Wednesday , January 8 2025

News Group

अरब सागर में बॉम्बे हाई के पास अचानक ओएनजीसी के एक हेलीकॉप्टर को करनी पड़ी आपात लैंडिंग, ये हैं वजह

मुंबई के समीप अरब सागर में बॉम्बे हाई के पास आज एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई।कंपनी ने कहा कि राज्य के स्वामित्व वाले तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के एक हेलीकॉप्टर ने मंगलवार, दो पायलटों सहित नौ लोगों को लेकर अरब सागर में एक कंपनी के रिग के पास एक आपातकालीन लैंडिंग की, कंपनी ने कहा।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक नौ में से चार लोगों को बचा लिया गया है और अन्य को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।भारतीय तट रक्षक बल के अनुसार यह हेलिकॉप्टर ओएनजीसी का है। यह सागर किरण के पास एक खाई में गिरा है।

बचाव व राहत कार्य के लिए मुंबई तट से एक जहाज घटना स्थल पर रवाना किया गया है।हेलीकॉप्टर, जिसमें छह ओएनजीसी कर्मी सवार थे, और एक कंपनी के लिए काम करने वाले एक ठेकेदार से संबंधित था, को फ्लोटर्स का उपयोग करके उतरने के लिए मजबूर किया गया था जो ऐसे तांबे से जुड़े होते हैं जो कर्मियों और सामग्री को किनारे से अपतटीय प्रतिष्ठानों तक ले जाते हैं।

मौसम विभाग ने देहरादून, चमपावत में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया जारी, 3 दिन सुहाना रहेगा मौसम

देश के कुछ राज्यों में मॉनसून की बारिश हो रही है  पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भारी बारिश  का अलर्ट है.मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा तो कहीं पर भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।

चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग (IMD) ने आज, 28 जून को देहरादून, चमपावत, नैनीताल और पौड़ी में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.

मौसम विभाग की मानें तो 29 जून के लिए भी उत्तराखंड के इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के कुछ ज़िलों में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बरसात के बाद मकानों में पानी घुसने और बिजली गुल होने की भी खबरें सामने आ रही हैं.

इन दोनों दिन अत्यंत भारी बारिश की आशंकाओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व लोगों को भूस्खलन प्रभावित इलाकों, नदी नालों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने व बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

ख़त्म हुआ इंतज़ार 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, बर्फानी के भक्तों की मुस्लिम भी करेंगे अगवानी

अमरनाथ मंदिर जम्मू-कश्मीर स्थित हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल है. यहां हर साल लाखों की संख्या में भक्त भगवान भोले के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में भक्तों को अमरनाथ यात्रा शुरू होने का इंतजार रहता है. इस साल 30 जून से यह यात्रा शुरू हो रही है. उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन और आम नागरिकों को यात्रा का इंतजार है। अवाम कश्मीरियत की भावना से अतिथियों का स्वागत करने को आतुर है।

अगर आप भी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको इन बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए. जैसे आपको रोज 3 से 5 किलोमीटर पैदल चलना शुरू कर देना चाहिए. यात्रा के दौरान गर्म कपड़े अपने साथ रखें. साथ ही अपनी जरूरत की दवाईयों को भी अपने साथ ले जाएं. इसके साथ स्पोर्ट शूज, टोर्च, पिठ्ठू बैग, टोर्च, ड्राई फ्रूट साथ लेकर जाएं.

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश्वर कुमार का कहना है कि अमरनाथ यात्रा की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। बाबा भोले के भक्तों को प्रवेश द्वार लखनपुर से लेकर कश्मीर में आधार शिविर व पवित्र गुफा तक किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

मूसेवाला मर्डर केस के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को 6 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया

अमृतसर की एक अदालत ने मंगलवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पिछले साल अमृतसर के एक अस्पताल में गैंगस्टर रणबीर सिंह उर्फ राणा कंडोवालिया की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए 6 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।जहां से उसे छह जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया।अमृतसा के एसीपी पलविदंर सिंह ने यह जानकारी दी।

हमलावरों ने राणा के शरीर में छह गोलियां मारी थीं। दर्जनों आपराधिक मामलों का सामना कर रहे और जेल में बंद पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम पर एक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट ने हत्या की जिम्मेदारी का दावा किया। अमृतसर पुलिस को बिश्नोई से पूछताछ के दौरान कंधोवालिया हत्याकांड में बड़ी जानकारी मिल सकती है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को भी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर लाकर दोनों को (बिश्नोई और जग्गू) आमने-सामने बिठा कर पूछताछ कर सकती है।

पोस्ट में दावा किया गया था कि एक हिस्ट्रीशीटर मंदीप बटाला ने गैंगस्टर विक्की गौंडर और देविंदर बंबिहा का समर्थन करने के लिए भगवानपुरिया के कहने पर कंडोवालिया की हत्या कर दी थी।

सपा के गढ़ आजमगढ़ में जीत दर्ज़ करने के बाद सीएम योगी से मिले निरहुआ, मिला ये ख़ास उपहार

उत्तर प्रदेश के लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यूपी के रामपुर और आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी  ने बंपर जीत हासिल की है.  स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की।आजमगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर से घनश्याम लोधी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को जीत मिली है.

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान श्रीराम की एक प्रतिमा भेंट की। निरहुआ के साथ भोजपुरी कलाकार प्रवेश लाल यादव और अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी मौजूद थीं। मुख्यमंत्री योगी ने निरहुआ को जीत की बधाई दी। यहां से निरहुआ भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे और संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की।

आजमगढ़ से जीत के बाद निरहुआ ने ट्वीट कर जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि जनता की जीत… आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है.

इन दोनों सीटों पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान का जादू नहीं चला. आजमगढ़ और रामपुर की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बीजेपी की लोककल्याण नीति की जीत है.आजमगढ़ सपा का इतना मजबूत किला था कि 2014 में मोदी लहर के बावजूद भाजपा को यहां हार का सामना करना पड़ा था। तब यहां मुलायम सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी।

 

अमेरिका में बढ़ा वारदात का सिलसिला, Texas में ट्रक के भीतर मृत मिले 46 लोगों के शव

अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक ट्रैक्टर-ट्रेलर के अंदर कम से कम 46 लोग मृत मिले और 16 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। ट्रक शहर के दक्षिण की ओर बाहरी इलाके के दूरदराज में रेल पटरियों के पास मिला है।

हालांकि सैन एंटोनियों की पुलिस ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।  पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस एक बड़े ट्रक के चारों ओर दिख रही हैं। ये अवैध रूप से अमेरिका में घुसने का मामला माना जा रहा है, क्योंकि जहां ये ट्रक मिला है वह अमेरिका और मैक्सिको बॉर्डर 250 किमी है।

पुलिस प्रमुख विलियम मैकमैनस ने बताया कि शाम करीब छह बजे मदद के लिए चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल (San Antonio) पर मौजूद शहर के एक कर्मी को स्थिति का अंदाजा हुआ.सिटी काउंसिल की प्रमुख एड्रियाना रोचा गार्सिया के मुताबिक ट्रक में मृत मिले लोग प्रवासी हैं। उन्होंने ये भी बताया कि सैन एंटोनियो पुलिस प्रमुख ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है।

Ekta Kapoor से लेकर रवीना टंडन तक रिधिमा पंडित की बर्थडे पार्टी में नजर आएं ये सभी सितारे

अभिनेत्री रिधिमा पंडित 32 साल की हो गईं और उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस के बर्थडे में मनोरंजन जगत के उनके करीबी दोस्तों ने भी शिरकत की.रिधिमा 2016 में शो ‘बहू हमारी रजनी कांत’ से अपने अभिनय की शुरुआत के कारण सुर्खियों में आईं, जहां उन्होंने एक सुपर ह्यूमनॉइड रोबोट रजनी की भूमिका निभाई।

इस दौरान एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक भी छा गया. अपने जन्मदिन के लिए उन्होंने वन शोल्डर ब्लिंगी आउटफिट चुना, जो उनके खास दिन के लिए परफेक्ट लग था. रिद्धिमा के ऊपर यह आउटफिट काफी जंच रहा था.

उन्होंने करण वी ग्रोवर के साथ अभिनय किया, जिन्होंने एक वैज्ञानिक और रिधिमा के पति की भूमिका निभाई। बाद में, अभिनेत्री ने कई रियलिटी शो में काम किया। अभिनेत्री कुछ समय से किसी टेलीविजन शो का हिस्सा नहीं रही हैं, लेकिन वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं।रिद्धिमा के जन्मदिन में एकता कपूर  से लेकर रवीना टंडन  तक ने शिरकत की.

Jacqueline Fernandez ने ब्लैक ड्रेस में दिखाई कातिलाना अदाएं, शेयर की स्टनिंग PICS

जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में अपनी एक पहचान बना चुकी हैं. जैकलीन अपनी खूबसूरती को लेकर अकसर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं. एक बार फिर जैकलीन ने ब्लैक ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की हैं, जिन पर फैंस ने भी प्यार की बारिश कर दी है.

मुंबई में अपने गाने रा रा रक्कम्मा को प्रमोट करते हुए जैकलीन ने यह को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसमें दिवा बहुत खूबसूरत लग रही थीं कुछ फैंस दिल के इमोजी के साथ अपना प्यार दिखा रहे हैं तो कुछ अभिनेत्री की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने जैकलीन की तारीफ करते हुए लिखा,”गॉर्जियस।” दूसरे ने लिखा,”भगवान आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखे।” इन तस्वीरों में जैकलीन अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

बेल्टेड साड़ी में जैकलीन बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैंएक सोशल मीडिया यूजर ने जैकलीन की तारीफ करते हुए लिखा,”गॉर्जियस।” दूसरे ने लिखा,”भगवान आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखे।” इन तस्वीरों में जैकलीन अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।

मौनी रॉय ने एक बार फिर बोल्ड अवतार में मचाया तहलका, ब्लैक एंड व्हाइट सेक्विन गाउन में आई नजर

मौनी रॉय टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फैशनिस्टा एक्ट्रेस में से एक हैं.वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीत लेती है.सोशल मीडिया पर मौनी रॉय कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में तहलका मचाती रहती हैं।

मौनी रॉय को इन इन तस्वीरों में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ ब्लैक एंड व्हाइट सेक्विन गाउन में देखा जा सकता है. उन्होंने ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ के फिनाले के लिए आउटफिट पहना था.हर अटायर में इम्पेकेबल स्टाइल और पर्सनल टच ही मौनी रॉय का स्टाइल है. वह हार्ट से एक साड़ी गर्ल हो सकती है, लेकिन जब बात ग्लैम पहनावे की आती है, तो वह निश्चित रूप से जानती है कि इसे कैसे कैरी करना है.

मौनी ने बार-बार साबित किया है कि वह किसी भी लुक में चार चांद लगा सकती हैं, चाहे वह एथनिक हो या वेस्टर्न. मौनी ने सेक्विन गाउन में अपना लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.सोशल मीडिया पर मौनी रॉय काफी लोकप्रिय हैं और फैन्स उनके हर अंदाज के दीवाने हैं।

स्टनिंग ब्राउन गाउन में एक तरफ एक चिक स्लिट था और हम सभी को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया जैसे उन्होंने अपने स्टाइल को न्यूट्रल टोन्ड मेकअप और हाई हील्स के साथ कम्पलीट किया. पार्टी कोड पास करने के लिए यह ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है!

सिद्धांत और कटरीना और ईशान की अपकमिंग फिल्म ‘फ़ोन भूत’ का फर्स्ट लुक मेकर्स ने किया शेयर

कुछ समय पहले आप सभी को बताया गया था के सिद्धांत चतुर्वेदी और कटरीना कैफ जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी करने वाले हैं आज सुबह कटरीना और सिद्धांत ने अपने अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म ‘फ़ोन भूत’ का फर्स्ट लुक शेयर किया। अब मेकर्स ने फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है

पोस्टर में एक मैजिक बोर्ड, पोर्शंस और भी बहुत कुछ है, जो फिल्म के सुपरनैचुरल एलिमेंट्स की ओर इशारा करता है. पोस्टर को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, ‘फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है.

जब से फिल्म की घोषणा की गई थी, कलाकारों के फैंस तीनों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं. मंगलवार को मेकर्स ने खास अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट भी किया है.गुरमीत सिंह द्वारा डायरेक्ट, और रवि शंकरन और जसविंदर सिंह बाथ द्वारा लिखी एक्सेल एंटरटेनमेंट की इस फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी, और ये फिल्म 2021 में रिलीज़ होगी।

ईशान खट्टर ने फिल्म में अपने किरदार के नाम का भी खुलासा किया. ईशान ने लिखा,’#फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है 7 अक्टूबर, 2022 को आ रहा है.फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ हमें एक सरप्राइज़ भी मिला, और वो ये है के कैट और सिद्धांत के साथ फ़ोन भूत में ईशान खट्टर भी नज़र आने वाले हैं। जी हाँ, आपने सही पढ़ा, ये हॉरर कॉमेडी डबल धमाका नहीं, बल्कि ट्रिपल ट्रबल होने वाली है।