Friday , January 10 2025

News Group

Election Result 2022: दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी, आप को मिले सबसे अधिक वोट

राजधानी दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव  के लिए वोटों की गिनती जारी है। काउंटिंग में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है।अबतक हुई गिनती में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को सबसे अधिक वोट मिले हैं। वहीं भाजपा दूसरे स्थान पर है। उम्मीद जताई जा रही है दोपहर तक गिनती पूरी हो सकती है।

11वें राउंड की गिनती पूरी 11वें राउंड की गिनती में आप को 29139, भाजपा को 19097 और कांग्रेस को 1171 वोट मिले हैं। दसवें राउंड में भी आप की बढ़ोतरी बरकरार आम आदमी पार्टी लगातार आगे बढ़ती जा रही है।

यह सीट आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्डा  के राज्यसभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हुई थी। इस सीट से आप ने दुर्गेश पाठक  को अपना उम्मीदवार बनाया था जबकि बीजेपी ने राजेश भाटिया  और कांग्रेस ने प्रेमलता  को अपना उम्मीदवार बनाया था। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने भी यहां काफी जोर लगाया था।

दसवें राउंड की गिनती के बाद आप को 27228, भाजपा को 17085 और कांग्रेस को 1027 वोट मिले हैं। नौवें राउंड में आप ने लगाई छलांग आम आदमी पार्टी लगातार आगे बढ़ती जा रही है।5000 वोट से आप आगे सातवें राउंड की गिनती पूरी होने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने 5000 वोटों से बढ़त बना ली है।

बड़ी खबर: अचानक वाराणसी में करवानी पड़ी सीएम योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ये हैं बड़ी वजह

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की अचानक वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं.बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन से सीएम योगी आदित्यनाथ अब लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने रविवार सुबह 9.05 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन पहुंचे और हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरी लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करा दी गई।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बर्ड हिट हो गया था इसलिए सावधानी के लिए हेलीकॉप्टर वापस आ गया। अब राजकीय विमान आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

योगी आदित्यनाथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे.मुख्यमंत्री ने कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए। उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।  इसके अलावा पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को भी देखने के लिए वे यहां पहुंचे थे. योगी आदित्यनाथ ने यहां काशी विश्वानाथ मंदिर में पूजा भी की थी.

 

अश्विन और विराट के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए कप्तान रोहित शर्मा

लीसेस्टरशायर के खिलाफ हम सभी ने देखा था कि रोहित शर्मा पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन दूसरे पारी में नजर नहीं आए।  साथ ही बताया कि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हैं और फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है।ऐसे में उनको लेकर तमाम तरह की बातें सामने आईं।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोविड​​-19 पॉजिटिव पाया गया है। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।”

इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस वजह से वह बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन नहीं गए थे। कोरोना से उबरने के लिए उनको कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

आजमगढ़: आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के निरहुआ 2534 वोटों से आगे, देखें लाइव अपडेट

देश के छह राज्यों में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 7 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो रहे हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई.आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के निरहुआ 2534 वोटों से आगे।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व वरिष्ठ सपा नेता आजम खां ने विधायक चुने जाने के बाद सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके कारण रिक्त हुई आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ है.सपा सिर्फ 672 मत से आगे। सपा 99611 आगे, भाजपा 98939 दूसरे स्थान व बसपा 89371 के साथ तीसरे पर। सपा सिर्फ 672 मत से आगे। सपा 99611 आगे, भाजपा 98939 दूसरे स्थान व बसपा 89371 के साथ तीसरे पर।

आजमगढ़ और रामपुर में क्रमश: 48.58 प्रतिशत और रामपुर में 39.02 प्रतिशत वोट पड़े, जो पिछले चुनाव में पड़े मत से कम हैं. सपा 2886 मत से आगे, लेकिन भाजपा का ग्राफ बढ़ने से घटने लगा है, वोटों का अंतर।आजमगढ़ लोकसभा सीट पर एक बार फिर बाजी पलटती हुई दिख रही है.

कुछ देर पहले तक सपा के धर्मेंद्र यादव पर 7000 वोटों से अधिक की बढ़त बनाने वाले भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ अब महज 1814 वोटों से ही आगे चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के गुड्डू जमाली हैं.सपा 94364 आगे, भाजपा 91478 दूसरे स्थान व बसपा 85667 के साथ तीसरे पर।

आम आदमी पार्टी के इस विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, 10 लाख रुपए वसूली वाली आई कॉल

आम आदमी पार्टी  ने कहा कि उसके एक अन्य विधायक अजय दत्त  को भी धमकी भरी कॉल आई है।विधायक अजय दत्त की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा को फोन पर जान से मारने की धमकी और जबरन वसूली वाली कॉल आने के बाद ऐसा हुआ है।कुछ दिन पहले बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा को धमकी भरी कॉल करके 10 लाख रुपए की प्रोटेक्शन मनी मांगी गई थी. पार्टी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

दोनों विधायकों के साथ संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह  ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हस्तक्षेप करना चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि दत्त और झा को एक ही व्यक्ति ने कॉल किया था।उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हस्तक्षेप करना चाहिए. राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि दत्त और झा को एक ही व्यक्ति ने कॉल किया था.

 

 

उत्तर भारत में आज सन्डे के दिन बादलों व सूरज की लुकाछिपी जारी, तापमान फिर हुआ 40 के पार

दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश के कारण पारा 32-39 डिग्री के बीच चल रहा था। वहीं, बादलों व सूरज की लुकाछिपी जारी थी। लेकिन शनिवार को मौसम साफ रहने के कारण तेज धूप निकली।27 जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या अब घटकर 25.10 लाख रह गयी है, जबकि शुक्रवार तक 28 जिलों में यह आंकड़ा 33.03 लाख था.

इस कारण से तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा पहुंचा। जाफरपुर इलाके में पारा 42.2, पीतमपुरा में 41.6, रिज में 41.5, स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में 41.3 और डीयू और पालम में पारा 41.2 डिग्री दर्ज किया गया।विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। आसमान में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 27 जून से हल्की बारिश का दौर शुरु होगा। 28-29 जून तक मानसून दस्तक दे देगा। इस कारण 30 जून को तेज बारिश होने की भी संभावना है। 27 जून से तापमान में गिरावट शुरू होगी और अगले सप्ताह के अंत तक तापमान 31 डिग्री तक पहुंच जाएगा।

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार 27 जून से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने जबकि 27 जून से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है.

 

जर्मनी की धरती पर अद्भुत तरीके से हुआ PM मोदी का स्वागत, भारतीय समुदाय ने लगाए ‘हर-हर मोदी’ के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी  के दो दिवसीय दौरे पर रविवार को म्यूनिख पहुंचे।भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी का स्वागत प्रकृति ने भी किया.

इस दौरान वह जी-7 शिखर सम्मेलन  में भाग लेंगे और शक्तिशाली समूह एवं उसके सहयोगी देशों के नेताओं के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद से मुकाबला, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जर्मनी में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। उनके म्यूनिख पहुंचने पर वहां आसमान में इंद्रधनुष देखा गया.

म्यूनिख में भारतीय समुदाय हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचा। लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़े और ‘हर-हर मोदी’ के नारे लगाने लगे।  विदेशी धरती पर अपने प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा।

पीएम मोदी के जर्मनी पहुंचने पर एक बवेरियन बैंड ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों से पीएम मोदी ने मुलाकात की. कुछ बच्चों ने उन्हें तिरंगा की पेंटिंग दिखाई, जिसपर पीएम मोदी ने अपने ऑटोग्राफ दिए. दर्जनों भारतीयों ने मोदी के साथ सेल्फी ली और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।

कल मार्किट में दस्तक देगी Mahindra Scorpio N, 10-15 लाख रुपये के बीच होगी कीमत

महिंद्रा की 27 जून को लॉन्‍च होने वाली स्‍कॉर्पियो एन के इंजन से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर लीक हुई है। आगामी एसयूवी के आउटर डिजाइन, इंटीरियर, डैशबोर्ड, सीटों के बारे में लॉन्च से पहले ही काफी जानकारी मिल चुकी है।

हमें अभी तक महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के बेस वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह नई-जनरेशन एसयूवी पेट्रोल व डीज़ल इंजन्‍स में उपलब्‍ध होगी, वहीं इसके टॉप वेरीएंट्स में 4डब्‍ल्‍यूडी यानी ऑल वील ड्राइव सिस्‍टम मौजूद होगा ।साथ ही महिंद्रा 2022 स्‍कॉर्पियो एन में ड्राइव मोड्स भी ऑफ़र कर रही है, लेकिन यह फ़ीचर सिर्फ़ डीज़ल वर्ज़न्‍स तक सीमित होगा।

महिंद्रा की नवीनतम स्कॉर्पियो-एन को डिजाइन लैंग्वेज के मामले में पूरी तरह से बदल दिया गया है और इसमें एलईडी हेड लाइट यूनिट, एलईडी डीआरएल, एक नया फ्रंट ग्रिल, अधिक स्पष्ट बम्पर और नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।दूसरा 2.2-लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन के अंतर्गत लोअर वेरीएंट्स 3,750rpm पर 130bhp का पावर और टॉप वेरीएंट्स अधि‍कतम 172bhp का पावर जनरेट करेगा।

नवीनतम स्पाई शॉट्स के साथ नई स्कॉर्पियो के बारे में कुछ दिलचस्प नए विवरण मिले हैं। नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 6 और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। हालांकि वेरिएंट की कीमतों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है,इसमें XUV700 की ही तरह ज़ि‍प, ज़ैप और ज़ूम ड्राइव मोड्स मिलेंगे। ज़ि‍प मोड पर गाड़ी 136bhp, वहीं ज़ैप और ज़ूम मोड पर 172bhp पावर प्रोड्यूस करेगी।

10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय डाक विभाग ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती  निकाली है. इंडिया पोस्ट ने स्टाफ कार ड्राइवर  पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं.योग्य उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक साइट indiapost.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

 कार ड्राइवर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, 2022 तक है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 24 खाली पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे बताए गए तरीके से आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार, मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना चाहिए. वेलिड लाइट और हैवी मोटर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

कहां आवेदन करें?
सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं. अपना एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संबंधित डॉक्यूमेंट्स, सीनियर मैनेजर (JAG), मेल मोटर सेवा, नं. 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई- 600006 पते पर 20 जुलाई शाम 05 बजे से पहले भेज सकते हैं.

तनाव और चिंता के कारण सफेद हो गए हैं बाल तो आजमाएं ये सरल उपाए

सफेद बाल होने के पीछे तनाव और चिंता भी कारण हो सकता है। हम में से कुछ लोग सारे बालों के रंग के सफेद होने तक बालों को नजरअंदाज करते रहते हैं। आपको अपनी डाइट में भी अच्छे बदलाव करके अपने बालों के ग्रे होने को रोक सकती हैं। आप चाहे तो इसकी जगह कुछ खास खुराक भी ले सकती हैं।

ऐसे में सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ ही त्‍वचा और बालों की खूबसूरती पर भी प्रभावित होती है। सबसे ज्‍यादा केस में महिलाओं के बाल जल्‍दी सफेद होने लगते हैं। बालों के जल्‍दी सफेद होने का कारण ही है कि उनकी ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है।

सामग्री

  • 1 लीटर पानी
  • 10 चम्‍मच चाय की पत्‍ती
  • 6 चम्‍म्‍च कॉफी

विधि

  • सबसे पहले आपको रात भर के लिए पानी में चाय की पत्‍ती को पानी में भिगो कर रख देना है। इसके बाद आपको सुबह चाय की पत्‍ती के पानी को उबालना होगा।
  • फिर इस पानी को ठंडा करें और छान कर अलग कर लें। इसके बाद इस पानी में आपको कॉफी मिलानी होगी। कॉफी मिलाने से इस पानी का रंग पूरी तरह से काला हो जाएगा। कॉफी मिला कर 30 मिनट के लिए पानी को अलग रख दें।
  • इसके बाद आप 30 मिनट बाद पानी को छान लें। अब इस पानी से से (बाल धोते समय ये 5 रूल्‍स अपनाएं) बालों को धोएं। पानी को बालों में लगा कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप बालों को अच्‍छे पानी से साफ कर सकती हैं। ऐसा अगर आप रोज करती हैं या 1 दिन छोड़ एक दिन करती हैं तो 30 दिनों में आपके बालों का रंग काला हो जाएगा।