Wednesday , January 8 2025

News Group

अपनी डेब्यू फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद Manushi Chillar का हुआ कुछ ऐसा हाल

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्म सम्राट पृथ्वीराज है। जिसका निर्माण यशराज बैनर तले किया गया है। मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हो लेकिन पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी का नाता सुर्खियों से कभी खत्म नहीं होता है।

फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर कई दिन हो चुके है। फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। जबकि मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें थी।

हाल ही में एक वीडियो में मानुषी जैस ही अपनी कार से उतकर जैसे ही कैमरे के सामने पोज देने के लिए सामने आईं। इस दौरान एक्ट्रेस पहले से भी ज्यादा पतली नजर आ रही थी।

मानुषी के स्किनी होने की वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है। वीडियो पर एक के बाद एक नेटिजन्स के कॉमेंट आ रहे है। जहां कुछ लोगों को उनका ग्लैमरस अवतार काफी पसंद आ रहा है तो कुछ लोग का ध्यान एक्ट्रेस को खाने की सलाह दे रहे हैं।

आपको बता दें कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय कुमार के अलावा सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए है।

रणवीर सिंह ने मुंबई में खरीदा इतने करोड़ का लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत जानकर ही उड़ जाएंगे होश

रणवीर सिंह इन दिनों ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे की वजह से ट्रेंड कर रहे हैं। वहीं, अब उन्होंने करोड़ो रुपये का आलीशान अपार्टमेंट खरीदकर हर किसी को हैरान कर दिया है।हाल ही में एक्टर ने मुंबई में शानदार प्रॉपर्टी खरीदी है। एक्टर का यह घर मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक है जगह है।

यह अपार्टमेंट 1300 स्क्वायर फीट का टैरेस एरिया भी कवर करता है।  इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 119 करोड़ रुपए बताई जा रही है।यहां सलमान खान  से लेकर शाहरुख खान तक का बंगला ‘मन्नत’ मौजूद है।अब उन्होंने करोड़ो रुपये का आलीशान अपार्टमेंट खरीदकर हर किसी को हैरान कर दिया है।

सी फेसिंग अपार्टमेंट के साथ रणवीर सिंह को कई गाड़ियों की पार्किंग स्पेस भी मिली है। रणवीर सिंह ने जिस पॉश इलाके में प्रॉपर्टी ली है वहां प्रति स्क्वायर फिट प्रॉपर्टी का रेट 1 लाख रुपए के आस-पास है।  रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी’ रीलीज़ होने वाली है।

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘तेहरान’ से सामने आया एक्टर का फर्स्ट लुक, ‘पठान’ को देंगे कड़ी टक्कर

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को लेकर चर्चा में हैं। जिसका वह लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। इस चंद सेकंड के वीडियो में जॉन बेहद कड़क एक्सप्रेशन के साथ दिखाई दे रहे हैं और उनका लुक भी किसी को डराने के लिए काफी है।

इस फिल्म के अलावा जल्द ही और भी फिल्मों में नजर आएंगे। यानी कि एक्टर इस साल फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आने वाले हैं। हाल ही में जॉन अब्राहम ने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेहरान’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया है।

मैडॉक फिल्म्स ने जॉन का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘लाइट, कैमरा और थोड़े एक्शन के साथ, तेहरान की शूटिंग शुरू।’ जॉन ने भी इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

जॉन अब्राहम को आखिरी बार फिल्म अटैक में देखा गया। जिसे फैंस की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली। अब इस एक्शन फिल्म के बाद एक्टर मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं। जो कि, 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अभिनेता आखिरी बार फिल्म ‘अटैक’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर प्लॉप साबित हुई। हालांकि, फिल्म ओटीटी पर आ चुकी है।

Hockey World Cup 2022 से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, स्पेन के हाथों मिली हार

स्पेन में चल रहे महिला हॉकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम  का सफर सोमवार को खत्म हो गया.मेजबान टीम स्पेन के खिलाफ क्रॉस ओवर मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरुआत में शानदार खेला. दोनों टीमों के बीच तीन क्वार्टर तक बराबरी की टक्कर देखने को मिली.
 चौथे क्वार्टर में स्पेन ने बाजी मार ली. मैच में जब 3 मिनट का खेल बाकी था, तब भारतीय रक्षापंक्ति बिखर गई और स्पेन ने गोल कर दिया. स्पेन ने फुल-टाइम खत्म होने से ठीक 3 मिनट पहले गोल कर भारत की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे पहले पूल-बी में भी भारतीय टीम अपने तीनों मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. यह गोल निर्णायक साबित हुआ और भारत 1-0 से हार मिली.
भारत के लिए ये वर्ल्ड कप बेहद ही खराब रहा है. भारतीय टीम को चार में से एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं हुई.मगर मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले स्पेन ने पूरी बाजी पलट दी। स्पेन की ओर से सेगु मार्ता ने खेल के 57वें मिनट में गोल कर मैच को स्पेन की झोली में डाल पूली बी के मुकाबलों में इंग्लैंड और चीन ने भारत के साथ 1-1 से मुकाबले ड्रॉ कर लिया. वहीं न्यूजीलैंड ने 4-3 और स्पेन ने 1-0 से भारतीय टीम को हराया.

NZ Vs IR: माइकल ब्रेसवेल की ऐतिहासिक पारी के कारण न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में आयरलैंड को हराया

माइकल ब्रेसवेल की नाबाद सेंचुरी  के बूते न्यूजीलैंड ने आयरलैंड  पर एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। भारतीय समयानुसार रविवार रात खेले गए मुकाबले में कीवी टीम के सामने 301 रन का लक्ष्य था माइकल ब्रेसवेल ने पांचवीं गेंद पर विजयी छक्के सहित अंतिम ओवर में 24 रन बनाए जिससे न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में  यहां आयरलैंड को एक गेंद शेष रहते एक विकेट से हरा दिया।

महज 120 रन पर पांच विकेट भी गिर चुके थे। हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन ब्रेसवेल ने वनडे रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दिया।आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 300 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 49.5 ओवर में नौ विकेट पर 305 रन बनाकर जीत दर्ज की।

ब्रेसवेल के तीन करीबी रिश्तेदार न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 50वें ओवर में क्रेग यंग की पहली दो गेंद पर चौके जड़े। ब्रेसवेल ने अगली गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ा और फिर लेग साइड पर चौका मारा।31 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रेसवेल अपना सिर्फ चौथा ही मैच खेल रहे थे। 82 बॉल में 127 रन की पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के उड़ाए। पिछले दो वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर में ही हारने वाली न्यूजीलैंड इस बार अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन, डिवॉन कॉन्वे और डेरिल मिचेल के बिना उतरी थी.

वेस्टइंडीज के दौरे पर बांग्लादेश की टीम को पहली जीत हुई नसीब, तीन मैच की सीरीज में 1-0 से आगे

बांग्लादेश की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां मेजबान टीम के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।वेस्टइंडीज के दौरे पर यह बांग्लादेश की पहली जीत है। इससे पहले दो टेस्ट मैच की सीरीज में बांग्लादेश को 0-2 और तीन टी20 मैच की सीरीज में भी 0-2 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। बारिश के कारण ये मैच 41-41 ओवर का खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कैरेबियाई टीम 41 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बना सकी।बारिश से बाधित इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 41 ओवर में नौ विकेट खोकर 149 रन बना पाई थी।

वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ियों को शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। यही हार का प्रमुख कारण रहा। 150 रन का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम ने 31.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 31.5 ओवर में 151 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।बांग्लादेश के लिए 41 रन की पारी महमदुल्लाह ने खेली

भारतीय मुद्रा रुपये की कीमत में गिरावट का दौर जारी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सात पैसे की गिरावट दर्ज़

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपये की कीमत में गिरावट का दौर लगातार जारी है।भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है। एक साल पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 73.21 रुपए था और अब लगभग 77.62 रुपये के स्तर पर आ गया है।विदेशी शिक्षा के लिए डॉलर भेजना महंगा हो जाएगा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपए की कमजोरी को थामने में मदद की।

रुपए के गिरावट को अगर हम 2017 से देखे तो 2017 में आपको एक डॉलर खरीदने के लिए 64 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब आपको 77 रुपये की जरूरत है। यह रुपए की कमजोर स्तर को दर्शाता है। रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 79.26 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.31 प्रतिशत बढ़कर 107.34 पर पहुंच गया।

रुपये के गिरने या कमजोर होने का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के प्रभाव पड़ने के अलावा हमारे व्यक्तिगत वित्त पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है। भारत बड़े पैमाने पर एक आयात करता है दो रुपए का गिरना देश के आयात के लिए ठीक नहीं है।

सोने-चांदी की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव का सिलसिला, यहाँ जानें ताजा भाव

शादी-ब्याह के सीजन अब खत्म हो चुके हैं। ऐसे अगर अब भी आप सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।  सोने-चांदी की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव जारी है।इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना महज 47 रुपये महंगा होकर 50924 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 160 रुपये गिरकर 56466 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50720 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57465 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।

– वहीं आज चांदी  39 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 56466 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी  453 रुपये सस्ता होकर 56427 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52451 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 64000 रुपये में देगा।

फैकल्टी के रिक्त पदो पर यहाँ निकली नौकरी, जल्द ऐसे करें अप्लाई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेघालय ने फैकल्टी के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- फैकल्टी

कुल पद – 2

अंतिम तिथि- 22 – 7 -2022

स्थान- मेघालय

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रसायन में एम.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं नारियल का तेल, यहाँ जानिए कैसे

नारियल के तेल की खूबियों के बारे तो आपने खूब सुना होगा है लेकिन क्या आप इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानते हैं। हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने चौंकाने वाला दावा किया हैं जिसमें नारियल तेल को जहर बताया गया है। नारियल सेहत के लिए वैसे ही नुकसानदायक है जैसे कि वनस्पति घी और रिफाइंड। यहां तक की इस तेल को ‘प्योर प्वॉनइजन’ का नाम दे दिया है।

नारियल के तेल से आप अपने नाखून को भी मजबूत व सुन्दर बना सकते हो। इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले अपने नाखुनो पर लगाकर मसाज करे। इससे नेल इंफेक्शन भी नही होगा।

इसमें कैप्रिक एसिड,विटामिन ई होता है जो स्ट्रेच मार्क्स की परेशानी को दूर करता है इस एरिया पर अच्छी तरह मसाज करें। इसे स्ट्रेच मार्क्स की समस्या दूर होगी।नारियल के तेल में सेच्युरेटेड फैट की मात्रा 86 प्रतिशत होती है जो खाने में इस्तेमाल होने वाले तेलों में सबसे ज़्यादा होती है इसके अलावा सरसों के तेल में इसकी मात्रा 12 प्रतिशत होती है।

इसके अलावा सूर्यमुखी के तेल में नौ प्रतिशत, सोयाबीन के तेल में 16 प्रतिशत और ऑलिव ऑयल में सेच्युरेटेड की मात्रा 14 प्रतिशत होती है।नारियल तेल के इस्तेमाल से आप हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पासकती है इससे आपकी स्किन को मॉइश्चराइज मिलेगा इसका इस्तेमाल रात को सोते समय करे।