Wednesday , January 8 2025

News Group

23 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह

वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह अगले हफ्ते, 23 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा लोकसभा व राज्यसभा द्वारा अगले हफ्ते साझा समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी जाएगी।विदाई समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राष्ट्रपति कोविंद के लिए विदाई भाषण देंगे

इससे पहले 18 जुलाई को देश के 15 वें राष्ट्रपति का चुनाव होगा। इसके नतीजे 21 जुलाई को आएंगे। इस बार एनडीए ने भाजपा नेता व पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला विपक्ष के साझा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से होगा।

देश के मौजूदा राष्ट्रपति के लिए रिटायरमेंट के बाद उन्हें जनपथ रोड पर स्थित एक बंगला आवंटित किया गया है। जहां वो अपने रिटायरमेंट के कुछ दिनों बाद आकर रहने लगेंगे।

25 जुलाई से मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का नया ठिकाना, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के बंगले के बिल्कुल करीब होगा। जनपथ रोड पर 12 नंबर बंगला उनके लिए आवंटित किया गया है।

राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को वोट करेंगे ओमप्रकाश राजभर, सपा को छोड़कर क्या करेंगे BJP में वापसी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिलकर लड़ने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर के बीच दोस्ती की खाई गहराती जा रही है.चुनाव नतीजों के बाद से ही राजभर सार्वजनिक रूप से सपा अध्यक्ष पर निशाना साधने लगे यहां तक कह दिया था कि एसी कमरे में बैठकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है।

दोनों के बीच में अधिक तल्खी हाल में हुए विधान परिषद के चुनाव को लेकर बढ़ गई थी। राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर को विधान परिषद भेजना चाहते थे, लेकिन अखिलेश ने राजभर के स्थान पर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को ज्यादा तरजीह दी।

राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच शह-मात के खेल में राजभर ने शुक्रवार को अपना पत्ता खोल दिया. अब सवाल उठ रहा है कि क्या राजभर राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को समर्थन कर बीजेपी के साथ एक बार फिर से ताल से ताल मिलाकर चलेंगे?

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा को मिली हार के बाद से अखिलेश-राजभर के रिश्तो में दरार आ गई थी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि हर चुनाव के बाद सहयोगी दलों के साथ सपा के रिश्ते क्यों बिगड़ जाते हैं तो राजभर बीजेपी में वापसी की कवायद में है. ऐसे में राष्ट्रपति का चुनाव उनके लिए एक उम्मीद लेकर आया है. देखते हैं कि यूपी की सियासत में क्या समीकरण बनते हैं?

दिल्ली के कनॉट प्लेस में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 6 फायर ब्रिगेड से लपटों पर पाया गया काबू

दिल्ली के कनॉट प्लेस में सुबह-सुबह एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। हादसे की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची।

दमकल अधिकारियों के अनुसार, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल में हाई फाई रेस्तरां में आग लगने की सूचना सुबह 5.32 बजे मिली।उन्होंने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और सुबह करीब 6.35 बजे आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। विभाग के कर्मचारी आग पर नियंत्रण के बाद कूलिंग ऑफ करने में जुट गए। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुई. इस वजह से रेस्टोरेंट का स्टाफ नहीं था. सिर्फ गार्ड्स मौजूद थे. उन्होंने देखा कि रेस्टोरेंट में आग लगी है, तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. मौके पर तुरंत 6 दमकलों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का हुआ निधन, Truth Social पर ट्रंप ने दी सूचना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पत्नी इवाना ट्रंप का निधन हो गया वे 73 वर्ष की थीं.पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल  पर पोस्ट किया, “मुझे उन सभी लोगों को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है जो इवाना ट्रंप से प्यार करते थे, जिनमें से कई हैं, कि इवाना ट्रंप का न्यूयार्क शहर में उनके घर पर निधन हो गया है।”

आगे उन्होंने कहा “वह एक अद्भुत और सुंदर महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जीवन व्यतीत किया। इवाना ट्रंप के तीनों बच्चे, डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक पर उन्हें गर्व था। हमें भी इवाना ट्रंप पर गर्व है। रेस्ट इन पीस, इवाना!”

इवाना ट्रंप डोनाल्ड जूनियर, इवांका एरिक ट्रंप की मां हैं. एरिक ट्रंप ने मां की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि हमारी मां एक अविश्वसनीय महिला थीं, बिजनेस में एक खास हैसियत रखती थीं.1992 में इवाना ने ट्रंप से तलाक के बाद दो शादी कीं.1995 में सबसे पहले इतालवी व्यवसायी रिकॉर्डो माज़ुचेली, जिनसे उन्होंने दो साल बाद नाता तोड़ लिया.

श्रीलंका संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे ने आज अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर ग्रहण की शपथ

श्रीलंका में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने गोटबाया राजपक्षे का उत्तराधिकारी चुने जाने तक अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर आज शपथ ग्रहण की. गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफा देने के बाद विक्रमसिंघे अब देश के नए कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में तब तक भूमिका निभाएंगे जब तक गोटाबाया राजपक्षे का उत्तराधिकारी नहीं चुना जाता है।

राजपक्षे ने दिवालिया हो चुके देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के लिए अपनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा दे दिया. वह देश छोड़ कर पहले मालदीव और फिर वहां से सिंगापुर चले गए हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मुख्य न्यायाधीश जयंत जयसूर्या ने विक्रमसिंघे (73) को श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलायी.अध्यक्ष अभयवर्धने ने शुक्रवार को सुबह राजपक्षे के इस्तीफा पत्र की विश्वसनीयता की पुष्टि करने के बाद उनके पद छोड़ने की आधिकारिक घोषणा की।

अध्यक्ष ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे संसद द्वारा नया राष्ट्रपति चुने जाने की प्रक्रिया पूरी होने तक अंतरिम राष्ट्रपति का प्रभार संभालेंगे।

ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर दिखी कांवड़ियों की भीड़, 2 साल बाद देवभूमि में गूंजे ‘बोल-बम’ के जयकारे

सावन का पावन महीना शुरू होते ही मां गंगा के जयकारों के साथ कांवड़ यात्रा का भी आगाज हो गया।ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर भी पैदल और वाहनों पर सवार कांवड़ियों की भीड़ दिखनी शुरू हो गई है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि कांवड़ यात्रा को नशामुक्त बनाकर सद्भाव का प्रतीक बनाएं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को धर्मनगरी में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी।26 जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा में इस बार करीब चार करोड़ शिवभक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है।

शासन और प्रशासन ने इसी आधार पर व्यवस्थाएं की हैं। बाहरी प्रदेशों से कांवड़ियों का यहां पहुंचना दो-तीन दिन पहले शुरू हो गया था।ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि शुक्रवार से पंचक लग जाएंगे। इसके चलते  कांवड़ियों की ज्यादा भीड़ रही।

कांवड़ यात्रा के पहले दिन ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर में करीब 50 हजार कांवड़ियों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का दावा किया गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के कारण मंदिर परिसर में चार लाइन लगानी पड़ीं।

Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, चमोली, बागेश्वर में बारिश के आसार

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 18 जुलाई से एक बार फिर बारिश में तेजी आने का अनुमान लगाया है। कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है, अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 15, 16, 17 को बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों के साथ देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चंपावत में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

18 से एक बार फिर बारिश में तेजी आने का अनुमान है। गुरुवार को राज्य में यमकेश्वर, गरुड, लक्सर, लाखामंडल, कनालीछीना आदि जगहों पर बारिश दर्ज की गई।  चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। 25 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

26 को कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में बारिश से 173 सड़कें बंद हो गई जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोनिवि के एचओडी अयाज अहमद ने बताया कि सड़कों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेषः-आज मेष राशिवालों के आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। मन प्रसन्न होगा। यात्रा में लाभ होगा। व्यापार आपका अच्छा दिख रहा है।

वृषभः- आज वृषभ राशिवालों को शासन-सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्चाधिकारी प्रसन्न होंगे। व्यापार में तरक्कीा करेंगे। प्रेम और व्या‍पार में अच्छे चल रहे हैं।

मिथुनः- आज मिथुन राशिवालों का भाग्यवश कुछ काम सुलझेगा। रोजगार में तरक्की करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम, व्यापार पूरा-पूरा साथ देगा।

कर्कः- आज कर्क राशिवालों की परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। प्रेम और व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

सिंहः- आज सिंह राशिवालों को जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजगार में तरक्की करेंगे। प्रेम और व्यापार भी आपका अच्छा दिख रहा है।

कन्याः।- आज कन्या राशिवाले विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। थोड़ा परेशान रह सकता है। प्रेम मध्यम है। व्यापारिक दृष्टिकोण से आप धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे।

तुलाः- आज तुला राशिवाले भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम मध्यम है। व्यापार करीब-करीब ठीक रहेगा।

वृश्चिकः- आज वृश्चिक राशिवालों के कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। कलह से बचें। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। प्रेम मध्यम, व्या‍पार करीब-करीब ठीक चलेगा।

धनुः- आज धनु राशिवाले व्यापार में तरक्की करेंगे। अपनों का साथ होगा। ध्यान दें। प्रेम मध्यम, व्यापार बहुत अच्छा है। भगवान शिव की अराधना करना आपके लिए अच्छां होगा।

मकरः- आज मकर राशिवाले रोजगार में तरक्की करेंगे। धर्नाजन होगा। कुटुम्बीजनों में वृद्धि होगी लेकिन आर्थिक और वाणी का कोई रिस्क न लें। किसी को रुपए-पैसे न दें और वाणी से संतुलित रहें।

कुंभः- आज कुंभ राशिवाले सितारों की तरह चमक रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्धता होगी। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। प्रेम, व्यापार अच्छाे दिख रहा है।

देश में नहीं थमा कोरोना संक्रमण का सिलसिला, 24 घंटों में 20 हजार से अधिक नए मामले आए सामने

कोरोना के केसों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़ों के अनुसारबीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ-साथ 45 लोगों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है.

भारत में फिलहाल कोविड के एक लाख से ज्यादा (1,36,076) एक्टिव मरीज हैं. फिलहाल देश में कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.49 फीसदी है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 4.37 फीसदी है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 490 मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत भी हुई है।  जिसमें 3.16 फीसदी की सकारात्मकता दर देखी गई। दिल्ली में वर्तमान में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अब 1.35 फीसदी है।

बढ़ते कोविड केसों की वजह से बूस्टर डोज पर सरकार जोर दे रही है.75 दिनों तक मिशन मोड पर देश में ये अभियान चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज की खुराक दी जाएगी.बता दें कि पिछले दिन के आंकड़े में दिल्ली में कोरोना के 400 मामले सामने आए थे। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15,495 कोरोना टेस्ट किए गए।

सुरक्षा बलों के हाथों आदिवासियों की हत्या के मामले को SC ने बताया झूठा, याचिकाकर्ता पर ठोका 5 लाख रुपये जुर्माना

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने कार्यकर्ता हिमांशु कुमार द्वारा दायर एक रिट याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 2009 में दंतेवाड़ा में कथित तौर पर 17 आदिवासियों की हत्या के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई थी।

शीर्ष अदालत ने याचिका में लगाए गए आरोपों को झूठा पाया।इसके साथ ही याचिकाकर्ता हिमांशु कुमार पर पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है।अपनी याचिका में हिमांशु कुमार ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा बलों ने 17 निर्दोष आदिवासियों को मार डाला और कई अन्य को प्रताड़ित किया।

2009 में उनके द्वारा दर्ज की गई कथित गवाही के आधार पर, कुमार ने दावा किया कि याचिका दायर करने के बाद उन्हें झारखंड के नक्सल-प्रभुत्व वाले क्षेत्रों से बाहर कर दिया गया था। कुमार वनवासी चेतना आश्रम नाम से एक एनजीओ चलाते थे।हिमांशु कुमार ने इन कथित हत्याओं की स्वतंत्र जांच की मांग की थी।

सर्वोच्च अदालत ने सरकार को हिमांशु कुमार के खिलाफ कार्रवाई की भी अनुमति दी। सरकार अब याचिकाकर्ता के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है।अदालत ने मामला खारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया।