Thursday , January 9 2025

News Group

INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा 5वां टेस्ट मैच, ये होगी प्लेयिंग 11

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच शुक्रवार (1 जुलाई) से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा.भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां टीम को एक रिशेड्यूल टेस्ट मुकाबला, तीन मैचों की टी20 सीरीज तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

शुरुआत टेस्ट मैच से होनी है. इस टेस्ट मैच का इंतजार पिछले साल से क्रिकेट प्रेमियों को था. दरअसल, पिछले साल भारत इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हुई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण पांचवां टेस्ट नहीं हो सका था. अब ये रिशेड्यूल मुकाबला खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर तीन बजे से शुरू होगा.

भारतीय टीम के लिए परेशानी ये है कि टेस्ट मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा  कोविड की वजह से बाहर हो गए हैं. अब जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच में टीम की कमान संभालेंगे.एजबेस्टन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. यहां का मौसम तेज स्विंग गेंदबाजों के अनुकूल है.

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: एलेक्स लीस, जैक क्रॉले, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

भारतीय टेस्ट टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल

डायमंड लीग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने कही ये बड़ी बात…

ओलंपिक चैम्पियन व भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने प्रतिष्ठित डायमंड लीग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए रजत पदक अपने नाम किया। वह काफी करीब से 90 मीटर दूर भाला फेंकने से चूक गए लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह इस साल इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।

 89.94 मीटर के थ्रो के साथ, 24 वर्षीय रजत पदक जीतने में सक्षम था डायमंड लीग मीट में उनका पहला पोडियम फिनिश था। स्वर्ण विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के पास गया, जो 90.31 मीटर के थ्रो के साथ 90 मीटर का निशान तोड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे।

नीरज पहली बार डायमंड लीग शीर्ष तीन में जगह बनाने में सफल रहे। 24 साल के एथलीट ने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर से चूक गए।

इस टूर्नामेंट से पहले, डायमंड लीग मीट में नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ज्यूरिख 2018 में हुआ था जब वह 85.73 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। तब तक वह सात बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुका है, लेकिन दोहा 2018 में भी करीब आने के बाद यह पहली बार था जब वह शीर्ष 3 में रहा।

चोपड़ा ने रजत पदक जीतने के बाद कहा, ‘पहला थ्रो काफी अच्छा था, मुझे अच्छा लग रहा है। ऐसा नहीं था कि पहले थ्रो में ही करना है। 90 मीटर के काफी करीब था और लग रहा था कि कर दूंगा पर अपना सर्वश्रेष्ठ किया तो अच्छा लग रहा है।’ चोपड़ा ने कहा, ‘मैं अब 90 मीटर के करीब हूं और इस साल मैं ऐसा कर सकता हूं। आज नहीं जीता लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया।’

माही विज और जय भानुशाली ने अपने कुक के खिलाफ दर्ज़ की FIR, मिली थी जान से मारने की धमकी

माही विज इस वक़्त सुर्खियों में छाई हुई है।  उनके कुक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। माही विज और जय भानुशाली इस मामले में FIR दर्ज करवाई है।कुक ने माही और जय के साथ उनका दो साल की बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस सिलसिले में एक्ट्रेस ने कई सारे ट्वीट्स भी किए थे, हालांकि बाद में उन्होंने इन्हें डिलीट कर दिया।

 माही ने कहा कि कुक को तीन दिन पहले काम पर रखा गया था और उन्हें पता था कि वह चोरी कर रहा है. “जब जय आया, तो वह बिल का सेटेलमेंट करना चाहता था,  रसोइए ने पूरे महीने का भुगतान करने की मांग की.  तो उसने कहा ‘200 बिहारी लाके खड़ा कर दूंगा’. वह नशे में धुत हो गया और हमें गालियां देने लगा. हम पुलिस के पास गए. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुझे कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डरी हुई थी.”

दोनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में जय ने कहा कि उनके रसोइए ने कथित तौर पर उन्हें और उनकी दो साल की बेटी तारा को जान से मारने की धमकी दी थी. माही ने इसको लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट भी शेयर किया था.

बाद में उन्होंने सभी को डिलीट कर दिया.माही विज ने बताया कि उनकी नैनी ने इस कुक के बारे में अलर्ट किया था। माही बताती हैं, तीन दिन ही हुए थे और हमें उसकी चोरी के बारे में पता चल गया। मैं जय को बताने का इंतजार कर रही थी।

आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के बाद शेयर की पहली तस्वीर, ब्लैक आउटफिट में नजर आई एक्ट्रेस

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है।  मॉम-टू-बी एक्ट्रेस इन दिनों लंदन में हैं, जहां वह अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।कई बॉलीवुड सेलेब्स को लंदन में स्पॉट किया गया है। जहां करीना अपने पति सैफ अली खान और बच्चों तैमूर और जेह के साथ छुट्टियां मना रही हैं.

गौरी खान और ट्विंकल खन्ना भी कुछ डाउनटाइम का आनंद ले रही हैं। मनीष ने भी उनके साथ एक प्यारी सी तस्वीर क्लिक की। यहां तस्वीरों पर एक नज़र डालें लंदन से प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद आलिया भट्ट अपनी पहली तस्वीरों में चमकती हैं, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ​​के साथ पोज देती हैं

एक प्यारी सी सोशल मीडिया पोस्ट में घोषणा करने के बाद आलिया की यह पहली तस्वीर है कि वह इस साल अप्रैल में शादी करने के बाद रणबीर कपूर के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।एक तस्वीर में एक्ट्रेस फिल्ममेकर करण जौहर के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं। इससे पहले भी आलिया की लंदन से कई तस्वीरें सामने आई थीं।

किसी को किसी को उठाने की जरूरत नहीं है। मैं एक महिला हूं, पार्सल नहीं। मुझे आराम करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि आपके पास डॉक्टर का प्रमाणन भी होगा।  क्या हम कृपया इस पुरातन सोच से बाहर निकल सकते हैं? अब अगर आप मुझे माफ करेंगे। मेरा शॉट तैयार है।”

आर्यन खान ने पासपोर्ट लेने के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, ड्रग्स केस में अभी नहीं मिली राहत

शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस में नाम आया था और अब तक उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह नार्मल नहीं हो पाई है।  आर्यन को ड्रग्स से जूड़े मामले में जमानत दिए और क्लीन चिट मिले कई महीने हो चुके है.

इस याचिका में आर्यन ने कोर्ट से अपील की है कि उनका नाम एनसीबी की चार्जशीट में दर्ज नहीं किया गया है  उन्हें उनका पासपोर्ट वापस दिया जाना चाहिए। इस मामले को लेकर स्पेशल कोर्ट ने एनसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सुनवाई की अगली तारीख 13 जुलाई तय की है। केस में क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन खान ने कोर्ट से उनका पासपोर्ट वापस लौटाने की मांग की है। आर्यन खान ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

उनके वकीलों अमित देसाई और देसाई देसाई कैरिमजी और मुल्ला के राहुल अग्रवाल के माध्यम से दायर की गई थी। 24 साल के आर्यन खान को पिछले साल 3 अक्टूबर में मुंबई के तट पर गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। जमानत शर्तों के नियमों के कारण उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था।जांच एजेंसी ने इस साल मई में दायर आरोपपत्र में आर्यन का नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया और उन्हें क्लीन चिट दी।

जब पब्लिक प्लेस में Ankita Lokhande के लिए मुसीबत बनी डीप नेक ड्रेस, हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार

टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे  इन दिनों लगातार सोशल मीडिया  पर एक्टिव रहती हैं और अपनी जिंदगी के पलों के साथ नए-नए फोटोशूट शेयर करती रहती हैं.एक्ट्रेस पति विक्की जैन  संग एक ऑवर्ड शो में पहुंची थी।

कुछ बदले-बदले अंदाज में नजर आ रही हैं. इस दौरान अंकिता लाइट ब्लू कलर का डीप नेक शिमरी गाउन पहना था, तो वहीं विक्की ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए।

हालांकि इस ड्रेस को पहन एक्ट्रेस लगता है खुद कम्फर्टेबल नहीं लगी। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे में ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आ रही है। इस वीडियो पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल  किया जा रहा है।

अंकिता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, इन तस्वीरों में वह काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं.अब एक बार फिर अंकिता ने ऐसा फोटोशूट शेयर किया .

23 साल की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने लंदन की सड़कों पर फैंस को दिखाए अपने एब्स, शेयर की फोटो

नई दिल्ली: ‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करने वाली सारा अली खान हाल ही में फैमिली वेकेशन पर थीं। वह लंदन में अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ हॉलिडे एन्जॉय कर रही थीं।सारा अली खान अपना फ्री टाइम एंजॉय कर रही हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने एब्स फ्लॉन्ट करते हुए नजर आईं.

23 साल की एक्ट्रेस सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर छुट्टियों की कई फोटोज भी शेयर की हैं, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि इससे बेहतर वेकेशन हो ही नहीं सकता।सारा अली खान की लेटेस्ट तस्वीरों पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ फैंस उनसे कह रहे हैं कि उन्होंने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान किया है. वहीं, एक ने कमेंट किया कि आप बहुत हॉट हैं और बहुत ही खूबसूरत भी.

इसके पहले भी सारा ने वेकेशन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें वह मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही थीं। फैंस भाई-बहन की नोकझोंक को बहुत पसंद कर रहे हैं।

 

 

जुलाई माह के पहले दिन निवेशको को बड़ा झटका, सोना-चांदी खरीदना अब होगा और महंगा!

नए महीने की शुरुआत के साथ ही जहां आज एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटने की खुशखबरी मिली थी वहीं एक मायूस होने वाली खबर आ रही है.सोने और चांदी की कीमत में पिछले कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन आज सोने के दाम में बड़ी तेजी देखी जा रही है।

ये खबर सोने की खरीददारी करने वाले लोगों को निराश कर सकती है. ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है जिसकी वजह से ग्राहकों को अब सोने की खरीदारी में ज्यादा रकम चुकानी होगी.

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना  986 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51849 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना  296 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50863 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

सोने पर एक्सपोर्ट ड्यूटी के बढ़ने से घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों में उछाल आएगा. इस साल देश में मई महीने में कुल 6.03 अरब डॉलर सोना इम्पोर्ट किया गया था. जो कि पिछले साल के मुकाबले 9 गुना अधिक था.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर दिखा बदलाव, यहाँ चेक करें नया रेट

सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन एटीएफ) के अन्य देशों को निर्यात पर कर लगाया।बीते दो दिनों में कच्चे तेल की कीमत में 4 डॉलर की गिरावट आई है.ब्रेंट क्रूड का भाव 114.8 डॉलर जबकि ओपेक बास्केट में कच्चे तेल का भाव 117.6 डॉलर प्रति बैरल अपडेट हुआ है.

ओएनजीसी और वेदांता लिमिटेड जैसी कंपनियों द्वारा स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल से मिलने वाले अप्रत्याशित लाभ पर भी कर लगाया गया है।

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत  96.72 रुपये है. डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत  111.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 97.28 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.

कोलकाता में पेट्रोल  106.03 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर है.चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड तथा निजी क्षेत्र की वेदांता लिमिटेड की केयर्न ऑयल एंड गैस के कच्चे तेल के उत्पादन पर कर लगाने से और 2.9 करोड़ टन कच्चे तेल के घरेलू स्तर पर उत्पादन से सरकार को सालाना 67,425 करोड़ रुपये मिलेंगे

 

IBPS ने क्लर्क के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन ने पब्लिक सेक्‍टर बैंकों में क्लर्क की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 01 जुलाई, 2022 से शुरू हो गई है.

आवेदन करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर Clerk भर्ती के टैब पर .
स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर नोटिफिकेशन और अप्‍लाई करने का लिंक दिखेगा.
स्‍टेप 4: नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और अप्‍लाई लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 5: अपनी जानकारी, डाक्‍यूमेंट्स और फोटो-साइन अपलोड करें.
स्‍टेप 6: फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें.

 ये हैं एग्‍जाम की डेट्स
प्रीलिम्‍स परीक्षा 28 अगस्त, 03 सितंबर और 04 सितंबर को होने वाली है. भर्ती के लिए मेन परीक्षा 08 अक्टूबर को आयोजित की जानी है. परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जो 100 अंकों के होंगे.

 कौन कर सकता है अप्‍लाई
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा, उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष निर्धारित है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए एप्‍लीकेशन फीस 175 रुपये है.