Friday , January 10 2025

News Group

आज दो दिवसीय जी—7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी रवाना होंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा

जर्मनी में होने वाले दो दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में एक भारतीय समुदाय के सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होकर भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी कुछ प्रतिभागी देशों के राजनेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

यह सम्मेलन आगामी 26 व 27 जून तक चलेगा। जिसमें रुस—यूक्रेन युद्ध,हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, खाद्य ऊर्जा सुरक्षा,जलवायु जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।वह शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक और चर्चा भी करेंगे। इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू सहित कई अन्य शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।

G—7 में कुछ एजेंडा हैं जो उन देशों पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक का मकसद समान सिद्धांतों वाले देशों को एकजुट करना है।  समान एजेंडे वाले देशों को एक मंच पर लाना है। जी-7 समूह दुनिया के सात अमीर देशों का समूह है। जी7 शिखर सम्मेलन के लिए यह निमंत्रण भारत और जर्मनी के बीच मजबूत एवं घनिष्ठ साझेदारी एवं उच्चस्तरीय राजनीतिक संपर्कों की परंपरा को ध्यान में रखते हुए ही दिया गया है।
पीएम मोदी की पिछली जर्मनी यात्रा साल 2022 के मई महीने में हुई थी।जिसकी अध्यक्षता जर्मनी कर रहा है। इस समूह में कनाडा,ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, जापान,इटली,और अमेरिका शामिल है। लेकिन इसमें इंडोनेशिया, अर्जेंटीना,दक्षिण अफ्रीका,सेनेगल जैसे देशों को आमंत्रित किया है।

 

2002 के गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोले अमित शाह-“मोदी जी SIT के सामने नाटक…”

2002 गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी को क्‍लीन चिट सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी है। शुक्रवार को जकिया जाफरी की याचिका खारिज करते हुए SC ने अहम टिप्‍पणियां की। अमित शाह ने गुजरात दंगों पर कहा, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक जांच हुई। इसमें हमें क्लीन चिट मिली।

इसके अलावा नानावती आयोग ने अपनी रिपोर्ट में नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी। सुप्रीम कोर्ट ने जो कुछ कहा, अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उसका इस्‍तेमाल इंटरव्‍यू में करते नजर आए।  इंटरव्‍यू में शाह ने कहा कि मोदी और भाजपा नेताओं पर ‘झूठे आरोप लगाने वालों में अंतरात्‍मा हो तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’

अमित शाह ने कहा जिस तरह से 60 लोगों को जिंदा जला दिया गया, उसका समाज में आक्रोश था… और जब तक दंगे नहीं हुए थे तब तक भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर किसी ने इसकी (गोधरा कांड) निंदा भी नहीं की थी।

इसके बाद भी एसआईटी गठित की गई। लेकिन हमने हमेशा एसआईटी का सहयोग किया। क्योंकि, हमारा भरोसा न्यायिक प्रक्रिया पर है। हम हमेशा उसका सहयोग करते आए हैं।उन्होंने कहा, पीएम मोदी पर गलत आरोप लगाए गए थे।

Maharashtra Political Crisis: देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में शामिल हुए अठावले व कहा-“गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से ही दिया जाएगा”

महाराष्ट्र का सियासी संकट  हर दिन नया मोड़ और नया रूप ले रहा है. बागी एकनाथ शिंदे  को लेकर उद्धव ठाकरे  के तेवर अब बदल गए हैं.आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।इस दौरान अठावले के साथ भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

बागियों के खिलाफ अब सदन से लेकर सड़क तक एक्शन लेने की तैयारी चल रही है. उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के विवाद को खुद सुलझा लेंगे, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं कि आगे क्या हो रहा है।

अठावले ने कहा, मेरी देवेंद्र फडणवीस से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में हो रहे सियासी घटनाक्रम से भाजपा का लेना-देना नहीं है। हम सरकार बनाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बागियों को सबक सिखाने के लिए शिवसैनिक अब सड़क पर तांडव करने को तैयारी में हैं.

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस  ने आज अपने सभी सहयोगी दलों के साथ बैठक की.मीटिंग से बाहर आने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले  ने कहा कि उद्धव के पास नंबर नहीं हैं, वो अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से ही दिया जाएगा.

महाराष्ट्र संकट के बीच आज सीएम उद्धव ठाकरे ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लेंगे ये बड़ा फैसला

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर सियासी संकट गहराता जा रहा है. शिवसेना के बागी विधायक 5 दिन से गुवाहाटी में डेरा जमाए हैं. बागी विधायकों का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर सियासी संकट गहराता जा रहा है. शिवसेना के बागी विधायक 5 दिन से गुवाहाटी में डेरा जमाए हैं. बागी विधायकों का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं.

उद्धव और शिंदे गुट में लगातार शह और मात का खेल देखने को मिल रहा है.उद्धव और शिंदे गुट में लगातार शह और मात का खेल देखने को मिल रहा है.शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर 26 जून तक जवाब देने के लिए कह सकते हैं. इस नोटिस के जरिए विधायकों को अयोग्य ठहराने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

बागी विधायकों से कहा जा सकता है कि क्यों ना उन्हें अयोग्य ठहराया जाए. जिरवाल उन्हें विधानसभा में सुनवाई के लिए उपस्थित रहने के लिए भी कह सकते हैं.महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है, क्योंकि संकट जारी है।

उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से शुक्रवार को संख्या की समीक्षा के लिए मुलाकात की, क्योंकि कई विधायक आज बागी खेमे में शामिल हो गए।

तो क्या सच में नहीं मिली नेहा मेहता को 6 महीने से सैलरी ? शो तारक मेहता के मेकर्स ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने शो में अंजलि मेहता का किरदार निभा चुकी नेहा मेहता के दावे को खारिज करते हुए आधिरकारिक बयान जारी किया है.इलज़ाम लगाने वाली ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि शो में अंजलि मेहता का रोल करने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता है।

नेहा ने मीडिया इंटरव्यू में यह कहकर सबको चौंका दिया कि उन्हें शो छोड़े इतना लंबा वक्त बीत गया लेकिन उनकी फीस अभी तक क्लियर नहीं की गई। उन्होंने बताया कि उनकी 6 महीने की फीस बाकी है। शो के मेकर्स ने नेहा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को न केवल खारिज किया बल्कि उन्हें ‘झूठा’ भी बताया. शो के प्रोडक्शन हाउस ने नेहा से बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने औपचारिकताएं पूरी नहीं की हैं.

मेकर्स ने बयान में आगे कहा, “इस शो ने उन्हें (नेहा मेहता) 12 साल की प्रसिद्धि और करियर दिया है. हम उचित कार्रवाई के लिए अपने अधिकार सुरक्षित रखते हैं.” नेहा ने पहले आरोप लगाया था कि उन्हें अभी तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माताओं से उनका बकाया नहीं मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह बकाया उन्हें जल्दी मिल जाए.हम अपने कलाकारों को अपना परिवार मानते हैं। हमने औपरचारिकताओं को पूरा करने के लिए नेहा मेहता से कई बार संपर्क किया है।

आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहीं करिश्मा कपूर, बहन करीना ने इस तस्वीर के साथ किया विश

करिश्मा कपूर अपने इंस्टाग्राम पर एक नई रील पोस्ट से सुर्खियां बटोर रही हैं, जहां वह अपना 48 वां जन्मदिन मना रही हैं, और अभी भी छोटी हो रही हैं।करिश्मा को बर्थडे विश करते हुए करीना ने इंस्टाग्राम पर इस अभिनेत्री के बचपन की एक तस्वीर साझा की है।

करिश्मा कपूर उर्फ ​​लोलो एक भारतीय लोकप्रिय अभिनेत्री हैं जो कई हिंदी हिट फिल्मों में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध थीं। वह कपूर परिवार की बेटियों में से एक हैं।

अपने पिता या चाचा के साथ सितारों के परिवार से ताल्लुक रखती है, भाई से बहन हर कोई अपने अभिनय कौशल के लिए प्रसिद्ध है। करिश्मा कपूर 90 के दशक के बच्चों की बहुत बड़ी क्रश थीं। वह अपने चुलबुले लेकिन दिल को छू लेने वाले व्यवहार के लिए प्यार करती थी।

इस फोटो को साझा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमारे परिवार के गौरव के लिए, यह मेरी आपकी सबसे पसंदीदा तस्वीर है। आज सब बोलो, हैप्पी बर्थडे लोलो। ब तक की सबसे अच्छी बहन।’ इसके साथ ही करीना से हंसने वाले और दिल वाले ईमोजी भी पोस्ट किए हैं।

फिल्मों के अलावा रियल लाइफ में करिश्मा छोटी बहन करीना के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी चर्चा में रहीं। यहां तक कि ये दोनों बहनें कई बार पार्टी या फिर शॉपिंग करते हुए भी देखी गईं।  इन दोनों की ये बॉन्डिंग अभी की नहीं बल्कि बचपन की है। करिश्मा कपूर का 25 जून को जन्मदिन हैं। अभिनेत्री के जन्मदिन पर देखिए करीना के साथ इनकी बचपन की अनदेखी तस्वीरें। इन तस्वीरों में भी दोनों के बीच वैसी ही बॉन्डिंग दिखाई देगी जैसे कि अभी है।

 

 

 

250 रुपये मिली थी रणबीर को पहली पगार, 1996 में आई फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में किया था ये काम

रणबीर कपूर  की पहली कमाई आखिर कितनी थी.साल 1996 में ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर तो इसका जादू नहीं चला। लेकिन इससे जुड़ी यादों का पिटारा ऐक्टर के परिवार के मन में जरूर हिलोरे मारते रहता है।

नीतू कपूर और ऋषि कपूर के लाडले को पहली तनख्वाह के रूप में मात्र 250 रुपये मिले थे. उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने इन 250 रुपये का क्या किया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया एक्टर ने बताया कि पहली पगार थी तो ‘एक अच्छे लड़के की तरह’ उन्होंने इसे अपनी मां नीतू कपूर के चरणों में रख दिया था.

अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में भी उन्होंने बात की. रणबीर ने कहा, ‘बात यह है कि मैं पोस्ट नहीं करता और मेरे फॉलोवर्स भी नहीं हैं, तो क्या बात है? करीब पांच साल पहले यानी 2017 में नीतू कपूर ने इस फिल्म के सेट की एक बड़ी खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। अब इसी से जुड़ा एक वाकया रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में साझा किया है।अच्छे बच्चों की तरह, मैं अपनी मां के रूम में गया और वो चेक मैंने उनके चरणों में रख दिया। उन्होंने उसे देखा और वह रोने लगीं। यह उन फिल्मी पलों के जैसा था, जिसमें मैंने परफॉर्म किया था।’

 

 

मेगास्टार शाहरुख खान ने आज बॉलीवुड में पूरे किये 30 साल, शेयर किया Pathaan से ऐसा लुक

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान ने शानदार 30 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म दीवाना से एक्टिंग करियर की शुरुआत की शुरुआत करने वाले बॉलिवुड के किंग खान की अपकमिंग फिल्म पठान से बड़ा अपडेट भी सामने आया है।यशराज फिल्म्स ने मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म पठान से शाहरुख के बेहद इंटेंस लुक को रिलीज करके इस स्पेशल मोमेंट और सिनेमा में उनकी अविश्वसनीय जर्नी को सेलिब्रेट किया!

इस सेलिब्रेशन ने हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि कोई भी इस बड़े खुलासे के लिए तैयार नहीं था और इसने इंटरनेट पर धूम मचा दिया!पठान के रूप में शाहरुख के लुक के बारे में सिद्धार्थ कहते हैं, “इस एक्शन थ्रिलर में वह अल्फा मैन ऑन द मिशन हैं जो भारत में एक्शन जॉनर में नया बेंचमार्क स्थापित करेगा।

आपकी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार हों, तो आपको हर मामले में शानदार रहना होगा और मुझे नहीं लगता कि पठान के साथ हम दर्शकों को कहीं से भी निराश करेंगे।आज शाहरुख खान का दिन है और हमें इसके बारे में दुनिया को बताने की जरूरत है। यह टीम पठान का शाहरुख को अनगिनत यादों और मुस्कुराहटों के लिए थैंक यू कहने का तरीका है.

थाईलैंड में पति संग छुट्टियाँ मनाती नजर आई Bhagyashree, आलीशान रेस्टोरेंट में लिया ड्रिंक का मज़ा

सलमान खान के साथ फिल्म ‘मैंने प्यार किया’  से रातों-रात स्टार बनीं एक्ट्रेस भाग्यश्री  अब 52 साल की हो चुकी हैं, लेकिन हॉटनेस, स्टाइल और फिटनेस के मामले में आज भी वह बॉलीवुड की नई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.अपने पति हिमालय दासानी संग थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं। वहां से एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ड्रीम वेकेशन की वीडियोज शेयर की हैं

हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोगों को उनकी उम्र पर यकीन करना मुश्किल हो गया है. इन तस्वीरों में वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं.इंस्टा पर वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने लिखा, ‘हिमालय के साथ बीती रात।’ वीडियो में वह रेस्टोरेंट के अंदर टहलती नजर आ रही हैं और हिमालय ड्रिंक्स के लिए उनके साथ आते हैं।

भाग्यश्री  की इन तस्वीरों को देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि वो अभी भी जवां हैं. वहीं कई फैंस ने तो उनकी तुलना नई एक्ट्रेस सारा अली खान और जाह्नवी की खूबसूरती से कर दी है. अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं, शायद यही वजह है कि वो इस उम्र में भी एकदम फिट हैं और इसका निखार उनके चहरे पर दिखता भी है.

उत्तराखंड सरकार को छह महीने के अंदर रिपोर्ट सौपेगी कॉमन सिविल कोड पर बनी कमेटी, सभी धर्मों, समुदायों के लेगी सुझाव

उत्तराखंडमें समान नागरिक संहिता लागू (यूनिफॉर्म सिविल कोड ) करने के लिए गठित कमेटी छह माह में सरकार को रिपोर्ट सौंप देगी। कमेटी का एक कार्यालय दिल्ली जबकि दूसरा देहरादून में होगा।  ड्राफ्ट तैयार करने वाली समिति का कैंप कार्यालय दिल्ली से चलेगा, जिसका खर्च पुलिस मुख्यालय वहन करेगा।

यह भी बात सामने आई कि चार पूर्व न्यायाधीश सहित नौ नामों पर विचार करने के बाद पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति का कार्यकाल छह माह होगा। कमेटी के स्टाफ के लिए वेतन आदि सुविधाएं भी तय कर दी गई हैं। दिल्ली में यह जिम्मेदारी स्थानीय आयुक्त और देहरादून में राज्य सम्पत्ति विभाग को दी गई है। समिति का खर्च गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय वहन करेंगे।

पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई को इस समिति की अध्यक्ष चुना गया है।  समिति का एक कार्यालय देहरादून और दूसरा कार्यालय नई दिल्ली या नोएडा में होगा। इसके सभी खर्च गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय वहन करेगा।