Wednesday , January 8 2025

News Group

देश में 16वें राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना आज, द्रौपदी मुर्मू के गांव में जीत के बाद बटेंगे 20 हजार लड्डू

देश के नए राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज करीब 4,800 निर्वाचित सांसद एवं विधायक मतदान किया। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की स्थिति विपक्ष के यशवंत सिन्हा की तुलना में स्पष्ट रूप से मजबूत है और उनके पक्ष में 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़ने की संभावना है।

राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों के विधानसभा के सदस्यों ने वोट डाले। 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में से 233 सांसदों को वोट डालने की इजाजत थी (मनोनीत सांसद वोट नहीं डाल सकते)। इसके साथ ही लोकसभा के 543 सदस्यों को वोटिंग की अनुमति मिली थी।

राष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों के विधानसभा के सदस्यों ने वोट डाले। 245 सदस्यों वाली राज्यसभा में से 233 सांसदों को वोट डालने की इजाजत थी (मनोनीत सांसद वोट नहीं डाल सकते)। इसके साथ ही लोकसभा के 543 सदस्यों को वोटिंग की अनुमति मिली थी।

इसके अलावा सभी राज्यों के कुल 4 हजार से ज्यादा विधायकों को वोट डालने का अधिकार था। इस तरह से राष्ट्रपति चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 4 हजार 796 रही। हालांकि, इनके वोटों की वैल्यू अलग-अलग थी।

 

राज्य कर्मचारियों को आज सीएम योगी ने दी बड़ी सौगात, कैशलेस चिकित्सा योजना का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा की सौगात दी। माना जा रहा है कि इस योजना से कुल 75 लाख लोग लाभान्वित होंगे।लखनऊ लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ किया।

सरकार ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने का वादा किया था। इस योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में एक वर्ष में एक कर्मचारी व पेंशनर्स को परिवार सहित कुल पांच लाख रुपये की कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।

इस योजना से करीब 22 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी के अलावा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर सिंह और बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी मौजूद थे। सरकारी अस्पतालों में इन्हें असीमित कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी।

बता दें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की है।

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप पर फूटा एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का गुस्सा कहा-“पार्टनर से उम्मीदें…”

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी हुई है। दूसरी तरफ सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल अब लोगों को रिलेशनशिप एडवाइस दे रहे है।

अब हाल ही में रोहमन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने रिश्ते में पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें नहीं रखने की सलाह दी है।रोहमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें वह लोगों को अपने पार्टनर से ज्यादा उम्मीदें नहीं रखने का सुझाव दे रहे हैं।

इन दिनों दोनों की रोमांटिक तस्वीरें देखकर कई लोग एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के लिए सहानुभूति भी दिखा रहे हैं। वहीं कई लोग ऐसे हैं जो रोहमन का मजाक बना रहे हैं।  रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया.

दूसरी तरफ रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।  वीडियो के जरिए वह सभी प्यार करने वालों को एडवाइस दे रहे है। रोहमन कहते है, ‘ मैं ना अभी #RohmanAsking के कुछ जवाब पढ़ रहा था। यार सब प्यार में इतने दुखी क्यों हैं? बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करते हो यार अपने पार्टनर से क्यों। मेरा मतलब…आपके पार्टनर को पहले ही कई चीजें हैं करने को हैं।

 

 

राजीव सेन से डाइवोर्स की खबरों के बीच सुष्मिता सेन ने किया कुछ ऐसा जिसे देख सब हुए हैरान

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन संग तलाक की खबरों के बीच चारू असोपा  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ‘पिया बोले’ सॉन्ग पर डांस करती दिखाई दीं। हालांकि इस वीडियो को लेकर एक्ट्रेस बुरी तरह से ट्रोल भी हो गईं।

टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ चारू अब यूट्यूब व्लॉगर भी बन चुकी हैं. चारू यूट्यूब पर तो फैंस से दिल की बात शेयर करती ही हैं. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करके लोगों को एंटरटेन भी करती हैं. हाल ही में चारू ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. स्काई ब्लू कलर का प्रिटेंड सूट पहनकर चारू पिया बोले सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं.

चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajiv Sen) से जून 2019 में शादी की थी। शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी। तब चारू असोपा और राजीव सेन ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में सब ठीक हो गया और अब यह कपल साथ में है।

 

 

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में विनर की रेस से बाहर हुई जन्नत जुबैर और रुबीना दिलाइक

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर ने अपने डेयरिंग अंदाज से सभी को चौंकाया है.स्टंट करते वक्त जन्नत ने बड़े बड़े धुरंधरों को पटखनी दी है.

जन्नत ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो गई हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो टॉप 3 फाइलिस्ट में फैसल शेख, मोहित मलिक और तुषार कालिया का नाम शामिल है. शो का केपटाउन शूट खत्म हो चुका है.  हाल ही मे रुबीना के एक वीडियो सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि क्या रुबीना ने शो जीत लिया है.

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का धमाकेदार आगाज हुआ है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. रोहित शेट्टी का शो नंबर वन रियलिटी शो बन गया है.जन्नत स्टंट रियलिटी शो में आकर सभी को बताना चाहती थीं कि वे काफी स्ट्रॉन्ग हैं.

हाल ही में रुबीना को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. फोटो खिंचवाते समय उन्होंने रुबीना का हाथ ऊपर की ओर उठाकर उन्हें बधाई दी. जिसके बाद ऐसा माना जाने लगा कि रुबीना ने ये सीजन जीत लिया है. हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, रुबीना और जन्नत दोनों ही शो से बाहर हो गये हैं.

 

 

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई Alia Bhatt, शोर्ट ड्रेस में ढहाया कहर व चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

आलिया भट्ट ने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया है और अब वह अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर में हैं। आलिया की प्रेग्नेंसी ने सभी को शॉक्ड कर दिया. आलिया अपना और बेबी का पूरा ख्याल रख रही हैं.

इसके साथ ही वह अपने करियर पर भी पूरी फोकस किए हुए हैं.आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली हैं। 27 जून 2022 को आलिया ने बेहद अनोखे तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर सबको चौंका दिया था।

एक तरफ जहां आलिया अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ वह अपने करियर का भी पूरा ध्यान रख रही हैं। हाल फिलहाल आलिया अपनी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में बिज़ी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

आलिया भट्टबॉलीवुड की वो डीवा हैं, जिनकी लोग इन दिनों खूब बातें कर रहे हैं. गॉर्जियस एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और इन अपनी प्रेग्नेंसी फेज का मजा ले रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस टीम ‘डार्लिंग्स’ के साथ दिखी, जहां वह बेबी बंप फ्लॉन्टकरती हुई नजर आईं. इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो  भी नजर आया.

 

विजय देवरकोंडा की फिल्म मच अवेटेड फिल्म लाइगर के दीवाने हुए फैंस, एक्टर के कटआउट पर चढ़ाया दूध

लाइगर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है और विजय देवरकोंडा के फैन्स इसे त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। साउथ के लोग अपने ऐक्टर्स को प्यार नहीं करते बल्कि पूजते हैं।साउथ में हर फिल्म की रिलीज को एक त्यौहार बना दिया जाता है।

इस बार भी हैदराबाद में लॉन्चिंग के दौरान लोगों ने नाचकर और ढोल के साथ जश्न मनाया।सुदर्शन सिनेमा के बाहर विजय देवरकोंडा का कटआउट लगाया गया जिस विजय के फैन्स ने दूध से नहलाया।

वैसे तो यह बात कई बार साबित हो चुकी है कि साउथ में फैंस एक्टर्स को सिर्फ प्यार नहीं करते बल्कि उन्हें पूजते भी है। ऐसा ही कुछ विजय के लिए देखने को मिला है।फिल्म के प्रोड्सर्स में पुरी जगन्नाध , करण जौहर , अपूर्वा मेहता , चार्मी कौर और हीरू जौहर का नाम शामिल है। फिल्म को पुरी जग्गनाध ने डायरेक्ट किया है।

सोशल मीडिया पर फैन्स के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।  लाइगर को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। साउथ में कई लोग बिना शर्ट पहने बॉडी पर लाइगर का लिखवाए दिख रहे हैं।

क्या पहले भी सुर्ख़ियों में आ चुके हैं बीजेपी विधायक दिनेश खटीक ? ऐसा हैं राजनीतिक सफर

जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक  मेरठ की हस्तिनापुर सीट से 2022 में दूसरी बार भाजपा के विधायक बने ।अधिकारियों के रवैये परेशान होकर दिनेश खटीक ने मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है.

यह पहला मौका नहीं है जब दिनेश खटीक सरकार से नाराज हुए हों, वह एक महीने पहले भी मेरठ में एक भाजपा समर्थक की ओर से मुकदमा दर्ज न होने की वजह से इस्तीफा देने की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने अपनी सुरक्षा का एस्कॉर्ट भी लौटा दिया था।राज्य मंत्री दिनेश खटीक कई बार विवादों में रह चुके हैं.

कभी किसी को हड़काने का ऑडियो वायरल हुआ तो एक अधिवक्ता की आत्महत्या के मामले में भी उनको आरोपी बनाया गया. दिनेश खटीक पहली बार 2017 में विधायक बने. विवादों में रहने के बावजूद उनको 2022 में भी विधानसभा का टिकट मिला और वह चुनाव जीते.

दिनेश खटीक राजनीतिक सफर

1994 : फलावदा, मेरठ में संघ के खंड कार्यवाह
2006 : विहिप व बजरंग दल में काम किया
2007 : मेरठ भाजपा के जिला मंत्री बने
2010: मेरठ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष
2013: मेरठ भाजपा के जिला महामंत्री
2017: हस्तिनापुर से विधायक बने, फिर बाढ़ और जलशक्ति राज्यमंत्री बने
2022: हस्तिनापुर से दोबारा विधायक बने ओर जलशक्ति राज्यमंत्री बने

 

जापान का पासपोर्ट हैं दुनिया में सबसे पावरफुल, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में पाकिस्तानी पासपोर्ट की रैंकिंग सबसे खराब बताई गई है।हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया को सबसे पावरफुल पासपोर्ट जापान का है।

रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डेटा पर आधारित है। एसोसिएशन दुनिया के सबसे बड़े यात्रा जानकारी के डेटाबेस को बनाए रखता है। पाकिस्तान के पासपोर्ट की रैंकिंग में कोई सुधार नहीं हुआ है।

दुनिया के सिर्फ 32 देश ऐसे हैं जहां पाकिस्तानी बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं। ये रैंकिंग इंटरनेशन एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के डेटा पर आधारित है। एसोसिएशन दुनिया के सबसे बड़े यात्रा जानकारी के डेटाबेस को बनाए रखता है।

भारत के पासपोर्ट का स्थान इस इंडेक्स में 87वां है, जबकि चीन के पासपोर्ट का 69वां स्थान है।सके अलावा बांग्लादेश, कोसोवो व लीबिया का नंबर 104 है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 के मुताबिक भारत की रैंकिंग 87वें नंबर पर है।

भारत के लोग 60 देशों में बिना वीजा या वीज ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं।  उत्तर कोरिया का नंबर इस इंडेक्स में 105वें पर है। इकांगो, लेबनान, श्रीलंका और सूडान का पासपोर्ट 103वें स्थान पर है।

रानिल विक्रमसिंघे ने ली श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ, कहा-“मैं राजपक्षे परिवार का मित्र नहीं हूं…”

अनुभवी नेता रानिल विक्रमसिंघे ने बृहस्पतिवार को, घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। प्रधान न्यायाधीश  रानिल विक्रमसिंघे ने शासन की प्रणाली में बदलाव लाने का संकल्प जताते हुए देशवासियों से कहा कि वह राजपक्षे परिवार के नहीं बल्कि जनता के मित्र हैं।

उन्होंने कहा, ”मैं राजपक्षे परिवार का मित्र नहीं हूं, मैं जनता का मित्र हूं…मैंने पहले पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगे के साथ काम किया है। वह किसी और पार्टी की थीं और मैं किसी और पार्टी का हूं। मेरे लिए किसी दूसरी पार्टी के राष्ट्रपति के साथ काम करने का मतलब यह नहीं है कि मैं उनका मित्र हूं।”

विक्रमसिंघे के राष्ट्रपति निर्वाचित होने के तुरंत बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी जगह जगह एकत्रित हो गए थे। उन पर अब इस नई भूमिका में देश की अर्थव्यवस्था को संभालने, आर्थिक उथल-पथल को दूर करने और एक बंटे हुए देश को फिर से एकजुट करने का सबसे बड़ा दारोमदार है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ अहम बातचीत का नेतृत्व कर रहे विक्रमसिंघे ने पिछले सप्ताह कहा था कि बातचीत निष्कर्ष के करीब है। श्रीलंका को अपनी 2.2 करोड़ की आबादी की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अगले महीनों में करीब पांच अरब डॉलर की आवश्यकता है।