Thursday , January 9 2025

News Group

CJI NV Ramana ने आज रांची में “जस्ट ऑफ़ ए जज” पर ‘जस्टिस एस बी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर’ का किया उद्घाटन

भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना झारखंड की राजधानी रांची में  नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ द्वारा आयोजित “जस्ट ऑफ़ ए जज” पर ‘जस्टिस एस बी सिन्हा मेमोरियल लेक्चर’ का उद्घाटन किया .

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने न्यायपालिका की चुनौतियों और मीडिया के कार्य पर टिप्पणी करते हुए न्यायपालिका के भविष्य पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि एक झूठा आख्यान बनाया गया है कि न्यायाधीशों का जीवन आसान होता है लेकिन वे जीवन की कई खुशियों, कभी-कभी महत्वपूर्ण पारिवारिक घटनाओं से चूक जाते हैं।

सीजेआई ने नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणियों के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जजों के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन चल रहे हैं। जज तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दे सकते लेकिन, इसे उनकी कमजोरी या लाचारी नहीं समझना चाहिए।

चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि मौजूदा समय में न्यायपालिका के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक निर्णय के लिए मामलों को प्राथमिकता देना है. जज सामाजिक वास्तविकताओं से आंखें नहीं मूंद सकते. जज को दबाव वाले मामलों को प्राथमिकता देनी होगी.

असम के 19 निर्माण मजदूरों में से सात का चला पता, बिना ठेकेदार को सूचित किए किया था ये काम

अरुणाचल प्रदेश में कुरुंग कुमे जिले से 13 जुलाई को लापता हुए असम के 19 निर्माण मजदूरों में से सात का पता लगा लिया गया है और उन्हें बचा लिया गया है।  मजदूर 5 जुलाई को भारत-चीन सीमा पर अपने सड़क निर्माण स्थल से भाग गए थे, क्योंकि उन्हें ईद के लिए घर जाने की छुट्टी से वंचित कर दिया गया था.

बाकी 12 मजदूरों की तलाश अब भी जारी है। रेस्क्यू से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि जिन मजदूरों को तलाशा गया है वे बहुत कमजोर पाए गए हैं।वे दो-तीन समूहों में जंगलों के रास्ते पैदल अपने घरों के लिए निकले और तब से लापता हो गए. स्थानीय लोगों ने खुद ही उनकी पहले काफी खोजबीन की, लेकिन जब किसी तरह कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को इसकी जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश में 5 जुलाई से सड़क निर्माण स्थल से लापता हुए 19 मजदूरों में से सात वन क्षेत्र में पाए गए।उपायुक्त निघी बेंगिया ने बताया कि शुक्रवार रात कुरुंग कुमे जिले के दामिन में हुरी गांव के पास एक जंगल में सात मजदूर मिले।उन्होंने कहा, “उनके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं है और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। अन्य 12 मजदूरों की तलाश जारी है।”

बड़ी खबर: ‘भाबीजी घर पर है’ में मलखान सिंह का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का हुआ निधन

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। अभिनेता दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। दीपेश पॉपुलर टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर है’ में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे।

आज सुबह क्रिकेट खेलते दौरान उनके नाक और मुंह से खून निकलना शुरू हुआ और वहीं मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

दीपेश के साथ काम करने वाले प्रोडक्शन टीम के कर्मी बताते हैं कि दीपेश काफी सेहतमंद थे और फिटनेस को लेकर ध्यान देते थे। लंबे समय से इस सीरियल से जुड़े हुए थे। अभिनेता के निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। दीपेश अपने पीछे पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गए हैं। उनकी शादी साल 2019 में दिल्ली में हुई थी।

दीपेश  क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन क्रिकेट खेलते समय वह अचानक गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। और यहां पर डॉक्टरों ने अभिनेता को मृत घोषित कर दिया।टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी दीपेश के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी है। कविता ने ट्विटर पर लंबी पोस्ट के साथ दीपेश को याद किया है।

रणबीर कपूर की मच अवेटेड एक्शन फिल्म शमशेरा नहीं आई फैंस को पसंद, पहले दिन हुई इतनी कमाई

रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म से रणबीर कपूर ने जहां 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की है तो वहीं उनके दोस्त करण मल्होत्रा ने 7 साल बाद कमबैक किया है।मगर फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर घुस्स साबित हुई। इतना ही नहीं फिल्म के पहले दिन की कमाई ने तो रणबीर कपूर की ही फ्लॉप फिल्म रॉय का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

शमशेरा को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि ये इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनेगी. बिग बजट फिल्म, निर्माता आदित्य चोपड़ा ने यशराज बैनर के तले बनी अपनी शमशेरा की रिलीज के लिए मेकर्स ने पूरी ताकत झोंक दी.रणबीर कपूर की शमशेरा कोरोना के बाद दूसरी रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है. ये फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. शमशेरा की बात करें तो इसे करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में संजय दत्त का नेगेटिव किरदार है.

फिल्म के प्रमोशन से लेकर स्क्रीन काउंट तक, सब पर नजर रखी गई. कई शहरों में कास्ट ने जाकर प्रमोशन किया तो फिल्म 4350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, बावजूद इसके ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में छा गई थी और इस फिल्म को आज भी पसंद किया जा रहा है.

Himesh Reshammiya को जब अपनी पत्नी की दोस्त से ही हो गया था प्यार, यूँ बर्बाद हुआ था सिंगर का घर

बॉलीवुड के मशहूर गायक, कंपोजर और एक्टर हिमेश रेशमिया  आज 23 जुलाई अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 23 जुलाई 1973 को गुजराती संगीत निर्देशक विपिन रेशमिया के घर में हुआ था। हिमेश रेशमिया आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

इंडियन आइडल के जज सिर्फ सिंगर या म्यूजिक डायरेक्टर-कंपोजर ही नहीं हैं, उन्होंने एक्टिंग भी की है। हिमेश ने लगभग दस बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है, पांच फिल्मों का निर्माण और लेखन किया है, और अब भारतीय टेलीविजन पर अपना आकर्षण फैला रहे हैं। गायक अब तक लगभग बारह रियलिटी सिंगिंग शो का हिस्सा रहा है।

उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी गायकी और अपने अलग स्टाइल से लोगों के दिल और दिमाग में अपनी एक अलग जगह बनाई है। हिमेश न सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी फैन्स का दिल जीतने के लिए जाने जाते हैं। उनकी जिंदगी आसान नहीं रही, उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में बिल्कुल नीचे से शुरुआत की थी।

तस्वीरें सब कुछ कहती हैं और ये भी करती है। कड़ी मेहनत सफलता का एक निश्चित तरीका है  हिमेश ने इसे निश्चित रूप से साबित किया है। एक गोल-मटोल व्यक्ति से लेकर अब एक तेजतर्रार व्यक्ति होने तक, उन्होंने अपनी काया, शैली, रूप, समग्र व्यक्तित्व और क्या नहीं पर काम किया है।

 

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड तो काजोल ने कह दी य बड़ी बात

दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में 68वें नेशनल फिल्म की घोषणा की गई। अभिनेता अजय देवगन को ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। उनकी जीत पर अजय की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) काफी खुश है.

अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने पर काजोल ने अपने ट्विटर पर लिखा, टीम तन्हाजी ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. बहुत खुश और गर्व. बेस्ट एक्टर अजय देवगन.

ओम राउत द्वारा निर्देशित “तान्हाजी…” छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है. 17वीं शताब्दी पर आधारित फिल्म के लिये नचिकेत बर्वे और महेश शेरला ने सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार भी जीता.

लगभग 300 फीचर फिल्में और 150 नॉन फीचर में भेजी गई थीं। इसमें 30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों को शामिल किया गया था। इसके साथ ही इस अवॉर्ड फंक्शन को दो साल तक दिल्ली में आयोजित किया गया था।

इस फिल्म में काजोल ने अजय की पत्नी का रोल निभाया था. काजोल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अजय ने लिखा, आपको भी बधाई. फिल्म में आपकी उपस्थिति ने इसे एक अतिरिक्त आयाम दिया.

 

 

फिल्म ‘डंकी’ के शूटिंग सेट से वायरल हुई किंग खान की तस्वीर, तेज़ी से वायरल हुआ ये विडियो

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस समय लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभिनेता जल्द ही बहुत सी फिल्मों के साथ धमाकेदार कमबैक करने वाले हैं बीते कुछ दिनों पहले ही ‘डंकी’ के सेट से  शाहरुख खान का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसी बीच फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान लंबे बालों में अपनी कार की तरफ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.शाहरुख खान के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में उनका लुक देख कर उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं. सामने आए वीडियो में उन्हें जींस और रेड कलर की शर्ट में देखा जा सकता है.
टीम का एक शख्स एक बड़ी छतरी पकड़े हुए उनके पीछे भागते हुआ दिख रहा है. हालांकि वीडियो में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डियरेक्टर हिरानी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं.जहां कुछ दिनों पहले शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘पठान’ का शूटिंग शेड्यूल खत्म किया था.
वहीं इन दिनों वह लंदन में मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में इंटरनेट पर लंदन की शूटिंग से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख अपना चेहरा छिपाते नजर आ रहे हैं।

अपने ‘बर्थडे स्क्वॉड’ के साथ प्रियंका और निक ने मनाई पूल पार्टी, बेटी मालती भी आई नजर

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में को अपना जन्मदिन दोस्तों और परिवार के साथ मनाया। अंतरंग जन्मदिन समारोह से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और प्रशंसक वैश्विक आइकन के 40 वें जन्मदिन पर जो कुछ हुआ, उसमें और अधिक झांकने का इंतजार कर रहे थे।

एक तस्वीर मेंमें प्रियंका चोपड़ा को पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है। अभी भी प्रियंका ने बेटी की सूरत का दीदार फैंस को नहीं। तस्वीर में उनकी बेटी ने एक गुलाबी स्कर्ट पहनी हुई है, जिस पर ‘6 महीने’ लिखा हुआ है

उन्होंने गॉगल्स व एक हेडबैंड के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था। वहीं दूसरी ओर निक हाथ में केक लिए हुए नजर आ रहे थे और यह बहुत ही क्यूट लग रहा था।रात प्रियंका ने अपने ‘बर्थडे स्क्वॉड’ की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया.

प्रियंका ने यह भी पुष्टि की कि वह जन्मदिन के लिए समूह के साथ मैक्सिको में थीं। तस्वीरों में उनके पति निक जोनास, उनकी मां मधु चोपड़ा, बेटी मालती मैरी, चचेरी बहन और अभिनेता परिणीति चोपड़ा, उनकी दोस्त नताशा हैं।

32 साल के हुए युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा-“मैं तुम्हारी सबसे बड़ी फैन हूं”

युजवेंद्र चहल ने अपने दम पर टीम इंडिया  को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. आज  युजवेंद्र चहल अपना जन्मदिन मना रहे हैं.धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट कर बर्थडे विश किया.

धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि लाइफ एक सफर है, फिर भी कई मायनों में ये काफी सुंदर है. तुम बहुत अच्छे आदमी हो, भगवान आप पर हमेशा दयालु रहे. हैप्पी बर्थडे, युजवेंद्र चहल. मैं तुम्हारी सबसे बड़ी फैन हूं.युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

उनको कई दिग्गज बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच धनश्री ने पति युजवेंद्र चहल  के लिए इंटस्टाग्राम पर खास बात लिखी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी.

लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने शादी की थी और प्रोग्राम में करीबी लोगों को बुलाया था. धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

दूसरे वनडे में 83 रनों पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका की टीम, इंग्लैंड ने 118 रन बनाकर जीता मैच

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से मात दे दी है। इसके साथ ही तीन मैचं की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है।सैम करेन और लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में  साउथ अफ्रीका को 118 रन से शिकस्त दी.

इंग्लैंड की इस जीत से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. बारिश के कारण मैच चार घंटे की विलंब से शुरू हुआ और इस 29-29 ओवर का कर दिया गया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

इंग्लैंड के 22 के स्कोर पर जेसन रॉय (14) को एनरिक नॉर्खिया ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद जॉनी बेयर्स्टो और फिल साल्ट ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की और स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन 52 रन पर साल्ट अपना विकेट गंवा बैठे.

मैन ऑफ द मैच करेन ने 18 गेंद में 35 और लिविंगस्टोन ने 26 गेंद में 38 रन बनाए. करेन ने दो ओवर में पांच रन देकर एक विकेट भी चटकाया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 28.1 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई.

टीम ने इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी को 20.4 ओवर में 83 रन पर समेट दिया. साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे जबकि सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े में रन बनाए.बैटिंग में कमाल दिखाने वाले सैम करन ने बॉलिंग में भी 2 ओवर में केवल 5 रन देकर एक विकेट लिया। रीस टॉपले और मोइन अली को 2-2 व आदिल राशिद को 3 विकेट मिले।