Wednesday , January 8 2025

News Group

गुजरात के सोमनाथ मंदिर में दिखा CM केजरीवाल का नया रूप, ललाट पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला…

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसी साल होने वाले गुजरात विधानसभा की तैयारियों में जुट गए हैं।सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ललाट पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला के साथ नजर आए।

सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां बहुत शांति मिलती है। उन्होंने कहा, ”देश की तरक्की, गुजरात की तरक्की, पूरे देशवासियों की सुख शांति के लिए, देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की है। सब लोगों की तरक्की हो, सब खुश रहें। सबलोग स्वस्थ रहे। हमारा देश दुनिया का नंबर एक देश बने।”

सोमनाथ से केजरीवाल राजकोट रवाना हो गए। वहां उनकी व्यापारियों के साथ बैठक है। आप ने बयान जारी कर कहा कि केजरीवाल भावनगर के अस्पताल जाकर वहां भर्ती मिलावटी शराब पीने से बीमार लोगों से मुलाकात भी करेंगे।

जहीरीली शराब को लेकर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने हाथ जोड़ते हुए कहा, ”अभी मंदिर में हैं। कई बार मुलाकात होगी, राजकोट में बात होगी। वहां अच्छे से बात करेंगे। यहां राजनीति नहीं, यहां केवल भक्ति के लिए आए हैं। राजनीति की बात दिनभर करेंगे।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए सोमवार शाम गुजरात पहुंचे। सोमनाथ मंदिर में पूजा के बाद अब वह राजकोट में व्यापारियों के साथ बातचीत करेंगे। गुजरात में इस साल चुनाव होने हैं।

 

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी से ईडी ने की पूछताछ तो राहुल गांधी ने विजय चौक पर दिया धरना

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी आज फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रहा है।आज ईडी से उनकी पूछताछ का दूसरा राउंड चल रहा है और इस बीच कांग्रेस ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया है।

कांग्रेस के सांसदों के साथ खुद राहुल गांधी ने संसद भवन में लगी गांधी प्रतिमा से विजय चौक मार्च का ऐलान किया और विजय चौक पर धरना देने बैठ गए। सभी कांग्रेस सांसद राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च निकालने की तैयारी में थे। इसी दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

राहुल गांधी को भी विजय चौक से जबरन उठाकर ले जाया गया है।  इस दौरान राहुल गांधी कह रहे थे कि यदि उन्होंने कुछ गलत किया है तो फिर मेरे खिलाफ केस दर्ज किया जाए।दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राजघाट पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

कांग्रेस सांसदों का कहना है कि प्रदर्शन तक की अनुमति न देना हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।राहुल गांधी के अलावा पुलिस ने सांसद रंजीत रंजन, केसी वेणुगोपाल, मणिक्कम टैगोर, इमरान प्रतापगढ़ी और के. सुरेश को हिरासत में लिया है।

Monsoon Session LIVE: अभद्र व्यवहार के कारण 11 विपक्षी सांसद हुए एक सप्ताह के लिए निलंबित

संसद के मानसून सत्र में  राज्यसभा के 11 विपक्षी सांसद सस्पेंड टीएमसी सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन सहित राज्यसभा के 11 विपक्षी सांसदों को कदाचार करने के आरोप में एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने का आरोप है।

मॉनसून सत्र के दौरान मंहगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और तमाम मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के बीच आज 11 राज्यसभा सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया. बता दें कि इससे पहले पिछले ही हफ्ते कांग्रेस के 4 सांसदों को भी सस्पेंड किया गया था.

इन सांसदों में तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, कनिमोझी, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा करने के लिए शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और किरेन रिजिजू मौजूद रहे।

STF ने की सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछताछ, युवाओं को नौकरी देने के नाम पर करते थे ठगी

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से यूपी STF यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने पूछताछ की है। स्वामी प्रसाद मौर्य से यह पूछताछ ठगी के सिलसिले में हुई है। पूछताछ के बाद स्वामी प्रसाद ने कहा है कि सचिवालय में इस तरह के ट्रांसफर पोस्टिंग में अधिकारी शामिल रहते हैं। मेरा लेना-देना नहीं है।

अरमान को एसटीएफ ने बीते अप्रैल महीने की 21 तारीख को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। अरमान पर आरोप है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री रहते हुए उनके कार्यालय में बैठकर नौकरी के नाम पर ठगी का गिरोह चला रहा था।

इसी सिलसिल में यूपी एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद को तलब किया था। स्वामी प्रसाद से अरमान के बारे में लंबी पूछताछ की गई। स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव बताए जा रहे अरमान पर आरोप है कि वह कथित तौर पर युवाओं को नौकरी देने के नाम पर धन उगाही करता था।

STF ने इनके कब्जे से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की मार्कशीट, आधार कार्ड और कुछ फर्जी सरकारी दस्तावेज भी जब्त किए थे। यह फर्जीवाड़ा सामने आया था, तब स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री थे और कहा गया कि अरमान निजी सचिव है।STF ने इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद अरमान के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्र को लगा तगड़ा झटका, लखनऊ बेंच ने खारिज की जमानत याचिका

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले में मंत्री के बेटे आशीष मिश्र को बड़ा झटका लगा है। लखनऊ बेंच ने खीरी ने  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

न्यायालय ने कहा कि रिकॉर्ड पर उपलब्ध तथ्यों को देखते हुए, आशीष मिश्रा को जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता।आपको बता दें की  यह निर्णय न्यायमूर्ति कृष्ण पहल की एकल पीठ ने आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को खारिज करते हुए पारित किया।

दलील दी गई कि घटनास्थल पर वास्तव में घटना के वक्त आशीष मिश्रा दंगल में मौजूद था।यह भी दावा किया गया कि 197 स्थानीय लोगों ने बकायदा शपथ पत्र देकर इस बात की पुष्टि जांच एजेंसी के समक्ष की है।

अभियुक्त, सरकार व पीड़ित पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद न्यायालय ने 15 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।गवाहों के बयानों को उद्धत करते हुए, यह भी दलील दी गई है कि जिस टैक्सी से अंकित दास खीरी से निकला था, उस टैक्सी ड्राइवर ने भी बयान दिया है

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, 163 मोटर मार्ग किये गए बंद

मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी व बागेश्वर जिलों में आज के लिए भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए डीएम सोनिका ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अफसरों को अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक दून में मंगलवार को आसमान में आंशिक रुप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बौछार हो सकती है। प्रदेश में बारिश के चलते 163 मोटर मार्ग बंद हैं। टिहरी में लंबगांव मोटना रजाखेत मोटर मार्ग का कुछ हिस्सा बह गया है। चमोली जिले में रुप्रद्रयाग-पोखरी गोपेश्वर और थराली-देवाल-मुंदोली-वाण मोटर मार्ग भी बंद हो गया है।

कुछ क्षेत्रों में तीव्र बौछार से लेकर भारी बारिश भी हो सकती है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 व 23 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक प्रदेश में बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उठाई कांवड़, कांवड़ियों के साथ की करीब 25 किमी पैदल यात्रा

आज उत्तराखंड की महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने  ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संदेश एवं लैंगिक असमानता को खत्म करने के संकल्प के साथ कांवड़ यात्रा निकाली।मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज सावन की शिवरात्रि है. भगवान शिव ने बताया है कि वे शक्ति के बिना अधूरे हैं और शक्ति उनके बिना.

ठीक इसी प्रकार भ्रूण हत्या को खत्म किये जाने और इस प्रदेश को देवों की नगरी के साथ-साथ देवियों की नगरी से भी जाना जाए, ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए.आज शिवरात्रि के पर्व पर हरकी पैड़ी पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य गंगा ने गंगा पूजन किया.

उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी बहनों और विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वह इस संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग करें। मंत्री रेखा आर्य को विश्वास है कि इससे प्रदेश की रजत जयंती पर उत्तराखंड में लिंगानुपात समान होगा और देवियों की भूमि से एक संकीर्ण मानसिकता का विनाश होगा.

 मंत्री रेखा आर्य कांवड़ियों के साथ करीब 25 किमी पैदल यात्रा करेंगी. इस दौरान महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के सचिव एचसी सेमवाल, श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, विधायक आदेश चौहान पूर्व विधायक देशराजराज कर्णवाल, श्री महंत रवींद्र पुरी, महंत हरिगिरी आदि मौजूद रहे।

अक्षरा सिंह के साथ आमिर खान ने जमकर लगाए ठुमके, कुछ ही घंटे में वीडियो को मिलें इतने व्यूज

 अक्षरा सिंह  और बॉलिवुड स्टार आमिर खान  की हाल ही में मुलाकात हुई. दोनों फिल्मों, गानों और पर्सनल लाइफ को लेकर खुल कर बात करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अक्षरा सिंह  ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इसमें वह आमिर खान के साथ नजर आ रही हैं। इसी बीच अलग-अलग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले स्टार का एक नया वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं साथ ही एक्टर के फिल्म ‘चांद सिफारिश जो करता तुम्हारी’ के गाने पर डांस कर रही हैं। फैंस को अक्षरा सिंह और आमिर खान का यह डांस बेहद पसंद आ रहा है।सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर आमिर का साथ वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह उनके साथ डांस करती दिख रही हैं. सॉन्ग है Phir Na Aisi Raat Aayegi. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा ने लिखा, ‘यह सपने के पूरे होने जैसा है. शुक्रिया आमिर सर इस दिन को कभी न भूलने वाला बनाने के लिए.’

आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का गाना ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ रिलीज किया था. इसे लॉन्च करते हुए आमिर की मुलाकात सोशल मीडिया स्टार्स से हुई जिसमें से एक एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी हैं.

भारती सिंह के बेटे गोला ने अरबी लुक में करवाया फोटोशूट, फैंस बोले-” सब ठीक हैं लेकिन हुक्का…”

कॉमीडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला का चेहरा दुनिया को दिखाया। भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर गोला की पहली झलक शेयर की थी और इसे लेकर उनका एक्साइटमेंट भी साफ-साफ दिख रहा था।

भारती सिंह ने अपने बेटे के एक फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है,जिसपर  फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने अरबी थीम के अनुसार अपने बेटे का फोटोशूट करवाया है.इसके बाद से भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने लाडले की कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन इस बार उनके पोस्ट पर तारीफों के साथ-साथ कुछ आलोचनाएं भी हो रही हैं।

भारती सिंह ने बेटे की नई तस्वीर शेयर की है। लेटेस्ट फोटोशूट वाली इन तस्वीरों में लक्ष्य यानी गोला अरबी लुक में दिख रहा है, जिसके सिर पर काफिया (ट्रडिशन स्क्वायर कॉटन स्कार्फ) बंधा दिख रहा है। उसके सिर पर रेड और व्हाइट चेक वाला काफिया बंधा दिख रहा है.

बेबी बहुत क्यूट नजर आ रहा है. वो तस्वीर में सोता नजर आ रहा है. लेकिन उसके सामने हुक्का रख दिया गया है जिसपर यूजर्स ने आपत्ति जताई है. गोला आंखें बंद करके कुर्सी पर बैठा है, जिसके चारों तरफ फर ही फर दिख रहा है। लक्ष्य के सामने इफेक्ट डालने के लिए हुक्का भी रखा गया है।

रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल सुधीर संग रिलेशनशिप की खबरों पर निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी कहा…

एक्‍ट्रेस निया शर्मा  आए दिन अपनी बोल्‍ड और खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस निया शर्मा और एक्टर राहुल सुधीर के रिलेशनशिप की खबरे सुर्खियों मे है। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं .  वह इंडस्‍ट्री के हैंडसम हंक राहुल सुधीर को डेट कर रही हैं.

 राहुल सुधीर फिलहाल सीरीयल ‘इश्क में मरजावा 2’ में वंश राय सिंघानिया का किरदार निभा रहे हैं. अपनी परफॉर्मेंस से वो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इससे पहले एक्‍टर को टीवी शो राजा बेटा में उनकी भूमिका के लिए भी काफी सराहा गया था. उन्‍होंने वेदांत त्र‍िपाठी का किरदार निभाया था.

निया ने अपने और राहुल के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, ‘राहुल बहुत करीबी दोस्त हैं। राहुल का व्यवहार बहुत अच्छा है और वो काफी मजाकिया हैं, इसलिए हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। अगर कोई चाहता है कि मैं इस टॉपिक के बारे में और बात करूं तो मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।’

बता दें कि हाल ही में निया ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का मेड इन इंडिया वर्जन जीता था. जिसके कारण वो खबरों में थी. निया ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘काली (2010-11)’ से की थी.