Thursday , January 9 2025

News Group

लॉस एंजिलिस: तीन हजार मीटर दौड़ में भारत की बेटी ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड

पारुल चौधरी ने तीन हजार मीटर दौड़ में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया. नौ मिनट से भी कम समय में रेस पूरी की. प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया.पारुल ने 8 मिनट 57.19 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

स्टीपलचेज की विशेषज्ञ पारुल ने छह साल पहले नयी दिल्ली में सूर्या लोंगनाथन के नौ मिनट 4.5 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ा. रेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थीरेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थी, लेकिन अंतिम दो लैप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर जगह बनाने में सफल रही. तीन हजार मीटर गैर ओलंपिक स्पर्धा है जिसमें भारतीय खिलाड़ी ज्यादातर प्रतिस्पर्धा पेश नहीं करते.

पारुल को इस महीने अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई है. वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी.वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज में चुनौती पेश करेंगी. उन्होंने पिछले महीने चेन्नई में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज का खिताब जीता था.

IPL 2023 में अपनी दमदार पारी से लोगों के होश उड़ा सकते हैं वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल

रोवमैन पॉवेल  की अर्धशतकीय पारी के सहारे वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में आसान जीत दर्ज की. इस तरह से टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. रोवमैन पॉवेल इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं.

सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोवमैन पॉवेल  ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. पॉवेल ने 28 गेंदों का सामना किया 217 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली. दौरान उनके बल्ले से 2 चौके 6 छक्के देखने को मिले.

नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे रोवमैन पॉवेल ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने चौथे विकेट के लिए किंग के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की. उन्हाेंने 28 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाए.

रोवमैन पॉवेल  की इस पारी से दिल्ली कैपिटल्स . क्योंकि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनने की दावेदारी करनी है, तो टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

जिसमें रोवमैन पॉवेल का भी प्रदर्शन शामिल होगा. तभी टीम आईपीएल 2023 में चैंपियन बनने की दावेदारी कर सकती है.स्ट्राइक रेट 218 का रहा. 2 चौका और 6 छक्का लगाया. यानी 44 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. उन्होंने पारी के 16वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन पर 3 छक्का और एक चौका लगाया.

IND vs ENG: 5वें टेस्ट मैच में Jonny Bairstow और विराट कोहली के बीच हुई अनबन, बेयरस्टो ने कहा-”ये कोई बड़ी बात…”

भारत और इंग्लैंड  के बीच 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए थे। दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 84 रन पर 5 विकेट खो दिए थे। क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो के कप्तान बेन स्टोक्स टिके थे।

कोहली के साथ बहस के बारे में पूछे जाने पर बेयरस्टो ने कहा, ”नहीं, ये कोई बड़ी बात नहीं थी। हम एक दूसरे के खिलाफ 10 साल से खेल रहे हैं। यह मजेदार होता है। हम मैदान पर बेहद प्रतिस्पर्धी हैं और यही मायने रखता है।” बेयरस्टो ने इंग्लैंड की पारी में 140 गेंद में 106 रन बनाए।

कोहली के साथ बहस के बाद बेयरस्टो ने जोखिम लेना शुरू किया और मिड आफ के ऊपर से कई शॉट खेले और मिड विकेट बाउंड्री की तरफ भी कुछ शॉट मारे। बेयरस्टो के शतक से इंग्लैंड ने भारत के 416 रन के जवाब में पहली पारी में 284 रन बनाए।भारत ने 132 रन की बढ़त हासिल की और फिर दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 125 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 257 रन तक पहुंचाया।

इंग्लैंड को चौथी पारी में बड़े लक्ष्य का सामना करना पड़ सकता हैइस मुकाबले में अभी तक दोनों टीमें के खिलाड़ियों के बीच एक बार भी कहासुनी नहीं हुई थी, लेकिन तीसरे दिन के शुरुआती ओवर में ही इसकी शुरुआत हो गई।तीसरे दिन भले ही विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो में बहस हुई, लेकिन इससे पहले दूसरे दिन के खेल के बाद पवेलियन लौटते हुए दोनों बिलकुल पक्के दोस्त लग रहे थे। विराट ने बेयरस्टो के कंधे पर हाथ रहा था और दोनों के बीच बात हो रही थी।

 

 

लंदन के नाइट क्लब से वायरल हुई न्यासा देवगन की ये लेटेस्ट तसवीरें, देखकर उड़ जाएंगे होश

काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा इन दिनों हर एक की जुबान पर हैं. न्यासा का ग्लैमरस लुक इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. न्यासा देवगन की लंदन के एक नाइट क्लब में अपने साथियों के साथ मस्ती करते हुए तसवीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

तसवीरों में न्यासा देवगन को ब्लू जींस और ऑफ शोल्डर व्हाइट क्रॉप टॉप में देखा जा सकता है.न्यासा देवगन आए दिनों अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वहीं हाल ही में न्यासा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

यह तस्वीरें उनके दोस्त ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. पहली तस्वीरे में न्यासा दोस्तों साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं.  सेलिब्रिटी किड ने बालों को ओपन हेयर लुक मिला है. उनके मेकअप की बदौलत एक ग्लैमरस, फैशनेबल लुक था. उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर पोज़ दिये, जिसमें अर्जुन रामपाल की बेटी माहिका रामपाल भी शामिल थीं. सबके साथ पोज देते हुए वह भी प्यारी लग रही थीं.

 

 

ड्रग्स केस में सुशांत सिंह के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, देखिए यहाँ

बॉलीवुड के चर्चित ड्रग्स मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार सिद्धार्थ पिठानी को राहत मिली है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को ड्रग्स मामले में पिछले साल गिरफ्तार हुए सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को जमानत दे दी है।

सिद्धार्थ पिठानी ने उन्हें मामले में गलत तरीके से फंसाए जाने का दावा करते हुए जमानत मांगी थी। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया था कि उनके पास कभी भी कोई मादक पदार्थ या ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे उनके मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने के संकेत मिलें।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल 28 मई को सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुए मौत के बाद एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग कनेक्शन की जांच शुरू की थी।

मामले में जस्टिस भारती डांगरे ने 50,000 रुपये के निजी बॉन्ड पर जमानत का आदेश दिया। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चर्चा में में ड्रग्स  मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल 28 मई को सिद्धार्थ को गिरफ्तार किया था।

मशहूर डायरेक्टर तरुण मजूमदार का 92 साल की उम्र में हुआ निधन, CM ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक

मशहूर डायरेक्टर तरुण मजूमदार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। तरुण ने 92 की उम्र में अंतिम सांस ली है।तरुण मजूमदार ने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है।
उन्हें सिनेमा जगत में मध्यवर्गीय परिवारों के जीवन को उजागर करने वाली सम्मोहक कहानियों को परदे पर उतारने के लिए जाना जाता है। डायरेक्टर काफी लंबे से बीमार थे और उन्हें 14 जून को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में कई अंगों की खराबी के कारण भर्ती कराया गया था।
तरुण मजूमदार के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने अपने शोक संदेश में कहा कि प्रख्यात फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है।
उन्होंने अपने शानदार काम के लिए चार राष्ट्रीय पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार जीते। 1990 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बालिका बधू, कुहेली, श्रीमन पृथ्वीराज, फुलेश्वरी , दादर कीर्ति, भालोबासा भालोबासा और अपान अमर अपान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं।

 

सैफ के साथ समंदर किनारे रोमांस करती नजर आई करीना कपूर खान, नो मेकअप लुक में आई नजर

एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान बी-टाउन के कूल कपल्स में से एक हैं। दोनों जहां भी जाते हैं लाइमलाइट चुरा लेते हैं। इन दिनों ये कपल अपने दोनों बेटों जहांगीर अली खान और तैमूर अली खान के साथ इंग्लैंड में वेकेशन एंजाॅय कर रहा है।

अब तक उनके वेकेशन से कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। लोग इन फोटोज और वीडियोज को खूब पसंद कर रहे हैं। अब नई तस्वीर में सैफ अपनी डार्लिंग वाइफ संग समंदर किनारे रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं।

करीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पति सैफ अली खान के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दोनों रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। दोनों समंदर किनारे एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं।

इनमें से एक फोटो में सैफ अली खान पत्नी करीना को किस कर रहे हैंवेकेशन पर English Channel गया ये कपल अपना ड्रीम टाइम स्पेंड कर रहा है जिसकी झलकियां करीना इंस्टा पर शेयर कर रही हैं।

Sini Shettyy के सर पर सजा ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022’ का ताज, प्रियंका चोपड़ा से है खास कनेक्शन

‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022’ के विनर का अनाउंसमेंट किया गया और इस साल मिस इंडिया का ताज सजा है सिनी शेट्टी के सिर पर, जो कर्नाटक की रहने वाली हैं।सिनी शेट्टी ने अपनी खूबसूरती और तेज तर्रार जवाबों से जजेज को इंप्रेस किया।

इस साल का फेमिना मिस इंडिया कार्यक्रम मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था।सिनी शेट्टी दक्षिण भारत के कर्नाटक की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई-लिखाई मुंबई से की है।  उन्होंने अकाउंटिंग और फाइनेंस में डिग्री ली है और अब वह चार्टेड फाइनेंशल एनालिस्ट यानी सीएफए का कोर्स कर रही हैं।

राजस्थान की रुबल शेखावत ‘फेमिना मिस इंडिया 2022’ की फर्स्ट रनर अप और उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान सेकंड रनर-अप रहीं। अब लोग सिनी शेट्टी की उम्र से लेकर हाइट तक गूगल पर सर्च कर रहे हैं।अकाउंटिंग और फाइनेंस में बैचलर की डिग्री हासिल करने वालीं सिनी शेट्टी फिलहाल चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट का प्रोफेशनल कोर्स कर रही हैं।तो चलिए आपको बताते हैं सिमी के बारे में वो सब कुछ, जो आप जानना चाहते हैं।

10 हजार रुपये से कम के वो स्मार्टफोन्स जिसमे मिलेगा 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा

बजट सेगमेंट में हाल के कुछ महीनों में कई स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनियां सस्ते स्मार्टफोन्स में भी प्रीमियम फीचर्स ऑफर करने की कोशिश कर रही हैं।

कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं जो नया स्मार्टफोन खरीदने की इच्छा रखना चाहते हैं लेकिन कई बार बजट की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं.बेहतर कैमरा के साथ ये बजट फोन बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स और पावरफुल बैटरी के साथ भी आ रहे हैं। जो 10 हजार रुपये से कम की कीमत में आता हो, तो हम आपको यहां कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं।

realme narzo 50i
रियली का नया स्मार्टफोन नारजो 50i एक सस्ते बजट का स्मार्टफोन है. कीमत की बात करें तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत 9,000 रुपये के आस-पास पड़ती है. कंपनी इसे 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ मिंट ग्रीन के आकर्षक रंग में खरीदने का ऑफर देती है.
स्मार्टफोन में 5000एमएएच की बैटरी मिलती है.

Oppo A15s
ओप्पो भी कम बजट के स्मार्टफोन में अपना शानदार मॉडल ओप्पो A15s पेश करती है. कीमत की बात करें तो इसे कंपनी 10 हजार से कम कीमत में लाया गया है. स्मार्टफोन को 4230 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया गया है.

Honda City Hybrid हुई तीन लाख रुपये सस्ती, खरीदने से पहले जानिए इसके फीचर्स

भारत सरकार ग्रीन (हरित) या इको फ्रेंडली (पर्यावरण के अनुकूल) वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है।होंडा सिटी के इस हाइब्रिड अवतार में दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलेंगे, जो कि 1.5 लीटर 4 सिलिडर पेट्रोल इंजन के साथ होंगे।

सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं, राज्य सरकारों ने भी पर्यावरण के अनुकूल कारों या बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। कई राज्य सरकारों ने मैन्युफेक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए वाहन निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए कई योजनाओं और टैक्स बेनिफिट्स का भी एलान किया है।

होंडा सिटी हाइब्रिड में इसके दो इलेक्ट्रिक मोटर इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस करेंगे और एक समय के बाद यह पेट्रोल इंजन के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी से भी पावर्ड होगी। फिलहाल आपको होंडा सिटी हाइब्रिड के लुक और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

इसका इलेक्ट्रिक मोटर इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) के रूप में काम करेगा और यह 109bhp की पावर और 253Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो होंडा सिटी हाइब्रिड की माइलेज 30kmpl तक की हो सकती है।

पहले 10 वर्षों के लिए, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता अपने SGST (राज्य वस्तु एवं सेवा कर) का 50 प्रतिशत लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा, निर्माता राज्य के भीतर ईवी डिस्पोज करने की सुविधाओं की स्थापना के लिए 1 करोड़ रुपये तक की इंसेंटिव (प्रोत्साहन) राशि का भी लाभ उठा सकते हैं। ईवी खरीदारों को फ्लैट छूट मिलेगी।