Thursday , January 9 2025

News Group

विद्युत जामवाल के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मंगेतर नंदिता महतानी से जल्द करेंगे शादी

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल  अपनी शानदार एक्टिंग, गुड लुक्स और बेशुमार टैलेंट के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।जल्द ही आप इस कपल को शादी के बंधन में बंधते हुए देख पाएगें । खबरों की मानें तो बहुत जल्द विद्दुत जामवाल और नंदिता मेहतानी शादी के बंधन में बंध सकते है ।

मीडिया रिपोर्ट की माने , तो विद्दुत जामवाल और नंदिता आने से 15-20 दिनों में सात फेरे ले सकते है। पिछले साल विद्दुत और नंदिता ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया था ।

एक्टर अपनी मंगेतर नंदिता महतानी  के साथ जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।पहले ये जान लीजिए कि, विद्युत काफी लंबे समय से नंदिता महतानी को डेट कर रहे हैं।दोनों की सगाई पिछले साल हो गई थी और अब जल्द ही यह खूबसूरत कपल हमेसा हमेशा के लिए एक होने वाला है ।

नंदिता महतानी पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। विद्युत ने पिछले साल नंदिता के साथ सगाई की थी। तब से एक्टर के फैंस उनकी वेडिंग अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।दोनों की जोड़ी को फैंस का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा था।

पलक तिवारी ने रेड साड़ी में करवाया हॉट फोटोशूट, एक्ट्रेस के ग्लैमरस अंदाज से फैंस हुए इंप्रेस

टीवी की सबसे चहेती अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का कत्ल करती रही हैं और कैसे! ग्लैमर की दुनिया में अपनी शुरुआत करने से पहले, अभिनेत्री हर बार जब वह एक कमरे में कदम रखती है तो सिर घुमाती है।पलक ने रेड साड़ी संग अपने मेकअप को सटल रखा है।

न्यूड ग्लोइंग लिपस्टिक और आईशैडो में पलक बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उसपर पलक के ओपन हेयर एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।  खुले बालों में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं।

पलक तिवारी के ग्लैमरस अंदाज से फैंस हमेशा ही इंप्रेस नजर आते हैं। साड़ी को पलक ने बेहद ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है, जो उनकी तस्वीरों में साफ झलक रहा है।अपने पेशेवर जीवन से ज्यादा, नवोदित अभिनेत्री अपने फैशन विकल्पों के लिए चर्चा में है।

वह जब भी सोशल मीडिया पर कोई फोटो डालती हैं तो कुछ ही देर में वायरल हो जाती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहने लगी हैं।

करण सिंह ग्रोवर से डिवोर्स लेने के 8 साल बाद छलका जेनिफर विगेंट का दर्द कहा-“मैं तब टूट गई थी”

फेमस टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट  इन दिनों अपनी नई वेबसीरीज ‘कोड एम सीजन 2’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से अपने तलाक को लेकर दर्द बयां किया है। करण सिंह ग्रोवर और डिवोर्स के बाद की स्थिति को लेकर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक के बाद एकदम टूट गई थीं.

जिस वजह से उन्होंने सबसे नाता तोड़ लिया और दूरी बना ली थी क्योंकि वह एकदम टूट गई थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें।जेनिफर और करण सिंह ग्रोवर टीवी के फेमस कपल में से एक थे।

अपनी बात जारी रखते हुए जेनिफर ने कहा-‘मैंने खुद को समझने के लिए 2 साल लगा दिए। समय मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था। 6-7 महीने मैं रोती रही और फिर एक दिन मैं अचानक उठी और मैंने खुद को समझाया कि बस बहुत हो गया।  किसी और की वजह से मैं ऐसे नहीं कर सकती हूं।’

दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘दिल मिल गए’ के सेट पर हुई थी। शो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। शो के दौरान ही जेनिफर और करण ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों अपने अफेयर से लेकर शादी तक, खूब चर्चा में रहे थे। किसी ने भी इस पर खुलकर कोई जवाब नहीं दिया था। अब 8 साल बाद इस पर एक्ट्रेस का बयान सामने आया है।

कपूर परिवार ने Sonam Kapoor के लिए एक ग्रैंड बेबी शॉवर पार्टी का किया आयोजन, इनविटेशन कार्ड की देखें झलक

फिल्म ‘सावंरिया’ से फिल्मी सफर शुरू करने वाला डेब्यू कपल अब अपनी-अपनी जिंदगी में भी एक बड़े मुकाम को हासिल करने वाला है।   सोनम कपूर जल्द ही मां बनने वाली हैं।अब कपूर परिवार ने एक्ट्र्रेस के लिए एक ग्रैंड बेबी शॉवर पार्टी रखी है, जिसमे कई बॉलीवुड सितारें शामिल होंगे।

अनिल कपूर ने मुंबई में गोद भराई की रस्म की तैयारियां कर थी है।इसके लिए उन्होंने लोगों को इनविटेशन कार्ड देना शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमे बेबी शॉवर के निमंत्रण पत्र के साथ एक बड़ा गिफ्ट देखा जा सकता है।

फिल्म में डेब्यू के बाद अब रियल लाइफ रणबीर और सोनम का पेरेंटल डेब्यू भी तकरीबन साथ-साथ होने वाला है।फिलहाल जो वेन्यू डिटेल सामने आ रही है उसके मुताबिक ये गोदभराई सोनम कपूर की मौसी के बंगले पर होगी।

इसी जगह पर आनंद और सोनम की शादी भी हुई थी। खबर है कि सोनम के मां बनने से पहले उनके पेरेंट्स अनिल कपूर और सुनीता कपूर एक ग्रैंड बेबी शावर की प्लानिंग कर रहे हैं।

भारतीय निशानेबाज मेहुली घोष और तुषार माने साहू की जोड़ी ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता स्वर्ण पदक

मेहुली घोष और तुषार माने ने कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल/शॉटगन चरण में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक जीता है।भारतीय जोड़ी ने फाइनल में हंगरी के एस्ज़्टर मेस्ज़ारोस और इस्तवान पेनी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

हंगरी की मिश्रित जोड़ी को 17-13 के अंतर से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। शिवा नरवाल और पलक की जोड़ी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कजाकिस्तान की इरिना लोकटियोनोवा और राखिमज़ान वालेरी राखिमज़ान की जोड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता।

मेहुली और तुषार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफायर में 60 शॉट के बाद 634.4 के साथ शीर्ष पर रहते हुए भारत का दूसरा पदक सुनिश्चित किया।शिव और पलक ने कजाक जोड़ी को 16-0 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।

एज़्टर मेस्ज़ारोस और इस्तवान पेनी की हंगेरियन टीम के खिलाफ, भारतीय जोड़ी ने 17-13 की जोरदार जीत दर्ज करके पीली धातु हासिल की।शिव नरवाल और पलक ने 10 मीटर में (16-0) के बेहतरीन प्रदर्शन से कांस्य पदक जीता। बधाई।”

विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने की इस दिग्गज ने की मांग कहा-“कोहली पर क्यों लागू…”

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का हालिया फॉर्म बेहद खराब चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, भारत की टी20 टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.पूर्व भारतीय विकेटकीपर सैयद किरमानी का नाम भी जुड़ गया है।

सैयद किरमानी ने कहा है कि मौजूदा वक्त में टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा और अगर आप रन नहीं बनाते है तो आप कितने भी अनुभवी क्यों न हों, सिलेक्शन कमेटी को कठोर फैसला लेना ही होगा।

इंडिया टुडे से बातचीत में किरमानी ने कहा, “चयनकर्ताओं को बड़ा फैसले लेने की जरूरत है। उन्हें कोहली को घरेलू क्रिकेट में कुछ रन बनाने और लय को हासिल करने के लिए कहना चाहिए। आज के समय में बहुत प्रतिस्पर्धा है। फॉर्म हासिल करें और फिर हम देखेंगे कि क्या आप भारतीय टीम में वापस आने के काबिल हैं। यह मत देखिए कि ये विराट कोहली पर क्यों लागू नहीं हो सकता।”

दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी विराट कोहली की जगह के लिए खतरा बने हुए हैं. आने वाले समय में अगर टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का बल्ला नहीं चलता है, तो उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप भी किया जा सकता है.अजय जडेजा ने कहा, ‘कोहली एक खास प्लेयर हैं. अगर वो कोहली ना होते तो टेस्ट टीम का हिस्सा भी ना होते. ‘

विवो के बाद अब इस चीनी मोबाइल कंपनी के 4389 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी से DRI ने हटाया पर्दा

राजस्व खुफिया निदेशालय  ने मोबाइल कंपनी ओप्पो इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की है।डीआरआई ने हाल के दिनों में टैक्स चोरी को लेकर तलाशी और छापेमारी तेज की है. इससे पहले चीन की एक अन्य कंपनी वीवो पर भी टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं.

ईडी की एक जांच में खुलासा हुआ है कि वीवो की भारतीय इकाई ने टैक्स देनदारी से बचने के लिए अपने टर्नओवर के आधे को भारत से बाहर भेजा है. ये रकम 62 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की है.

इस छापेमारी के बाद डीआरई ने ओप्पो इंडिया की ओर से की गई 4389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का खुलासा किया गया है।जांच के मुताबिक इस रकम का अधिकांश हिस्सा चीन भेजा गया है.

ओप्पो, वीवो और वन प्लस स्मार्टफोन एक ही कंपनी अलग-अलग ब्रैंड के नाम से बनाती है. ये कंपनी है चीन की मल्टीनेशनल कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स. पिचछे दिनों ईडी ने वीवो के ऑफिस पर भी छापेमारी की थी. वीवो पर भी टैक्स चोरी का आरोप लगा था.अप्रैल में ही ईडी ने शाओमी के बैंक खातों में जमा 5551 करोड़ रुपये फ्रीज किए थे.

 

2022 Audi A8 L भारतीय मार्किट में इस कीमत के साथ हुई लांच, फुट मसाज की मिलेगी सुविधा

ऑडी ने भारत में  अपनी पॉपुलर और प्रीमियम सेडान कार 2022 Audi A8 L को लॉन्च कर दिया है,कार को अनलिमिटेड माइलेज के साथ 5 साल की वारंटी कवरेज के साथ पेश किया जाएगा. 2022 Audi A8 L फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. ऑडी इंडिया पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर A8L की टिजिंग कर रही है.

वैसे तो इस कार में कई खास फीचर्स मौजूद हैं। एक बेहद खास फीचर्स है फुट मसाज का है, सेकेंड रो साइड पैसेंजर सीट में तीन पैरों के साइज का हीटेड फुट मसाज सिस्टम लगा है।जिससे इसे लॉन्च करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

कार रियर सेंट्रल कंसोल में एक मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट से लैस होगी, जो क्लाइमेट कंट्रोल, सीट वेंटिलेशन, मसाज स्पीड और इंटेंसिटी, लाइट्स, ब्लाइंड्स, मीडिया और कार परफ्यूम सेलेक्शन जैसे फंक्शन को कंट्रोल कर सकती है.

इस कार की पिछली सीट पर एंटरटेनमेंट सिस्‍टम, रियर सीट रिमोट, बैंग एंड ओल्यूएफसन का एडवांस 3 डी साउंड सिस्टम (1920 वॉट, 3 स्पीकर), मैट्रिक्स एलईडी रियर रीडिंग लाइट्स, अनुकूल लाइटिंग पैकेज प्लस, हेड अप डिस्प्ले भी लगा हुआ है।

कार के फ्रंट एंड में अब एक नया सिंगल फ्रेम ग्रिल और सिग्नेचर मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ अब इसमें क्रोम इंसर्ट के साथ रैपराउंड OLED टेललाइट्स लगाए गए हैं, कार का सिल्हूट जर्मनी है.

कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब ने कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।जिन युवाओं के पास स्नातकोत्तर डिग्री पास कर ली है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर

कुल पद – 350

अंतिम तिथि – 25 – 7 -2022

स्थान-पंजाब

नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब पद विवरण 2022

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखों के नीचे सोने से पहले लगाएं ये आई क्रीम

बेदाग चेहरा न सिर्फ खुद में आत्‍मविश्‍वास भरता है बल्कि दूसरों को आकर्षित करता है। लेकिन थकान, स्‍ट्रेस, कमजोर आंखों की वजह से आंखों के आसपास काले घेरे होने की समस्या हो जाती है। ये डार्क सर्कल्‍स चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं।

 

नींबू में ब्‍लींचिंग गुण पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते है। टमाटर और नींबू को एक समान मात्रा में लेकर मिक्‍स कर लें। अब इस रस को आंखों के आसपास लगाएं और हल्‍के हाथों से 15 मिनट के लिए मालिश करें। इसके बाद पानी से आंखों को धो लें।

आई क्रीम लगाएं

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं. आई क्रीम लगाने से आंखें मॉश्चराइज रहती हैं. आई क्रीम लगाना सिर्फ आंखों के लिए नहीं आपकी स्किन केयर के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आंखों के आसपास की त्वचा जितना मॉश्चराइज रहेगी उतनी आपके आंखें अच्छी रहेगी.

जेड रोलर का करें इस्तेमाल

आप चेहरे और आंखों के आसपास के एरिया में जेड रोलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा अपनी डेली रूटी में स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाते समय उंगलियों के आसपास हल्के- हल्के हाथों से मसाज करें. जेड रोलर का इस्तेमाल करने से आंखों की आसपास की स्किन हेल्दी रहेगी. साथ ही चेहरा भी खिला- खिला दिखेगा.

ग्रीन टी बैग

आंखों के आसपास की स्किन को स्वस्थ रखने के लिए ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको आंखों पर 10 मिनट के लिए टी बैग रखना होगा. इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा के सेल्स को बूस्ट करने का काम करते हैं. हफ्ते में 2 से 3 दिन ग्रीन टी बैग का इस्तेमाल कर डार्क सर्कल्स से छुटकारा पा सकती हैं.