Wednesday , January 8 2025

News Group

बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए आज से शुरू हुआ विमानों का परिचालन, पीएम मोदी ने किया देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को 16800 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जिस सपने को 2010 में देखा गया था उसे आज पीएम मोदी ने पूरा किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है। पिछले 8 वर्षों में राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग, जलमार्ग हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है।

उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 401 करोड़ रुपये की लागत से 657 एकड़ भूभाग में बने देवघर हवाई अड्डे पर विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ की देवघर-कोलकाता उड़ान को भी हरी झंडी दिखाई। हवाई अड्डे की 2500 मीटर लंबी हवाई पट्टी से ‘एअर बस ए320’ के विमान भी उड़ान भर सकते हैं।

यहाँ जानिए आखिर क्यों नई संसद के अशोक स्तंभ पर विपक्षी दल साध रहे निशाना ? आखिर कैसे हुआ भारतीय संविधान का उल्लंघन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई संसद भवन के छत पर बने अशोक स्तंभ का  उद्घाटन किया गया।एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और माकपा ने इस अनावरण पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि ओवैसी हमेशा परेशानी की मुद्रा में ही रहते हैं और आदतन ऐसे सवाल उठाते रहते हैं.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम भारतीय संविधान का स्पष्ट उल्लंघन है.असल में विपक्षी दल नए अशोक स्तंभ पर बने चारों शेरों की डिजाइन पर सवाल उठा रहे हैं।इसके मुताबिक इन शेरों का मुंह आक्रामक ढंग से खुला हुआ है, जबकि सारनाथ में बने मूल अशोक की लाट पर जो शेर बने हैं, उनका मुंह बंद है।

संविधान में साफ तौर पर लोकतंत्र के तीन अंगों – कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के अधिकार अलग-अलग वर्णित हैं.इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का सोमवार को अनावरण किया था. आरजेडी द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा है कि हर प्रतीक चिन्ह, इंसान की आंतरिक सोच को प्रदर्शित करता है।

इंसान प्रतीकों से आमजन को दिखाता है कि उसकी फितरत क्या है। इस ट्वीट के साथ नए और पुराने अशोक के स्तंभ की तस्वीर भी लगी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री ने वहां एक धार्मिक कार्यक्रम में भी भाग लिया था.

फ्रिज में रखी इन चीजों में करीब 30 दिन तक जिंदा रह सकता है कोविड वायरस ? पढ़े पूरी खबर

कोरोना वायरस महामारी  का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिकी शोध में पाया गया है कि फ्रीज या फ्रीजर में रखे मांस व मछलियों में यह वायरस 30 दिनों तक जिंदा रह सकता है।देश में रोजाना पंद्रह हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। इसे कोरोना की चौथी लहर  के रूप में देखा जा रहा है।

अगर आपने कोरोना की तरफ ध्यान देना छोड़ दिया है और आप उससे जुड़े नियमों को अब फॉलो नहीं कर रहे हैं, तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं। कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है और रोजाना दर्जनों लोगों की मौत हो रही है।शोधकर्ताओं ने यह जानने के बाद अध्ययन किया कि COVID-19 का प्रकोप दक्षिण पूर्व एशिया में सामुदायिक प्रसारण से पहले हो रहा था।

ऐसे नाजुक समय में आपको डाइट पर खास ध्यान देना चाहिए। हम आपको कुछ खाने-पीने से जुड़े टिप्स बता रहे हैं, जो आपकी सेहत को दुरुस्त रख सकते हैं।बेली ने कहा कि डिब्बाबंद मांस उत्पाद उन इलाकों तैयार किए जा रहे थे, जहां SARS-CoV-2 वायरस पाया गया था। ऐसे में यह संक्रमण का सबब बन सकता है। उन्होंने कहा कि हम यह जांचना चाहते थे कि इतने ठंडे वातावरण में समान वायरस जीवित रह सकते हैं या नहीं?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 16,159 नए केस मिले हैं और 28 लोगों की मौत हुई है।इन खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग से पहले इनका कीटाणु से पर्याप्त बचाव जरूरी है। देश में अब तक कुल 5,23,270 लोगों की मौत हो गई है। चिंता की बात यह है कि एक्टिव केस बढ़कर 1,15,212 हो गए हैं।

उत्तराखंड में आज से लागू होगी नई शिक्षा नीति, जिसके तहत कक्षाएं प्री प्राइमरी से होगी शुरू

उत्तराखंड नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।उत्तराखंड में आज मंगलवार से नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इसके तहत कक्षाएं प्री प्राइमरी से ही शुरू होंगी।

मुख्यमंत्री धामी ने उन्होंने यह बात इंडियन पब्लिक स्कूल झाझरा में विद्यालयी शिक्षा विभाग के दो दिवसीय शैक्षिक चिंतन शिविर के शुभारंभ अवसर पर कही। इस दौरान सीएम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण के लिए वाहन या फिर मासिक रूप से धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की।उत्तराखंड में 20 हजार 67 आंगनबाड़ी केन्द्र मंजूर हैं।

मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि छात्र संख्या बढ़ाने की चुनौती व गुणात्मक शिक्षा के उपायों पर इस शिविर में गहनता से मंथन किया जाए। इसमें से 20 हजार 17 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में 14555 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या घटने के कारणों व इसको बढ़ाने के लिए गहनता से ध्यान देने की जरूरत है।

विकासखंड स्तर पर क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चिह्नित आंगनबाड़ी केन्द्रों में बाल वाटिकाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें शिक्षाविद्, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहेंगे।

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड क बीच आज से शुरू होगी वनडे सीरीज, यहाँ जानें पिच और मौसम का मिजाज

 भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई मंगलवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले, टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाने वाली एक खबर सामने आ रही है. विराट कोहली चोटिल हो गए हैं और उनके पहले वनडे में खेलने पर संदेह है.

इंग्लिश टीम में जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे मजबूत खिलाड़ियों की वापसी होगी. इस मुकाबले के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा होगा, यह आपको बताते हैं.इस मैच से पहले यहां कि पिच का हाल और मौसम का मिजाज जानना बेहद जरूरी है। टी20 सीरीज बिना किसी बाधा के संपन्न हुई। अब वनडे सीरीज में भी मौसम को लेकर यही उम्मीद जताई जा रही है।

मौसम की बात करें तो मैच के दौरान यहां तापमान करीब 29 से 30 डिग्री तक बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज यहां मौसम फिलहाल सही रहेगा और आसमान साफ देखने को मिलेगा।

इस दौरान दिन में तापमान 29 से 30 डिग्री और रात में तापमान 16-17 डिग्री तक होगा। इस मुकाबले में भी बल्लेबाजी के लिए यह पिच मददगार साबित हो सकती है। यहां खेले गए पिछले पांच वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 300 रन रहा है।केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 8 मुकाबले हुए हैं. इसमें इंग्लैंड ने 5 और भारत ने 2 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर अब तक कुल 75 वनडे खेले गए हैं.

तो इस वजह से शिखर धवन नहीं रखते सर पर बाल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सबसे मस्तमौला खिलाड़ी माने जाते हैं। शिखर धवन भारतीय मौजूदा टीम में बहुत ही खुश मिजाज और हमेशा ही मस्ती भले पलों को जीने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना नाम रखते हैं।

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह नेट्स में बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। शिखर फिलहाल टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से बाहर हैं और वनडे फॉर्मेट में टीम का ही हिस्सा हैं। वह इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर भी नजर आएंगे।

वह इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर भी नजर आएंगे।टीम में गब्बर के नाम से लोकप्रिय धवन अपने करियर की शुरुआत से ही इसी तरह से मस्तमौला खिलाड़ी रहे हैं।

इसको लेकर शिखर धवन ने अपने मस्तमौला और बेबाक अंदाज में जवाब दिया।  उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है कि, “हम एकदिवसीय श्रृंखला के लिए तैयार हो रहे हैं। मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकता।”शिखर धवन ने एक शेयर स्टोरी में कुछ सवाल-जवाब डाले हैं जो बहुत ही रोचक हैं। इसमें धवन से जो सवाल किए गए उनमें उन्होंने बड़े नटखट भरे अंदाज में जवाब दिए हैं।

 

गोवा के बाद अब उत्तराखंड में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, तीन वरिष्ठ नेताओं के इस्तीफा देते ही हुआ ये…

उत्तराखंड में कांग्रेस  पार्टी को बड़ा झटका लगा है.  उत्तराखंड कांग्रेस  के 3 बड़े नेताओं ने एक ही दिन में पार्टी का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी  का दामन थाम लिया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन और पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी दिल्ली में आप में शामिल हुए।

राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, कमलेश रमन और कुलदीप चौधरी ने  कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे की खबर सुनते ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर बैठक की।

इस दौरान पार्टी के अंदरूनी हालात पर चिंता प्रकट की गई। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के महासचिव हरीश रावत इससे दूर रहे।जान लें कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, पार्टी के सोशल मीडिया सलाहकार कुलदीप चौधरी और प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश रमन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

 

‘एम्स में भर्ती लालू यादव को गीता का पाठ करने से रोका’, तेज प्रताप बोले-“इस महापाप की चुकानी होगी कीमत”

दिल्ली के एम्स में भर्ती आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को गीता पाठ करने और सुनने से रोका गया है।लालू प्रसाद क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) से कमरे में शिफ्ट हो गए हैं. उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

लालू यादव की सेहत में सुधार के बीच उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दिल्ली एम्स पर श्रीमद्भगवत गीता पाठ करने और सुनने से रोकने का आरोप लगाया है.

जबकि लालू को गीता पाठ पढ़ना और सुनना काफी पसंद है। गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।’. तेज प्रताप ने कहा था, ‘पापा को परिवार और बिहार की जनता की जरूरत है ना कि चापलूसों की. कुछ बाहरवाले लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे है, भोला भाला बन पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहा. ऐसे कपटी और पाखंडी को जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.’

तेज प्रताप ने कहा कि एम्स में लालू यादव को गीता पाठ सुनने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें ऐसा करने से रोकने वाले उस अज्ञानी को इस महापाप की कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया।

 

डिस्काउंट का नाम सुनते ही LuLu Mall में इकठ्ठा हुई जबरदस्त भीड़, लम्बी लाइन में लगे नजर आए लोग

देश में सबसे बड़ा मॉल बनाने वाली मूलरूप से दुबई की कंपनी लूलू ग्रुप ने  लखनऊ में निवेश किया । सुल्तानपुर रोड पर कंपनी एक मेगा-कॉमर्शियल हब बनाकर तैयार किया  है। सेल का या डिस्काउंट का नाम सुनते ही बहुत से लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. 50% ऑफर का ऐलान किया था.

ऐसा ही कुछ केरल के लुलु मॉल में देखने को मिला, जब मिडनाइट सेल का फायदा उठाने के लिए इतने लोग इकट्ठा हो गए कि इन्हें संभालने के लिए मॉल के सिक्योरिटी गार्ड  भी कम पड़ गए. वीडियो को देखकर कुछ लोग इसमें सेंस ऑफ ह्यूमर निकालते दिखाई दिए.

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक शॉपिंग मॉल खोला है. इस मॉल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को किया. उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी ने लुलु समूह के अध्यक्ष युसुफ अली एमए के साथ मॉल का दौरा किया और लुलु हाइपरमार्केट को देखा था.
रात से ही लुलु मॉल के अंदर हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए और गेट खुलने का इंतजार करने लगे
इस शॉपिंग मॉल कम फाइव स्टार होटल का निर्माण हो सके, इसके लिए एलडीए से गोल्फ सिटी के ले-आउट में बदलाव के लिए अनुमति मांगी है।

नीदरलैंड की संसद अब वर्क फ्रॉम होम को कानूनी अधिकार बनाने का लेगी फैसला, जिंदगी भर घर से कर सकेंगे काम

नीदरलैंड की संसद ने वर्क फ्रॉम होम को कानूनी अधिकार बनाने का फैसला लेने वाली है। पिछले हफ्ते संसद के निचले सदन ने इस जुड़ा हुआ एक प्रस्ताव पारित किया था।नीदरलैंड की संसद में यह बिल ऐसे वक्त आया है, जब दुनिया भर की कंपनियां अपने कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुला रही हैं.

नीदरलैंड में कंपनियां फिलहाल बिना कारण बताए कर्मचारियों की वर्क फ्रॉम होम रिक्वेस्ट खारिज कर सकती है, लेकिन इस कानून के बाद उन्हें कारण बताना होगा.अब इस प्रस्ताव को देश के ऊपरी सदन यानी सीनेट की मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। नीदरलैंड में कोरोना महामारी के पहले भी वर्क फ्रॉम होम का कल्चर प्रचलन में था।  नीदरलैंड में कोरोना से पहले भी 14% लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे।

2020 में कोरोना की दस्तक के बाद इसमें रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया है।2015 में नीदरलैंड की संसद में फ्लेक्सिबल वर्किंग एक्ट लाया गया था. इस बिल में कर्मचारियों काम के घंटे, शेड्यूल और यहां तक ​​कि काम की जगह में भी बदलाव के लिए अपील कर सकते हैं.

अब वर्क फ्रॉम होने के लिए जो बिल लाया जा रहा है वह 2015 के बिल का ही एक्सटेंशन है.नीदलैंड में फिलहाल जो कानून लागू है उसमें कपनियों को यह अधिकार है कि अगर वे चाहें तो वर्क फ्रॉम होम के कर्मचारियों की रिक्वेंस्ट को खारिज कर सकती हैं।  नया कानून लागू हो गया तो कंपनियां ऐसा नहीं कर सकेंगी।