंत्र को और चुस्त बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री की अगली बैठक अक्तूबर में होगी। इस बैठक से पहले राज्य सरकार को सभी 13 सूत्रीय योजनाओं में प्रगति बढ़ानी होगी। इसके लिए जल्द ही विभागों को दिशा-निर्देश जारी होंगे।मुख्यमंत्री का कहना है कि 2025 तक उत्तराखंड को अग्रणी रासभी विभागीय अफसरों को इन योजनाओं के क्रियान्वयन का एजेंडा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं

प्रत्येक विभाग से अगले तीन साल के विकास का रोडमैप मांगा गया है। विभागों को अगले 10 साल का रोडमैप भी बनाने को कहा गया है। 2030 के इस रोडमैप को लेकर सरकार आगे बढ़ेगी।

सोने-चांदी के दाम में आज दर्ज़ हुई बड़ी तेज़ी, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। आज कई दिनों के बाद सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है.

999 और 995 प्योरिटी वाला सोना 20 रुपये महंगा हो गया है, जबकि 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम 18 रुपये बढ़ गए हैं. 750 शुद्धता वाला सोना 15 रुपये महंगा हुआ है.आज गोल्ड का रेट 50780 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 50760 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

इस प्रकार आज सोना 20 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला है। हालांकि इसके बाद भी सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5,420 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है।

शुद्धता बुधवार सुबह के दाम बुधवार शाम के दामसोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50780

सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50577

सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46514

सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 38085

सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29706

चांदी (प्रति 1 किलो) 999 54411

मालूम हो कि सोने-चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को. 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना आज 50577 रुपये में बिक रहा है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 0.14 डॉलर की गिरावट के साथ 1,718.73 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Royal Enfield Shotgun 650, मिलेगा दमदार पैरेलल-ट्विन इंजन!

रॉयल एनफील्ड 2022 में एक के बाद एक शानदार बाइक्स लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है. स्क्रैम 411 के बाद जल्द मार्केट में हंटर 350 और नई बुलेट 350 पेश की जाने वाली है.Royal Enfield Shotgun 650 को  टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।  इस  बाइक की पूरी तरह ढककर टेस्टिंग की जा रही थी।

फ्रंट फेंडर सिल्वर में फिनिश किया गया है जबकि रियर फेंडर काले रंग का है। मोटरसाइकिल अब एक अवधारणा के रूप में अधिक है क्योंकि यह बहुत मोटे टायरों पर चलती है और पहिए भी इसे उत्पादन मोटरसाइकिल में नहीं बनाएंगे।

हैंडलबार के अंत में लगे बार-एंड मिरर भी हैं।कुछ समय पहले हमने आपको बताया था कि आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड 650 सीसी सेगमेंट में एक क्रूजर बाइक लॉन्च करने वाली है। अब खबर आ रही है कि इसे रॉयल एनफील्ड 650 शॉटगन नाम से मार्केट में पेश किया जा सकता है।

इसी के साथ एक और बाइक 400 सीसी की आएगी और इसका नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 400 हो सकता है।बाइक के साथ अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं और संभव है कि ये ट्यूबलेस टायर्स के साथ आएगी. यहां ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो संभावित रूप से ट्रिपर नेविगेशन के साथ आएगा.

 

DSSSB ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. भर्ती प्रक्रिया के जरिए 500 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे.

पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से आरम्भ होगी एवं 23 अगस्त तक आवेदन की आखिरी दिनांक रहेगी. इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल पोर्टल dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

इसके जरिए मैनेजर के 2, डिप्टी मैनेजर के 18, पीजीटी फाइन आर्ट्स के 1, पीजीटी उर्दू के 6, पीजीटी हॉर्टिकल्चर के 2, साइकोलॉजी के 2, कंप्यूटर साइंस के 7, पंजाबी के 2,  लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर के 7, असिस्टेंट स्टोर कीपर के 5, स्टोर अटेंडेंट के 6, अकाउंटेंट के 1, टेलर मास्टर के 1, पब्लिकेशन असिस्टेंट के 1, टीजीटी स्पेशल एजुकेशन के 364, संस्कृत के 21, इंग्लिश के 13 एवं ईवीजीसी के 54 पद सम्मिलित हैं.

आवेदन शुल्क:-
पदों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित है.

चयन प्रक्रिया:-
पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. इसके अतिरिक्त भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए उसका नोटिफिकेशन चेक करें. नोटिफिकेशन की लिंक नीचे साझा की गई है.

 

आज शाम चाय के साथ सर्व करें केले के चिप्स, देखिए इसकी रेसिपी

केले के चिप्स बनाने के लिए सामग्री
कच्चे केले- 4
पानी- 2 टेबल स्पून


नमक- स्वादानुसार
तेल- चिप्स तलने के लिए

कच्चे केले के चिप्स बनाने का तरीका
कच्चे केले के चिप्स बनाने के लिए सबसे पहले कड़ाही को गैस पर मध्यम आंच पर रखें. इसके बाद इसमें तेल डालें और गर्म होने दें. अब एक कटोरी में 2 टेबल स्पून पानी लें और इसमें 1 छोटा चम्मच नमक डालकर मिला लें. केले के चिप्स बनाने के लिए कच्चे केले के छिलके पीलर की मदद से निकाल लें. इसके बाद इसके दोनों किनारों को थोड़ा-थोड़ा काट लें. तेल अब तक हल्का गर्म हो चुका होगा. अब चिप्स काटने वाली मशीन को कड़ाही के ऊपर रख कर चिप्स कसते जाएं.
जब चिप्स हाफ फ्राई हो जाएं तब इनमें आधा छोटा चम्मच नमक के घोल वाला पानी डालें. इसके बाद तुरंत चमचे से इसे चला दें. तेल एकदम से तड़कने लगेगा. अब चमचे से चिप्स को तब तक चलाते हुए पकाएं जब तक कि तेल का तड़कना बंद न हो जाए. चिप्स अच्छे से फ्राई हो चुके हैं. चमचे से बाकी के चिप्स कड़ाही से बाहर निकाल कर पहले से ही नैपकिन लगी प्लेट पर निकाल लें. तो तैयार हो चुके हैं आपके क्रिस्पी केले के चिप्स. आप इसे होली मिलन पर घर आने वाले मेहमानों के सामने सर्व कर सकते हैं और वीकेंड पर भी इनका मजा ले सकते हैं.

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए रात में सोने से पहले लगाएं आई क्रीम

बेदाग चेहरा न सिर्फ खुद में आत्‍मविश्‍वास भरता है बल्कि दूसरों को आकर्षित करता है। लेकिन थकान, स्‍ट्रेस, कमजोर आंखों की वजह से आंखों के आसपास काले घेरे होने की समस्या हो जाती है। ये डार्क सर्कल्‍स चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं।

नींबू में ब्‍लींचिंग गुण पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते है। टमाटर और नींबू को एक समान मात्रा में लेकर मिक्‍स कर लें। अब इस रस को आंखों के आसपास लगाएं और हल्‍के हाथों से 15 मिनट के लिए मालिश करें। इसके बाद पानी से आंखों को धो लें।

आई क्रीम लगाएं

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं. आई क्रीम लगाने से आंखें मॉश्चराइज रहती हैं. आई क्रीम लगाना सिर्फ आंखों के लिए नहीं आपकी स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आंखों के आसपास की त्वचा जितना मॉश्चराइज रहेगी उतनी आपके आंखें अच्छी रहेगी.

जेड रोलर का करें इस्तेमाल

आप चेहरे और आंखों के आसपास के एरिया में जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा अपनी डेली रूटी में स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाते समय उंगलियों के आसपास हल्के- हल्के हाथों से मसाज करें. जेड रोलर का इस्तेमाल करने से आंखों की आसपास की स्किन हेल्दी रहेगी. साथ ही चेहरा भी खिला- खिला दिखेगा.

ग्रीन टी बैग

आंखों के आसपास की स्किन को स्वस्थ रखने के लिए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको आंखों पर 10 मिनट के लिए टी बैग रखना होगा. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा के सेल्स को बूस्ट करने का काम करते हैं. हफ्ते में 2 से 3 दिन ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं.