Monday , January 6 2025

News Group

इन सरल घरेलू उपचार की मदद से पाए बालों के झड़ने से छुटकारा

आए दिन अधिकतर लोग बाल झड़ने की समस्या से दो चार होते हैं. बाल झड़ने के भी कई कारण होते हैं और ये जब भी शुरू होता है हर किसी की टेंशन बढ़ जाती है. हर किसी को अपने बालों की चिंता जरूर सताती है लेकिन साथ ही इससे निजात पाने के कई उपाय भी होते हैं.

कई बार ये घरेलू उपचार से या खुद ही ठीक हो जाते हैं तो कई बार यह चिकित्सीय समस्या बन जाती है. इसके कई तरह के इलाज होते हैं लेकिन आपको पहले अपने डॉक्टर या इस क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल की सलाह ले सकते हैं.

1- बालों के लिए इस्तेमाल करें सही प्रोडक्ट

आपका समझना बहुत जरूरी है कि आपके बालों के लिए कौन सा प्रोडक्ट ठीक है. अगर इस वक्त आपके इस्तेमाल किये गए प्रोडक्ट आपके बालों में फायदा नहीं ला रहा तो अभी आप उन्हें बदलने का फैसला ले. शैम्पू बदलें, कंडीश्नर को बदलें. सभी प्रोडक्ट को बदल दें.

2- हैल्थी रुटीन फॉलो करें

दो दिन में एक बार तेल लगाकर मसाज करें

शैम्पू के बाद कंडीश्नर लगाना ना भूले

रोज अपने बालों को ना धोये

बालों को नैचूरल तरीके से सुखाये हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना छोड़े

गीले बालों को नहीं काड़े.

3- खानपान पर नजर रखें

अच्छा खाना आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. अंडे, सोयाबीन, नट्स आपको बेहद फायदा करेंगे.

4- होममेड मास्क

बालों के लिए होममेड मास्क तैयार करें. आमला, अंडा, एलो वेरा, नीम का मास्क काफी फायदा करेगा.

 

ग्लिसरीन आपकी स्किन को रातों रात बनाएगी ग्लोविंग और सुन्दर

आपने ग्लिसरीन के बारे में अभी तक सिर्फ यही सुना होगा, कि इसका इस्तेमाल फिल्मी और टीवी सितारे नकली आंसू निकालने के लिए करते हैं। ग्लिसरीन देखने में सफेद गाढ़ा तरल पदार्थ होता है । ग्लिसरीन आपकी स्किन पर बिलकुल दवा की तरह काम करता है। आमतौर पर लोग ग्लिसरीन का उपयोग होठों और चेहरे पर लगाने के लिए करते हैं, लेकिन इसके बहुत सारे अद्भुत फायदों से अनजान रहते हैं।

ग्लिसीन एक पौधे से मिलने वाला नेचुरल तेल है। इसका कोई रंग न होकर पारदर्शी होता है। वैसे तो कर्ली, मोटे, बेजान व रूखे बालों पर ग्लिसरीन लगाना काफी फायदेमंद होता है। इससे बाल जड़ों से पोषित होते हैं। ऐसे में बालों का रूखापन, झड़ना बंद होता है। सुंदर, मुलायम, घना व शाइनी होने में मदद मिलती है। यह स्कैल्प पर करीब 24 घंटों तक नमी बनाएं रखने में मदद करता है।

ग्लिरीन को कंडीशन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलने के साथ नमी बरकरार रखने मिलती है। ऐसे में बालों का रूखापन दूर हो सिल्की व शाइनी नजर आएंगे। साथ ही डैंड्रफ, दो मुंहे बाल आदि की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इससे कंडीशनर बनाने का तरीका…

आपके शरीर का वजन कम करने में मददगार होगा एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग हजारों वर्षों से एक स्वास्थ्य टॉनिक के रूप में किया जाता रहा है। कई शोधों से पता चलता है कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। एप्पल साइडर विनेगर को अपने आहार में शामिल करने से आपको वजन कम करने में भी मदद मिल सकती है?एप्पल साइडर विनेगर का मुख्य सक्रिय घटक एसिटिक एसिड है।

चूहों पर हुए एक अध्ययन में, एसिटिक एसिड ने रक्त से चीनी लेने के लिए लीवर और मांसपेशियों की क्षमता में सुधार किया।
इंसुलिन का स्तर घटाता है
एसिटिक एसिड के संपर्क में आने वाले चूहों के एक अन्य अध्ययन में एंजाइम एएमपीके में वृद्धि देखी गई, जो वसा जालने को बढ़ावा देता है और लीवर में वसा और चीनी के उत्पादन को कम करता है। मोटापे को ट्रीट करने के लिए, एसिटिक एसिड या एसीटेट ने डायबिटीज वाले चूहों में, उनका वजन बढ़ने से बचाया और पेट की वसा भंडारण और लीवर की वसा को कम करने वाले जीन की अभिव्यक्ति को बढ़ाया।

अपने शराब के सेवन को प्रतिबंधित करें, लेकिन पूरे अध्ययन में अपने सामान्य आहार और गतिविधि को जारी रखें। जिन लोगों ने प्रति दिन 1 बड़ा चम्‍मच (15 मिलीलीटर) सिरका का सेवन किया था, उन्हें औसतन निम्नलिखित लाभ मिले:

1.2 किग्रा वजन घटा
शरीर में वसा के प्रतिशत में 0.7% की कमी आई
कमर की परिधि में 0.5 इंच की कमी
ट्राइग्लिसराइड्स में 26% की कमी

इस अध्ययन के अनुसार, एप्पल साइडर विनेगर के 1 या 2 बड़े चम्मच को अपने आहार में शामिल करने से आपको वजन कम करने में मदद मिल सकती है। यह आपके शरीर के वसा प्रतिशत को भी कम कर सकता है, जिससे आप पेट की चर्बी कम कर सकते हैं और अपने रक्त ट्राइग्लिसराइड्स को कम कर सकते हैं।
अपने आहार में एप्पल साइडर विनेगर को शामिल करने के कई तरीके हैं। एक आसान तरीका यह है कि इसे सलाद के ड्रेसिंग के रूप में जैतून के तेल के साथ इस्तेमाल किया जाए। यह पत्तेदार साग, खीरे और टमाटर के साथ विशेष रूप से स्वादिष्ट साबित होता है।

हड्डियों व मसल्स में होने वाली सूजन से आपको निजात दिलाएगा ये उपाए

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें शीशम के बीज स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह चेहरे पर बढ़ती आयु के असरकम करने के साथ-साथ बालों की वृद्धि करने में भी मददगार होते हैं. इसके अतिरिक्त भी शीशम के बीजे के ढेरों फायदे होते हैं.

इस तरह होंगे फायदे

जानकारी के अनुसार शीशम के बीज जोड़ों, हड्डियों  मसल्स में होने वाले सूजन को भी दूर करने में मदद करते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा मात्रा में शीशम के बीज का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होने कि सम्भावना है. शीशम के बीज हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं. यह पाचन शक्ति बढ़ाकर कब्ज से राहत दिलाने में मददगार होते हैं.शीशम के बीज में उपस्थित मैग्नीशियम शरीर में इंसुलिन  ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित रखते हैं.

स्किन के लिए भी है फायदेमंद

इसी के साथ शीशम के बीज केवल स्किन के लिए ही लाभकारी नहीं होते बल्कि ये बालों के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा नुस्खा हैं. इसमें ओमेगा फैटी एसिड्स की बहुत ज्यादा मात्रा पाई जाती है. यह बालों की वृद्धि तथा उन्हें जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करती है. सिर की स्कीन में नमी लाने तथा रक्त संचार बढ़ाने में भी शीशम के बीज मददगार होते हैं.

प्रेग्नेंसी या पीरियड्स के दौरान अलसी के बीज का सेवन करना महिलाओं के लिए होगा फायदेमंद

वजन कम करने की ख़्वाहिश रखने वाले लोग बहुत ज्यादा मात्रा में अलसी के बीजों का सेवन करते हैं. इसे खाने के यूं तो अनेक फायदे हैं लेकिन यह आपके लिए कई तरह की शारीरिक समस्याओं का कारण भी बन सकता है.

स्त्रियों को खासतौर पर प्रेग्नेंसी या पीरियड्स के दौरान अलसी के बीज न खाने की सलाह दी जाती है. कब्ज, सांस संबंधी समस्याएं, गैस  रक्त का थक्का न बनने जैसी समस्याएं अलसी के बीज खाने के साइड इफेक्ट्स की तरह होती हैं.

इस तरह लाभ पहुंचाएगी अलसी

जानकारी के अनुसार अलसी के बीजों को खाने से पीरियड्स में अनियमितता की शिकायत देखी गई है. इसके एस्ट्रोजन जैसे असर स्त्रियों में अनियमित मासिक धर्म का कारण बनते हैं.ऐसे में अगर आपको अनियमित पीरियड की समस्या है तो अलसी के बीज बिल्कुल न खाएं. अगर आप किसी तरह की दवाइयां ले रहे हैं तो आपको अलसी के बीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. यह दवाइयों के साथ मिलकर शरीर को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं.

और भी कई है इसके फायदे

इसी के साथ अलसी के बीज में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है. ऐसे में अलसी के बीज के सेवन से कई बार गैस  पेट में ऐठन जैसी समस्याएं सामने आती हैं. बिना किसी लिक्विड के साथ अलसी के बीज खाने से कब्ज भी होने की आसार होती है. अलसी के बीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको पेट संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. अलसी के बीजों में लैक्सेटिव पाया जाता है.

गले की सूजन, मसूढ़ों की तकलीफ से मात्र आधे घंटे में मिलेगा निजात

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें यदि आपके गले में खराश हो या फिर दर्द की समस्या से परेशान हों, नमक-पानी से गरारे कर आप इससे सरलता से निजात पा सकते हैं. इसके अतिरिक्त मुंह में उपस्थित बैक्टीरिया आदि को दूर करने तथा गले की सूजन, मसूढ़ों की तकलीफ सहित कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में नमक-पानी बहुत ज्यादा मददगार होता है. गले, मुंह  दातों संबंधी समस्याओं के लिए यह सबसे आसाना  सुलभ घरेलू नुस्खा है.

इस तरह करें गरारे

जानकारी के अनुसार नमक पानी से गरारे करने से गले की अंदरूनी सूजन से बहुत ज्यादा आराम मिलता है. गले में सूजन होने पर नमक पानी को निगलना सरल होता है  यह गले के सूजे हुए ऊतकों को आराम पहुंचाता है. दो-तीन दिन नमक पानी से गरारे करने से ही गले में सूजन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो हर रोज नमक-पानी पीते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे हड्डियों को कैल्शियम मिलता है. इसके अतिरिक्त पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है.

ऐसे होने कि सम्भावना है फायदा

इसी के साथ नमक पानी को गर्म कर उससे गरारे करने से मुंह में एसिड्स उदासीन हो जाते हैं. बहुत से लोग इसे माउथवॉश की तरह प्रयोग करते हैं. नमक पानी से गरारे करने से मुंह के सभी बैक्टीरिया समाप्त हो जाते हैं. गले संबंधी परेशानियों को दूर करने में भी नमक पानी का प्रयोग किया जा सकता है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, अवश्य देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने यूँ मनाया जीत का जश्न, शिखर धवन ने शेयर किया विडियो

भारत ने वेस्टइंडीज के  त्रिनिदाद में  दूसरे वनडे के दौरान हार के जबड़े से जीत छीन ली। खेल तार के ठीक नीचे चला गया, लेकिन अक्षर पटेल ने अपनी नसों को पकड़ लिया और विजयी शॉट मारा और टीम को दो गेंद शेष रहते जीतने में मदद की।टीम के कप्तान शिखर धवन ने इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया और उन्होंने भी टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के साथ ही भारत ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टीम इंडिया लगातार 12 वनडे सीरीज में कैरिबियाई टीम को पटखनी दे चुकी है। यह विश्व रिकॉर्ड है। भारत के बाद पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है।

शिखर धवन ने भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का जो वीडियो शेयर किया है, वह 11 सेकेंड का है। इसमें सभी खिलाड़ी जोश से भरे हुए दिख रहे हैं  बता दें की जीत के लिए 312 रनों का पीछा करते हुए, श्रेयस अय्यर (63) और संजू सैमसन (54) ने शानदार अर्धशतक जड़े, लेकिन अक्षर पटेल की नाबाद 35 गेंदों में 64 रनों की पारी ने आखिरकार अंतर पैदा कर दिया क्योंकि भारत ने दो गेंद शेष रहते घर पर कब्जा कर लिया।

बॉलीवुड इंडस्टी छोड़ने वाली सना खान का खुलासा, इस एक सपने ने एक्ट्रेस को किया शोबिज छोड़ने पर मजबूर

सना खान एक वक़्त पर अपने करियर की बुलंदियों पर थी लेकिन अचानक एक्ट्रेस ने इंडस्टी से दूरी बना ली। सना ने साल 2020 में शोबिज इंडस्ट्री को अलविदा कहा था। सलमान खान-स्टारर जय हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं सना अब हिजाब पहनती हैं सना खान के शोबिज को अलविदा कहने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया।

एक्ट्रेस का अचानक ये बदला रूप हर किसी के लिए एक बड़े झटके जैसा था।एक वीडियो वायरल है जिसमें वह अपनी जिंदगी में आए बदलाव को बताते-बताते रोती दिख रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह हज करके लौटी हैं और इस बात की बेहद खुशी है।

वीडियो में सना ने बताया, ‘मेरी पुरानी जिंदगी में मेरे पास सब कुछ था, नाम, शोहरत, पैसा। मैं जो चाहती वो सब कुछ कर सकती थी, लेकिन मैं कुछ मिस कर रही थी जो कि मेरे दिल का सुकून था। मुझे लगता था, मेरे पास सबकुछ है लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं? बहुत मुश्किल वक्त था और मुझे डिप्रेशन भी रहा। कुछ दिन थे जब मुझे अल्लाह के मैसेज साइन के रूप में मिल रहे थे।’

उस साल के बारे में बात करते हुए जिसने उनकी जिंदगी बदल दी सना ने कहा, “2019 में मुझे आज भी याद है, रमजान के दौरान मैं सपने में कब्र देखा करती थी। मुझे एक जलती हुई, धधकती कब्र दिखाई देती थी और मैं खुद को कब्र में देख सकती थी। मुझे आज भी याद हैं। मैं सभी प्रेरक इस्लामी भाषण सुनती और एक रात मुझे कुछ बहुत सुंदर पढ़ना याद आया।”

पारस छाबरा की एक्स गर्लफ्रेंड संग शादी करेंगे मीका सिंह, शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ में आखिरकार चुनी अपनी वोटी

साउथ की  फिल्मों में काम कर चुकीं आकांक्षा पुरी  इन दिनों सिंगर मीका सिंह  के साथ शादी करने को लेकर चर्चा में हैं.टीवी रियलिटी शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ का मकसद पूरा होगया है। सिंगर मीका सिंह  अपनी वोटी चुन ली है।

अभिनेत्री आए दिन ही मीका सिंह के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर खुद को उनकी रानी बताती हैं. जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आकांक्षा, मीका सिंह बहुत पुराने दोस्त हैं और दोनों के अफेयर को लेकर तमाम दफा खबरें आती रही हैं

आकांशा ने नेशनल टीवी पर मीका के लिए अपने प्यार का इज़हार किया। सरेआम अपनी दिल की बात रखकर आकांशा ने मीका का दिल जीत लिया। खबरों की मानें तो मीका को फाइनल राउंड में ये एहसास हुआ कि उन्हें तीनों में से सबसे ज्यादा आकांशा समझती हैं।

तब उन्होंने खारिज कर दिया था. जैसे ही सिंगर ने नेशनल टीवी पर स्वयंवर – ‘मीका दी वोहती’ का ऐलान किया तो उन्होंने झट से इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री ले ली. अब लगता है कि वे मीका के दिल में पहले से ही एक खास जगह बनाए रखे हैं.ऐसा होना भी लाज़मी था क्योंकि सालों पुरानी दोस्ती जो थी दोनों के बीच।