Saturday , January 4 2025

News Group

देश की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर आज द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, 18 मिनट का रहा मुर्मू का पहला भाषण

द्रौपदी मुर्मू भारत की महामहिम बन गई हैं। सोमवार को उन्होंने देश की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही उन्होंने शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली आदिवासी और दूसरी महिला होने का गौरव भी हासिल किया है।द्रौपदी मूर्मु ने देश की 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है।

सोमवार की सुबह संसद के सेंट्रल हॉल में शपथ लेने के बाद उनका पहला संबोधन 18 मिनट का रहा। इसमें उन्होंने गरीब से लेकर युवा और महिलाओं तक का जिक्र किया। इतिहास से लेकर आजाद भारत के विकास की यात्रा पर प्रकाश डाला। बोलीं, ‘मेरे लिए देश के युवाओं और महिलाओं का हित सर्वोपरि होगा।’

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनपी रमन्ना ने उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने जो हरे-लाल बॉर्डर वाली सफेद रंग की साड़ी पहनी थी, इसे संथाली साड़ी कहा जाता है। ये संथाली साड़ी हैंडलूम यानी हाथ से बनी होती है। बुनकर रंगीन धागों से साड़ी बनाते है। यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने के अनुरूप है।

उन्होंने कहा, ‘ये भी एक संयोग है कि जब देश अपनी आजादी के 50वें वर्ष का पर्व मना रहा था तभी मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी। और आज आजादी के 75वें वर्ष में मुझे ये नया दायित्व मिला है।’मुर्मू ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि हमारी सभी बहनें व बेटियां अधिक से अधिक सशक्त हों तथा वे देश के हर क्षेत्र में अपना योगदान बढ़ाती रहें।’

श्रीलंका से भागने के बावजूद नहीं कम हो रही पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की मुश्किलें, अब हुआ ये…

श्रीलंका से भागकर सिंगापुर में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की मुश्किलें बढ़ रही  हैं.  उन्होंने अपना इस्तीफा ईमेल कर दिया था।  दक्षिण अफ्रीका के एक मानवाधिकार समूह ने श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी की मांग की है.

मानवाधिकार समूह ने सिंगापुर में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. श्रीलंका में लिट्टे के विरुद्ध दशकों तक चले गृहयुद्ध में राजपक्षे की भूमिका पर संगठन का कहना है कि राजपक्षे की भूमिका उस दौरान युद्ध अपराधी की थी. अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने गृहयुद्ध के दौरान श्रीलंका की सेना और राजपक्षे की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका स्थित आईटीजेपी ने तर्क दिया कि सार्वभौमिक अधिकार क्षेत्र के आधार पर कथित दुर्व्यवहार सिंगापुर में अभियोजन के अधीन हैं। श्रीलंका में गोटाबाया राजपक्षे को किसी जमाने में ‘युद्ध नायक’ माना जाता था. उनके नेतृत्व में ही उग्रवादी संगठन ‘लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम’ (लिट्टे) का खात्मा हुआ था.

श्रीलंकाई सेना ने इन आरोपों से इनकार करते हुए इसे तमिलों को लिट्टे के नियंत्रण से मुक्त करने के लिए एक मानवीय अभियान बताया था.सिंगापुर प्रशासन ने राजपक्षे से देश छोड़ने के लिए कहा है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि उन्हें सिंगापुर में रहने के लिए मिली 15 दिन की छूट को और नहीं बढ़ाया जा सकता है.

यूक्रेन के खुफिया चीफ ने किया बड़ा दावा जिससे उड़े दुनिया के होश, ईरान दौरे पर आया था पुतिन का ‘डुप्लीकेट’ ?

ईरान की यात्रा पर पहुंचे तुर्की के राष्‍ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से व‍िदेशी सरजमीं पर अपना बदला पूरा कर लिया है इतना ही नहीं यूक्रेन के खुफिया प्रमुख का कहना है कि हाल में ही ईरान के दौरे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नहीं बल्कि उनका हमशक्ल गया था।

खुफिया प्रमुख मेजर जनरल किरलो बुदानोव ने  कहा, ‘मेरा बस एक विचार है। पुतिन को विमान से उतरते हुए देखें। क्या ये पुतिन है?’ डेलीस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, तेहरान में अपने राष्ट्रपति विमान की सीढ़ियों से उतरते समय रूसी नेता पुतिन कुछ अजीब लग रहे थे।

पुतिन अजीब तरीके से चल रहे थे और आम दिनों से अलग थोड़े अधिक सतर्क थे।  रूसी राष्ट्रपति उस वक्त बनावटी लग रहे थे, जब वह अपनी जैकेट उतारकर गाड़ी में बैठ रहे थे। रूसी नेता ने ईरान की राजधानी तेहरान की यात्रा की थी।

यूक्रेन युद्ध में बुरी तरह से फंसे रूसी राष्‍ट्रपति को भी एर्दोगान ने सैकड़ों कैमरों के बीच 50 सेकंड तक इंतजार करवाया। इस दौरान पुतिन बहुत थके-थके से नजर आए। पुतिन के इंतजार का यह वीडियो सोशल मीडिया में करीब 40 लाख बार देखा जा चुका है।

 

श्रावण मास का दूसरा सोमवार आज, शिवालयों व देवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे शिवभक्त

देशभर में आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को  शिवालयों व देवालयों में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों के बड़ी संख्या में पहुंचने का सिलसिला जारी है।आज सावन के दूसरे सोमवार को पवित्र किलकिलेश्वर धाम मे हजारो की संख्या मे श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

यहा के प्रमुख बाबा कपिलेश्वर मुनि ने श्रद्धालुओ के आने के लिए काफी बेहतर व्यवस्था बनायी थी। जल चढाने के लिए कताबद्ध तरीके से बेरिकेट का निर्माण किया गया था,जिससे जल चढाने मे श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना नही पडा।

राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर के शिवालयों में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा है। मंदिर के बाद जलाभिषेक के लिए भोलेनाथ के भक्त सुबह पांच बजे से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।

भगवान शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल स्थित दक्षेश्वर प्रजापति में ही निवास करते है ऐसे में धर्मनगरी के शिवमंदिरों व देवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए पहुंचैंगे। पवित्र श्रावण मास के सोमवार मे श्रद्धालुओ की भीड को देखकर केलो तट की भी साफ सफाई करा दी गयी थी। नौ दशक पुराने सत्यनारायण मंदिर मे भी सुबह से ही जल चढाने वाले श्रद्धालुओ का ताता लगा हुआ था।।

कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम होने की अफवाह से अचानक मचा हडकंप, बम निरोधक दस्ते ने की तलाशी तो मिला ये…

उत्तराखंड में अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई हैं जहा कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम की सूचना से पुलिस, जीआरपी और सुरक्षा एजेंसियों में अचानक हडकंप मच गया।हरिद्वार पहुंचते ही बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली, ट्रेन से कोई भी बम बरामद नहीं हुआ.

ट्रेन दिल्ली से यात्रियों को लेकर हरिद्वार पहुंची थी। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने आनन फानन यात्रियों को अलर्ट करते हुए स्टेशन में छानबीन की, लेकिन बम कहीं नहीं मिला। जांच में सामने आया कि सूचना फर्जी थी। एक व्यक्ति ने ट्रेन में यात्रियों से झगड़ा होने के बाद 112 नंबर पर कॉल कर बम होने की सूचना दी थी.

एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ने बताया कि कांवड़ के दौरान ट्रेन में बम होने की सूचना खुद में एक बड़ी सूचना थी. शराब के नशे में धुत होकर कंट्रोल रूम को फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल के लिए भेजा गया है.

शराब के नशे में धुत कांवड़ियों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गाजियाबाद निवासी रिंकू वर्मा ने कंट्रोल रूम में ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना दे दी। पुलिस ने रिंकू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना देने वाले ने बताया कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग हैं। आपस में ट्रेन में बम लगाने की बातचीत कर रहे हैं।

 

घरेलू शेयर बाजार में करना हैं निवेश तो ICICI बैंक, एसबीआई और BoB दे रहा बढ़िया रिटर्न

सप्ताह का पहला कारोबारी दिन (सोमवार) घरेलू शेयर बाजार पर दबाव वाला दिन बनता नजर आ रहा है।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.86 पर खुला।

शुरुआती सौदों में रुपया 79.81 के ऊंचे स्तर और 79.87 के निचले स्तर तक गया।सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज गिरावट के साथ खुले और लगातार कमजोरी में ही कारोबार कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोई बड़ा आर्थिक झटका नहीं लगता है, तो यह तेजी आगे भी जारी रहेगी. वर्ष 2022 की शुरुआत से अबतक बीएसई बैंक सूचकांक पांच फीसदी बढ़ा है. इसके उलट बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में करीब चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में रिलायंस के शेयरों में सबसे अधिक बिकवाली नजर आ रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अभी तक 93.05 रुपये लुढ़क चुके हैं। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में इस शेयर में 1,261.12 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री हो चुकी है।

लाभ कमाने वाले शेयरों में केनरा बैंक 15 फीसदी, बंधन बैंक करीब 13 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक 12 फीसदी उछला है, जबकि आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और यस बैंक सात-आठ फीसदी चढ़े हैं. इंडसइंड बैंक छह फीसदी चढ़ा है जबकि कोटक महिंद्रा बैंक करीब दो फीसदी बढ़ा है.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी हुआ सस्ता, यहाँ जानिए 14 कैरेट गोल्ड का रेट

 सप्ताह के पहले दिन सोना और चांदी की कीमत पर दबाव देखा जा रहा है। सुबह के 11.50 बजे डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 86 रुपए की गिरावट के साथ 50558 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,803 रुपये पर खुला और इसमें 13 रुपये की गिरावट देखने को मिली।

अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 85 रुपए की गिरावट के साथ 50794 रुपए के स्तर पर और दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 85 रुपए की गिरावट के साथ 50987 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने पर आज दबाव है। इस समय यह 5 डॉलर की गिरावट के साथ 1722 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,600 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,536 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,102 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,720 रुपये रहा। IBJA पर आज का रेट

मेटल 25 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 22 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50803 50816 -13
Gold 995 (23 कैरेट) 50600 50613 -13
Gold 916 (22 कैरेट) 46536 46547 -11
Gold 750 (18 कैरेट) 38102 38112 -10
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29720 29727 -7
Silver 999 54402 Rs/Kg 55009 Rs/Kg -607 Rs/Kg

चांदी का रेट सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 54,402 रुपये रहा। चांदी का बीते शुक्रवार दाम 55,009 रुपये पर बंद हुआ। आज इसमें 607 रुपये की गिरावट आई।

इंटेलिजेंस ब्यूरो के रिक्त पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर , जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर , सिक्योरिटी असिस्टेंट , हलवाई-कम-कुक, केयरटेकर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं

 महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 22 अगस्त (नोटिफिकेशन के प्रकाशन के तिथि से 60 दिनों के भीतर)

रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 766

 शैक्षणिक योग्यता:-
असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- I / एग्जीक्यूटिव – किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या समकक्ष से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही सुरक्षा या खुफिया कार्य में दो वर्षों का अनुभव होना चाहिए.

अन्य जानकारी:-
कैंडिडेट्स को फॉर्म भरकर आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ सहायक निदेशक G-3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021 पर भेजना होगा.

 

शाम के नाश्ते में चाय के साथ बनाए कटहल के पकौड़े, देखें इसकी विधि

सामग्री :
– कच्चा कटहल-  500 ग्राम
– नमक- स्वादानुसार
– हींग- चुटकी भर

– बेसन-1 कप
– चावल का आटा- 1/2 कप
– हरी मिर्च-  2 बारीक कटी हुई
– लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच
– धनिया पाउडर- 1/2 चम्मच
– अमचूर पाउडर- 1/2 चम्मच
– गरम मसाला- 1/2 चम्मच
– अजवाइन- 1/2 चम्मच
– तेल- तलने के लिए

 

विधि :
कटहल का छिलका छीलकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। बीज का छिलका भी निकाल दें। कुकर में कटहल, आधा कप पानी, आधा चम्मच नमक व चुटकी भर हींग डालकर मिलाएं। कुकर बंद करें और एक सीटी आने तक पकाएं। गैस बंद करें और कुकर का प्रेशर अपने-आप निकलने दें।

बड़े बर्तन में एक कप बेसन, चावल का आटा, नमक और आवश्यकतानुसार पानी की मदद से घोल तैयार कर लें। अब इस घोल में बारीक कटी हरी मिर्च, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर और गरम मसाला डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं। इस घोल में एक चम्मच तेल डालकर मिलाएं। सबसे अंत में इस घोल में उबला हुआ कटहल डालकर मिलाएं।

कड़ाही में तेल गर्म करें। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेसन में डूबे कटहल के टुकड़ों को गर्म तेल में डालें और सुनहरा होने तक दोनों ओर से तल लें। पकौड़ों को टिश्यू पेपर पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए। इन पकौड़ों को हरी चटनी, टोमेटो सॉस या चिली सॉस के साथ पेश करें।

मुंहासे दूर करने के लिए फायदेमंद हैं नारियल का तेल, यहाँ देखिए कैसे

आपने अबतक  तक नारियल और उसके तेल के कई फायदे सुने होंगे लेकिन इस जादुई तेल के जो फायदे हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हें शायद ही आपको किसी ने बताया हो। इस तेल का इस्तेमाल करने के बाद आप अपने सभी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भूल जाने वाले हैं।

यह तेल कोलेजन के उत्पादन से संबंध रखता है। कोलेजन चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे बुढ़ापे के लक्षणों को रोकने में मदद करता है। ऐसे में स्किन को पूरी तरह से पोषित नहीं होती है। इसतरह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में यह कोई काम नहीं करता है।

बहुत सी लड़कियां नारियल के तेल को मुंहासे दूर करने के लिए फायदेमंद मानती है। मगर असल में इसे चेहरे पर लगाने स्किन पोर्स बंद हो जाते है। ऐसे में यह चेहरे पर ऑलय और गंदगी को जमा करता है।

नारियल का तेल अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह की सुंदरता खराब करने वाले एक्ने आपसे दूरी बनाए रखते हैं। ये आपके चेहरे के सीबम को भी मेंटेन रखता है।