Wednesday , January 8 2025

News Group

तमिलनाडु: छात्रा की मौत के बाद गुस्से में प्रदर्शनकारी, स्कूल में की तोड़फोड़ व बसों को किया आग के हवाले

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में रविवार को हिंसा भड़क गई। मामला एक छात्रा की आत्महत्या के बाद हो रहे प्रदर्शन के बाद बढ़ा।छात्रा की मौत से नाराज लोग बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और स्कूल तोड़फोड़ की।

प्रदर्शनकारी यहां भी नहीं रुके और उन्होंने स्कूल बसों को आग के हवाले कर दिया।बता दें की छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मरने से पहले उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

छात्रा की मौत के बाद उसके माता-पिता, रिश्तेदार और कुड्डालोर जिले के वेप्पुर से दूर उसके गांव पेरियानासलूर के लोग न्याय की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 राज्य के डीजीपी सिलेंद्र बाबू ने बताया कि भीड़ को रोकने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। पूरे इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया, पहले सभी शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया।

कांवड़ियों पर ड्रोन से रखी जा रही कड़ी निगरानी, आज से लागू होगा पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर आज रविवार से पुलिस का रूट डायवर्ट प्लान लागू हो जाएगा।डीआईजी ने निर्देशित किया कि कांवड़ मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो।

यूपी की ओर से आने वाले सभी वाहनों को नगला इमरती बाईपास से लक्सर से होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।लक्सर से रुड़की जाने वाले वाहनों को लंढौरा-मंगलौर मार्ग से गुजारा जाएगा।

इसे लेकर डीआईजी गढ़वाल और एसएसपी ने कोर कॉलेज से लेकर नारसन व भगवानपुर तक बाईपास का निरीक्षण किया। साथ ही अधीनस्थों को ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर चेकिंग के निर्देश दिए।

दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले वाहन हरिद्वार नहीं आ सकेंगे। उन्हें वाया रामपुर तिराहे से देवबंद, गागलहेड़ी से होते हुए रवाना किया जाएगा। यदि कोई वाहन हरिद्वार में प्रवेश कर जाएगा तो उसे वाया भगवानपुर, मंडावर, छुटमलपुर होते हुए देहरादून-ऋषिकेश के लिए भेजा जाएगा।साथ ही अधीनस्थों को बाईपास पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी प्वाइंटों को चिह्नित कर जवानों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड: बरसात में बदरीनाथ हाईवे को भारी नुकसान, पहाड़ी से गिरता मलबा बना जनता के लिए आफत

बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। इससे सैकड़ों वाहन फंसे रहे। तिलवाड़ा-मयाली-चिरबटिया-घनसाली राज्य मोटर मार्ग पर 12वें दिन भी यातायात संचालित नहीं हो पाया।

हाईवे बंद होने के कुछ ही देर बाद एनएच द्वारा यहां मशीनों से मलबा सफाई काम शुरू किया गया लेकिन पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा व पत्थर गिरते रहे। इससे कार्य प्रभावित हुआ। रविवार को नीट की परीक्षा देने के लिए देहरादून आ रहे छात्र-छात्राएं भी इसमें फंसे रहे।

बदरीनाथ हाईवे पर जहां-जहां ऑलवेदर रोड परियोजना के तहत चट्टान और पहाड़ियों पर कटिंग हुई है, वहां चटख धूप में पत्थर छिटक रहे हैं। बिरही चाड़ा में चट्टान पर हाल में कटिंग हुई है, यहां रह-रहकर पत्थर हाईवे पर गिर रहे हैं। इससे कई वाहनों के शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं।

जो राजमार्ग के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग जिले में रोज रात के समय बारिश हो रही है। बारिश का असर दूसरे दिन धूप खिलने पर दिख रहा है। शनिवार सुबह से ही तेज धूप खिली रही।

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का किया एलान

बांग्लादेश की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर की श्रृंखला में जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास की घोषणा की।तमीम ने बांग्लादेश के लिए 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले.

तमीम ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, ‘आज से ही समझें कि मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से संन्यास ले लिया है। सभी को धन्यवाद। तमीम ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला मार्च 2020 में खेला था।

टेस्ट और वनडे सीरीज में भी वह बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में शामिल थे. तमीम ने बांग्लादेश के लिए 228 वनडे और 69 टेस्ट मैच खेले हैं. वनडे में तमीम के नाम 7983 रन दर्ज हैं.

तमीम ने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 24.08 की औसत से 1758 रन बनाए।इनमें उन्होंने 24.08 की बल्लेबाजी औसत से 1758 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 116.96 का रहा. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.

Asia Cup 2022 से आई बड़ी अपडेट, श्रीलंका नहीं बल्कि इस देश में होगा टूर्नामेंट का आयोजन!

 श्रीलंका  इस वक्त आर्थिक राजनीतिक की गहरा संकट से बुरी तरह जूझ रहा है. वहां राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. ऐसे में अगले महीने होने वाले एशिया कप सवालों के घेरे में है. इस साल एशिया कप की शुरुआत 26 अगस्त से हो रही है.

वहीं इसका समापन 11 सितंबर को होगा. पडोसी देश के हालात पिछले कुछ दिनों में काफी बिगड़ गए हैं. बताया जा रहा है कि एशिया कप 2022 का आयोजन बोर्ड ने सरकार के दबाव में आकर ली थी.

अब जब वहां की सरकार बदल गई है तो फिर से नए फैसले लिए जा रहे हैं. श्रीलंका की गंभीर हालात के देखते हुए एशिया कप को श्रीलंका से बाहर शिफ्ट करने की बातें की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2022 UAE में हो सकता है.

श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप की मेजबानी करने का दावा किया था.हाल ही में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारियों को छोड़कर भाग खड़े हुए थे. उनकी अनुपस्थिति में नए राष्ट्रपति ने पद ग्रहण किया है.

 

सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब पीवी सिंधू ने किया अपने नाम, फाइनल में Wang Zhi Yi को हराया

 ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में चीन की वैंग झी यी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता. 11वीं रैंकिंग पर काबिज Wang Zhi Yi को हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है, यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का यह इस साल की तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

इस मुकाबले में सिंधू ने Wang Zhi Yi को 21-9, 11-21 और 21-15 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ये खिताब सिंधु का आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा।सिंधू ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की 22 साल की खिलाड़ी को 21-9 11-21 21-15 से हराया.

Oppo के अपकमिंग फोन Reno 8 Series ने बटोरी सुर्खियाँ, ये होगा संभव मूल्य

Oppo Reno 8 Series मार्केट में तलहका मचाने को तैयार है। कंपनी इस सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च करने वाली है। इस मोबाइल को फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रोपेज तैयार किया गया है. इस पर ओप्पो के अपकमिंग मोबाइल के फीचर्स और फोटो को लिस्टेड किया है.

इसलिए आज हम इस अपकमिंग फोन के फीचर्स और फोटो को एक बार देखने जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट रेनो 8 प्रो की पावर इफिशिएंसी को 25 प्रतिशत बेहतर बना देता है। इसके अलावा यह ग्राफिक्स की स्पीड को भी 20 पर्सेंट तक बढ़ा देता है।

1 मिनट में हो जाएगा 50 प्रतिशत चार्जओप्पो रेनो 8 सीरीज में 80वाट का वूक चार्जर मिलेगा, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 11 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकेगा.बात अगर वनीला रेनो 8 की करें तो इसमें ऑफर किया जाने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट रेनो 7 के डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर से काफी बेहतर है।

सबसे पहले जान लेते हैं कि ओप्पो रेनो 8 भारत में 18 जुलाई को शाम 6 बजे शुरू होगी. इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा में सोनी के सेंसर का इस्तेमाल किया जाएगा.  1

बहुत जल्द मार्किट में लांच होगी Ola की इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने जारी किया नया टीजर

ईवी स्टार्ट अप Ola ने ने अपनी आनेवाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी किया है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इसे भारत में बनी सबसे स्पोर्टी कार बताया है.

भाविश के इस ट्वीट से यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स ने इसे बहुत बड़ी खबर और EV इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया है, वहीं कुछ यूजर्स ने ओला की चुटकी लेते हुए कहा कि पहले अपना स्कूटर तो ठीक कर लो.

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ओला अपनी इलेक्ट्रिक कार के लिए अपना प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है। इससे ओला को अपनी लागत कम रखने और उच्च स्तर के स्थानीयकरण स्तर हासिल करने में मदद मिलेगी।

ओला इलेक्ट्रिक द्वारा जारी टीजर में नई EV का चेहरा देखने को मिला है जिसमें एलईडी डीआरएल दिखा है जो एक लाइटबार से जुड़ा हुआ है. इसके बीच में ओला का लोगो लगा हुआ है कार के पिछले हिस्से में भी अगले हिस्से जैसा एलईडी लाइट पैटर्न दिया गया है

ओला इलेक्ट्रिक ने पहले ही एलान कर दिया है कि कंपनी भारत केंद्रित उत्पाद के साथ इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है।ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ओला एक अंतरराष्ट्रीय ईवी स्टार्ट-अप से मौजूदा प्लेटफॉर्म या ओनली ईवी आर्किटेक्चर ले सकती है।

रिसर्च और फील्ड सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान ऋषिकेश ने रिसर्च और फील्ड सहायक के रिक्त पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारो के लिए आवेदन जारी कर दिए गए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- रिसर्च और फील्ड सहायक

पद संख्या – 2

अंतिम तिथि- 14-7-2022

स्थान- ऋषिकेश


आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

वेज स्प्रिंग रोल घर पर बनाने के लिए देखिए इसकी रेसिपी

वेज स्प्रिंग रोल बनाने की सामग्री-

-2 कप मैदा

-1 कप पत्तागोभी बारीक कटी

-1/2 कप पनीर कसा हुआ

 

-1 प्याज बारीक कटा

-1 हरी मिर्च बारीक कटी

-1 शिमला मिर्च बारीक कटी

-1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर

-1 टी स्पून सोया सॉस

-1.1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर

-स्वादानुसार नमक

-तेल

-डेढ़ कप पानी

वेज स्प्रिंग रोल बनाने की रेसिपी-

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ी कटोरे में मैदा लें। फिर उसमें बेकिंग सोड़ा मिलाकर अच्छे से छाल लें। इसके बाद आप पानी डालकर इसका पतला और चिकना पेस्ट बना लें। फिर आप इस बने पेस्ट को एक घंटे के लिए ढक्कर रख दें। इसके बाद आप इसकी स्टफिंग बनाने के लिए एक कढ़ाई में मीडियम आंच पर तेल गर्म करें। फिर आप इसमें प्याज और हरी मिर्च डालकर 2 से 3 मिनट तक भून लें। इसके बाद आप इसमें पत्तागोभी, कटी शिमला मिर्च और कसा हुआ पनीर डालकर लगभग तीन मिनट तक अच्छी तरह से भून लें। फिर आप इसमें काली मिर्च, सोया सॉस और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दें। अब आपकी स्टफिंग बनकर तैयार है।

इसके बाद आप एक नॉनस्टिक तवा लेकर उसमें थोड़ा सा तेल डालकर उसको कम आंच पर गरम करें। फिर आप इस पर एक चम्मच मैदे का मिक्चर डालकर डोसे की तरह फैला दें। फिर जब इसके ऊपरे के भाग का रंग बदल जाए और इसके किनारे तवे को छोड़ने लगें तो इसे गैस से उतारकर प्लेट में निकाल लें। ऐसे ही एक-एक कर सारे रैपर बना लें। इसके बाद आप इनमें 2 चम्मच की स्टफिंग करके लंबाई में पतला फैला दें। अब रैपर से स्टफिंग को रोल करते हुए इसे राइट और लेफ्ट दोनों तरफ से थोड़ा सा मोड़ दें। इसके बाद रोल को ऊपर की ओर से मोड़ते हुए बंद कर दें। अब आपका वेज स्र्पिंग रोल बनकर तैयार हो चुका है। फिर आर इसको कैटप या हरी चटनी के साथ गमागरम सर्व करें।