Friday , January 10 2025

News Group

कन्हैया के परिवार से सीएम गहलोत ने की मुलाकात व आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का दिया आश्वासन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर में बेरहमी से कत्ल किए गए हिंदू दर्जी कन्हैयालाल के घर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपियों को एक महीने में फांसी की सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.हत्याकांड की जांच के लिए NIA और SIT की टीम गठित की गई है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कन्हैया लाल के परिवार के घर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां मृतक के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि NIA ने केस अपने हाथ में ले लिया है. आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे.

राजस्थान के सीएम गहलोत दोपहर करीब डेढ़ बजे एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से सेक्टर-14 स्थित कन्हैया लाल के घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान मंत्री राजेन्द्र यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहे.

सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा, ‘हमने सुरक्षा की मांग की है। मेरे पिता को सुरक्षा नहीं दी गई लेकिन हमें उपलब्ध कराई जानी चाहिए। हमें इसके लिए आश्वासन दिया गया है।’ यश ने दोषियों के लिए मौत की सजा की भी मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों को मौत की सजा से कम कुछ नहीं दिया जाना चाहिए।

 

भीषण गर्मी से मिली यूपी की जनता को राहत, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया आरेंज अलर्ट

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कानपुर समेत यूपी के कई शहरों में झमाझम बारिश हुई। बारिश सुबह तक होती रही है। इससे पहले आधी रात के करीब तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक जमकर बारिश हुई।कई दिन से पड़ रही गर्मी से भी निजात मिली है।बागपत में गुरुवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवा चलने से गर्मी से लोगों को राहत मिली है।

बुधवार की रात्रि से गुरुवार सुबह तक बादल छाए रहने से बारिश होने का इंतजार लोग कर रहे हैं।बदायूं, फर्रुखाबाद और कन्नौज में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग में इन जिलों में अति भीषण बारिश के साथ जलभराव और जानमाल की क्षति की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा 12 जिलों में भारी वर्षा के लिए आरेंज अलर्ट और 15 जिलों में गरज चमक और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।झमाझम बारिश का असर यह रहा कि पूरे दिन गर्मी और उमस का एहसास नहीं हुआ। आने वाले तीन दिन भी यूपी के कई शहरों में भारी बारिश के आसार हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी, उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग के अनुसार कानपुर, बुंदेलखंड सहित प्रदेश के दूसरे जनपदों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर से सक्रिय हो गया है।

उदयपुर में कन्हैया लाल के साथ हुई वारदात पर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, इन जिलों पर पुलिस की खास नजर

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया की नृशंस हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मामला संप्रदाय विशेष से जुड़ा होने के कारण शुक्रवार को होने वाली जुमा की नमाज पर भी विशेष सतर्कता रहेगी।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने बताया कि आगरा सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों की सीमाएं राजस्थान से मिलती हैं। उदयपुर की घटना को लेकर हम सतर्कता बरत रहें है। सभी जगह पर पुलिस जमीन पर मुस्तैद है।

हमने इंटरनेट मीडिया पर भी नजर बना रखी है। हमने तय कर लिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति शरारती और भड़काऊ पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।उदयपुर में दर्जी कन्हैया की हत्या के विरोध में प्रदर्शन जारी है. पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. उदयपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

डीजीपी एमएल लाठर ने घटना का वीडियो वायरल नहीं करने की अपील की है।  उदयपुर से इनपुट मिलते ही कानपुर में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। यहां पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मातहतों के साथ बैठक भी की है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए मरीज आए सामने, कोरोना की सुपरस्पीड ने लोगो को किया सचेत

देश में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए मरीज सामने आए हैं. ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में लगभग 30% ज्यादा है.गुरुवार को मिले नए केसों के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,34,52,164 हो गई है।

कोरोना की सबसे खतरनाक रफ्तार केरल और महाराष्ट्र में दिख रही है.कुल केसों में सक्रिय केस की संख्या 0.24 फीसदी है। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.55 फीसदी और मृत्यु दर 1.21 फीसदी है। देश में अब तक 4,28,22,493 कोरोना से उबर चुके हैं। वहीं, अब तक 197.61 करोड़ केस दर्ज हो चुके हैं। 24 घंटे में केरल में 4 हजार 459 और महाराष्ट्र में 3 हजार 957 नए मामले सामने आए हैं. देश में बीते दिन जितने नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 45 फीसदी इन्हीं दोनों राज्यों से हैं.

बुधवार को 1,109 नए कोरोना संक्रमित सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. ये लगातार दूसरा दिन है, जब एक हजार से कम केस मिले हैं. हालांकि, पॉजिटिविटी रेट अभी भी 6% के करीब है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 4953 का इजाफा हुआ है। देश में सक्रिय केस 122 दिन बाद 1 लाख के पार पहुंचे हैं।

महाराष्ट्र की सत्ता गिरने के बाद बोले संजय राउत-“शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई…”

महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने अपना दर्द साझा किया है. आजतक से बात करते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना को अपनों ने ही खंजर घोंपा है.राउत ने कहा कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे।

संजय राउत ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है उसके साथ लिखा है ‘नेमके हेच घडले.’ इसका मतलब है कि यह सच में हुआ है. संजय राउत ने जो कार्टून शेयर किया है उसमें दिख रही तस्वीर उद्धव ठाकरे जैसी है. कार्टून के साथ दिखाने की कोशिश हुई है कि उनके पीठ पर धोखे से वार किया गया है. यहां निशाना एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायकों पर साधा गया.

संजय राउत ने कहा कि कल जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो हम भावुक हो गए। उद्धव ठाकरे पर सभी को भरोसा है। हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं। सोनिया गांधी और शरद पवार को उन पर भरोसा है। 2.5 साल तक उद्धव जी के नेतृत्व में सरकार चली, लेकिन उन्होंने जाते-जाते ये बात कही कि हमारे ही लोगों ने मुझसे गद्दारी की इसलिए अब मैं ये सरकार नहीं चला सकता हूं।

महाराष्ट्र में जल्द होगा नई सरकार का गठन, शिवराज का ये फॉर्मूला अपना सकते हैं फडणवीस

महाराष्ट्र में अब नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. यह लगभग तय माना जा रहा है कि अब राज्य में भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे का गुट मिलकर सरकार बनाएगा.ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा खेमे में सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज हो चली है। खबर है कि पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस अगले एक से दो दिन में सीएम पद की शपथ लेंगे।

इस बीच मंत्रियों की संभावित लिस्ट भी सामने आई है, जिनको देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में जगह मिल सकती है.भाजपा की हैदराबाद में 2-3 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होंगे। हाईकमान से चर्चा के बाद ही वे मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। बुधवार को ही फडणवीस ने कहा था कि वे सरकार बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे। अगले 2-3 दिन में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

फिलहाल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास सागर बंगले में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, प्रवीण दरेकर और अन्य मौजूद हैं.सूत्रों की मानें तो अगली सरकार में भाजपा अपने पास 29 मंत्री पद रख सकती है। फॉर्मूले के तहत आठ कैबिनेट मंत्री पद और पांच राज्य मंत्री पद शिंदे गुट को भाजपा की ओर से दिए जा सकते हैं। छह विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला लागू किया जा सकता है।

त्रिपुरा में 4 साल की मासूम के साथ कुकर्म करने वाले हैवान को कोर्ट ने सुनाई मृत्युदंड की सजा

त्रिपुरा के खोवाई जिले में साढ़े चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के दोषी को कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है। इस जिले में फांसी की सजा सुनाए जाने का यह पहला मामला है।मामला खोवाई जिले का है। जिले में मौत की सजा सुनाए जाने का यह पहला मामला है।

इस मामले में अभियोजन पक्ष (पीड़ित) की ओर से कुल 35 गवाह पेश किए गए।त्रिपुरा की एक अदालत ने बुधवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए चार साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के दोषी कालीचरण को फांसी की सजा सुनाई।

पीड़ित बच्ची पिछले साल 22 फरवरी को खोवाई जिले के तेलियामुरा के दुस्की इलाके से लापता हो गई थी। उसका शव छह दिनों बाद जंगल से बरामद किया गया था। वकील विकास देब ने कहा कि यह दुर्लभतम मामलों में से एक है।

जिला अदालत और विशेष यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के न्यायाधीश शंकरी दास ने मामले में जांच अधिकारी बिद्येश्वर सिन्हा द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद दोषी को मृत्युदंड का आदेश दिया।

फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, फडणवीस कर सकते हैं सरकार बनाने का दावा

महाराष्ट्र में लंबे सियासी ड्रामे के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘उखाड़ दिया’ हैशटैग ट्रेंड करने लगा.शिवसेना विधायकों की बगावत से अल्पमत में आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात इस्तीफा दे दिया।

राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने देर रात ठाकरे को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे।आम ट्विटर यूजर्स के साथ-साथ बीजेपी नेता नितेश राणे, तेजिंदर बग्गा आदि ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया. हैशटैग के साथ ट्विटर यूजर्स ने सबसे ज्यादा शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को निशाना बनाया. ढाई साल तक महाविकास आघाड़ी सरकार चलाने में सहयोग के लिए उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी समेत मंत्रियों का आभार जताया। कहा, अलग-अलग विचारधारा के बावजूद हमने अच्छी सरकार चलाई।

उन्होंने मुख्य सचिव समेत अपने कार्यालय के स्टाफ का भी धन्यवाद किया।संजय राउत का एक पुराना बयान भी वायरल हुआ. इसमें ईडी की जांच पर राउत ने बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मुझसे पंगा मत लेना, मैं बालासाहेब का शिवसैनिक हूं. मेरा क्या उखाड़ लोगे?’

 

उत्तराखंड में पूरे हुए धामी सरकार के 100 दिन, सीएम धामी ने गिनाई सौ दिन की उपलब्धियां

23 मार्च 2022 को पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी. राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था.जनता से जो भी वादे किए गए, उन्हें पूरा करेंगे। हमारी सरकार के 100 दिन विकास, समर्पण और प्रयास के रहे हैं। जनता ने हम पर जो विश्वास दिखाया, उस पर हमारी सरकार खरा उतरेगी। उनका जोर चुनाव से पहले जनता से किए गए सभी वादे को पूरा करने पर है।

जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और भारी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था. उस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से 100 दिन में उत्तराखंड सरकार के विजन को पेश करने की बात कही थी. इसी लिए इतने कम वक्त में सरकार ने अंतोदय परिवारों को साल में तीन सिलिंडर मुफ्त दिए, बुजुर्ग दंपत्तियों, दिव्यांगों, वृद्धों आदि की पेंशन में बढ़ोतरी की।

वहीं उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम ने सीएम धामी की तारीफ।जिसके मद्देनजर फिलहाल प्लान तैयार किया गया है. अब 30 जून को मंडल स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार 252 मंडलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा द्वारा वक्ता तय किए गए हैं. ये वक्ता जनता को सरकार द्वारा कराये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा कि सौ दिन में कुछ नहीं किया गया और अगले पांच साल का भी प्रदेश भाजपा सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।

फिल्म ‘जर्सी’ के फ्लॉप होने के बावजूद शाहिद कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस, डायरेक्टर से मांगे इतने करोड़ रूपए

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ की सफलता के बाद अपनी फीस बढ़ाई थी. ‘जर्सी’ जैसी फ्लॉफ फिल्म देने के बाद शाहिद ने एक बार अपनी फीस बढ़ा दी है. शाहिद ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए 38 करोड़ की फीस की डिमांड की है.

पद्मावत और कबीर सिंह की सफलता के बाद शाहिद जर्सी से उतने ही बड़े स्तर पर लाभ की उम्मीद कर रहे थे । शाहिद कपूर स्टारर और अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित अगली एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म के लिए शाहिद ने 38 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जर्सी की तुलना में यह फीस 25% अधिक है।

कहा जा रहा है कि कबीर सिंह की सक्सेस के बाद शाहिद ने अपनी फीस में इजाफा किया है। शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए ना सिर्फ बड़ी फीस मांगी है बल्कि फिल्म के प्रॉफिट में शेयर की भी मांग की है।शाहिद के पास अभी दो बड़ी फिल्में हैं. इसमें एक राज और डीके के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘फर्जी’ और दूसरी डायरेक्टर अली अब्बास जफर ‘ब्लडी डैडी’ शामिल है.

अभी साफ नहीं हो पाया कि शाहिद ने कि किस डायरेक्टर से इतनी फीस की डिमांड की हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि एक्टर की डिमांड से फिल्म के डायरेक्टर्स काफी हैरान हैं.बताया जा रहा है कि उन्होंने फीस के तौर पर 35 करोड़ रुपये लिए हैं और इसके साथ ही वह प्रॉफिट में 20 फीसदी शेयर भी लेंगे। शाहिद इस साल नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।