Friday , January 10 2025

News Group

अमेरिका के 40 हजार सैनिकों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, कोविड वैक्सीन न लगवाना पड़ेगा महंगा

अमेरिका में ‘आर्मी नेशनल गार्ड’ के करीब 40 हजार सैनिकों ने कोविड-19 से बचाव के लिए गुरुवार को तय अंतिम समय सीमा तक अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की शर्त को पूरा नहीं किया तो 14 हजार सैनिकों ने टीका लगवाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है।

आंकड़ों के मुताबिक छह राज्य ऐसे हैं जहां पर 20 से 30 प्रतिशत गार्ड सैनिकों ने टीकाकरण नहीं कराया है जबकि 43 राज्यों में ऐसे सैनिकों की संख्या 10 प्रतिशत से अधिक है।आर्मी नेशनल गार्ड के लेफ्टिनेंट जनरल जॉन जेनसेन ने  इंटरव्यू में कहा कि हम वह सबकुछ कर रहे हैं जिससे सभी सैनिकों को टीका लगवाने और अपना सैन्य करियर जारी रखने का अवसर मिले।

गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि वे समय पर टीका लगवाने के लिए सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने बताया की करीब सात हजार सैनिकों ने टीकाकरण से छूट देने की मांग की है जिन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।

इनमें से लगभग सभी ने धार्मिक कारणों से टीकाकरण से इंकार किया है।गार्ड के अधिकारियों ने बताया कि वे समय पर टीका लगवाने के लिए सैनिकों को प्रोत्साहित करने के लिए यथासंभव कोशिश कर रहे हैं।

South Africa के एक नाइट क्लब में हुई 17 लोगों की मौत, मामले की छानबीन में लगी पुलिस

दक्षिण अफ्रीका से रविवार को बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां के ईस्ट लंदन शहर के एक नाइट क्लब में 17 लोग मृत पाए गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी है।इन सभी लोगों की मौत किस वजह से हुई है, इस बात का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

पूर्वी लंदन के केप प्रांत के किनारे पर स्थित सीनरी पार्क के एन्योबेनी टैवर्न में रविवार की तड़के इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया था.पूर्वी केप पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर टेम्बिंकोसी किनाना ने बताया कि मरने वालों में 18 से 20 साल के युवा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि 17 लोग नाइट क्लब के एक स्थानीय केबिन के अंदर मृत पाए गए थे.

उनके मुताबिक, अभी मौत के कारणों का निर्धारण करना जल्दबाजी होगी. डेली डिस्पैच के रिपोर्टर ने कहा कि मरने वालों की संख्या 22 हो सकती है.घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है।घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम इस स्तर पर कोई अटकलें नहीं लगाना चाहते हैं, इसलिए हमारी जांच जारी है.

बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ बीच सडक पर ऐसी ऐसी हरकतें करती दिखी राखी सावंत, वीडियो हुआ वायरल

राखी सावंत अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज को लेकर छाई रहती हैं. राखी इन दिनों अपने नए बॉयफ्रेंड और रिलेशन को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. राखी इन दिनों आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही है। दोनों लगातार एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं।

अब राखी का नए बॉयफ्रेंड आदिल के साथ नया वीडियो सामने आया है. सामने आए इन वीडियोज में राखी और आदिल का शानदार अंदाज और जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. वीडियो में राखी और आदिल के बीच काफी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

लाइट मेकअप, ओपन हेयर्स और शेड्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।  आदिल ग्रे टी-शर्ट और डेनिम जींस में हैंडसम लग रहे हैं। राखी आदिल के साथ ‘मेरे हाथ में तेरा हाथ हो’ गाने पर रोमांटिक डांस करती दिखाई दे रही है।

राखी और आदिल दोनों कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं. राखी सावंत अपने विवादित बयानों और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. ‘बिग बॉस 15’ में वह अपने पति रितेश सिंह को सामने लेकर आई थीं.

Farah Khan की गोद में बैठे नजर आए अभिषेक बच्चन, करण जौहर की बर्थडे पार्टी की ये तस्वीर हो रही वायरल

फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फनी पोस्ट के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी ला देती हैं।बीतों दिनों हुई करण जौहर की बर्थडे पार्टी का खुमार अभी तक फराह के सिर से नहीं उतरा है और करण जौहर के बर्थडे बैश में कुछ ऐसा हुआ की उन्होंने पार्टी की एक तस्वीर साझा की है।

फराह खान  और अभिषेक बच्चन  दोनों पिछले महीने हुई करण जौहर की बर्थडे पार्टी में साथ में मिले, जहां दोनों मस्ती भरे अंदाज में नजर आए. तस्वीर शेयर कर फराह ने ये भी बताया कि जब अभिषेक बच्चन उनकी गोद में बैठे तो क्या हुआ. फराह का ये पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हुआ तो जूनियर बच्चन का रिएक्शन भी सामने आया है.फराह ने उन्हें पकड़ा हुआ है और इनके साथ ही ग्रीन शिमरी जैकेट में करण जौहर भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में फराह ने अपने पैर की तस्वीर शेयर की है

इस तस्वीर में वह अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, वो काफी मजेदार है। फारह का यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया है।दूसरी फोटो में फराह ने अपने पैर की फोटो शेयर की है, जिसमें सूजन आई हुई है. फराह खान तकिए पर पैर रखकर आइस बैग से इसकी सिकाई करती नजर आ रही हैं. 25 मई को करण जौहर ने अपनी जन्मदिन पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में पूरा बॉलीवुड ही शामिल हुआ था। करण की पार्टी में सितारों ने जमकर मस्ती की थी

पेरिस में एफिल टावर के सामने गर्लफ्रेंड मलाइका के साथ रोमांटिक हुए अर्जुन, शेयर की ये फोटो

बॉलीवुड के गबरू जवान मुंडा अर्जुन कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन लेडी लव मलाइका के साथ दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर पेरिस में मना रहे हैं। अर्जुन और मलाइका के रिश्ते धीरे धीरे अब जग जाहिर हो रहा हैं।अर्जुन कपूर रविवार 26 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता अपनी प्रेमिका, अभिनेत्री-मॉडल-टीवी व्यक्तित्व मलाइका अरोड़ा के साथ पेरिस में रोमांटिक छुट्टी पर हैं.

जहां वे अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अर्जुन अपनी यात्रा की तस्वीरें उत्साहपूर्वक साझा कर रहे हैं, नवीनतम खुलासा के साथ कि युगल एक साथ एफिल टॉवर के दृश्य का आनंद ले रहे हैं।उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए बैक टू बैक शूटिंग की है और उनकी फिटनेस यात्रा ने भी उन्हें अपने बालों को कम करने की अनुमति नहीं दी है।

अर्जुन एक विलेन 2 के लिए भारी प्रचार में आएंगे लेकिन इससे पहले वह एक शांत जन्मदिन बिताना चाहते हैं। वह मलाइका के साथ पेरिस गए हैं और दोनों दुनिया के सबसे रोमांटिक शहर में एक साथ एक हफ्ता बिताएंगे।”

अर्जुन सेल्फी ले रहे हैं, तो मलाइका उनके पीछे खड़ी हुई हैं। इसके साथ ही दोनों थोड़ा कोजी होते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं, दोनों के पीछे एफिल टावर भी साफ नजर आ रहा है, जिसकी ओर एक तस्वीर में मलाइका इशारा करती भी नजर आ रही हैं।

करोड़ों की McLaren Gt मिलने के बाद कार्तिक आर्यन ने कर डाली भूषण कुमार से ऐसी डिमांड

‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में ‘भूल भुलैया 2’ के डायरेक्टर भूषण कुमार ने उन पर खूब प्यार लुटाया और फिल्म की सक्सेस की वजह से अपने हीरो यानी कार्तिक को एक चमचमाती और भारत की पहली मैकलारेन जीटी, एक लक्जरी स्पोर्ट्स कार गिफ्ट किया। इसके बाद ऐक्टर ने अपने अनोखे कैप्शन के जरिए उनसे अगली बार प्राइवेट जेट की मांग की है।

 उन्होंने लिखा, ‘चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई। मेहंदी का फल मीठा होता है सुना था..इतना बड़ा होगा नहीं पता था। इंडियाज फर्स्ट मैकलारेन जीटी। अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर।’फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन एक फ्रॉड साइकिक की भूमिका में नजर आए हैं।
इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और तब्बू भी लीड रोल में हैं।  जिसमें विद्या बालन और अमीषा पटेल भी प्रमुख भूमिकाओं में थीं। दूसरी फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस बीच, कार्तिक अगली बार फिल्म ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे।

जाह्नवी कपूर के इस लेस कोर्सेट आउटफिट को देख छूट जाएंगे आपके भी पसीने, देखें कुछ तस्वीरें

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है। पार्टी लुक्स से लेकर ट्रेडिशनल अवतार तक, हर एक आउटफिट में जान्हवी का कोई जवाब नहीं है।

इन दिनों हसीना अपनी अपकमिंग फिल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन्स में बिजी हैं और एक के बाद एक हॉट फोटोशूट्स शेयर कर रही हैं। रिसेन्टली सामने आई तस्वीरों में उनका स्टनिंग लुक हर किसी को सन्न कर दे रहा है।

हसीना के इस टॉप में ऐड की गई शीयर फ्लोरल एंब्रॉइडरी लेस उसे बहुत ही प्यारा लकु दे रही थी। वहीं डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ हल्का क्लीवेज शो करती जान्हवी ने इस बॉडीकॉन टॉप को स्कर्ट के साथ इन कर रखा था।

एक्ट्रेस क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। जाह्नवी की इन तस्वीरों पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।वाइट कलर के टॉप से मैचिंग की थाई-हाई स्लिट स्कर्ट को अदाकारा ने पहना था, जिसमें उनके स्मूद लेग्स शो होते दिख रहे थे।

Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी में पहली बार जीत की दहलीज पर खड़ा मध्यप्रदेश क्या दे पाएगा मुम्बई को मात ?

 मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एमपी की टीम खिताब का सूखा खत्म करने के करीब है।इस बीच पांचवें दिन मध्य प्रदेश की टीम जीत के करीब नजर आ रही है। मध्य प्रदेश की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम करेगी।

 जिस शहर ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहला कप्तान कर्नल सीके नायडू, और पहला ओपनर कैपटन मुश्ताक अली दिया, वह शहर एक बार फिर क्रिकेटरों की जीत का जश्न मनाने को तैयार है। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मध्य प्रदेश की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी को प्रदेश में लाने वाली है।

रणजी में बहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंदौर के खिलाड़ी है संख्या ज्यादा है। रणजी ट्रॉफी का पहला खिताब जीतने के लिए मध्य प्रदेश को जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य मिला है। इस स्कोर का पीछा करते हुए यश दुबे के रूप में टीम को पहला झटका लगा है।

रणजी ट्रॉफी फाइनल में यश दुबे और शुभम शर्मा के शतकों की मदद से मध्यप्रदेश की टीम बेहद मजबूत है। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रन की पार्टनरशिप हुई।मुंबई ने हालांकि एमपी की बढ़त को समाप्त करने की कोशिश में दूसरी पारी की शुरुआत तेजी से की।

आज से होगी भारत-आयरलैंड के बीच सीरीज के पहले मैच की शुरुआत, ये होगी संभावित प्लेइंग 11

भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड में है और एक टीम इस समय आयरलैंड में है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली टीम का असर इस टीम पर भी दिखाई दे सकता है.

ऐसे में जो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल थे, उन्हें मौका मिलने की संभावना ज्यादा है.जिसकी शुरुआत आज यानी 26 जून से हो रही है। इसी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और मेजबान आयरिश टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ये बात मैच से पहले जान लीजिए।

आयरलैंड टीम के संभावित प्लेइंग 11: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी जोशुआ लिटिल.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल

 

फास्टैग से जुड़े इस वायरल विडियो को NPCI ने बताया नकली-“व्यक्तियों के बीच नहीं होता लेनदेन

सोशल मीडिया पर दिखाए गए वीडियो में कहा गया था कि राजमार्गों पर गाड़ी चलाने वालों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गाड़ी के शीशे की सफाई करने के बहाने लोग फास्टैग से पैसे काट लिए जाते हैं।आपकी गाड़ी पर लगे FASTag से स्‍कैन कर पैसे उड़ाने वाले वायरल वीडियो को लेकर नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने क्‍लेरीफिकेशन जारी किया है.

एनपीसीआई ने इस बारे में ट्विटर पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे ऐसे वीडियो निराधार और गलत हैं।NPCI ने कहा है कि प्‍लाजा पर जब भी कोई ट्रांजेक्‍शन जेनरेट होता है तो बैंक के आईडी एड्रेस के जरिये हमारे पास क्‍लीयरेंस के लिए आता है. NPCHNET कनेक्टिविटी के जरिये पूरा सिस्‍टम एक-दूसरे से जुड़ा होता है.

एनपीसीआई ने कहा, ”एनईटीसी फास्टैग केवल व्यक्ति और व्यापारी (पी2एम) के बीच लेनदेन ही करता है। इसमें दो व्यक्तियों के बीच (पी2पी) लेनदेन नहीं होता है। इसका मतलब यह है कि एनईटीसी फास्टैग पारिस्थितिकी के माध्यम से कोई भी व्यक्ति धोखे के लेनदेन से पैसा प्राप्त नहीं कर सकता है।”

एनसीपीआई ने कहा कि ऐसे वीडियो के खिलाफ उसने कार्रवाई शुरू कर दी है और उन्हें सोशल मीडिया मंचों से हटाया जा रहा है। बैंक का आईपी NPCI के साथ जुड़ा होता है और NPCI की अनुमति के बाद ही बैंक टोल पर भुगतान को आगे बढ़ाता है.