Wednesday , January 8 2025

News Group

जब एक्टर राजकुमार राव के बैंक अकाउंट में बचे थे सिर्फ 18 रुपए, बिस्किट खाकर बिताया था पूरा दिन

राजकुमार राव बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में अपनी जगह बना चुके हैं. आज राजकुमार राव उपलब्धि के उस मुकाम पर खड़े हैं जहां पहुंचने का सपना हर स्ट्रगलर एक्टर देखता है. राजकुमार राव के लिए सफलता के मुकाम तक पहुंचना कितना मुश्किल रहा है, इसका जिक्र उन्होंने हाल ही में किया। ऐसा नहीं था कि एक्टर से ये सफलता एक झटके में या बिना मेहनत के मिली हो.

हाल ही में प्रमोशन के दौरान राजकुमार राव ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए फैंस के साथ कई अनसुनी बातें शेयर कीं. राजकुमार ने बताया कि मैं दिल्ली के गुरुग्राम में एक ज्वाइंट परिवार से हूं। दिल्ली में थिएटर से मैंने शुरुआत की। एफटीआएआए स्कूल में मैंने एक्टिंग सीखीं। यहां तक पहुंचने के लिए मुझे 70 किलोमीटर साइकिल चलाकर जाना पड़ता था।एक्टर ने बताया कि एक टाइम पर उनकी आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि उन्हें दो वक्त की रोटी खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा था.

मेरे बैंक अकाउंट में केवल 18 रुपए बचे थे। राजकुमार ने बताया कि दोस्तों में ऐसे लोगों ने काफी मदद की। एक्टर बनने के अलावा राजकुमार राव के पास कोई दूसरा पर्याय नहीं था। राजकुमार ने कहा कि मेरे पास कोई प्लान बी नहीं था। मैं केवल एक्टर ही बनना चाहता था। इतना ही नहीं उन दिनों राजकुमार के बैंक अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये हुआ करते थे. राजकुमार के बॉलीवुड में काम पाने के लिए कई तरह के पापड़ बेलने पड़े.

शादी से पहले आगरा के प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे Payal Rohatgi और Sangram Singh

बिकनी पहनकर लहरों के बीच सर्फिंग करती नजर आई लीजा हेडन, शेयर की ये तस्वीर

बेटी-दामाद संग लंदन में नीतू कपूर ने मनाया 64वां जन्मदिन, लेकिन पार्टी में नहीं शामिल हुए आलिया-रणबीर

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीतू सिंह  बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो जीवन में हर परिस्थिति का सामना ख़ुशी -ख़ुशी करती हैं और हमेशा मुस्कुराती है। आज नीतू कपूर का बर्थडे है। एक्ट्रेस अपने 64वें बर्थडे को अपनी फैमिली के साथ लंदन में सेलिब्रेट कर रही हैं। वहां से हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बर्थेडे सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं।

नीतू कपूर की छवि एक अभिनेत्री के साथ -साथ एक मजबूत और खुशमिजाज महिला की भी है। 8 जुलाई, 1958 को जन्मी नीतू सिंह का असली नाम हरनीत कौर सिंह है जिन्हें लोग आज नीतू कपूर के नाम से जानते हैं। एक तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-परिवार जो आपको SMILE की वजह देता है।नीतू कपूर द्वारा शेयर की गई इंस्टा स्टोरीज में देखा जा सकता है कि उनकी बेटी रिद्धिम, दामाद भरत और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने एक्ट्रेस का बर्थडे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

नीतू कपूर की निजी जिंदगी की बात करें तो जब उनका करियर बुलंदियों पर था तभी उन्होंने 22 जनवरी, 1980 को अभिनेता ऋषि कपूर का हाथ थामा और शादी करके हमेशा के लिए उनकी हो गईं।

आज सोने-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, जल्दी से यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर शुक्रवार यानी 8 जुलाई को सोने में मजबूती  देखी जा रही है।चांदी का भाव 56,626 रुपये पर खुला। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,600 रुपये के आसपास बना हुआ है।

IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव.एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने का रेट 46,850 रुपये प्रति किलो पर है। जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,877 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 50,673 रुपये पर बंद हुआ।

मेटल 8 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 7 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50877 50883 -6
Gold 995 (23 कैरेट) 50673 50679 -6
Gold 916 (22 कैरेट) 46603 46609 -6
Gold 750 (18 कैरेट) 38158 38162 -4
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29763 29767 -4
Silver 999 56626 Rs/Kg 56881 Rs/Kg -255 Rs/Kg

आज रेट में 6 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,673 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,603 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,153 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,763 रुपये रहा।

क्रिकेट जगत के महाराजा सौरव गांगुली की अनटोल्ड स्टोरी, फ़ुटबॉल छोड़ जब क्रिकेट को चुना था कैरियर

 भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 8 जुलाई 2022 को 50 वर्ष के पूरे हो गए। उन्होंने इंग्लैंड में जन्मदिन सेलिब्रेट किया।सौरव के ताऊ जी ने अपने लड़के स्नेहाशीष के लिये देबू मितरा को कोच के तौर पर रखा हुआ था. अब मितरा को दो लड़के कोच करने को मिल गए.

घर में एक जिम बनवाया गया और घर के ही पास 2 कंक्रीट की पिचें ढलवाई गईं जहां दोनों भाई प्रैक्टिस किया करते थे. स्नेहाशीष बंगाल की रणजी टीम में जगह बना रहा था और दूसरी तरफ सौरव जूनियर क्रिकेट में नाम बना रहा था. सचिन तेंदुलकर ने बताया कि, 1999 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैंने तय कर लिया था कि मेरे कप्तानी छोड़ने पर अगला कप्तान कौन होगा। मास्टर ब्लास्टर ने बताया कि,‘‘ कप्तानी छोड़ने से पहले भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मैंने सौरव को टीम का उपकप्तान बनाने का सुझाव दिया था। “

इस मौके पर उनके साथी क्रिकेटर रहे उनके खास दोस्त सचिन तेंदुलकर भी वहां मौजूद रहे। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन से पहले सचिन ने मीडिया से बातचीत की और दादा के जन्मदिन पर उनसे जुड़े कई किस्से भी बताए। कुछ ही हफ़्तों में गांगुली बंगाल के लिए अपना पहला फ़र्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे. और ये रणजी ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मैच था. बंगाल दूसरी बार रणजी ट्रॉफ़ी जीतने के सपने देख रहा था.सौरव चंडीदास गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था।

एशिया कप 2022: 28 अगस्त को भारत पकिस्तान के बीच होगी एशिया कप को जीतने के लिए काटे की टक्कर

पिछले 4 सालों से एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली है। पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की वजह से यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है.

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार को एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आखिरी बार एशिया कप का आयोजन 2018 में हुआ थाअब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में ही तय शेड्यूल के अनुसार खेला जाएगा।

7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. भारत 2016 और 2018 में लगातार दो खिताब जीत चुका है.एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन हर दो साल में होता है  इससे पहले वनडे या टी20 विश्व कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा पाया था।

2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत लीग स्टेज से ही बाहर हो गया था। 2020 के संस्करण को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने कोविड -19 के कारण रद्द कर दिया था. इस वजह से समिति ने टूर्नामेंट को इस साल आयोजित करने का फैसला किया.

सेमीफाइनल से ठीक एक दिन पहले Rafael Nadal ने वापस लिया अपना नाम, भारी मन से सुनाया ये फैसला

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल  ने विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम से हटने का फैसला किया है। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होने वाला था।नडाल ने ऑल इंग्लैंड क्लब पर प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि दुर्भाग्य से, आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मैं यहां हूं तो ऐसा इसलिए है क्योंकि मुझे टूर्नामेंट से हटना पड़ेगा.

पेट में चोट की वजह से नडाल ने यह फैसला किया है। उन्होंने साल के पहले दोनों ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन और उसके बाद फ्रेंच ओपन को अपने नाम किया था। विंबलडन में भी वह जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।दूसरे वरीय स्पेन के नडाल का इस साल ग्रैंडस्लैम में अब तक 19-0 का रिकॉर्ड था.

इस साल यानी 2022 में नडाल ने अभी तक ग्रैंडस्लैम में जितने ही मैच खेले, वो सारे जीते. इस दौरान जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन और जून में फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया.नडाल के बाहर होने के साथ ही 27 साल के निक किर्गियोस पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच गए हैं। जहां उनकी भिड़ंत नोवाक जोकोविच और कैमरून नोरी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

MG Astor एसयूवी के 4 नए वैरिएंट्स मार्किट में हुए लांच, जानिए आखिर कितना होगा संभव मूल्य

एमजी मोटर इंडिया ने VTi-Tech मैन्युअल ट्रिम के लिए ₹ 9.78 लाख की शुरुआती कीमत पर भारत में नई Astor कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी है. यह कीमतें सबसे महंगे शार्प ट्रिम के लिए ₹ 16.78 लाख तक जाती हैं

MG Astor एसयूवी के नए वैरिएंट्स स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प ट्रिम्स में उपलब्ध हैं। इनका नाम Astor Ex (एस्टर एक्स) वेरिएंट्स है, और इनकी कीमत लगभग एक साल पहले इस ट्रिम में लॉन्च किए गए समान वैरिएंट्स की तुलना में 12,000 रुपये कम है। दूसरा 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल है जो मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ आठ-स्टेप CVT गियरबॉक्स के साथ आया है

एस्टर का स्टाइल वैरिएंट, जिसकी कीमत 10.28 लाख रुपये है, अपने एक्स वैरिएंट से 6,000 रुपये ज्यादा महंगा है। सुपर और स्मार्ट वैरिएंट भी अपने-अपने पूर्व वैरिएंट से इतने ही महंगे हैं।सभी कीमतें एक्स-शोरूम. लेवल 2 ADAS सुरक्षा फीचर कार के VTi-Tech Sharp सीवीटी और 220 Sharp ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होंगे. 2021 एमजी भारत में बिक्री के पर जाने वाली देश में कंपनी की पांचवीं कार है और MG ZS EV का पेट्रोल है.

कार ब्रांड की अब तक की सबसे किफायती पेशकश भी है. सुपर एक्स वैरिएंट की कीमत 11.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि स्मार्ट एक्स वैरिएंट की कीमत 13.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। शार्प एक्स वैरिएंट की कीमत 14.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह उसी ट्रिम में पहले से उपलब्ध वैरिएंट से 12,000 रुपये सस्ती है।

10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

 भारतीय सेना ,पुणे सरकार को कुक के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश हैं। 10वीं पास और अनुभव हैं तो आप इन पदों के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम – कुक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 17 – 7 -2022

स्थान- पुणे

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो और अनुभव प्राप्त हो।

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।