Thursday , January 9 2025

News Group

द्रोपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान कहा-“वह देश की बुरी विचारधारा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं”

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर NDA की उम्मीदवार बनाई गईं द्रोपदी मुर्मू पर एक कांग्रेस नेता के बयान के बाद बवाल शुरू हो गया है. बुधवार को कांग्रेस नेता अजय कुमार ने एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी करके नए विवाद को जन्म दे दिया है।

कांगेस नेता ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू शालीन हैं। वह देश की बुरी विचारधारा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। अजय कुमार ने कहा, हमें उन्हें आदिवासियों के प्रतीक के रूप में नहीं देखना चाहिए।

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने उन्हें लेकर कहा था कि द्रौपदी मुर्मू ‘देश की एक बुरी विचारधारा’ का प्रतिनिधत्व करती हैं.अजय कुमार ने आगे कहा था कि उन्हें (द्रौपदी मुर्मू) को आदिवासियों का प्रतीक नहीं बनाना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने एजेंसी से बात करते हुए कहा कि अनुसूचित जातियों की हालत ‘बदतर’ हो गई है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA गठबंधन की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस नेता ने यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति पद के लिए सबसे अच्छा उम्मीदवार बताया है। उन्होंने कहा, वह अच्छे व्यक्ति हैं।अजय कुमार ने कहा कि यशवंत सिन्हा एक अच्छे उम्मीदवार हैं. द्रौपदी मुर्मू एक सभ्य व्यक्ति हैं, लेकिन वह भारत के एक बहुत ही बुरे पक्ष का प्रतिनिधित्व करती हैं.

 

बुलडोजर कार्रवाई मामले में रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार, 10 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस मामले में 10 अगस्त को अगली सुनवाई होगी. जमीयत के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि देश में एक समुदाय के खिलाफ पिक एंड चॉइस की तरह बर्ताव हो रहा है।

उन्होंने कहा कि एक समुदाय के न्याय के लिए निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो रही है। इसपर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि देश में कोई अन्य समुदाय नहीं है और केवल भारतीय समुदाय है।योगी सरकार ने हाल ही में कानपुर, प्रयागराज समेत यूपी के अलग अलग शहरों में हुईं हिंसाओं के बाद आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की थी.

याचिका में कहा गया है कि यूपी सरकार जानबूझकर मुसलमानों पर एकतरफा कार्रवाई कर रही है.सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि कानूनी कार्रवाई को बेवजह सनसनीखेज बनाया जा रहा है।वहीं दलील सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राज्यों में विध्वंस पर रोक लगाने का अंतरिम निर्देश पारित करने से इनकार कर दियाइन कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जमीयत उलेमा ए हिंद ने याचिका लगाई है.

बाला साहेब मेमोरियल पहुंचे एकनाथ शिंदे, गुरु पूर्णिमा पर शिवसेना संस्थापक को अर्पित की श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद से ही वे सीएम बन पाए हैं.

इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद से ही वे सीएम बन पाए हैं.एकनाथ शिंदे गुरु पूर्णिमा पर बाला साहेब मेमोरियल पहुंचे थे.इससे पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवा चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि वे एकनाथ शिंदे और उनके समर्थन करने वालों के इरादों को धूल चटा देंगे. उधर, एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को दावा किया कि शिवसेना के कई नेता और कार्यकर्ता उनके संपर्क में हैं और समर्थन देने के लिए तैयार हैं.

इस दौरान एकनाथ शिंदे ने मानसूनी बारिश को लेकर कहा कि मैंने सभी जिलों के अधिकारियों को इमरजेंसी सर्विस अलर्ट पर रखने का आदेश दे दिया है. ताकि किसी भी अप्रिय घटना के वक्त तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.

इससे पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवा चुके शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे  ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे एकनाथ शिंदे और उनके समर्थन करने वालों के इरादों को धूल चटा देंगे. गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम एकनाथ शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की तस्वीरों को पोस्ट किया।

कर्नाटक: हिजाब विवाद की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट आखिरकार हुआ तैयार, पहले सरकार के पक्ष में सुनाया था फैसला

सुप्रीम कोर्ट हिजाब विवाद पर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। वह मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ डाली गई याचिकाओं पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा।हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट मुस्लिम छात्राओं की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि हिजाब धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है।

स्कूल-कॉलेज में छात्र यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते हैं। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण की दलीलें सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह फैसला लिया।कोर्ट याचिकाओं को होली के बाद सूचीबद्ध करने के लिए तैयार हो गया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं किया गया।

भूषण ने कहा कि मार्च में याचिका दायर की गई थी, लेकिन अभी तक इस पर सुनवाई नहीं हुई है।कोर्ट ने कहा था कि इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है। कोर्ट ने कहा था कि, स्कूल यूनिफार्म को लेकर बाध्यता एक उचित प्रबंधन है। छात्र या छात्रा इसके लिए इंकार नहीं कर सकते हैं। फैसला आने के बाद सभी न्यायाधीशों की सुरक्षा बड़ा दी गई है।

 

लखनऊ में पालतू पिटबुल डॉगी ने ली बुज़ुर्ग मालकिन की जान, डेढ़ घंटे तक नोचता रहा घाव देख कांप गए डॉक्टर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके के बंगाली टोला में एक बुजुर्ग महिला को उसी के पालतू पिटबुल डॉगी ने नोच-नोचकर मार डाला. करीब डेढ़ घंटे तक डॉगी बुजुर्ग महिला को नोचता रहा.सुशीला छत पर दोनों श्वानों को टहला रही थीं।

इस दौरान अचानक से पिटबुल ने सुशीला पर हमला कर पेट, सिर, चेहरा, पैर और हाथ में कई जगह नोंच लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिस समय यह घटना हुई, उस दौरान सुशीला के घर में केवल नौकरानी ही थी।उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे लेकिन घर अंदर से लॉक होने की वजह से कोई कुछ नहीं कर पाया.

गंभीर रूप से घायल सुशीला त्रिपाठी (78) को बलरामपुर अस्पताल ले जाय गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत गई. सुशीला की चीख सुनकर वह छत पर पहुंची तो उन्हें खून से लथपथ देख शोर मचाया।

सूचना पर सुशीला का बेटा अमित भी आ गया। आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।बंगाली टोला निवासी सुशीला त्रिपाठी(78) के पति की मौत काफी समय पहले हो गई थी.घर में सुशीला अपने जिम ट्रेनर बेटे अमित और नौकरानी के साथ रहती थीं.

 

नासा की नयी अंतरिक्ष दूरबीन से दिखा आकाशगंगाओं का अद्भुत नज़ारा, रोमांच से भर देगी ये तस्वीरे

 नासा की नयी अंतरिक्ष दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर आकाशगंगाओं से भरी हुई है तथा यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है।पृथ्वी के परे जीवन की तलाश में नासा समेत दुनियाभर की अंतरिक्ष एजेंसियां लंबे से जुटी हैं।

इस दिशा में एक अहम उपलब्धि हासिल करते हुए नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप  ने एक हजार प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक विशाल ग्रह पर पानी, बादल और धुंध का पता लगाया है।जिसमें हर तारे की डिटेल साफ-साफ दिख रही है। इन भूरे रंग के बादलों के उसपार भी जेम्स वेब का कैमरा देख सकता है।

नासा ने बुधवार को बताया कि यह ग्रह मोटे तौर पर दक्षिणी-आकाश नक्षत्र फीनिक्स से लगभग 1,150 प्रकाश-वर्ष दूर स्थित है। यहां विशाल मात्रा में गैस है। इसका वजन द्रव्यमान बृहस्पति के आधे से कम है और इसका व्यास बृहस्पति से 1.2 गुना अधिक है।  पहले भी इसकी तस्वीर मिली थी लेकिन इतनी साफ-सुथरी तस्वीर पहली बार मिली है.
आमतौर पर किसी तारे के निर्माण से संबंधित हिस्सों की तस्वीरें नहीं मिल पाती लेकिन जेम्स वेब के संवेदनशील पेलोड्स बेहद बारीक वस्तुओं की भी तस्वीर ले लेता है।नासा ने बताया कि यह ग्रह हमारे सूर्य की परिक्रमा करने वाले किसी भी ग्रह की तुलना में बहुत अधिक उभरा हुआ है। उसका तापमान 538 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। यानी यह काफी गर्म है।

प्रर्दशनकारियों ने घेरा श्रीलंकाई राष्ट्रीय न्यूज चैनल, प्रधानमंत्री ने पूरे देश में की आपातकाल की घोषणा

भयंकर आर्थिक संकट का सामना कर रहा श्रीलंका अब फिर से विरोध प्रर्दशन की आग में भारी रूप से जल रहा हैं।प्रधान मंत्री ने कथित तौर पर सुरक्षा बलों को उन दोनों वैन को जब्त करने का निर्देश दिया है जिनमें दंगाइयों और दंगाइयों को खुद घूम रहे हैं।

प्रधान मंत्री का कार्यालय राज्य की राजधानी कोलंबो में फ्लावर रोड पर स्थित है, जो प्रमुख प्रदर्शन स्थान गाले फेस ग्रीन से लगभग 20 मिनट की पैदल दूरी पर है, और हजारों प्रदर्शनकारियों ने जबरन अंदर प्रवेश किया।प्रर्दशनकारियों ने श्रीलंका के समाचार प्रसारित करने वाले एक सरकारी टीवी चैनल को भी कब्जे में ले लिया हैं। प्रर्दशनकारियों का कहना हैं कि हमारी आवाज को क्यो नही दिखाया जा रहा हैं।

श्रीलंका में वर्तमान काफी भयावह हालात हैं पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश को छोड़कर भाग गये हैं। जिसके कारण लोगों में ओर भी गुस्सा बढ़ गया हैं विक्रमसिंघे ने कहा था कि अगर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पद छोड़ देते हैं और एक सर्वदलीय संक्रमणकालीन सरकार स्थापित हो जाती है तो वह इस्तीफा दे देंगे। अधिकांश श्रीलंकाई चाहते हैं कि प्रधान मंत्री तुरंत पद छोड़ दें।विक्रमसिंघे श्रीलंका के संविधान के अनुसार 30 दिनों की अवधि के लिए स्वचालित रूप से राष्ट्रपति का पद ग्रहण करेंगे।

भारतीय वन सेवा के 37 अधिकारियों के दायित्व में उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा फेरबदल

उत्तराखंड सरकार ने  37 आईएफएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। डा धीरज पांडे को कार्बेट टाइगर रिजर्व और डा साकेत बडोला को राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक का दायित्व सौंपा गया है।

बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह की प्रतिनियुिक्त समाप्त करते हुए उन्हें वापस विभाग में बुलाया गया है।यात्रा सीजन समाप्त होने के बाद वह राजाजी टाइगर रिजर्व में उपनिदेशक का पदभार संभालेंगे।

पीके पात्रो को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उप सचिव, वन सत्यप्रकाश सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) डॉ. धनंजय मोहन को वन निगम का एमडी बनाया गया है।कार्बेट टाइगर रिजर्व में पेड़ कटान व अवैध निर्माण के मामले में वन मुख्यालय से संबद्ध राहुल को वन विकास निगम में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है।

प्रमुख वन संरक्षक डा धनंजय मोहन को वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर पूर्व में अस्थायी व्यवस्था के रूप में दी गई तैनाती को अब स्थायी किया गया है। अपर प्रमुख वन संरक्षकों में जीएस पांडे को मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा (प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण) की जिम्मेदारी दी गई है।

बदरीनाथ हाईवे पर हादसा, केदारनाथ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार ऋषिकेश में गंगा नदी में जा गिरी

 केदारनाथ से लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार ऋषिकेश में गंगा नदी में समा गई। कार यूपी नंबर की थी और कार में चार लोग सवार थे।पुलिस चौकी ब्यासी से हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

नदी किनारे यात्रियों के सामान मिले हैं। सुबह केदारनाथ दर्शन कर लौट रहे मेरठ के यात्रियों का वाहन हादसे का शिकार हो गया। घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू टीम अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रस्सी की सहायता से खाई में उतरी।

नदी के किनारे दो मोबाइल और वाहन की नंबर प्लेट मिली है।  पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से गंगा में पानी बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। जिस कारण राहत बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है।टीम को नदी किनारे गाड़ी की नंबर प्लेट,कैरी बैग,मोबाइल व आधार कार्ड मिले, जिससे ये अनुमान लगाया कि गाड़ी नदी में गिर गई है।

एक्टिंग छोड़ खेत में किसानों संग शहनाज गिल ने किया काम, वीडियो पर फैंस ने जमकर बरसाया प्यार

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शहनाज गिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बरसात का बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में, शहनाज गिल का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।इस दौरान वो सभी से खूब हंसी-मजाक भी करती हैं , पानी में भीगी और मिट्टी में लिपटी शहनाज अपने गंदे पैर देखकर अचानक से डर जाती है।

इस वीडियो में तेज बारिश में शहनाज गिल ट्रेकिंग करते हुए, प्रकृति की खोज करते हुए और ग्रामीणों के एक समूह के साथ काम करते हुए नजर आ रही हैं।वीडियो में शहनाज सबसे पहले एक खेत में नजर आती हैं .शहनाज गिल ने कहा “मैं अभी अकेली हूं, और मैं खुश हूं। इस आंतरिक शांति को महसूस करने के लिए सभी को यह समय मिलना चाहिए।”

जहां वो किसानों के साथ मिलकर धान बोती हैं । शहनाज को वापस घर जाना है इसलिए वो अपनी मां से डरते हुए वो वहीं पर गड्ढे में भरे पानी में अपने पैर और चप्पल धोने लगती हैं और कहती हैं कि ‘ मम्मी मारेगी । ‘

वर्क फ्रंट का बात करें तो शहनाज बहुत जल्द सलमान की फिल्म ‘ कभी ईद कभी दिवाली ‘ में नजर आने वाली है। शहनाज इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।