Wednesday , January 8 2025

News Group

इन राज्यों में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कर्नाटक में बारिश का कहर रहेगा बरक़रार

महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात खराब होते जा रहे हैं.भारी बारिश की वजह से देश में मैदान से लेकर पहाड़ तक हाल बेहाल है। असम में बाढ़ ने तो सैकड़ों जिंदगी लील ली है। गुजरात में भारी बारिश की धार में कई सड़कें और पुल बह गए।गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

भारी बारिश के बीच आईएमडी ने रविवार को केरल के चार जिलों में दिनभर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। आईएमडी ने शाम 4 बजे उत्तरी केरल के जिलों में भी अलर्ट जारी किया हैं.गुजरात में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. कुछ ही घंटों में अहमदाबाद में इतनी बारिश हुई कि सड़कों पर समंदर उतर आया.

गुजरात, महाराष्ट्र के अलावा मध्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर,केरल, मराठवाड़ा, दक्षिणपूर्व राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अकोला, बुलढाणा और वाशिम के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैय यहां मंगलवार और बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले तीन दिनों में महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भारी बारिश की संभावना है.

गन्‍ना किसानों को शुगर मिलों का शेयर होल्‍डर बनाने के लिए सीएम योगी ने शुरू किया ये अभियान

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में गन्‍ना किसानों को शुगर मिलों का शेयर होल्‍डर बनने का अभियान शुरू किया। इसके तहत प्रदेश के 40 जिलों की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों और 24 सहकारी चीनी मिल समितियों से आने वाले गन्ना किसानों को प्रमाणपत्र दिया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सहकारी चीनी मिलें जब लाभ में आएंगी तो किसानों को उसका बोनस भी दिया जाएगा।11 किसान वक्‍ताओं को सुनने के बाद उन्‍होंने उनकी जमकर तारीफ की।

सीएम ने कहा कि अब यूपी की शुगर मिलें आपकी भी हैं। प्रदेश में पहली बार सरकार 50.10 लाख गन्‍ना किसानों को अंशधारक प्रमाण पत्र (शेयर सर्टिफिकेट) दे रही है। लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने इसकी शुरुआत की।

उन्होंने घोषणा की कि किसानों को नए सत्र के शुभारंभ से पहले गन्ना के बकाये का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया जाएगा। सरकार किसानों के लिए बड़ा कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। सीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम देश के सहकारिता आंदोलन को पुनर्जीवित करने का अभियान है। किसान अन्‍नदाता है।

वह जिस व्‍यवस्‍था के साथ जुड़ा है उस व्‍यवस्‍था का मालिक बनेगा। अब किसानों को पराली नहीं जलानी पड़ेगी और बायोफ्यूल से जुड़ी इकाइयां उनके घर से पराली खरीद लेंगी। इससे सीएनजी बनेगा और डीजल पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी।

भगोड़े विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 4 महीने की सजा व ठोका इतने हज़ार का जुर्माना, ये हैं पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना से जुड़े मामले में भगोड़े विजय माल्या को 4 महीने की सजा सुनाई है. सिर्फ इतना ही नहीं कोर्ट ने माल्या पर 2000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना न चुकाने पर 2 महीने की अतिरिक्त सजा होगी.

दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बावजूद बकाया न चुकाने की अर्जी दी थी। इस मामले को जस्टिस यूयू ललित तिन जजों वाली बेंह ने सुनवाई की थी।ऐसा न करने पर माल्या की संपत्तियों की कुर्की की जाएगी, साथ ही अफसर कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होंगे.

जस्टिस ललित के साथ पीठ में जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धूलिया शामिल हैं। कोर्ट ने 10 मार्च को माल्या की सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने 5 साल पहले 9 मई 2017 को विजय माल्या को कोर्ट के आदेश की अवमानना का दोषी मानते हुए सुनवाई शुरू की थी।

विजय माल्या ने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा उन बैंकों और संबंधित प्राधिकरणों को नहीं दिया था, जिनसे उसने करोड़ों-अरबों रुपयों का कर्ज लिया था। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस यू यू ललित, जस्टिस एस रविंद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धूलिया वाली 3 जजों की बेंच ने ये फैसला सुनाया. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ने विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बावजूद बकाया न चुकाने की अर्जी दी थी.

नए संसद भवन पर लगा 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ, पीएम मोदी ने आज किया अनावरण व लिया निर्माण कार्यों का जायजा

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रही नई संसद का काम जोरों पर है. सरकार के दावों की बात करे तो 2022 का शीतकालीन सत्र भारत की नई संसद में आयोजित किया जाएगा. नए संसद भवन को लेकर काफी उत्साहित दिखे थे. उन्होंने बताया था कि अगला शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में करवाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा विशालकाय अशोक स्तंभ का अनावरण भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के दौरान काम में जुटे श्रमिकों से बातचीत भी की और उनका हालचाल जाना.

बताया जा रहा है कि जिस अशोक स्तंभ चिन्ह का पीएम मोदी ने अनावरण किया है. उसका वजन 9500 किलोग्राम है जो कांस्य से बनाया गया है. इसके सपोर्ट के लिए करीब 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है.

जिस अशोक स्तंभ चिन्ह का पीएम मोदी ने अनावरण किया है. उसका वजन करीब  9500 किलोग्राम है जो कांस्य से बनाया गया है.संसद भवन की लागत बढ़ रही है. इसमें स्टील की ऊंची कीमत शामिल है, संसद की नई इमारत भूकंपीय क्षेत्र 5 के मानदंडों के तहत बनाई जा रही है.

 

 

गोवा में कांग्रेस के सामने आई बड़ी मुसीबत, नौ विधायकों के बगावत की अटकलें तेज़ बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

गोवा में कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. उसके 11 में से 5 विधायक बागी हो गए हैं. इन बागी विधायकों के बीजेपी में जाने की अटकलें हैं.सोमवार को लोबो मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि उन्होंने खुद पार्टी नेतृत्व से उन्हें विपक्ष के नेता पद से हटाने का कहा था, क्योंकि उनके खिलाफ कई मुद्दे उठाए गए हैं।

लोबो ने यह भी कहा कि कांग्रेस के सारे विधायक एकजुट हैं और दलबदल का सवाल ही नहीं है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि समस्या क्या है? हम कांग्रेस के टिकट पर जीते हैं और पार्टी के साथ हैं। उन्होंने भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज किया।

गोवा विधानसभा के चुनाव इसी साल के आरंभ में हुए थे। 40 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 20 सीटें जीतकर गठबंधन सरकार बनाई है, जबकि कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं।कांग्रेस में बगावत के केंद्र में माइकल लोबो और दिगंबर कामत का नाम सामने आ रहा है.

दोनों ही पुराने भाजपाई रहे हैं. लोबो इसी साल जनवरी में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे. कामत तीन बार बीजेपी से विधायक रह चुके हैं.इनमें से नौ के बगावत की अटकलें चल रही हैं।सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि 25 विधायकों के साथ हमारी स्थिर सरकार कार्यरत है। हमें किसी की जरूरत नहीं है।

अमरनाथ में तबाही मचाने वाली प्राकृतिक आपदा में अबतक 16 लोगों की मौत व 40 लोग लापता

अमरनाथ में हाल ही में आई प्राकृति आपदा ने भारी तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग लापता है. बचाव अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

पिछले साल जुलाई में पवित्र गुफा के पास इसी जगह बाढ़ आई थी, जहां इस बार तबाही हुई है, लेकिन उसी स्थान पर कैंप क्यों लगाए गए, वहीं सारे अरेंजमेंट क्यों किए गए.

राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजामहेंद्रवरम की दो महिलाएं और नेल्लोर के 11 सदस्य अभी भी लापता हैं। बचाव अभियान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।

पिछले साल 28 जुलाई को अमरनाथ में इसी जगह पर बाढ़ आई थी, लेकिन कोविड के कारण यात्रा बंद होने की वजह से किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.

पूर्व PM शिंजो आबे की हत्या के दो दिन बाद उच्च सदन चुनाव में LDP पार्टी ने हासिल की बड़ी जीत

जापान में उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में पूर्व पीएम शिंजो आबे की सत्तारूढ़ एलडीपी को बहुमत मिल गया है. ये चुनाव आबे की हत्या के दो दिन बाद हुए थे. 125 में से 70-80 सीटों पर जीत की संभावना है।

शिंजो आबे की पश्चिमी जापान के नारा शहर में शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त वे एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उच्च सदन के पास कार्यकारी ताकत नहीं हैं। वैसे राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आबे की अनुपस्थिति से एलडीपी कमजोर पड़ सकती है। 1955 से वह सत्ता में है।

आबे लैंगिक समानता और समान लिंग में शादियों के मुद्दे पर पारंपरिक रुख रखते थे।रविवार को हुए जापान के उच्च सदन के चुनाव में 52.05 फीसदी वोटरों ने मतदान किया था. ये मतदान 2019 के चुनाव से अधिक है, लेकिन जापान के चुनाव इतिहास का दूसरा सबसे कम रहा.

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पार्टी एलडीपी के पास 248 सदस्यों वाले ऊपरी सदन में 166 से अधिक सीटें हो गई हैं. पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, तो वहां ऐसी कई और बंदूकें बरामद हुईं।एलडीपी गठबंधन का 2013 के बाद से ये सबसे अच्छा प्रदर्शन है. वहीं, जापान की प्रमुख विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 23 सीटें थीं.

श्रीलंका में जारी प्रदर्शन के बीच चीन ने दी अपने नागरिकों को सख्त चेतावनी, क्या ड्रैगन चलेगा कोई बड़ी चाल

श्रीलंका में संकट के बदतर होने से पहले ही नई दिल्ली ने कोलंबो के साथ अपने सहायता प्रयासों में तेजी लाने, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और दोनों पड़ोसियों के बीच पारंपरिक संबंधों को मजबूत करने के अवसर का इस्तेमाल करने के लिए एक व्यापक योजना बना ली है.चीन श्रीलंका की स्थिति पर पैनी नजर रख रहा है, जहां सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास पर धावा बोल दिया और प्रधानमंत्री के आवास में आग लगा दी।

श्रीलंका में फिर से अपनी उपस्थिति बढ़ाने की भारत की उत्सुकता द्वीप राष्ट्र में चीन के बढ़ते प्रभाव की पृष्ठभूमि में आती है. बीजिंग कोलंबो के लेनदारों में तीसरे नंबर पर आता है और इसके बकाया ऋण के 10 प्रतिशत से थोड़ा अधिक हिस्से के लिए जिम्मेदार है.चीन ने आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका को कुछ लाख डॉलर की सहायता प्रदान की है

हाल में चावल की बड़ी खेप भेजी थी, लेकिन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे या उनके भाई पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे द्वारा चीनी ऋण की अदायगी टालने के लिए मांगी गई बड़े पैमाने पर मौद्रिक सहायता प्रदान नहीं की। चीन के इस इनकार के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है।सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में डिप्टी एनएसए की अध्यक्षता में हुई अंतर-मंत्रालयी बैठक के दौरान ‘ प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट’ – श्रीलंका के साथ भारत के व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के प्रस्तावों- पर चर्चा की गई थी.

Varun Dhawan ने फिल्म ‘बवाल’ के सेट पर जब सबके सामने लगाईं Janhvi Kapoor की क्लास

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन  और जाहन्वी कपूर  अपनी आगामी फिल्म  ‘बवाल’ के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं।  जान्हवी और उनके को-एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी है।बीते दिनों पहले ही फिल्म के सेट से जाहन्वी  ने वरुण धवन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

फिल्म के सेट से एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें जाह्नवी कपूर सेट पर लेट पहुंची थी। जिसकी वजह से उन्हें डायरेक्टर नीतेश तिवारी जाह्नवी से डांट भी खानी पड़ी और वरुण धवन भी उन्हें इसी बात के लिए टीज करते हुए नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल होते इस वीडियो को वरुण धवन ने अपने अंकाउट से शेयर किया हैं। इस वीडियो में एक्टर जाह्नवी को टीज करते हुए कहते हैं कि, “अहम अहम, यह टेरिबल है, जाह्नवी। यह कैसा बिहेवियर है?”वीडियो में जान्हवी को देर से आने के लिए उनके को-एक्टर वरुण धवन बवाल की टीम के साथ मिलकर एक्ट्रेस को टीज करते दिखाई दे रहे है।

फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के इस गाने ने रिलीज़ होते ही मचाई धूम, दिखी अर्जुन-तारा की सिज़लिंग केमेस्ट्री

एक विलेन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए आज इस फिल्म का पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ यू ट्यूब पर रीलीज़ कर दिया गया है।पिछली फिल्म की कहानी और इसकी स्टार कास्ट की दमदार अदाकारी से प्रभावित हुए दर्शक पिछले आठ साल से पर्दे पर इसकी वापसी का इंतजार कर रहे थे।

पहली फिल्म का म्युज़िक काफी हिट हुआ था, इसलिए मेकर्स ने इस गाने को दुबारा नए अंदाज़र में क्रिएट किया है। टी सीरीज़ द्वार रिलीज़ किए गए इस गाने को ऑडियंस काफ़ी पसंद कर रही है।  पहले पार्ट का गाना ‘गलियां’ भी उन्हें जल्द ही सुनाई देगा।

मेकर्स ने फैंस की इच्छा पूरी करते हुए आज फिल्म का पहला गाना ‘गलियां रिटर्न्स’ रिलीज कर दिया है। ट्रेलर की तरह ही लोग फिल्म के गाने को भी खूब पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गाने में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम को फीचर किया गया है। गाने में अर्जुन-तारा की सिज़लिंग केमेस्ट्री देखते ही बनती है वहीं दूसरी ओर दिशा और जॉन की फ्रेश पेयरिंग भी कमाल की लग रही है।

चारों किरदारों में कौन विलेन है और कौन हीरो ये 29 जुलाई को फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। एक विलेन रिटर्न्स सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर एक एक्शन फिल्म है। अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम,तारा सुतारिया और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं।