Wednesday , January 8 2025

News Group

सीएम पद सँभालने के बाद पहली बार आज दिल्ली का दौरा करेंगे एकनाथ शिंदे, कल जाएंगे पुणे

महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर मुंबई से लेकर दिल्ली तक चर्चा का बाजार गर्म है। शिंदे सरकार की नई कैबिनेट और विभागों के बंटवारे को आज अंतिम रूप दिए जाने की संभावना हैाशिंदे ने पिछले महीने सीएम पद की शपथ ली थी. अपने दौरे के कार्यक्रम के अनुसार, शिंदे शुक्रवार शाम को नई दिल्ली के लिए एक सरकारी चार्टर्ड विमान से उड़ान भरेंगे.

इसको लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दिल्ली जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे शुक्रवार को पहली बार दिल्ली आ रहे हैं। उनकी यह यात्रा काफी अहम बताई जा रही है। आपको बता दे उनकी इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।

शिंदे भाजपा के समर्थन से राज्य के CM बने हैं। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के लिए प्रमुख हिंदू त्योहार ‘आशादी एकादशी’ पर मंदिर में सुबह की प्रार्थना में शामिल होने होना बहुत पुरानी परंपरा रही है.

शिंदे का यह दौरा शिवसेना के 15 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 11 जुलाई को होने वाली सुनवाई से पहले हो रहा है.महाराष्ट्र के डिप्टी CM एवं भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस भी उनके साथ होंगे। बताया जा रहा है कि शिंदे अगले दो दिनों तक दिल्ली में रहेंगे। दोनों नेता PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

चंडीगढ़ में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में अचानक हुआ बड़ा हादसा, पीपल का पेड़ गिरने से एक बच्चे की हुई मौत

चंडीगढ़ में शुक्रवार को सेक्टर 9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में बच्चों के ऊपर एक पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई वहीं कई बच्चे गंभीर रुप से जख्मी हो गए।पुलिस ने अनुसार जिस समय हादसा हुआ, उस समय लगभग 15 बच्चे पेड़ के नीचे खाना खा रहे थे। इस दौरान पीपल का पेड़ उनके ऊपर गिर गया।

सेक्टर 9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में ये हादसा हुआ. हादसा लंच टाइम में हुआ. उस वक्त पेड़ के पास कई बच्चे मौजूद थे. अचानक पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घायल बच्चों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है.हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी कुलदीप चहल मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, एक बच्चे को गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

दस बच्चों को सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रशासन ने हादसे की वजह की जांच के आदेश दे दिए हैं.कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में एक हेरिटेज पीपल का पेड़  ये पेड़ करीब 250 साल पुराना और 70 फीट ऊंचा था. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं

तेलंगाना में मचा अफरा तफरी का माहौल बाढ़ के पानी में डूबी स्कूल बस, लोगों ने 20 बच्चों को रेस्क्यू किया

तेलंगाना के महबूब नगर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक स्कूल बस बाढ़ के पानी में लगभग आधी डूब गई। जिस समय बस पानी में फंसी, उसमें करीब 20 बच्चे सवार थे।इसी दौरान वह माचनपल्ली और सिगुर गड्डा टांडा के बीच स्कूल बस अंडर ब्रिज में बाढ़ के पानी में फंस गई.

गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने आननफानन में रेस्क्यू कर सभी 20 बच्चों को बचा लिया.इस वजह से बड़ा हादसा टल गया.अनहोनी की आशंका से बच्चों में चीख-पुकान मच गई। इसके बाद आस-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और लोगों ने पानी में जाकर बच्चों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया, लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

कोई हताहत नहीं हुआ है।इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है।महबूब नगर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है। ठीक इसी तरह एक घटना 7 जुलाई को गुजरात के जामनगर में हुई थी. जब एक स्कूल बस पानी में बहने लगी.

शिंजो आबे के निधन की खबर से सदमे में पीएम मोदी कहा-“मैंने अपने प्यारे दोस्तों में से एक को खो दिया”

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. उनको आज सुबह दो गोलियां मारी गई थीं.  जब वो नारा शहर में एक सड़क पर भाषण दे रहे थे तब उनपर गोलियां चलाई गई .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक जताया है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं। वह एक महान वैश्विक राजनेता, प्रशासक थे। उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’

बता दें की स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. बाद में 2012 में आबे फिर से प्रधानमंत्री बने और अगस्त 2020 तक इस पद पर बने रहे. अगस्त 2020 में उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था

 

देवरिया Pubg कांड में बड़ा खुलासा, मासूम के मुंह में डाली फेवीक्विक व हत्या कर शौचालय में छिपाया शव

देवरिया जनपद के लार थाना  क्षेत्र के हरखौली गांव में 6 साल के संस्कार यादव की हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।गांव के ही कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षक के पौत्र ने पुलिस को घटना के कारणों के बारे में बताया तो आला अफसर भी कुछ पल के लिए सोच में पड़ गए।

आरोपी ने PUBG खेलने पर डांटने का बदला लेने के लिए मासूम की हत्या की और शव घर के शौचालय में छिपा दिया। ताकि आरोपी के दादा-दादी हत्या के जुर्म में गिरफ्तार हो सकें।पुलिस हिरासत में आरोपी ने बताया कि पबजी के खेलने को लेकर दादा और दादी हमेशा डांटते थे। इससे परेशान होकर दोनों को फंसाने के लिए संस्कार को मार डाला, ताकि जेल के सलाखों के पीछे भेजवा सकूं।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने हत्या से पहले गांव की एक दुकान से फेवीक्विक खरीदा और उसे संस्कार के मुंह में डाल दिया। इससे मासूम शोर भी नहीं मचा पाया।हत्या करने के पहले गांव की दुकान से फेवीक्विक खरीदकर लाया। इसके बाद संस्कार के मुंह में चिपका दिया, ताकि शोर न मचा पाए। आरोपी ने बाद में घर के सामने बने शौचालय में ले जाकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड की वजह जानकर पुलिस भी हैरान है। छान

बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आखिर किसे मिलेगी सत्ता ?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन  आखिरकार कंजरवेटिव पार्टी (टोरी) के नेता के तौर पर इस्तीफा देने के लिए  सहमत हो गए, जिसके साथ देश में एक अभूतपूर्व राजनीतिक संकट का अंत हो गया.स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद और चांसलर ऋषि सनक के नेतृत्व में जॉनसन की सरकार के 50 से अधिक सदस्यों ने डेढ़ दिन में इस्तीफा दे दिया।

जॉनसन एक विशिष्ट नेता नहीं थे, और उनके उत्तराधिकारी के सामने एक मुश्किल विरासत को संभालने का काम होगा। उन्हें अगले आम चुनाव (जो समय से पहले कराए जा सकते हैं)से पहले कंजर्वेटिव पार्टी को मजबूत करना होगा।

कई दिनों तक चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद यह कदम उठाया गया है. जॉनसन के मंत्रिमंडल के कई सदस्य मंगलवार से इस्तीफा दे चुके हैं. देश के नए वित्त मंत्री नदीम जहावी ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की है. जॉनसन के उन्हें नया वित्त मंत्री नियुक्त किया था, जिसके 36 घंटे बाद ही उन्होंने यह मांग कर डाली.

जॉनसन ने अब पार्टी के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है और वह एक नया नेता चुने जाने तक पीएम पद पर बने रहेंगे।इराकी मूल के जहावी ने एक पत्र लिखकर जॉनसन के नेतृत्व पर सवाल उठाया और कहा, ‘प्रधानमंत्री आपको पता है कि सही कदम क्या है.. अब जाइए.’ इससे पहले, जॉनसन के शीर्ष सहयोगियों में से एक ने वह ‘बेहद उत्साहित हैं’

शिंजो आबे पर जानलेवा हमले के बाद सदमे में जापान, पीएम किशिदा ने कहा- माफ नहीं करेंगे बर्बर हमला

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमले के बाद उनकी हालत बेहद गंभीर है। जापान के प्रधानमंत्री किश‍िदा फूमियो ने देश के नाम संबोधन में यह जानकारी दी है।तत्‍सुका यामागामी नाम के लगभग 41 साल के शख्स ने होममेड बंदूक से आबे को पीछे से दो बार गोली मारी. फिलहाल आबे का अस्पताल में इलाज चल रहा है उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

शिंजो आबे की हालत बताते हुए पीएम किशिदा रो पड़े।1990 के बाद से आबे पांचवें ऐसे राजनीतिज्ञ हैं, जिन्हें गोली मारी गई. यानी बीते तीन दशकों से अधिक में सिर्फ पांच नेताओं को ही गोलीबारी का सामना करना पड़ा.

उन्‍होंने कहा कि डॉक्‍टर उन्‍हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि पीएम शिंजो अबे बच जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि यह बर्बर हमला है और इसे माफ नहीं किया जा सकता है। मैं इस कठिन परिस्थिति को समझने की कोशिश कर रहा हूँ.

1994 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री होसोकावा मोरिहीरो पर टोक्यो के होटल में एक दक्षिणपंथी समूह के सदस्य ने गोली चला दी थी. अच्छी बात यह रही थी होसोकावा इस हमले में बाल-बाल बच गए थे उन्हें खरोच तक नहीं आई थी.

 

उत्तराखंड में अफ्रीकी स्वाइन फीवर ने मचाया तहलका, पशुपालकों ने 75 पशुओं की मौत की दी जानकारी

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत में एक नई बीमारी के मामले सामने आए हैं. देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से के सबसे बड़े राज्य असम में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का असर हजारों सुअरों पर पड़ रहा है. उत्तराखंड में  आमपड़ाव के पनियाली गदेरे में मृत मिले सुअरों को नगर निगम प्रशासन ने जेसीबी से गड्ढे खोदकर दबा दिया है।

पशुपालन विभाग और नगर निगम ने स्वाइन फीवर से पीड़ित सुअरों को गड्ढे में दबाने की अपील सूअर पालकों से की। कहा कि खुले में फेंकने से यह बीमारी दूसरे पशुओं में भी फैल सकती है।

फरवरी महीने से अब तक राज्य में इस बीमारी की वजह से 2900 सुअरों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस बीमारी का कोई असर इंसानों पर नहीं पड़ता लेकिन बड़ी संख्या में सुअरों की मौत इससे हो सकती है.  अफ्रीकी स्वाइन फीवर के मामले भारत में पहली बार रिपोर्ट किए गए हैं.नगर आयुक्त केएस नेगी ने बताया कि मुनादी कर सूअर पालकों से अपने सुअरों को बाड़े में रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। पशुपालन विभाग को पत्र भेजकर प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने का आग्रह किया गया है।

भारत में सबसे ज्यादा सुअरों की संख्या असम में ही है. इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित एक स्टोरी के मुताबिक असम के कृषि एवं पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ने कहा है-तिब्बत की सीमा अरुणचाल से लगती है. आमपड़ाव के पनियाली गदेरे में मृत सूअर पड़े होने की जानकारी मिली थी।

उत्तराखंड: हल्द्वानी और पर्वतीय क्षेत्रों में जलभराव और नदियों के उफान से बढ़ी लोगों की मुसीबत

उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों के बाद अब तराई और भाबर में भी बारिश ने दस्तक दे दी है।  देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, नैनीताल, हल्द्वानी, मसूरी, विकासनगर, रुद्रपुर आदि शहरों में बारिश हुई। बारिश के कारण टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है। शुक्रवार को जलस्तर आरएल 757.35 मीटर पहुंचा। दूसरी ओर बारिश से उत्तराखंड की में 195 मोटर मार्ग बंद हैं।

भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को बारिश ने काफी हद तक राहत तो पहुंचाई है। बारिश के बाद जलभराव और नदियों के उफान पर आने की वजह से लोग घबराए हुए हैं।  हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में पर्वतीय क्षेत्रों की बारिश का अधिक असर देखने को नहीं मिला था। सोमवार देर रात से मौसम अचानक खराब हुआ और मंगलवार तड़के जबरदस्त मूसलाधार बारिश हुई।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आदेश में कहा गया कि मैदानी मार्गों के मुकाबले पर्वतीय मार्गों पर सड़क हादसों में ज्यादा जनहानि हो रही है। बरसात शुरू होने के साथ ही तमाम सड़कों को भी नुकसान होने लगा है।

वॉकवे नाला चोक होने से नैनीताल रोड पर भी जलभराव देखने को मिला। वहीं, तिकोनिया में भी बारिश के पानी के साथ मलबा आने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। विभाग की ओर से विभिन्न जिलों में 113 राजस्व बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है। बाढ़ चौकियों के माध्यम से ग्रामीणों को चेतावनी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

भूल भुलैया 2 के सक्सेस के बाद यूरोप में छुट्टियां मनाते नजर आए कार्तिक आर्यन, शेयर की ये तस्वीर

कार्तिक आर्यन इस वक्त ‘भूल भुलैया 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के जश्न में डूबे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की, जिसके बाद कार्तिक आर्यन पर एक बार फिर पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नजरें टिक गईं।अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम फीड पर कई तस्वीरें साझा कीं, लेकिन जिसने सभी का ध्यान खींचा.

तस्वीर एम्सटर्डम की सड़कों पर एक आदमी के साथ आर्यन की है, दोनों अपने चमकीले नारंगी और नीले रंग की पोशाक में जुड़वाँ दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इट्स एम्सटर्डम है ना?” एक अन्य ने टिप्पणी की, “एम्स्टर्डम संस्कार!” और एक लाल दिल वाले इमोटिकॉन के साथ समाप्त हुआ।कार्तिक अगली बार भूषण कुमार निर्मित और रोहित धवन निर्देशित शहजादा में कृति सनोन के साथ दिखाई देंगे।

कार्तिक आर्यन का पिछले काफी वक्त से बिजी शेड्यूल के कारण ब्रेक नहीं ले पा रहे थे। लेकिन अब वह वक्त निकालकर वेकेशन पर निकल चुके हैं। फिल्म में परेश रावल और मनीषा कोइराला भी प्रमुख भूमिका में होंगे।  ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता से खुश होकर भूषण कुमार ने उन्हें McLaren GT सुपरकार गिफ्ट की थी। कार्तिक आर्यन पहले बॉलिवुड ऐक्टर हैं, जिन्हें यह स्पोर्ट्स कार मिली।