Wednesday , January 8 2025

News Group

मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी अपडेट, पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया एक गैंगस्टर दूसरे को पुलिस ने घेरा

पंजाब में अमृतसर में चिचा भकना गांव में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टरों का लिंक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से है। अटारी गांव में 6-7 से गैंगस्टरों के छिपे होने की आशंका है.

गैंगस्टर गांव की पुरानी हवेली में छिपे हैं. पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर गांव में छिपे हो सकते हैं. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई.

एनकाउंटर में एक बदमाश मारा गया है. तीन पुलिसवालों को भी गोली लगी है. ये एनकाउंटर अमृतसर जिले के अटारी में पाकिस्तान की सीमा से सटे चिचा भकना गांव में चल रहा था. पुलिस और दोनों शूटर्स में मुठभेड़ चल रही है. दोनों ही गैंगस्टर्स पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शार्प शूटर होने का शक है.

ये दोनों ही आरोपी पंजाब के तरनतारन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। एंटी गैंगस्टर फोर्स को छिपे होने की सूचना मिली तो पुलिस ने सारे क्षेत्र को घेर लिया। इस बीच पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ जारी हो गई।

यूपी-बिहार में भारी बारिश के आसार, लोगों को मिलेगी गर्मी और उमस से राहत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात

भारी बारिश से देश के कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात है. महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान की खबर है.मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। तेज बारिश की वजह से अधिकतम व न्यूनतम पारे में भी कमी आने की संभावना है।

निचले इलाकों से लेकर राज्य के समुद्र तटीय क्षेत्रों तक में बाढ़ जैसे हालात हैं. भारी बारिश के चलते गुजरात के सूरत, वलसाड, नवसारी, तापी, डांग इलाकों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसूनी गर्त उत्तर की दिशा में बढ़ रही है।

इस वजह से आगामी दो से तीन दिन तक दिल्ली व आसपास के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा।इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के वलसाड, गिर, सोमनाथ और जूनागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण और उत्तर गुजरात में भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.इसके अलावा ओडिशा, असम, तेलंगाना जैसे राज्यों में भी बारिश का कहर देखने को मिला है.

योगी सरकार के इस मंत्री ने दिया पद से इस्तीफ़ा कहा-“दलित होने के कारण नहीं मिलता सम्मान”

योगी आदित्‍यनाथ सरकार के जल शक्ति राज्‍यमंत्री दिनेश खटीक के इस्‍तीफे की चर्चा सुबह से लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में तैर रही है।इस इस्तीफे में दिनेश खटीक ने अधिकारियों पर तवज्जो न देने और दलितों को उचित मान-सम्मान न मिलने का आरोप लगाया है.

जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने आरोप लगाया है कि दलित होने की वजह से विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती और न ही किसी बैठक की सूचना उन्हें दी जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यमंत्री के अधिकार के तौर पर सिर्फ गाड़ी दे दी गई है. मंत्री दिनेश खटीक ने ट्रांसफर के मामलों में बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

दोपहर होते-होते कथित तौर पर गृहमंत्री अमित शाह को लिखे गए उनके इस्‍तीफे का एक कथित मजमून भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसमें उन्‍होंने अपने विभाग के अफसरों पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं। दिनेश खटीक कहां गए हैं इस बारे में उन्‍होंने कुछ नहीं बताया लेकिन चर्चा है कि वह दिल्‍ली गए हैं। वहां एक वरिष्‍ठ केंद्रीय मंत्री से उनकी मुलाकात हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं ने उन्‍हें दिल्‍ली बुलाया है।

बड़ी खबर: राष्ट्रपति चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे को मिले 134 वोट, क्या मिटा पाएंगे श्रीलंका से आर्थिक संकट

श्रीलंका में जारी आर्थिक और सियासी संकट के बीच आज देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव हो गया है. नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए श्रीलंकाई संसद में आज सभी सांसद उपस्थित रहे. विक्रमसिंघे अभी श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाल रहे हैं.

रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. श्रीलंका की संसद में हुए राष्ट्रपति चुनाव को जीतने वाले रानिल विक्रमसिंघे को 134 वोट मिले हैं. वहीं दुलस अल्हाप्परुमा को 82 और अनुरा कुमार दिसानायके को सिर्फ 3 वोट मिले हैं.

एक ओर जहां राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद में वोटिंग हो रही थी, वहीं दूसरी ओर कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ जनता का मौन विरोध प्रदर्शन चल रहा है.विक्रमसिंघे इससे पहले 6 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. बीते दिनों सियासी उथल-पुथल के बीच उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रपति की रेस में विक्रमसिंघे का मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा  और अनुरा कुमारा दिसानायके  से था. वोटिंग स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू हुई. पहला वोट स्पीकर और दूसरा वोट रानिल विक्रमसिंघे ने डाला.विक्रमसिंघे को तमिल पार्टी के 12 वोटों में से कम से कम 9 पर भरोसा था. हालांकि विक्रमसिंघे को 134 वोट मिले हैं.

अमेरिका के निचले सदन ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के लिए बिल हुआ पास, मिला 157 सांसदों का समर्थन

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्भपात पर दिए गए अप्रत्याशित निर्णय के बाद अमेरिका के निचले सदन ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के लिए एक बिल पारित किया गया है. यह बिल ऐसे समय में पास हुआ है, यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने समलैंगिक विवाह को संघीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक विधेयक पारित किया है।

 यह विधेयक 267 में 157 वोटों से पारित हुआ। यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के 47 सांसदों ने भी अपना समर्थन दिया।रेस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट को आसानी से डेमोक्रैट द्वारा नियंत्रित निचले सदन में 267 वोट से पास किया गया.  बिल के खिलाफ 157 रिपब्लिकन सांसदों ने वोट किया था. 47 रिपब्लिकन सांसदों ने सदन में क्रॉस वोटिंग भी की.

अमेरिका में चल रहे मौजूदा कानून डिफेंस ऑफ़ मैरिज एक्ट के मुताबिक एक मान्य शादी एक पुरुष और एक महिला के बीच ही हो सकती है.  सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के एक निर्णय में डिफेंस ऑफ़ मैरिज एक्ट के उस हिस्से को अमान्य घोषित कर दिया था जो समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं देता है.हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव से पास होने के बाद यह बिल सीनेट में रखा जाएगा। जहां इसे रिपब्लिकन पार्टी के 10 वोटों की जरूरत होगी। वहीं 100 सदस्यों वाले सीनेट में डेमोक्रेट्स पार्टी के 50 सदस्य हैं।

 

उत्तराखंड के इन 9 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

उत्तराखंड में बुधवार को पूरे राज्य में भारी बारिश की आशंका है। खासकर नौ जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत राज्य के नौ जिले में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है।

भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है।इनमें कई जगहों पर अतिवृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा बाकी जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट है।मौसम विज्ञान के चेतावनी के चलते 20 जुलाई को भारी बारिश की संभावना को देखते हुये टिहरी जिला प्रशासन ने बच्चों को 20 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश देने की घोषणा की गई है

जिले के विकासनगर, सहिया, चकराता जैसे इलाकों में आपदा संभावित इलाकों में मंगलवार को आपदा प्रबंधन की टीमें पहुंच गईं। क्षेत्र का जायजा लेने के बाद जिला प्रशासन ने भूस्खलन संभावित इलाकों में जेसीबी के साथ ही एंबुलेंस तैनात कर दी गई।

कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। 21 से 23 जुलाई तक भी पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्श्वर और पिथौरागढ़ जिले ज्यादा प्रभावित रहेंगे।

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज भव्य तरीके से किया कांवड़ियों का स्वागत, पैर धोकर रुद्राक्ष माला की भेंट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को रुद्राक्ष की माला और भगवा पटका भी पहनाया। उनको गंगाजली भी भेंट की ।

 डामकोठी और शंकराचार्य चौक के पास गंगा घाट पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान धामी ने  कांवड़ियों के पैर धोकर और उन्हें मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला हमेशा से दो चरणों में होता है।

इससे पूर्व जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने डामकोठी के निकट गंगा घाट पर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था । श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, मेडिकल की सुविधा, कांवड़ पटरी पर पथ प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग दुरुस्त करने और शौचालयों की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।

पहले चरण में यात्रा थोड़ी धीमी रहती है। पंचक समाप्त होने के बाद अब डाक कांवड़ शुरू हो जाएगी, जिसमें ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं।जिलाधिकारी ने डामकोठी के पास गंगा घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।

तो इस दिन OTT पर धमाल मचाएगी आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’, जानें कहां देख सकेंगे आप

बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट  26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज  होगी।तकरीबन 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। आर माधवन ने नांबी नारायणन का किरदार निभाया है।

अमेजन प्राइम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ 26 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हालांकि ट्वीट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फिल्म सभी प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगी या नहीं।

यह पैन इंडिया फिल्म 6 भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालय और कन्नड़ में रिलीज हुई है।फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आने वाली है।अमेजन प्राइम द्वारा किए गए ट्वीट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ किस भाषा में रिलीज होगी।

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप पर अब आया महेश भट्ट का कमेंट, जिसे सुनकर हर कोई रह गया दंग

IPL फाउंडर लल‍ित कुमार मोदी ने सुष्मिता सेन  के साथ अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर क्या रिवील किया कि हंगामा मच गया.चारों और ललित और सुष्मिता सेन के लव अफेयर्स की चर्चा हो रही है।

अब महेश भट्ट  ने भी इसपर अपनी बात कही है। महेश भट्ट  ने कहा कि सुष्मिता  ‘एक असामान्य लड़की’ है,’अपनी शर्तों पर जीवन जीने’ के लिए सलाम करते हैं। महेश भट्ट ने बातचीत में आगे कहा, ‘अगर आप नहीं चाहते कि कोई और अपने विचारों और विश्वासों को आप पर थोपें और आपको अपना जीवन जीने दे तो आपको किसी और के साथ भी ऐसा नहीं करना चाहिए. मुझे लगता है कि वह हमेशा एक ऐसी व्यक्ति रही हैं, जिसने अपने दिल की बातों को सुना है और अपना जीवन अपनी शर्तों पर जीता है.’

उन्होंने कहा, ‘सुष्मिता हमेशा एक ऐसी व्यक्ति रही हैं जिसने उसके दिल का पालन किया है। यह याद करते हुए कि ‘दस्तक’ पर एक साथ काम करने के दौरान वह अपने पूर्व साथी विक्रम भट्ट से कैसे मिलीं, महेश भट्ट ने कहा कि ‘उनका रोमांस सेशेल्स में शुरू हुआ’।

विक्रम भट्ट और सुष्मिता सेन के रिश्ते पर भी महेश भट्ट ने बात की. उन्होंने बताया कि मैंने सुष्मिता को ‘दस्तक’ में काम करने का मौका दिया गया था.  इस तरह उनका रोमांस शुरू हुआ.

Rakhi Sawant को दूसरी बार प्यार में मिला धोका, ड्रामा क्वीन और आदिल खान का हुआ ब्रेकअप

राखी सावंत अपनी कॉमेडी से सभी के दिलों पर राज करती हैं।  हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में जमकर वायरल हो रहा है। इन दिनों वो दुबई बेस्ड बिजनसमैन आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं, इन दोनों से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है.

जो राखी के फैंस का दिल तोड़ सकती है। ऐसा लग रहा है कि दोनों के रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। इस वीडियो को देखने के बाद ये भी कहा जा रहा है कि राखी और आदिल का ब्रेकअप हो गया है!

राखी सावंत के लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में ‘ड्रामा क्वीन’ अपने हेयर एक्सटेंशन को दिखाती हुई कह रही हैं कि ये मैंने आदिल के लिए लगवाया था। इसके बाद उन्होंने कहा,’मैं फ्लाइट में दो घंटे रोई हूं…मेरा पूरा काजल भी फैल गया है।

एक फैन ने चिंता जताते हुए लिखा, ‘बेचारी बहुत अनलकी है।’ वहीं, कई लोग उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं कि वो सलवार-सूट में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं।