Friday , January 10 2025

News Group

नूपुर शर्मा का सिर कलम करने पर मकान देने का दावा करने वाले सलमान चिश्ती को पुलिस ने किया अरेस्ट

अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था. धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद से सलमान चिश्ती फरार चल रहा था। एएसपी विकास सांगवान ने सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

एएसपी विकास सांगवान ने कहा, हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है, जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।इसका वीडियो वायरल होने के बाद से अजमेर दरगाह के खादिम की निंदा हो रही थी. उन्होंने बताया सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा गया है।

खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो वैसा ही है, जैसा वीडियो उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज मोहम्मद और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल की हत्या से पहले तैयार किया था.जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान

उन्होंने नूपुर शर्मा के संबंध पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सलमान चिश्ती ने नशे में यह वीडियो बनाया था। सलमान चिश्ती हिस्ट्रीशीटर भी हैं और उसके खिलाफ 13 मामले भी दर्ज हैं।

 मां काली को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली महुआ मोइत्रा पर MP में केस दर्ज, कहा-‘काली की उपासक हूं, किसी से नहीं डरती’

डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर से उठा विवाद गहराता जा रहा है। इस मामले में टिप्पणी कर घिरीं सांसद महुआ मोइत्रा से अपनी ही टीएमसी ने किनारा कर लिया तो वह पार्टी से ही खफा हो गईं।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट पर रोक लगा दी है

इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है. ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की है.मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के निर्देश पर सांसद मोइत्रा के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोइत्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 मां काली को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद मोइत्रा ने बुधवार दोपहर ट्वीट कर कहा,’मैं एक काली उपासक हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरती। आपके अज्ञान, आपके गुंडे, आपकी पुलिस और निश्चित रूप से आपके ट्रोल से भी नहीं डरती। सत्य को रक्षक बलों की जरूरत नहीं पड़ती। जय मां काली! बंगालियों की देवी पूजा निडर और बगैर पक्षपात के होते है।’

Shopping Festival: CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान, अगले साल राजधानी में आयोजित होगा शॉपिंग फेस्टिवल

देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन होने वाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इसका ऐलान किया और कहा कि इससे दिल्ली को दुनिया में एक अलग पहचान मिलेगी.केजरीवाल बोले कि दिल्ली को एक्सपीरियंस करने के लिए दुनियाभर के लोगों को इनवाइट किया जाएगा.

इसमें यूथ, फैमिली, बुजुर्गों, अमीर, गरीबों और मिडिल क्लास सबके लिए कुछ न कुछ होगा.अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने संबोधन में कहा कि अगले साल दिल्ली में 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल होगा. हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे.

पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे, जिससे वे दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें.देशभर से टॉप के आर्टिस्ट बुलाये जाएंगे, करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे, स्पेशल ओपनिंग-क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसके साथ-साथ स्पेशल फूड वॉक्स का इंतजाम होगा.अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में खूब डिस्काउंट्स मिलेंगे. दिल्ली दुल्हन बनेगी, दुकानों से लेकर मॉल को सजाया जाएगा.

कानपूर के डबल मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, गोद ली बेटी ने ही छीन ली अपने माँ बाप की ज़िन्दगी

यूपी के कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर ऐसा खूनी खेल खेला, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं।पुलिस का दावा है कि प्रॉपर्टी हथियाने के लिए माता-पिता की हत्या की। मूलरूप से सरसौल के प्रेमपुर गांव निवासी मुन्ना लाल उत्तम (60) पत्नी राजदेवी (55) 26 साल के बेटे अनूप और गोद ली हुई बेटी कोमल (24) के साथ बर्रा दो ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहते थे।

इसी दौरान भाई रामप्रकाश के जुड़वां बेटियां हुईं थीं। जिसमें से एक बेटी को मुन्नालाल ने गोद ले लिया था। मुन्नालाल और राजदेवी ने कोमल का पालन-पोषण बहुत ही प्यार से किया था। दंपती ने जिस बेटी को बचपन में गोद लिया था, उसी बेटी ने प्रेमी की मदद से माता-पिता की गला रेतकर हत्या  कर दी। इतना ही नहीं उनके साथ हैवानियत की हारी हदें पार की गईं।

मूलरूप से सरसौल के प्रेमपुर गांव निवासी मुन्ना लाल उत्तम (60) पत्नी राजदेवी (55) 26 साल के बेटे अनूप और गोद ली हुई बेटी कोमल (24) के साथ बर्रा दो ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहते थे।

बेटी ने पहले मां-बाप के पैर दुपट्ठे से बांधे, फिर उनके सिर पर डंडे से वार किए। ऐसा उसने इसलिए किया क्योंकि अनूप और उसकी पत्नी का विवाद चल रहा है। पुलिस अब उनके नाम एफआईआर से हटाएगी।इसके बाद गला घोट कर जान मारने का प्रयास किया। सांसे चलती देख प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से गलारेत दिया।

दूसरी बार शादी करने जा रहे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कल चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक भगवंत मान गुरुवार को चंडीगढ़ में शादी करेंगे। भगवंत मान की शादी डॉ गुरप्रीत कौर से होगी।यह शादी सीएम मान की दूसरी शादी है जहां पर भगवंत मान जिनसे शादी कर रहे हैं उनका नाम डॉ. गुरप्रीत कौर है जो परिवार के करीबी से है।

जहां पर काफी लंबे समय से भगवंत मान और उनकी होने वाली पत्नी एक दूसरे को जानते हैं।भगवंत मान की मां भी लड़की को पसंद करती थीं। यहां पर हाईप्रोफाइल शादी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघव चड्ढा ने जिम्मेदारी संभाल ली है।

20 मार्च 2015 को भगवंत मान इंद्रप्रीत कौर ने कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी लगाई थी। इस अर्जी में मान का तर्क था कि वे राजनीति के चलते अपनी पत्नी से तलाक ले रहे हैं। लोगों ने विश्वास से उन्हें चुना है।  कोर्ट में दी गई अर्जी में भगवंत मान की पत्नी ने शर्त रखी थी कि वे अगर मान भारत छोड़कर कैलिफोर्निया शिफ्ट हो जाते हैं तो तलाक की अर्जी वापस ले लेंगी।

भगवंत मान की शादी सिख रीति-रिवाजों से होगी, इसे देखते हुए ही सारी तैयारियां की गई हैं। भगवंत मान ने अपने तलाक का कारण अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था।  पंजाब सीएम की होने वाली दुलहनियां भी सिख ही हैं। शादी के आयोजन का खर्च भी खुद भगवंत मान ही उठा रहे हैं।

उत्तराखंड में जल्द बनाया जाएगा स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड, खेल मंत्री रेखा आर्या ने बैठक के दौरान किया एलान

उत्तराखंड  में केरल, उड़ीसा व हरियाणा की तर्ज पर स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा।  खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग की बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर जरुरी दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान खेल मंत्री ने खेल छात्रवृत्ति का जीओ जारी होने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इससे राज्य में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को खेल दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए।

खेल मंत्री ने कहा कि उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत राज्य के 8 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों ( प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं ) को प्रतिमाह 1500 रुपये की खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना से प्रदेश के खिलाड़ियों खेल कौशल विकसित करने के साथ ही भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने में विभाग को मदद मिलेगी।खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल विभाग की वेबसाइट अपडेट नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने जल्द से जल्द वेबसाइट को पूरी तरह से अपडेट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग अभिनव कुमार, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण डॉ. जीएस रावत, संयुक्त निदेशक खेल एसके सारकी, उपनिदेशक खेल मनोज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड में मानव और बाल तस्करी पर रोक लगाने के लिए इन जिलों में जल्द बनाएँगे चाइल्ड हेल्पलाइन के सब सेंटर

स्पर्धा चाइल्ड हेल्पलाइन सब सेंटर सल्ट अल्मोड़ा की ओर से एसएसबी मुख्यालय एनटीडी में मानव और बाल तस्करी पर कार्यशाला आयोजित की गई। चाइल्ड हेल्प लाइन पर आने वाली शिकायतों के निपटारे की समीक्षा बैठक कर रही थीं। बैठक में बाल विवाह, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति रोकने के उपायों पर चर्चा की गई।

इस मामले बच्चों के पुनर्वास और कानूनी पहलुओं को लेकर भी बातचीत हुई। ऊधमसिंह नगर जिले से सदस्य दीपक गुलाटी ने कहा कि उनके जिले में भिक्षावृत्ति में लगातार वृद्धि हो रही है, जो चिंताजनक है। ऐसे में वहां पर माता-पिता और बच्चों की काउंसलिंग कराई जाने की आवश्यकता है।

मुख्य वक्ता चाइल्ड हेल्पलाइन के निदेशक दीप चंद्र बिष्ट ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल कल्याण समिति, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में आदि की भूमिका बताई। इस मौके पर संस्था के चंदन, अनुज, रघु चंद्र आदि मौजूद रहे।

India vs England: टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मिली हार पर हैरान हुए अजीत आगरकर, कही ये बड़ी बात…

भारत और इंग्लैंड  के बीच पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट मुकाबला संपन्न हो चूका है. एजबेस्टन में एक समय इंग्लैंड की टीम पीछे हो गई थी।पांचवें टेस्ट मुकाबले में शुरूआती तीन दिनों तक इंग्लिश टीम के उपर अपना शिकंजा कसने वाली भारतीय टीम का पलड़ा चौथे और पांचवें दिन कमजोर पड़ गया.

सोनीलिव पर मैच के बाद के शो में अजीत अगरकर ने कहा, “यह कोई शर्म की बात नहीं है जब दो ऐसे खिलाड़ी हों जिनमें आत्मविश्वास हो और वे अच्छे खिलाड़ी हों… लेकिन जिस तरीके से भारत ने यह खेल गंवाया है। उन्हें निश्चित रूप से (इंग्लैंड) से कड़ी मेहनत करवानी थी… जितनी आसानी से उन्होंने (इंग्लैंड) किया, यह भारतीय टीम के लिए एक झटका होगा।”

पहली पारी में 132 रनों की बढ़त हासिल करने वाली ब्लू आर्मी दूसरी पारी में 245 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में इंग्लिश गेंदबाजों का सामना कुछ देर केवल चेतेश्वर पुजारा एवं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ही कर पाए. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए बल्लेबाजी में भी योगदान दिया है. अगरकर ने टेस्ट क्रिकेट में 571, वनडे में 1269 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 रन बनाए हैं.

विंबलडन 2022 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में किया 34 साल की तात्याना मारिया ने प्रवेश

जर्मनी की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी तात्जाना मारिया ने विंबलडन 2022 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में हमवतन ज्यूल नीमियर को 4-6, 6-2, 7-5 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की.

यह मैच 2 घंटे और 18 मिनट तक चला।मारिया, जो दूसरे और तीसरे दोनों सेटों में एक ब्रेक से पिछड़ रही है, वह अपना 46वां ग्रैंड स्लैम (क्वालीफाइंग सहित) खेल रही हैं।मारिया ने कहा, “ये जूल के खिलाफ इतना कठिन मैच था, वो मेरे ही देश से है, हम दोनों जर्मन हैं. आज मुझे लगता है कि हमने वास्तव में जर्मनी को गौरवान्वित किया है.”

इस पहले तक मारिया ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी. वो 5-8 के रिकॉर्ड के साथ विंबलडन में आई थी और 2018 में यूएस ओपन के बाद से किसी स्लैम में एक मैच भी नहीं जीता था. लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को उत्साह बनाए रखा.अब सेमीफाइनल में मारिया का सामना तीसरी वरीय ओन्स जाबेउर से होगा, जिन्होंने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में मैरी बौज़कोवा को शिकस्त दी।

इस एक गलती की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट के निशाने पर आए Virat Kohli, फैंस ने लगाईं क्लास, ये हैं पूरा मामला

एजबेस्टन टेस्ट में विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए. वो दोनों पारियों में बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. हालांकि वो दूसरी वजहों से सुर्खियों में रहे और अब मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट के जरिए विराट कोहली को ट्रोल किया है.अब ईसीबी ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसको लेकर जमकर बवाल हो रहा है।

इस ट्वीट में विराट कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की गई है, जो उनके फैंस को नहीं पसंद आ रहा। कई लोगों को मानना है कि किसी देश के क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर हैंडल से ऐसे ट्वीट नहीं किए जाने चाहिए।  इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए और इंग्लैंड को मैच में वापस ले आए। उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाया और इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट ने विराट को ट्रोल करने का प्रयास किया।

ईसीबी की तरफ से विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। विराट के कुछ फैंस ने कहा कि ईसीबी लोकप्रियता के लिए विराट की फोटो का इस्तेमाल कर रहा है। पहली तस्वीर में विराट कोहली जॉनी बेयरस्टो को चुप रहने का इशारा करते दिखाई दे रहे हैं।दूसरी तस्वीर मैच के बाद की है, जिसमें इंग्लैंड की जीत के बाद विराट और बेयरस्टो गले मिले रहे हैं। इसके साथ ही ईसीबी ने एक इमोजी शेयर किया है, जिसमें मुंह सिला हुआ है।