Wednesday , January 8 2025

News Group

अगले हफ्ते भारत में लांच होगा Vivo T1X, स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन और प्राइस लीक

Vivo 20 जुलाई को भारतीय बाजार में अपना T1x स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस बात का खुलासा किया है. स्मार्टफोन में 2MP सेंसर का इस्तेमाल डेप्थ सेंसिंग या मैक्रो फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है।

T1X 4G में 44W का स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। इसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

यर कैमरे में प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है. फिलीपींस में इस स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. वहां इस फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत PHP 8,999 है, जो लगभग 12,800 रुपये है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो T1X इंडिया वेरिएंट में 5000 एमएएच की बैटरी पैक करेगा लेकिन बॉक्स से केवल 18W फास्ट चार्जिंग की पेशकश करेगा। फोन 44W फास्ट चार्जिंग प्रदान करेगा।

T1X 4G एक डुअल-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा। इसमें 50MP का मेन कैमरा सेंसर होगा। रिपोर्ट का दावा है कि डिवाइस अल्ट्रावाइड कैमरा के साथ नहीं आएगा और इसके बजाय, वीवो 2MP सेंसर पेश करेगा।

18 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र में असंसदीय शब्दों के साथ संसद में पर्चों, तख्तियों और प्लेकार्ड्स पर भी लगेगी पाबंदी

18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के भी हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। पहले असंसदीय शब्दों की नई सूची, फिर संसद परिसर में धरने प्रदर्शन पर रोक और अब लोकसभा में पर्चे, पोस्टर व तख्तियों पर पाबंदी का फरमान जारी हुआ है।किसी भी तरह का साहित्य, प्रश्नावली, पैम्फलेट, प्रेस नोट, लीफलेट या मुद्रित अन्य कोई सामग्री माननीय अध्यक्ष से इजाजत लिए बिना सदन के परिसर में वितरित नहीं होनी चाहिए।

संसद भवन परिसर के अंदर तख्तियां पर भी सख्ती से पाबंदी लगाई जा रही है।संसद परिसर में धरने और प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी थी, जबकि सदस्य बापू की प्रतिमा के समक्ष अक्सर जमा होकर प्रदर्शन करते नजर आते थे। इससे पहले  दोनों सदनों में असंसदीय माने जाने वाले शब्दों की नई सूची जारी की गई थी। इन्हें लेकर विपक्षी नेता पहले से खफा हैं।

संसद भवन परिसर का इस्तेमाल धरना, प्रदर्शन, हड़ताल, अनशन या धार्मिक समारोहों के लिए नहीं किए जाने के आदेश से विपक्ष पहले ही हमलावर है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “विषगुरू का ताजा प्रहार… धरना मना है।” उन्होंने इसके साथ 14 जुलाई का बुलेटिन भी साझा किया।

Monsoon Update: उत्तर प्रदेश सहित इन राज्यों में मुसलाधार बारिश के आसार, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश और बिहार में कम बारिश से सूखाड़ का संकट गहराने लगा है।देश के कई इलाकों में मानसून  में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई राज्यों के लोग परेशान हैं.

हालांकि चिंता की लकीरें उत्तर प्रदेश  के लोगों के चेहरे पर भी नजर आती हैं,  ये बारिश होने के कारण नहीं बल्कि कम बारिश और सूखे जैसे हालात के कारण है.आपको बता दें कि ओडिशा, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग क्षेत्रों में 100 मिमी  दिन से अधिक वर्षा संभव है।

प्रदेश के 75 में से 70 जिलों में औसत से कम बारिश के चलते खरीफ की फसल पर संकट मंडरा रहा है. बारिश न होने से किसान बेहद परेशान इन इलाकों में मंगलवार से बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। वहीं, बंगाल की खाड़ी से दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी नमी वाली हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा और शनिवार से एक बार फिर पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है।

 

आखिर कौन हैं लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली ? जिनके लुलु मॉल ने लखनऊ में मचाया विवाद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लुलु मॉल के मालिक युसूफ अली को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में चल रही यूपीए की सरकार पद्मश्री सम्मान से सम्मानित कर चुकी है।

इसके अलावे भी उन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों में कई अवार्ड्स से सम्मनित किया गया है।युसूफ अली को वर्ष 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया था।उद्योग एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए उन्हें यह सम्मान मिला था।

लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए मूल रूप से केरल के त्रिसूर जिले के रहने वाले हैं लेकिन उनका पूरा बिजनेस संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से चलाते हैं। 5 मई 2008 को युसुफ को यूपीए की मनमोहन सरकार ने यह सम्मान दिया गया। लुलु ग्रुप के चेयरमैन यूसुफ अली एमए मूल रूप से केरल के त्रिसूर जिले के रहने वाले हैं  उनका पूरा बिजनेस संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से चलाते हैं।

कांग्रेस ने दिवंगत नेता अहमद पटेल पर लगे आरोपों पर पीएम मोदी को घेरा कहा-“मरे हुए को भी नहीं…”

गुजरात दंगों पर एसआईटी टीम की ओर से किए गए दावों पर कांग्रेस का भी जवाब आया है।दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के खिलाफ आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने 2002 के दंगों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची थी।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री की राजनीतिक प्रतिशोध की मशीन उन दिवंगत नेताओं को भी नहीं बख्शती, जो उनके सियासी विरोधी थे।” उन्होंने आगे कहा- यह उनकी (मोदी की) अनिच्छा और अक्षमता थी कि वह इस नरसंहार को नहीं रोक पाए। इसी वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मुख्यमंत्री मोदी को राजधर्म निभाने की बात कही थी।

 

आपको बता दें कि तीस्ता सीतलवाड़ को 2002 के गुजरात दंगों के मामले में कथित तौर सबूतों के गढ़ने के आरोप में पूर्व पुलिस महानिदेशक आरबी श्रीकुमार के साथ गिरफ्तार किया गया था।एसआईटी ने कहा था कि 2002 के गुजरात दंगे के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने की बड़ी साजिश में तीस्ता सीतलवाड़ भी एक मोहरा थीं।

उत्तराखंड में महंगाई की मार के बीच अब चारधाम यात्रा के किराये में भी हुआ इजाफा

राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई में बेशक कुछ कमी आई है,  उत्तराखंड में महंगाई बढ़ गई है। नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसओ) के आंकडे़ इसकी तस्दीक कर रहे हैं।चारधाम और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर चलने वाली विशेष व अस्थायी परमिट पर चलने वाली बसों का किराया भी बढ़ गया।

एसटीए की नई दरों के के अनुसार 20 सीट तक की गाड़ी में 55 से बढ़ाकर 70 रुपये प्रतिकिमी, 21 से 30 सीट तक 50 से 63 रुपये, डीलक्स पुशबैक (दो बाई दो) का 60 से बढ़ाकर 76 रुपये, एसी का 70 से बढ़ाकर 89 प्रतिकिमी किया गया है।

डीलक्स पुशबैक का 65 से 83 और एसी बस का किराया 75 से बढ़ाकर 95 रुपये किया गया है। यात्रा मार्ग की बस-ट्रैवलर आदि के प्रतीक्षा भाड़े में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मई की तुलना में जून में सब्जियों की महंगाई की दर 18.26 प्रतिशत से घटकर 17.37 प्रतिशत हुई है।

इसी तरह तेल और वसा, ईंधन व गैस, परिवहन एवं संचार की महंगाई दर में कमी आई है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एनएसओ ने जून के महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। उत्तराखंड में जून में 6.85 प्रतिशत महंगाई दर रही। यह मई की महंगाई दर से अधिक है।

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 203 मार्ग और 10 स्टेट हाईवे बंद

मौसम विभाग ने 18 जुलाई से राज्य में  बारिश में तेजी आने का अनुमान लगाया है। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में भारी बारिश के दौरान छह जुलाई को बंद हुए उत्तरकाशी-टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग के अभी एक माह तक खुलने के कोई आसार नहीं है। लोनिवि ने इस मार्ग के छह अगस्त तक खुलने के आसार जताए हैं।

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 15, 16, 17 को बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों के साथ देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चंपावत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

 प्रदेश में  203 मार्ग और बंद हो गए।  बंद हुए राज्य स्तरीय मार्गों में ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर मार्ग, गुप्तकाशी-कालीमठ-जाल-चौमासी मार्ग, कर्णप्रयाग नौटी पैठाणी मोटर मार्ग, मिनश अटल मोटर मार्ग और अल्मोड़ा अस्कोट बेरीनाग मोटर मार्ग सहित कुल 10 सड़कें बंद रहीं।18 से एक बार फिर बारिश में तेजी आने का अनुमान है।

आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए रहेगा मंगलमय, देखें अपना राशिफल

मेष:संतान का स्वास्थ्य आपको चिंता में डाले रखेगा। धार्मिक स्थल पर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं। व्यवसाय में कुछ बाधा है। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।

वृषभ: पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है। खानपान का ध्यान रखने की जरूरत है। व्यवसाय के लिहास से दिन अच्छा है। रूके हुए काम पूरे होंगे। दिया हुआ कर्ज वापस आएगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात से लाभ पहुंचेगा।

मिथुन: जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में बाधा आ सकती है। किसी बात को लेकर मानसिक तनाव रहेगा। संतान पक्ष को लेकर चिंता रह सकती है। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। लव लाइफ को जी रहे लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क: समय और हालात को समझकर आगे बढने की जरूरत है। रिश्तों को लेकर सावधानी बरतें। घर में अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश करनी होगी। व्यवसाय और नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन अच्छा है।

सिंह: आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी। आर्थिक मुनाफा मिलने का भी योग है। नौकरीपेशा जातकों के लिए नए मौके और नई जिम्मेदारी मिल सकती है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

कन्या: विदेश से धन लाभ हो सकता है। परिवार या करीबी रिश्तेदार के साथ उग्र विवाद से दिन खराब हो सकता है। अग्नि या बिजली के मामले में लापरवाही बरतें और दूरी बनाए रखें। इनसे खिलवाड़ नहीं करें।

तुला: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय के मामले में भाग्य का साथ मिलेगा। खासकर बिजनेस में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। रिश्तेदारों या पड़ोसी से विवाद से दिन के उतर्राध में परेशानी बढ़ सकती है।

वृश्चिक: शत्रु से सावधान रहने की जरूरत है। पारिवारिक वातावरण आनंद और उल्लास से भरा होगा। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आर्थिक लाभ के संकेत हैं। बीमारी से राहत मिलेगी।

धनु: व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होने से कार्य के प्रति उत्साह बढेगा। महिला मित्रों से विशेष लाभ मिलेगा। प्रणय प्रसंग से आनंद में वृद्धि होगी। दूर की यात्रा टालना बेहतर है।

मकर: ये दिन कुछ परेशानी लेकर आया है। सतर्कता बरतने की जरूरत है। किसी और की गलती से आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। वाणी पर संयम रखें और वाद-विवाद से खुद को आज बचाने की कोशिश करें।

कुंभ: विवाह के इच्छुक जातकों के लिए दिन अच्छा है। कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ मिलेगा। किसी समस्य में दोस्त काम आ सकते हैं। जेब खर्च बढ़ेगा। इस पर काबू रखें।

मीन: परिवार के साथ समय बिताने का पर्याप्त समय मिलेगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय के लिए दिन मध्यम है। कमाई धीमी होगी और कुछ परियोजनाओं में परेशानी आ सकती है। नई नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए शुभ संकेत हैं।

बारिश के मौसम में घर पर बनाए स्वादिष्ट कुरकुरे पकोड़े, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

बेसन

चावल का आटा

तेल

एक चुटकी बेकिंग सोडा

कटा हुआ प्याज

कीमा बनाया हुआ अदरक

हरी मिर्च

पुदीने की पत्तियां

करी पत्ते

नमक

लाल मिर्च पाउडर

मसाले – हल्दी, अजवाइन

विधि

एक बड़े बाउल में कटे हुए प्याज डालें. ये तय करें कि प्याज पतले कटे हुए न हों.

एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, बेकिंग सोडा, नमक, कड़ी पत्ता और सारे मसाले डालें. चम्मच से अच्छी तरह मिलाएं और 10 मिनट के लिए अलग रख दें.

मिक्सचर में धीरे-धीरे पानी डालें और सभी सामग्री को तब तक मिलाएं जब तक कि ये बैटर के रूप में न हो जाए और प्याज बैटर के साथ अच्छी तरह से मिल न जाएं. ध्यान रहे कि घोल ज्यादा पतला या पानी जैसा न हो, नहीं तो पकोड़े क्रिस्पी नहीं बनेंगे.

इस बीच, एक कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल गर्म करें. तलने के लिए ये पर्याप्त गर्म होना चाहिए.

बैटर या मिक्सचर का एक छोटा सा हिस्सा अपने हाथों में लें और इसे धीरे-धीरे हीटिंग पैन में डालें. पकोड़ों के 3-4 छोटे पकोड़े तेल में डालिए और सुनहरा होने तक तल कर निकाल लीजिए. इन्हें कड़ाही से निकाल कर कुछ देर के लिए रख दें ताकि इनका एक्सट्रा तेल निकल जाए.

कंडीशनर के रूप में भी आप कर सकते हैं फटे दूध का इस्तेमाल, जानिए कैसे

दूध फटने के बाद हम पनीर बनाते हैं उसके बाद जो पानी बचता है उसे हम आमतौर पर फेंक देते हैं। लेकिन आपको नहीं मालूम होगा torn milk के पानी की पौष्टिकता के बारे में। आम तौर पर घरो में पनीर बनाने के बाद जो पानी बचता है उसे फेंक दिया जाता है।
पर शायद आप इसके पौष्टिक गुणो से अनजान होंगे।

इससे मांसपेशियों की ताकत,प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा कैंसर और एचआईवी जैसे रोगों से भी बचने में काम आता है।इसमे लो ब्‍लड प्रेशर ठीक करना, हार्ट अटैक और स्‍ट्रोक से बचाना, मोटापा घटाना, पेट ठीक रखना और किडनियों को स्‍वस्‍थ रखना आदि फायदे भी होते हैं ।

कैसे करें प्रयोग

कंडीशनर

  • बालों को शैंपू करने के बाद, दुबारा इस पानी से सिर को धोएं।
  • फिर 10 मिनट तक ऐसे छोड़ दें।
  • फिर हल्‍के गरम पानी से सिर को साफ कर लें।
  • जब बाल सूख जाएं तब उसमें कंघी करें, जिससे बाल उलझे नहीं।

उपमा में मिलाएं

  • इस पानी का हल्‍का फ्लेवर होता है जिसे उपमा में मिलाने से उसका स्‍वाद और भी ज्‍यादा बढ़ जाता है।
  • अगर आप उपमा में टमाटर या दही मिलाती हैं, तो इसे न मिलाएं।

ज्‍यूस में मिलाएं

  • इसे आप फल और सब्‍जियों के जूस में मिक्‍स भी कर सकते हैं।
  • अगर आप हर सुबह जूस पीते हैं तो उसमें पानी की जगह इसे मिलाएं।

सूूप में

  • अगर आप सूप के बहुत शौकीन हैं, और अलग अलग तरह की सूप पीना पसंद करते हैं, सूप बनाते वक्‍त स्‍टॉक या पानी की जगह पर इसे डालें। फिर देखिए प्रोटीन और स्‍वाद से भरा सूप पीजिएं।