Thursday , January 9 2025

News Group

पिता को वर्कआउट करता देख उड़े ऋतिक रोशन और एक्स वाइफ सुजैन के होश, कह दी ये बड़ी बात…

बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में से एक ऋतिक रोशन अपनी फिटनेस को लेकर फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है.

ऋतिक उन अभिनेताओं में से है जिनकी फिटनेस बाकि लोगों के लिए एक मोटिवेशन है। इस वीडियो में उनके पिता पूरी लगन के साथ हार्डकोर वर्कआउट कर रहे हैं. राकेश रोशन  का ये वीडियो काफी मोटिवेशनल है क्योंकि उम्र के इस पड़ाव में वर्कआउट करना कोई आसान बात नहीं है. रितिक रोशन के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वैसे ऋतिक भी किसी से इंस्पायर हो सकते है इस बात पर भरोसा थोड़ा मुश्किल है।  एक्टर की सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद भी आप भी इस बात पर यकीन करने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘My Dad Is Cooler Than Me. My Dad Is Fitter Than Me Too’. वीडियो पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी अपने रिएक्शन्स दे रहे हैंऋतिक की पोस्ट देखने के बाद कोई भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पा रहा है।

पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, बदरीनाथ हाईवे सहित चमोली की 21 सड़कें बंद

उत्तराखंड में भूस्खलन और मलबे से बदरीनाथ हाईवे सहित चमोली की 21 सड़कें बंद हो गई है।मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने गुरुवार को हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है.

दूसरी ओर भारी बारिश से चमोली जिले की 21 सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई.बदरीनाथ हाईवे टैय्या पुल और लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में देर रात से ही बंद पड़ा हुआ है। चमोली जनपद में देर रात से शुरू हुई भारी बारिश गुरुवार को तड़के थमीं. बारिश से जनपद की 21 ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं.उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी-टिहरी-घनसाली-मयाली- तिलवाड़ा राज्य मोटर मार्ग में किमी 137 में भारी मलवा आने के कारण 21 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु क्षतिग्रस्त हो गया।

बदरीनाथ हाईवे टैय्या पुल और लामबगड़ के समीप खचड़ा नाले में देर रात से ही बंद पड़ा हुआ है. यहां बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) की जेसीबी मशीनें हाईवे खोलने में जुटी हुई हैं। वहीं बिरही-निजमुला सड़क के अवरुद्ध होने से निजमुला घाटी के गांवों में भी वाहनों की आवाजाही थम गई है।

पंजाब: सीएम भगवंत मान की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, लाल जोड़े में दिखीं डॉ गुरप्रीत कौर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंध गए हैं. सीएम मान ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर एक निजी समारोह में डॉ गुरप्रीत कौर से विवाह रचाया.शादी समारोह से जो पहली तस्वीर आई है उससे भगवंत मान का दूल्हे वाला लुक रिवील हुआ.उन्होंने ब्राउन कुर्ता-पायजामा के साथ पीली पगड़ी पहनी.

जब से शादी की खबर आई तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर भगवंत मान इस दिन के लिए कैसा लुक अपनाएंगे और किस रंग की पगड़ी पहनेंगे.दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. डॉ गुरप्रीत कौर जहां लाल जोड़े में हैं

वहीं सीएम मान पीली पगड़ी और गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहने हैं. उन्होंने एक सिंपल लुक अपनाया जो काफी शानदार लग रहा है. तस्वीर में वह राघव चड्ढा के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि शादी में पहुंचने वाले मेहमानों में राघव चड्ढा की तस्वीर सबसे पहले सामने आई थी.

बाकी मेहमानों की बात करें तो राघव चड्ढा भी अपने जाने-पहचाने अंदाज में नजर आए.शादी समारोह में पूरी तरह से वेज खाने की व्यवस्था की गई. मेन्यू में कई तरह की सब्जियों और मिठाई की व्यवस्था की गई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शर्ट पहने दिखे. हम उनके कुछ अलग लुक के इंतजार में थे लेकिन केजरीवाल ने अपने लुक में कुछ नया ट्राय नहीं किया.

बद्रीनाथ मंदिर की दाहिनी दीवार में आई दरार, धाम को विकसित करने के लिए महायोजना तैयार

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ मंदिर की दीवार पर आई हल्की दरार का मरम्मत कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के माध्यम से कराया जाएगा। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआईASI) इसका उपचार करेगा। इसके लिए एएसआई ने 5 करोड़ का आगणन तैयार किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के पीछे स्थित ग्लेशियर से सुरक्षा के लिए दीवार का निर्माण कराया जाएगा।सचिव पर्यटन ने कहा कि बदरीनाथ धाम हमारी प्राचीन धरोहर है। इसका संरक्षण करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। धानमंत्री के निर्देश पर ही राज्य सरकार ने केदारनाथ की भांति बद्रीनाथ धाम को विकसित करने के लिए महायोजना तैयार की।

प्रधानमंत्री कार्यालय में इसका प्रस्तुतीकरण होने के पुनर्निर्माण कार्यो की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम की महायोजना में मंदिर को सुरक्षित और संरक्षित करने पर विशेष जोर दिया गया है। दरार की जानकारी मिलने के बाद एएसआई से इसके लिए मरम्मत के लिए आग्रह किया गया। इस पर लगभग 5 करोड़ रुपये के व्यय होने का अनुमान है।

SL vs AUS:दूसरे टेस्ट मैच से पहले श्रीलंकाई टीम को लगा तगड़ा झटका, 3 खिलाडी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराने के बाद श्रीलंकाई टीम, टेस्ट फॉर्मेट में वह प्रदर्शन अभी तक दोहरा नहीं पाई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम महज 212 रनों पर ऑलआउट हो गई।ऑलराउंडर धनंजय डे सिल्वा, तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो स्पिनर जेफरी वांडर्से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

अब ये तीनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से लगभग बाहर हो चुके हैं। ये तीनों ही पहले टेस्ट में खेले थे, लेकिन श्रीलंका को इस मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 321 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने दूसरी पारी में 100 रनों से पहले ही सात विकेट गंवा दिए। मैथ्यूज ने पहली पारी में 71 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली थी।
दो टेस्ट मैच की सीरीज में श्रीलंकाई टीम पहले ही 1-0 से पिछड़ रही है और अब कोरोना की मार के चलते दूसरे टेस्ट में श्रीलंका का खेल पाना भी मुश्किल हो रहा है।श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और उन्हें मैच में खेल रहे साथी खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है। मैथ्यूज फिलहाल आइसोलेशन में हैं।

HBD Mahi: कोहली ने Dhoni के 41वें जन्मदिन पर कुछ इस अंदाज़ में किया विश, बोले-“आप जैसा कप्तान…”

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी  7 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। कैप्टन कूल के नाम से विश्व भर में मशहूर धोनी को दुनियाभर के लोग बेहद पसंद करते हैं।बल्लेबाज विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बर्थडे विशेज भेजी हैं। विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “आपके जैसा कप्तान कोई दूसरा नहीं।

उन्होंने क्रिकेट से संन्यास बेशक ले लिया हो लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। धोनी इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में है जहां वो अपने जन्मदिन का उत्साह मना रहे हैंभारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, “आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं @msdhoni। मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं। आने वाला साल सबसे शानदार हो। हमेशा प्यार करें।”

एमएस धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था। यहां छोटी-छोटी गलियों में बल्ले से खेलने वाले धोनी आज दुनियाभर के फैन्स के दिलों पर राज करते हैं। धोनी को विश्व भर के महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है।

क्या फैंस की उम्मीदों पर खड़े उतर पाएंगे रोहित शर्मा ? टी20 सीरीज से होगी मैदान पर वापसी

एजबेस्टन में पांचवें टेस्ट में मिली झटकेदार हार के साथ भारतीय टीम अब तीन मैचों की T20I श्रृंखला में इंग्लैंड के सामने होंगी,इंग्लैंड सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका आयरलैंड सीरीज में भी रोहित शर्मा रेस्ट पर थे.  पहला गेम 7 जुलाई, 2022 को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए अपनी भूमिका में वापस आ जाएंगे। टी20 सीरीज से उनकी मैदान पर वापसी हो रही है. टीम की कमान रोहित शर्मा का हाथ में ही है.

तो दूसरी ओर इंग्लैंड के पास भी जोस बटलर के तौर पर नया सफेद गेंद क्रिकेट कप्तान होगा, क्योंकि विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।अब यह साफ हो गया है कि ऐसे में अब क्रिकेट प्रेमी सवाल कर रहे हैं कि आखिर रोहित शर्मा की फॉर्म कैसी होगी.

भारत इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा ने फॉर्म के बारे में संकेत दे दिए हैं. उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान खतरनाक शॉट खेले. नेट प्रैक्टिस के दौरान उनका टाइमिंग देखने लायक थी. वह शानदार कवर ड्राइव लगाए.

भारत ने 2017 और 2018 में दोनों श्रृंखलाएं 2-1 से जीतीं, इसके बाद पिछले साल अहमदाबाद में 3-2 से जीत हासिल की।इसके बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है. रोहित शर्मा के फैंस को उनके बल्ले से आज खास पारी की उम्मीद है

 

 

भारतीय बाजार में MINI Cooper SE की बुकिंग हुई शुरू, ये होगा संभव मूल्य

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में मिनी कूपर SE थ्री-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक (MINI Cooper SE) को लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 47.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.Mini Electric का डिजाइन Mini Cooper की तरह ही रखा गया है, हालांकि इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलते हैं।

MINI India ने Cooper SE के दूसरे बैच के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और इस दूसरे बैच में कंपनी ने 40 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को शामिल किया है। इच्छुक ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक कार को बुक कर सकते हैं।

Cooper SE मिनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है और BMW iX के बाद भारतीय बाजार में BMW ग्रुप की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का पहला बैच नवंबर 2021 में 2 घंटे के भीतर पूरी तरह से बिक गया था.इस वजह से इस इलेक्ट्रिक कार में एग्जॉस्ट भी देखनें को नहीं मिलेगा। यह कार 184 hp के पॉवर के साथ 270 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है। MINI ने घोषणा की है कि पहले बैच की डिलीवरी और दूसरे बैच के लिए बुकिंग मार्च 2022 में कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होगी.

Samsung Galaxy Z Flip 4 खरीदने का बना रहे हैं मन तो देखें इसके संभावित फीचर्स व प्राइस

Samsung अगली जनरेशन के Galaxy जेड फोल्ड और Galaxy जेड फ्लिप 4 को लॉन्च करने जा रही है। यह न केवल इंटरनेशनल मार्केट्स बल्कि भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके सात Galaxy वॉच 5 भी लॉन्च हो सकती है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये Samsung Galaxy Z Flip 4 के फीचर्स लीक सामने आए हैं. अगर आप भी फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस फ़ोन को देख सकते हैं.

Galaxy Z Flip 3 की तरह Flip 4 में भी डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसमें 12 MP का मेन कैमरा 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जा सकता है.Samsung Galaxy जेड फोल्ड 4 एक बेहतर डिजाइन के साथ आ सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है।

Galaxy जेड फ्लिप 4 बेहतर हिंज डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, Samsung की अपकमिंग Galaxy वॉच 5 में मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी बैटरी दी जा सकती है।Samsung Galaxy Z Flip 4 में 10 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.

सैमसंग इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है.फ्लिप फोन होने के कारण इसमें 2 डिस्प्ले स्क्रीन मिलेंगी. इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन पर Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है.

RVNL Secunderabad में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

रेल विकास निगल लिमिटेड , सिक्रांदाबाद ने एडिशनल जनरल प्रबंधक (सिविल) के पद पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैँ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- एडिशनल जनरल प्रबंधक (सिविल)

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 19 – 7 -202 2

स्थान- सिकन्द्राबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पास हो और 10 साल का अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।