Friday , December 27 2024

News Group

काले घने बालों की ख्वाहिश हैं तो आप भी जानिए कंघी करने का सही तरीका

आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने में आपके लंबे घने बालों का बहुत बड़ा हाथ होता है. खूबसूरत काले घने बालों की ख्वाहिश हर किसी की होती है, पर कई बार अनजाने में की गई कुछ गलतियों की वजह से आपके बाल रूखे  बेजान होकर समय से पहले ही पतले  बेजान हो जाते हैं. इन्हीं गलतियों में से एक गलती है बालों में गलत तरह से कंघी करना.

जिसकी वजह से बालों के झड़ने की समस्या उत्पन्न होने लगती है. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है बालों को कंघी करने का ठीक तरीका. जिसकी मदद से आप भी पा सकते हैं स्वस्थ घने लंबे बाल.

कंघी से होती है बालों की एक्सरसाइज-
अच्छी क्वालिटी के शैंपू, कंडिशन  तेल के साथ कंघी करने के ठीक ढंग से भी आप अपने बालों की ग्रोथ को अच्छा कर सकते हैं. कंघी बालों की एक तरह की अभ्यास होती है. ठीक तरह से कंघी करने से  सिर में ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होता है.

दिन में इतनी बार करें बालों में कंघी- 
हेयर स्टाइलिस्ट अक्सर लोगों को ये सुझाव देते हैं कि सारे दिन में कम से कम 3 से 4  बार कंघी करने से बालों को लाभ पहुंचता है. ऐसा करने से सिर का ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव होने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है.

बालों की स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए ऐसे करें कंघी-
बालों की स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए सीधे कंघी करना सबसे अच्छा रहता है. ऐसा करने से बाल मजबूत बनने के साथ उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है. इसके अतिरिक्त प्रतिदिन इस तरह कंघी करने से आदमी को दो मुंहे बालों की समस्या से भी जल्द छुटकारा मिल जाता है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेषः-आज मेष राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। मन प्रसन्न होगा। यात्रा में लाभ होगा। व्यापार आपका अच्छा दिख रहा है।

वृषभः- आज वृषभ राशिवालों को शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। व्यापार में तरक्कीा करेंगे। प्रेम और व्या‍पार में अच्छे चल रहे हैं।

मिथुनः- आज मिथुन राशिवालों का भाग्यवश कुछ काम सुलझेगा। रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, व्यापार पूरा-पूरा साथ देगा।

कर्कः- आज कर्क राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

सिंहः- आज सिंह राशिवालों को जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजगार में तरक्की करेंगे। प्रेम और व्यापार भी आपका अच्छा दिख रहा है।

कन्याः।- आज कन्या राशिवाले विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा परेशान रह सकता है। प्रेम मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से आप धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।

तुलाः- आज तुला राशिवाले भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम मध्यम है। व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशिवालों के कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। कलह से बचें। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। प्रेम मध्यम, व्या‍पार करीब-करीब ठीक चलेगा।

धनुः- आज धनु राशिवाले व्यापार में तरक्की करेंगे। अपनों का साथ होगा। ध्यान दें। प्रेम मध्यम, व्यापार बहुत अच्छा है। भगवान शिव की अराधना करना आपके लिए अच्छां होगा।

मकरः- आज मकर राशिवाले रोजगार में तरक्की करेंगे। धर्नाजन होगा। कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक और वाणी का कोई रिस्क न लें। किसी को रुपए-पैसे न दें और वाणी से संतुलित रहें।

कुंभः- आज कुंभ राशिवाले सितारों की तरह चमक रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता होगी। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। प्रेम, व्यापार अच्छाे दिख रहा है।

मीन :-कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक और वाणी का कोई रिस्क न लें। किसी को रुपए-पैसे न दें और वाणी से संतुलित रहें।प्रेम मध्यम, व्या‍पार करीब-करीब ठीक चलेगा।

DGP मुद्दे पर UPSC और सरकार के बीच बढ़ी खींचतानी, सरकार का जवाब-“मुकुल गोयल को DGP के पद से…”

यूपी में नए DGP की नियुक्ति को लेकर संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC और सरकार के बीच खींचतान बढ़ गई है। योगी सरकार ने यूपीएससी को पत्र लिखकर बताया हैं कि मुकुल गोयल इस लायक नहीं थे कि डीजीपी बनते। चयन के लिए वरिष्ठता के साथ साथ क्षमता भी होनी चाहिए। मुकुल गोयल 2006-07 में पुलिस भर्ती घोटाले में सस्पेंड किये गए थे।

आगे लिख है कि मुजफ्फरनगर दंगे के समय मुकुल गोयल ADG LO थे, उस समय इन्हें अकर्मण्यता और अक्षमता के कारण हटाया गया था। सहारनपुर में अकर्मण्यता के कारण सस्पेंड किये गए थे।

डीजीपी बनने के बाद भी अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार में संलिप्तता जारी रही। ऐसे कई मामले हैं जो मुकुल गोयल की भ्रष्टाचार में संलिप्तता साबित करते हैं।नए DGP की नियुक्ति के लिए यूपी सरकार ने प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था।

जिसे UPSC ने ये कहते हुए लौट दिया कि मुकुल गोयल को बतौर DGP 2 वर्ष पूरे होने से पहले हटा दिया गया। इसमें सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया या नहीं? सरकार की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया है कि चयन में सिर्फ सीनियॉरिटी ही आधार नहीं होती। अधिकारी की कार्यशैली और कार्यक्षमता भी आधार होती है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10 मई को मुकुल गोयल को डीजीपी की कुर्सी से हटा दिया था। उन पर प्रशासनिक अक्षमता का आरोप लगा था। इसके बाद 12 मई को डीजी इंटेलिजेंस डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था।प्रदेश सरकार ने पिछले माह स्थाई डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी को प्रस्ताव भेजा था।

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आवासीय संस्थानों का करेंगी निरीक्षण

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार दोपहर डेढ़ बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पहुंच गई हैं। गेस्ट हाउस में आराम के बाद वो विश्वविद्यालय के सभी आवासीय संस्थानों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

इसके बाद दोपहर करीब एक बजे के लिए रवाना हुईं। आगरा पहुंचने के बाद राज्यपाल ने सबसे पहले खंदारी कैंपस स्थित गेस्ट हाउस में विश्राम किया।इसके बाद विश्वविद्यालय का निरीक्षण शुरू किया।

राज्यपाल सबसे पहले विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन का निरीक्षण करने पहुंचीं। इसके बाद छलेसर और पालीवाल कैंपस का निरीक्षण भी करेंगी।रात को विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ही रुकेंगी। चलते सभी संस्थानों की साफ-सफाई की गई।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 25 सितंबर रविवार दोपहर डेढ़ बजे खंदारी कैंपस पहुंच गईं। वो सीधे खंदारी परिसर स्थित गेस्ट हाउस में गईं।कुलपति ने व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए ड्यूटी लगाई है।

ब्रेकिंग न्यूज़: अभी अभी गोवा से दबोचे गए 20 बांग्लादेशी, चोरी-छुपे अवैध कारोबार को दे रहे थे अंजाम

गोवा पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने  अवैध कारोबार चलाने वाले 20 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को अरेस्ट किया है। गोवा के मुख्यमंत्री ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों की राज्य में तलाश की जाए जो अवैध रूप से रहकर गोवा में ऐसी गतिविधियां कर रहे हैं।

सीएम सावंत ने कहा है कि गिरफ्तार होने वाले किसी भी शख्स के पास भारतीय पता, वोटर आईडी कार्ड नहीं था। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे और लोगों की तलाश करें। उन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि मामले से गृह मंत्रालय को इससे अवगत करा दिया गया है।

संवाददाताओं से कहा कि ये बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अवैध रूप से रह रहे थे। वे पिछले 4 से 5 साल से यहां रह रहे हैं। हमें उनके पास से फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जो दूसरे राज्यों में बनाए गए थे बांग्लादेश के कार्ड भी थे।

उन्हें फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) के सामने पेश किया गया है और इसने उनके मूवमेंट पर प्रतिबंध का आदेश पारित किया है। उन्होंने कहा, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में समुद्र तटों पर स्वच्छता का आह्वान किया था।

 

शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, मन की बात में PM मोदी ने किये कई बड़े एलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की आज घोषणा की।पीएम मोदी ने कहा कि चीतों का नामकरण अगर पारंपरिक हो तो काफी अच्छा रहेगा, क्योंकि, अपने समाज और संस्कृति, परंपरा और विरासत से जुड़ी हुई कोई भी चीज, हमें सहज ही, अपनी ओर आकर्षित करती है

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने किया याद पीएम मोदी ने कहा कि आज 25 सितंबर को देश के प्रखर मानवतावादी, चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन मनाया जाता है। उनके विचारों की खूबी यही रही है उन्होंने अपने जीवन में विश्व की बड़ी उथल-पुथल को देखा था। वे विचारधाराओं के संघर्षों के साक्षी बने।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज से तीन दिन बाद 28 सितम्बर को अमृत महोत्सव का एक विशेष दिन आ रहा है। इस दिन भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती है। भगत सिंह जी की जयंती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक महत्वपूर्ण निर्णय किया गया है।

मन की बात में PM मोदी ने किया एलानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर से देशवासियों से रूबरू हो रहे हैं। यह उनके मासिक रेडियो प्रोग्राम का 93वां एपिसोड है। ‘मन की बात’ का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के अलावा यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जा रहा है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में क्या गुप चुप तरीके से हो रही सबूत मिटाने की कोशिश ? मृतक के भाई ने किया खुलासा…

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट अनंतरा पर  बुलडोजर चलाने पर सवाल खड़े हो गए हैं।एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद पौड़ी की बेटी अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था।

आज अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था। लेकिन परिजनों ने आज अंतिम संस्कार रोक दिया है।ऐसे में उनके भाई का सवाल है कि रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने का फैसला आखिरकार किसने इतनी जल्दी लिया और क्यों लिया? कहा कि रिजॉर्ट में आने वालों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया हैं की चीला पावर हाउस की शक्ति नहर में अंकिता को फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट की गई है।

अंकिता हत्याकांड में लगातार दूसरे दिन भी लोगों में उबाल है। पोस्टमार्टम के बाद श्रीनगर पहुंची अंकिता के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।विकास खंड पौड़ी के ग्राम पंचायत श्रीकोट के राजस्व गांव धूरों की बेटी अंकिता की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने अंत्येष्टि की पूरी तैयारी की थी। लेकिन सूर्यास्त के बाद शव के पहुंचने की वजह से परिजनों ने रविवार को ही अंत्येष्टि करने की बात कही।एएसपी ने कहा कि अब मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

गुस्से में देवभूमि की जनता, अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर लोगों ने श्रीनगर-बदरीनाथ नेशनल हाईवे किया जाम

अंकिता हत्याकांड के विरोध में पूरे पहाड़ में लोगों में उबाल है। लोगों ने जगह-जगह धरना, प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। साथ ही दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग रखकर श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।

अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी पौड़ी डा. विजय जोगदंडे से संपर्क करने पर उन्होंने बताया रिपोर्ट संभवतया सोमवार को आएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सीधे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नियमानुसार रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।ट्रैफिक कोटेशवर और कीर्तिनगर से डाइवर्ट कर दिया। लेकिन छात्रों ने यहां भी जाम लगा दिया।

लोगों का कहना है कि अंकिता कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। अंकिता के भाई को भी नौकरी दी जाए। वहीं, श्रीनगर बाजार भी आज बंद रखा गया।मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। आरोप लगाया कि सरकार ने साक्ष्य मिटाने के लिए रातोंरात ही वनंतरा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया था। अंकिता के भाई अजय भंडारी का आरोप है कि अंकिता को नदी में फेंकने से पहले उसके साथ मारपीट भी गई थी।

 

आतंकवाद पर तालिबान ने शहबाज शरीफ को UNGA में लगाईं लताड़, क्या इसका पड़ेगा भारत पर कोई असर ?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में दरार बढ़ती जा रही है। ये सब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूएनजीए में दिए गए भाषण से हुआ।  अब तालिबान और दूसरे अफगान नेताओं ने उनके अफगानिस्तान पर लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान में किसी भी सशस्त्र समूह की मौजूदगी नहीं है। इसे समझने के लिए हमने विदेश मामलों के जानकार डॉ. आदित्य पटेल से बात की। उन्होंने कहा, ‘कई मामलों को लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ा है।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आने के बाद से दुनिया के कई देशों ने दूरी बनाना शुरू कर दिया था। ऐसी स्थिति में अफगानिस्तान में काफी संकट बढ़ गया था। तब भारत ने खाद्य पदार्थ व अन्य सहायता भेजकर अफगानिस्तान के लोगों की मदद की।

अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने कश्मीर मुद्दे को भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा बताया। इसके पहले हमेशा तालिबान की तरफ से इस मुद्दे पर पाकिस्तान को ही समर्थन मिलता था।

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के लोगों, संस्कृति और विरासत के खिलाफ आतंकवाद का पोषण और इस्तेमाल कर रहा है।पूर्व उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने भी ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी सेना सभी आतंकवादियों को पनाह देने और समर्थन करने में तालिबान के ओवर परफॉर्मेंस से खुश नहीं है।

ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वालीं एक्ट्रेस लुईस फ्लेचर का 88 साल की उम्र में हुआ निधन, नींद में ही अचानक तोडा दम

साल 1975 में आई फिल्म ‘वन फ्लू ओवर द कुकूज नेस्ट’ में खलनायक नर्स का किरदार निभाने वालीं ऑस्कर विनर एक्ट्रेस लुईस फ्लेचर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया।

फ्लेचर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1950 के दशक के अंत में लॉमैन, बैट मास्टर्सन, मावेरिक, द अनटचेबल्स और 77 सनसेट स्ट्रिप जैसे एपिसोडिक टीवी शो में की थी।

निधन का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है। लुईस फ्लेचर ने फिल्म ‘वन फ्लेव ओवर द कूकू नेस्ट’ में अपने अविस्मरणीय किरदार नर्स रैच्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता था।लुईस फ्लेचर ने फ्रांस के मोंटडुरस स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली।

लुईस फ्लेचर नींद में ही इस दुनिया को छोड़कर चलीं गयीं। उनके एजेंट डेविड शॉल ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी। हालांकि, निधन का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है।केन केसी उपन्यास पर आधारित इस प्रतिष्ठित फिल्म ने 1976 में पांच ऑस्कर जीते थे।

फिल्म ‘वन फ्लेव ओवर द कूकू नेस्ट’ 40 से अधिक सालों में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री और पटकथा सहित सभी प्रमुख पुरस्कार जीतने वाली पहली फिल्म थी।