Wednesday , January 8 2025

News Group

जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े मामले में सपा नेता आज़म खान ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा, ये हैं पूरा मामल

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक आज़म खान कोर्ट में अवमानना का मामला उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ दाखिल करेंगे.सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जौहर यूनिवर्सिटी के एक मामले में यूपी सरकार से जवाब मांगा है।

 

सपा नेता आज़म खान ने आरोप लगाया है कि अदालत द्वारा अंतरिम रोक लगाने के बावजूद सरकारी कार्रवाई की गई. कोर्ट ने पूछा है कि उसके आदेश का पालन किया गया या नहीं। शीर्ष अदालत ने सपा नेता आजम खान को जमानत के लिए उनकी यूनिवर्सिटी से सटी जमीन को कुर्क करने की शर्त पर रोक लगा दी थी।

आज़म खान ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद जौहर यूनिवर्सिटी के पास जमीन पर सरकारी कार्रवाई की गई.आज़म खान ने आरोप लगाया है कि सरकारी कार्रवाई करते हुए तार काटी गई और यूनिवर्सिटी को काम करने से रोका गया.

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस जेबी पारडीवाला की पीठ ने यूपी सरकार को 19 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मामले की आगे सुनवाई 22 जुलाई को तय की गई।

अचानक अस्पताल में भर्ती हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कुछ दिन पहले पाए गए थे कोविड पॉजिटिव

कोविड पॉजिटिव पाए जाने के दो दिन बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टालिन को कोविड संबंधी लक्षणों की जांच के लिए अल्वारपेट के कावेरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कावेरी अस्पताल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन को कोविड संबंधी लक्षणों की जांच और निगरानी के लिए भर्ती कराया गया है। एमके स्टालिन  कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।

कुछ दिनों पिछले सरकार द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में मुख्यमंत्री बिना मास्क पहने नजर आए थे। 11 और 12 तारीख को, स्टालिन एक शादी में शामिल हुए थे और द्रविड़ कड़गम नेता के वीरमणि सहित कई लोगों से मिले थे।तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और अन्य नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

इसके अलावा 8 और 9 तारीख को स्टालिन ने तिरुवन्नामलाई जिले में सरकारी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बावजूद बिना मास्क पहने भाग लिया था।

 

आखिर क्यों सुर्खियाँ बटोर रहा नए संसद भवन में लगा अशोक स्तंभ ? यहाँ जानिए इसका पूरा इतिहास और विवाद

चार शेरों वाला राष्ट्रीय चिह्न कोई बाजार में लगने वाली मूर्ति नहीं है कि बगैर शोध के ही बनकर तैयार हो जाए और लगा दी जाए। यह देश का राष्ट्रीय चिह्न है।नए संसद भवन की छत पर बने अशोक स्तंभ से जुड़ा विवाद गहराता जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका अनावरण किया।

इसे बहुत सोच समझकर और विशेषज्ञों व दक्ष शिल्पकारों की निगरानी में बनाया गया है। यह कहना है नए संसद भवन के केंद्रीय कक्ष के ऊपर लगे राष्ट्रीय चिह्न को कांस्य के ढांचे में ढालने वाले शिल्पकार लक्ष्मण व्यास का। विवाद अशोक स्तंभ में लगे शेर की मुद्रा पर हो रहा है। विपक्ष का आरोप है कि राष्ट्रीय चिह्न में जो शेर हैं वो शांत हैं, उनका मुंह बंद है।

नए संसद भवन में लगे अशोक स्तंभ के शेर आक्रामक दिखते हैं, उनका मुंह खुला हुआ है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया कि अब सत्यमेव जयते से सिंहमेव जयते की ओर जा रहे हैं।

इटैलियन लास्ट वैक्स प्रोसिजर कांस्य की मूर्तियां इसी पद्धति से सांचे में ढाली जाती हैं से इसे कांस्य के सांचे में ढाला गया। इस प्रक्रिया में मोम के ढांचे में तरल धातु डाली जाती है और मोम पिघल जाता है।अशोक स्तंभ के चार शेर शक्ति, साहस, आत्मविश्वास और गौरव का प्रतीक हैं।

लखनऊ: अपनी ही मालकिन का मर्डर करने वाले पालतू पिटबुल डॉग को पकड़ा गया, नगर आयुक्त ने की ये अपील

लखनऊ के कैसरबाग इलाके में पालतू पिटबुल डॉग द्वारा अपनी मालिकन बुजुर्ग महिला की नोच-नोचकर हत्या मामले में लखनऊ नगर निगम ने बयान जारी किया है।हमला कर मालकिन की जान लेने वाला पिटबुल डॉग बृहस्पतिवार को पकड़ लिया गया।

लखनऊ नगर निगम ने उन लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिनके पास अमेरिकी पिटबुल, रोटवीलर, साइबेरियन हस्की, डोबर्मन पिंसर, बॉक्सर और जर्मन शेफर्ड जैसे कुत्ते हैं। नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व संयुक्त निदेशक पशु कल्याण डॉ. अरविंद राव व पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि बुधवार को टीम पिटबुल को पकड़ने गई थी.

पशु चिकित्सक डॉ. अभिनव वर्मा ने कहा कि इस पिटबुल का लाइसेंस बना है कि नहीं, अभी साफ नहीं हो पाया है। लाइसेंस बनाने का काम प्राइवेट पशु चिकित्सक करते हैं, ऐसे में वहां से भी जानकारी मंगाई जा रही है।

कानून के मुताबिक अगर कुत्ता किसी पड़ोसी को परेशान करता है या अपनी चारदीवारी के बाहर किसी को काटता है, तो 5000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

नगर निगम में इस कुत्ते का रिकॉर्ड नहीं मिला है।परिवारवाले अस्थि विसर्जन के लिए बाहर गए थे।निगम के मुताबिक लखनऊ में सभी प्रजातियों के 4824 पालतू कुत्तों को लाइसेंस जारी किए हैं, जिनमें से 23 लाइसेंस पिटबुल के हैं।

श्रीलंका: सीडीएस जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने की जनता से शांति बनाए रखने की अपील, नरम पड़े प्रदर्शनकारी

श्रीलंका में जारी उग्र विरोध प्रदर्शन के चलते कोलंबो में फिलहाल कर्फ्यू लागू सीडीएस जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने की जनता से शांति बनाए रखने की अपील राष्ट्रपति भवन और पीएम आवास को खाली करने का प्रदर्शनकारियों ने किया फैसला .जगह जगह बैरियर लगा दिए गए थे. धरपकड़ हो रही थी. इन सबके बावजूद दुनियाभर में हर किसी ने ये देखा कि 9 जुलाई को दोपहर तक हजारों-लाखों का जनसैलाब कोलंबों में प्रेसीडेंट हाउस के इर्द-गिर्द उमड़ आया. प्रेसीडेंट राजपक्षे को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा.

आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका में भारी विरोध के बीच अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। फिर इस भीड़ ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर पर प्रदर्शन किया. सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया. कोलंबो की सड़कों में सैन्य वाहनों को तैनात कर दिया गया है। गुरुवार को देश भर में अशांति और उग्र विरोध के बीच राजधानी कोलंबो की सड़कों पर सैन्य बख्तरबंद वाहन नजर आए।

प्रदर्शनकारियों ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था। श्रीलंका में फिलहाल कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका निभा रहे प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने प्रदर्शनकारियों से सरकारी इमारतों और कार्यालयों को खाली करने की अपील की थी।

श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने देश के सभी नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सशस्त्र बलों का समर्थन देने का अनुरोध किया है।रानिल विक्रमसिंघे ने सुरक्षाबलों के स्थिति नियंत्रण में करने कि लिए आवश्यक कदम उठाने के आदेश भी दिए थे।कोलंबो में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया गया है।

श्रीलंका के बाद अब भारत का ये पडोसी देश हुआ कंगाल, सरकार का खजाना हुआ खाली कर्ज चुकाने को नहीं बचे पैसे

पाकिस्तान को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार धीरे -धीरे खत्म होता जा रहा है।पाकिस्तान के हालात तो श्रीलंका से भी ज्यादा बदतर हो सकते हैं.

क्योंकि एक तरफ जहां उस पर कर्जा का बोझ बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर उसका विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से खाली होता जा रहा है।  एक तरफ श्रीलंका की आर्थिक बदहाली की गवाह पूरी दुनिया बन गयी है।

देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए। देश भयानक आर्थिक संकट से झूझ रहा है।लोगों का जरुरत की चीजों को खरीदना भी मुश्किल हो गया है।

अब ऐसी ही स्थिति का अंदेशा एक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए भी लगया जा रहा है। पाकिस्तान में हालत इससे भी ज्यादा गंभीर हो सकते है। एक तरफ पाकिस्तान विदेशी कर्ज बढ़ा रहा है तो वहीं दूसरे और विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से कम होता जा रहा है। पाकिस्तान का विदेशी कर्ज तेजी से बढ़ रहा है।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तीन तिमाही में पाकिस्तान का विदेशी कर्ज पहले के मुकाबले बढ़कर 10.886 अरब डॉलर का हो गया है। जबकि पूरे 2021 के वित्त वर्ष में यह विदेशी कर्ज 13.38 अरब डॉलर था।

हरकी पैड़ी से गंगा जल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकले कांवड़िए, 26 जुलाई को होगा यात्रा का समापन

श्रावण के पहले दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। गुरुवार को कांवड़िए हरकी पैड़ी से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर से निकल पड़े।काफी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंच भी चुके हैं। कांवड़ के साथ ही सावन महीने की भी शुरुआत हो रही है।

गुरुवार रात से ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया जाएगा।चंपावत के दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने यहां कार्यक्रम में कहा कि इस बार लगभग पांच करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। कहा कि हम कांवड़ यात्रियों से प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करने की भी अपील करते हैं।

डीआईजी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 14 से 19 जुलाई तक भारी वाहन बंद रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ही चल सकेंगे। 20 से मेला समाप्ति तक हरिद्वार, दिल्ली, हरिद्वार देहरादून हाईवे पर पूरी तरह से भारी वाहन बंद कर दिए जाएंगे।

छोटे वाहनों के लिए भीड़ बढ़ते ही ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा।दूसरी ओर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों की बैठक ली।

उत्तराखंड: खराब मौसम और तेज़ बारिश के चलते बदरीनाथ यात्रा थमी, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले के लिए गुरुवार को कहीं कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए हैं। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ है।

मौसम विभाग लगातार बारिश के अलर्ट को देखते हुए समय समय पर चेतावनी जारी कर रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से छोटी नदी, नालों के समीप रहने वाले लोगों व बस्तियों को सावधान किया जा रहा है। दूसरी ओर खराब मौसम चारधाम यात्रा में रोड़ा बना हुआ है।

उत्तरकाशी बड़कोट में जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर श्रद्धालु दूसरे दिन भी जोखिम भरी आवाजाही करने को मजबूर रहे। बारिश के चलते यात्रा प्रभावित हो रही है।  केदारनाथ यात्रा जारी है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान आवाजाही करने से बचें या तो सुरक्षित स्थान पर शरण ले लें।

रात के समय कदापि यात्रा न करें। किसानों को अतिरिक्त पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने व फसलों को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है। बदरीनाथ हाईवे बैनाकुली, रड़ांग बैंड, लामबगड़ नाला और खचड़ा नाले में बंद होने से फिलहाल बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा थमी है। राज्य में 15, 16 व 17 को टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिले के अधिकांश स्थान व शेष जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है।

सलमान खान और शाहरुख खान के साथ इस वजह से फिल्म नहीं करना चाहते ऋतिक रोशन, सामने आई ये बड़ी वजह

आदित्य चोपड़ा एक बड़ी फिल्म प्लान कर रहे हैं जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन नजर आएंगे. फिल्म का नाम वार 2 बताया जा रहा है, ऋतिक रोशन सालों से बॉलीवुड के दोनों सुपरस्टार खानों से दूरी बनाए हुए है।

जिसमें सलमान का टाइगर और शाहरुख का पठान वाला किरदार भी रहेगा. यह एक स्पाई फिल्म होगी. ऋतिक पिछले काफी सालों से सलमान खान और शाहरुख खान दोनों से ही रूठे हुए है इसलिए ऐसे में इनका साथ आना काफी मुश्किल है। शाहरुख-सलमान पर्दे पर साथ दिखेंगे, लेकिन ऋतिक से फिल्म में उन दोनों का सामना नहीं होगा.

तीनों सितारों की बीती बातों का है. ऋतिक रोशन की सलमान-शाहरुख से लंबे समय से अनबन चल रही है. ये सितारे इस बात को भले ही खुले तौर पर जाहिर न करें, लेकिन इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि यही सच है.

इन तीनों स्टार्स की बीच की ये दुरियां भले ही पब्लिकी कभी सामने नहीं आई हो लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के जानकार इस बताते है कि यह तीनों सुपरस्टार आने वाले वक्त में कभी बिग स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आने वाले हैं।

ऋतिक रोशन फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खाने के साथ नजर आए थे लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों के बीच मनमुटाव हो गया। तब से लेकर अब तक यह दोनों कभी बिग स्क्रीन पर साथ दिखाई नहीं दिए।

पायलट को डेट कर रही हैं कंगना रनौत के शो लॉक अप मे पार्ट ले चुकी सारा खान, किया प्यार का खुलासा

टीवी सीरियल ‘बिदाई’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सारा खान एक बार फिर चर्चा में हैं। अली मर्चेंट के बाद एक बार फिर उनकी लाइफ में प्यार ने एंट्री ली है।  सारा खान की जिंदगी में नया प्यार आ गया है और उनके चाहने वाले इस खास शख्स के बारे में जरूर जानना चाहेंगे.

सारा के बॉयफ्रेंड का नाम शांतनु राजे है और वो पायलट है. उनकी मुलाकात के बारे में बात करें तो दोनों सोशल मीडिया पर मिले थे. पिछले एक साल से वो एक-दूसरे को डेट कर रहे है.लेकिन अब उनके इस नए रिश्ते को लेकर वो फिर सुर्खियों में छा गई हैं। उनके नए बॉयफ्रेंड का नाम शांतनु राजे है। वो एक पायलट हैं। आइये इस बारे में डिटेल में जानते हैं।

सारा खान ने बताया कि वो और शांतनु रिश्ते में है. हम दोनों ने पहले इसे सीक्रेट रखने का फैसला किया था क्योंकि वो शोबिज से जुड़ा हुआ नहीं है. चूंकि हम दोनों अब अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करने में सजह है. वहीं, शांतनु अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा. “हां सारा और मैं रियल में एक-दूसरे के प्यार में पागल है.वो रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ से बाहर आने के बाद काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं,