Thursday , December 26 2024

News Group

टीना दत्ता ने ‘बिग बॉस’ के सबसे छोटे कन्टेस्टेंट अब्दु रोजिक को शादी और डेट का दिया ऑफर

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ सीजन 16  का आगाज हो चुका है. पहले दिन से ही फैंस को एंटरटेनमेंट का ओवरडोज मिलना शुरू हो गया है.शो उतरन की इच्छा यानि टीना दत्ता भी हैं। बिग के घर में आते ही वह सुर्खियों में आ गई हैं।  उन्होंने शो के सबसे छोटे कन्टेस्टेंट अब्दु रोजिक को शादी और डेट करने का ऑफर दिया है।

कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिनेत्री अब्दु रोजिक को शादी और डेट करने का ऑफर देती नजर आ रही हैं। वीडियो में टीना और अब्दु को साथ बैठकर इस बारे में बात करते देखा जा सकता है। इस दौरान टीना अब्दु से कहती नजर आ रही हैं, कि क्या मैं तुमसे शादी कर सकती हूं, क्या मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं और तुमको डेट कर सकती हूं।

बीते ऐपिसोड में साजिद खान से बात करते हुए उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में भी बात की. उन्हें भी बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मेरी लाइफ बहुत कठिन रही है, लोग उन पर तरस खाया करते थे. मेरे घर की स्थिति कभी अच्छी नहीं रही. हाइट छोटी होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में इंडिया कैपिटल्स ने किया प्रवेश, इन खिलाडियों ने किया शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और वेस्टइंडीज स्टार एशले नर्स ने शानदार अर्धशतक जमाए क्योंकि इंडिया कैपिटल ने  जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रोमांचक क्वालीफायर में भीलवाड़ा किंग्स को चार विकेट से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट फाइनल में प्रवेश किया।इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

टेलर और नर्स ने इंडिया कैपि़टल्स की ओर ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।टेलर ने 39 गेंदो में 84 रनों की तेज पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच बड़े छक्के शामिल थे। उन्हीं के साथी नर्स ने नाबाद 60 रन बनाए। उनहोंने 28 गेंदों 60 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे।

इन दोनों की पारी के बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने आराम से सीजन के सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा किया।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वॉटसन और विलियम पोर्टरफील्ड ने भीलवाड़ा किंग्स को तेज शुरुआत दिलाई।

टेलर ने 39 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे जबकि नर्स ने नाबाद 60 रन बनाए। पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से उनकी 28 गेंदों की शानदार पारी ने भारत की राजधानियों को सीजन के सर्वोच्च लक्ष्य का आसानी से पीछा करने में मदद की। तीन गेंद शेष के साथ समाप्त करें।

 

भारतीय मार्किट में पेश हुआ Jio Book, वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा दमदार एचडी कैमरा

टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio जहां एक तरफ भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन उपलब्ध कराने जा रहा है।  कंपनी अब लैपटॉप सेगमेंट में भी कदम रखने की तैयारी में है। JioBook लैपटॉप जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Jio Book में विंड़ोज के कुछ जरूरी एप्स हैं लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम जियो का है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एचडी कैमरा भी दिया गया है।

Jio Book में 32 जीबी स्टोरेज के साथ 2 जीबी की रैम दी गई है। पहली नजर में Jio Book, क्रोमबुक जैसा लगता है। इसके साथ विंडोज वाला कीबोर्ड ही मिलता है।इसके साथ जियो क्लाउड पीसी का भी सपोर्ट है। रिलायंस जियो ने इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है

यह एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट है। यहां पर इस लैपटॉप के कुछ फीचर्स भी देखे गए हैं। इस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Jio का अपकमिंग लैपटॉप तीन वेरिएंट में देखा गया है। इंटरनल मॉडल के अलावा इसके किसी अन्य फीचर की जानकारी सामने नहीं आई है।Jio Book के साथ जियो के कुछ एप्स प्री-इंस्टॉल मिलेंगे। Jio Book के कीबोर्ड में विंडोज वाले बटन पर Jio लिखा है।  दीवाली के मौके पर Jio Book को उपलब्ध कराया जाएगा।

ACTREC Recruitment 2022: रिसर्च सहायक के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

उन्नत केंद्र उपचार, अनुसंधान और शिक्षा कैंसर  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। ACTREC ने रिसर्च सहायक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 19 अक्टूबर

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- रिसर्च सहायक – 1 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से ENT में बी.डी.एस डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ACTREC की आधिकारिक वेबसाइट (actrec.gov.in) के माध्यम से 19 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

लंच में बनाए मलाई कोफ्ता, देखिए रेसिपी

सामग्री :
पालक- 500 ग्राम
पनीर- 200 ग्राम (कद्दूकस किया हुआ)
तेल- 10 मिली (पकाने हेतु )

 

मेथी दाना- 5 ग्राम

प्याज- 50 ग्राम (कटा हुआ )
अदरक- 5 ग्राम (बारीक कटी हुई)
हल्दी पाउडर- 1,1/2 टेबलस्पून
दही- 20 मिली
गरम मसाला पाउडर- स्वाद के लिए
मलाई- 10 मिली गार्निश के लिए

विधि :
सबसे पहले 500 ग्राम पालक को पानी में उबाल लें। फिर इसे 2 मिनट तक ठंडे पानी में रहने दें। इसके बाद पालक को ब्लेंड करके प्यूरी बना लें। एक बाउल में कद्दूकस किया हुआ 200 ग्राम पनीर, 10 ग्राम कटे हुए काजू, 2 टेबलस्पून पीली मिर्च पाउडर, 2 टेबलस्पून शाही जीरा व स्वाद के मुताबिक नमक डालकर मिक्स कीजिए।

रात को सोने से पहले आंवले का चूर्ण खाने से मिलेगा पेट की समस्याओं से निजात

आंवला पेट के रोग दूर करने के साथ ही दिमाग को ठंडक पहुंचाने के लिए भी अत्यंत गुणकारी है. इसके अतिरिक्त भी आंवला के कई फायदे हैं. आंवला चाहे हरा हो या सूखा, उसकी कुछ कलियों को पानी में पीसकर चेहरे पर कुछ देर लगाएं. चेहरे के दाग-धब्बे कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद दूर होंगे.

 

आंवले का चूर्ण रात को सोने से पूर्व खाने पर मोशन ठीक रहता है. कब्ज की शिकायत मिट जाती है. पेट में अजीर्ण, गैस, एसिडिटी हो रही है, तब भी आंवले की कली नमक लगाकर चूसें, शीघ्र फायदा पहुंचता है.

ब्लडप्रेशर, दिल रोगों में आंवला बहुत लाभ देता है. यह विटामिन-सी का बहुत अच्छा स्रोत है. मसूढ़ों में समस्या हो या दांत का दर्द, एक दो आंवले की कलिया चूसें.

आंवले का मुरब्बा  अचार हडि्डयों को मजबूत बनाता है. सुबह-सुबह आंवले का मुरब्बा खाने से याद्दाश्त बढ़ती है. डायबिटीज के रोगी आंवले का मुरब्बा न खाएं.

जिन लोगों की आंखों के सामने अक्सर अंधेरा छा जाता है, वे दो चम्मच आंवले का रस एक गिलास पानी में मिलाकर दस-पंद्रह दिनों तक सेवन करें. निश्चित रूप से फायदा मिलेगा.

सफेद बालों के लिए भी आंवले का चूर्ण या त्रिफला का चूर्ण बहुत गुणकारी है. त्रिफला चूर्ण पानी में भिगो दें. लोहे का पात्र हो तो  भी उत्तम. इस पानी से सिर धोएं. कुछ समय में सफेद बाल काले होने लगेंगे. रूसी या जुएं की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.

सर्दियों के मौसम में अपनी स्‍किन को मॉइस्चराइज करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सर्दियां आ चुकी हैं और हमारी स्‍किन की ड्रायनेस भी बढ़ने लगी है। हम अपनी स्‍किन को मॉइस्चराइज करने के लिए क्रीम-लोशन और मॉइस्चराइजर का उपयोग करते हैं।कई लोग यह सोच कर मॉइस्चराइजर का अधिक उपयोग करने लगते हैं कि इससे उनकी स्‍किन चमकदार और खूबसूरत बन जाएगी, मगर ऐसा नहीं है।

​चेहरे के लिए नींबू और शहद के लाभ:

त्‍वचा से जुड़ी ऐसी कोई भी समस्‍या नहीं होगी, जो नींबू और शहद मिलकर ठीक न कर पाएं। इसलिए इन दोनों का मिश्रण सदियों से हमारे घरों में त्‍वचा पर लगाने के लिए इस्‍तेमाल होता आ रहा है। यह मास्क एक बेहतरीन एंटी-एजिंग उपचार भी है। यह ड्राय या डिहाइड्रेटेड स्‍किन में नमी भरते हैं, जिससे स्‍किन चमकदार और खिली-खिली सी नजर आती है।

​त्वचा के लिए नींबू के फायदे:

नींबू को अक्सर चेहरे की त्वचा के लिए बहुत कठोर और शुष्क माना जाता है। लेकिन अगर आप नींबू को किसी अन्‍य सामग्री के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल करेंगे तो यह स्‍किन को मुलायम, गोरा और चमकदार बनाने में मदद करेगा। नींबू में साइट्रिक एसिड भारी मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह स्‍किन से शुष्क त्वचा कोशिका की जमी परत को एक्सफोलिएट करता है। इसे लगाने से आपकी त्वचा जवां, कोमल और युवा बनती है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष- जाँब को लेकर एक असमंजस बन सकता है।अपने काम में कमी मत होने दें। आज व्यवसाय में संघर्ष रहेगा। हेल्थ के प्रति कोई भी लापरवाही परेशान कर सकती है। लाल रंग शुभ है। गाय को गुड़ खिलाएं।

वृष- आज जाँब में कार्यों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। धन का आगमन होगा। किसी नयी कार्य योजना का विस्तार देंगे। नीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

मिथुन- छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। नीला रंग शुभ है। मूंग का दान करें। श्री सूक्त का पाठ करें।

कर्क- जाँब को लेकर हर्ष रहेगा। गुरु व चन्द्रमा गोचर के कारण व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। पीला रंग शुभ है। गृह निर्माण सम्बन्धित कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। गेहूं का दान करें।

सिंह- सूर्य यश व प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे। कर्क राशि के मित्र की सहायता से कई कार्य बनेंगे। पिता आशीर्वाद लें।पीला रंग शुभ है। मसूर की दाल का दान करें।

कन्या- आज जाँब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। मित्रों व उच्चाधिकारियों के सहयोग से खुश रहेंगे। ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होगा। श्री सूक्त का पाठ करें। नीला रंग शुभ है।

तुला- आज त्वरित निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें। व्यवसाय में वृद्धि के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करना बेहतर होगा। नीला रंग शुभ है। छात्रों के लिए आज लाभप्रद दिवस है।

वृश्चिक- मैनेजमेंट फील्ड के जातक जाँब चेंज करने का विचार बनाएंगे। धन की प्राप्ति से खुश रहेंगे। लाल रंग शुभ है। अन्न का दान करें। अरण्यकाण्ड का पाठ करें।

धनु- आज परिवार में किसी बात को लेकर तनाव से बचें।अपने आत्मबल को बनाए रखें। सफेद रंग शुभ है। अन्न का दान करें। कहीं जाने का निर्णय सोच समझकर ही लें।

मकर- आज शनि व चन्द्र गोचर राजनीति में सफल करेंगे ।व्यवसाय को नई सकारात्मक दिशा देंगे। बीपी व शुगर समस्या दे सकते हैं। नीला रंग शुभ है।

कुम्भ- आज गृह निर्माण सम्बन्धित कार्य हो सकता है। आर्थिक सुख लाभप्रद है। नीला रंग शुभ है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। तिल का दान करें।

मीन- आज गुरु व चन्द्रमा प्रत्येक कार्यों में सफलता दिलाएंगे। अपने आपको विवादों से दूर रखें। लाल रंग शुभ है। व्यवसाय में शुभ लाभ है। श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।

Gandhi Jayanti 2022: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर देश के कई दिग्गज नेताओं ने किया ‘बापू’ को नमन

कृतज्ञ राष्ट्र 2 अक्टूबर के मौके पर सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को याद कर रहा है.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

 इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एलओपी राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे  समेत देश और विदेश के तमाम नेताओं ने रविवार को बापू को याद किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति महात्मा गांधी को उनकी जयंती के मौके पर अपनी श्रद्धांजलि अपर्ति की.कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर इन दिनों खींचतान चल रही है। पार्टी चीफ के लिए इस तरह की गहमा-गहमी नई नहीं है।

 

पुलवामा से अभी-अभी आई बड़ी खबर, आतंकी हमले में एक पुलिस जवान शहीद व एक घायल

कश्मीर संभाग के जिला पुलवामा में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया।  हमले में एक अन्य सीआरपीएफ जवान घायल हो गया है। हमला पुलवामा के पिंगलाना में हुआ है।

यहां पर आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की।इस हमले में एक पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुए। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इनमें पुलिस के जवान को बचाया नहीं जा सका है।

  हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।  हालात को नियंत्रित करने के लिए सैन्य को भेजा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही है।

कश्मीर संभाग के जिला शोपियां में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया। उसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।