Friday , January 10 2025

News Group

CM अरविंद केजरीवाल और LG विनय कुमार के बीच खड़ा हुआ विवाद, सिंगापुर दौरे पर लगा ग्रहण

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर टकराव की खबरें सामने आई हैं.एलजी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की कुछ फाइलों को अपने पास रोक लिया है।इसकी वजह से अरविंद केजरीवाल के आगामी सिंगापुर दौरे पर ग्रहण लग सकता है।

 एलजी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुछ फाइल्स को तीन सप्ताह से रोक रखा है। बताया जा रहा है कि ये फाइलें केजरीवाल के सिंगापुर दौरे के लिए अहम हैं। इससे पहले ऐसा कभी नहीं होता था. पुराने LG के समय मुख्यमंत्री के बाहर जाने की फाइल 1 से 2 दिन में वापस दिल्ली सरकार को भेज दी जाती थी.

LG विनय सक्सेना ने कोविड-19 महामारी के दौरान सात अस्थायी अस्पतालों के निर्माण में अनियमितताओं के आरोपों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) से जांच कराने की हाल में स्वीकृति दी थी

कुछ दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों को रोकने के लिए निराधार शिकायतें दर्ज कराने का आरोप लगाया था.आमतौर पर मुख्यमंत्री के दौरों से संबंधित फाइलें 1-2 दिन में लौटा दी जाती है।

सपा MLA ने हाथ मरकर गिराई इंजीनियरिंग कॉलेज की दीवार, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठाए सवाल

प्रतापगढ़ के रानीगंज में बाबा बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में जा रहे सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा से लोगों ने निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत की गई।प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा के शिवसत में जंगलों के बीच बन रहे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे सपा विधायक डॉ. आरके वर्मा जब नींव पर चलने लगे तो ईंटे उखड़ने लगीं.

सपा विधायक आरके वर्मा ने निर्माण की हालत देख कहा कि ये इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं, प्रतापगढ़ के लिए कब्रगाह बन रहा है, जिले में योजनागत लूट मची हुई है, किस हद तक लूट चल रही है. इसके बाद विधायक आरे वर्मा ने एक हाथ से खड़ी दीवार को धक्का दिया तो दीवार भरभरा कर गिर गई.

शिवसत ग्राम के लोगों का आरोप है कि ग्रामसभा शिवसत में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व 100 बेड के सरकारी हॉस्पिटल की निर्माण किया जा रहा है। जिसके निर्माण में पूरी तरह से अनियमितता बरती जा रही है।अनियमितता की शिकायत पर सपा विधायक आरके वर्मा ने मौके पर पहुंचे थे.

2002 में हुए गुजरात दंगों में पीएम मोदी को क्लीन चिट देने के खिलाफ दाखिल याचिका हुई खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है. ये याचिका जाकिया जाफरी की ओर से दाखिल की गई थी.जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने अपने आदेश में कहा है, ‘हम एसआईटी रिपोर्ट को स्वीकार करने और विरोध याचिका को खारिज करने के मजिस्ट्रेट के फैसले को बरकरार रखते हैं। इस अपील में मेरिट के अभाव है, इसलिए याचिका खारिज की जाती है।’

कोर्ट ने SIT की जांच रिपोर्ट को सही माना है. जाकिया जाफरी पूर्व सांसद अहसान जाफरी की पत्नी हैं.सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जकिया और संजीव भट्ट सहित गुजरात के कुछ असंतुष्ट अधिकारियों को 2002 के गुजरात दंगों के बारे में झूठे दावे करने के लिए कटघरे में खड़ा करने की जरूरत है।

एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने ये फैसला सुनाया है.शिकायत मोदी सहित विभिन्न नौकरशाहों और राजनेताओं के खिलाफ की गई थी। उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।गुजरात दंगों की जांच के लिए बनी एसआईटी ने तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे अब के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी.

द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति पद के लिए दाखिल किया नामांकन, विपक्ष के नेताओं से मांगा समर्थन

एनडीए की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज नामांकन दाखिल करेंगी. वे संसद भवन पहुंच गई हैं.  द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के नेताओं से मांगा समर्थन NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष से समर्थन मांगा है।

उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और NCP प्रमुख शरद पवार से बात की और राष्ट्रपति चुनाव में अपने लिए समर्थन मांगा है। यहां बीजेपी सांसदों ने उनका स्वागत किया. द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन में महात्मा गांधी, अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं को पुष्पांजलि अर्पित की.

द्रौपदी मुर्मू संसद भवन में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात भी करेंगी. मुर्मू 4 सेट का नामांकन भरेंगी.द्रौपदी मुर्मू संसद भवन में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात भी करेंगी.

एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. जबकि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा चुनाव मैदान में हैं.इस सेट में बीजेपी संसदीय बोर्ड के सदस्य, केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री हैं. इस सेट में अभी तक 60 प्रस्तावक का नाम है और 60 अनुमोदक का. यानी इस तरह हर सेट में 120 नाम हैं.

 

 

 

उत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज को लेकर जारी हुआ अलर्ट, यूपी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

आज जुमे की नमाज को लेकर यूपी के कई हिस्सों में पुलिस प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.संवेदनशील शहरों में अहम जगहों और धर्मस्थलों के आसपास पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा इंतजामों को लेकर आश्वस्त किया.

जुमे की नमाज के मद्देनजर कानपुर छावनी में तब्दील हो गया है। शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज होनी है। ऐसे में प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। जुमे की नमाज को देखते हुए गुरुवार से ही प्रशासन ने चाक चौबंद तैयारियां शुरू कर दी थी। दारुल उलूम चौक के आसपास के तमाम इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

देवबंद की रशीदिया मस्जिद में हर जुमे को हजारों नमाजी आते हैं, लिहाज पुलिस अलर्ट मोड पर है. वीडियोग्राफी का इंतजाम है और ड्रोन कैमरे से हर शख्स पर नजर रखी जा रही है. नोएडा में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च करके सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होने को लेकर भरोसा जगाया.पुलिस लाइन में डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी हुई। पुलिस के मुताबिक पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है।

 

उत्तराखंड में तेज़ी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे मे सामने आए 52 नए संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना केस धीरे-धीरे डराने लगे हैँ। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट की मानें तो प्रदेशभर में कोविड  के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 54 मरीज स्वस्थ हो गए।

अब प्रदेश में कोविड के 187 एक्टिव केस हैं।इससे अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 194 पंहुंच गई है। बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 29 नए मरीज मिले। इसके अलावा हरिद्वार में 3, नैनीताल में 3, पौड़ी में 2, टिहरी में 4, यूएस नगर में 4 नए मरीज मिले। बुधवार को 2436 मरीजों की रिपोर्ट आई जबकि 1886 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।

राज्य में संक्रमण डर दो प्रतिशत से अधिक रही है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सामने आए 52 नए मामलों में सर्वाधिक 30 मामले देहरादून के हैं।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित के मुताबिक बुधवार को मिले कोरोना के केस अलग अलग इलाकों के हैं। अस्पतालों में जांच की पर्याप्त व्यवस्था है और फ्लू ओपीडी पर फोकस किया जा रहा है। देहरादून के अलावा हरिद्वार के पांच, नैनीताल के चार, अल्मोड़ा के तीन, चमोली, पौड़ी व ऊधमसिंह नगर के दो-दो, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी व उत्तरकाशी के एक-एक मामले शामिल हैं।

मशहूर रैपर रफ्तार ने शादी के 6 साल बाद पत्नी कोमल से तलाक लेने का लिया फैसला, कभी एक नजर में हुआ था प्यार

मशहूर रैपर रफ्तार उर्फ दिलिन नायर और उनकी पत्नी कोमल शादी के छह साल बाद तलाक रहे हैं।रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने 2020 में ही तलाक के लिए अर्जी दे दी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनका तलाक हो नहीं पाया।

कोमल और रफ्तार को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। 5 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की थी। लेकिन अब इनके रिश्ते मे दरार आ गयी है।दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं और अब ऑफिशियली अलग होने के लिए तैयार हैं।  पांच साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। अब दोनों शादी के छह साल के बाद अलग हो रहे हैं।

कोमल अभिनेता करण और कुणाल बोहरा की बहन हैं।रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने 2020 में ही तलाक के लिए अर्जी दे दी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उनका तलाक हो नहीं पाया।

 रैपर रफ्तार और कोमल की मुलाकात 2011 में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों काफी वक्त से अलग रह रहे थे।  दोनों के परिवार के बीच रिश्ते अच्छे हैं। करीबी ने यह भी बताया कि सिर्फ क्लोज लोगों को ही इस बारे में पता है।

फिल्म ‘जुग जुग जियों’ में अनिल कपूर की दमदार एक्टिंग ने वरुण धवन को पछाड़ा, यहां देखें मूवी देखनी चाहिए या नहीं

करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म जुगजुग जियो देख कर भी ऐसा ही लगा.फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच बहुत हाइप बनाया गया. पर हकीकत में फिल्म वैसी नहीं है. आइये आपको बताते हैं क्या है जुगजुग जियो की कहानी.फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की कहानी शुरू होती है कनाडा से।

कामयाबी की रफ्तार पर सवार नैना (यानी कियारा आडवाणी) को अपनी ही कंपनी में बड़ा प्रमोशन मिला है और इसके लिए उसे अपने पति से दूर टोरंटो से न्यूयॉर्क जाना है। नैना और कुकू (यानी वरुण धवन) एक दूसरे को बचपन से जानते हैं।बचपन से ही दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार भी करते हैं। और फिर दोनों साथ में शादी भी रचा लेते हैं। जिसके बाद कहानी 5 साल बाद का लीव ले लेता हैं।

ऐक्टिंग के मामले में अनिल कपूर हमेशा की तरह झकास हैं। भीम के अतरंगी किरदार को उन्होंने खूब मजे से निभाया है और उसे दर्शक भी खूब इंजॉय करता है। जब भी फिल्म जरा सी भी कमजोर होती दिखती है, अनिल कपूर अपने अतरंगी किरदार से इसमें रंग भरते हैं।अनिल कपूर के साथ -साथ नीतू कपूर भी काफी खूब एक्टिंग की हैं।

ट्रेलर देख कर लगा था कि वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और मनीष पॉल स्टारर फिल्म देखने के बाद मुंह से Wow… जैसे शब्द निकलेंगे. पर सच बताये, तो पूरी फिल्म देख कर एक सीन भी ऐसा नहीं आया जब मेरे मुंह से ऐसे शब्द निकले हों. फिल्म के डॉयलाग्स और गाने अच्छे हैं, जुगजुग जियो ने हमारी उम्मीदों पर तो पानी फेर दिया है. बाकी फिल्म अच्छी है या बुरी इसका फैसला आप खुद देख कर कीजियेगा..

 

तो क्या सच में रूबीना दिलाइक होंगी ‘खतरों के खिलाड़ी’ 12की विजेता ? रोहित शेट्टी ने बताया विनर का नाम

‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ की शूटिंग जोरों से चल रही है। इस सीजन को दक्षिण अफ्रीफा के केपटाउन में शूट किया जा रहा है। रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में टीवी और ग्लैमर जगत से कई जाने-पहचाने चेहरे हैं।दो हफ्ते बाद टीवी पर खतरों के खिलाड़ी का 12वां सीजन भी दस्तक देने वाला है।

रुबीना दिलाइक,प्रतीक सहजपाल,सृति झा,शिवांगी जोशी,अनेरी वजानी,जन्नत जुबैर,राजीव अदातिया,कनिका मान,निशांत भट्ट,फैजल जैसे स्टार्स केपटाउन में रोंगटे खड़े कर देने वाले टास्क कर रहे हैं।

अब शो के लॉन्च से पहले ही इसे जीतने वाले का नाम सामने आ गया है। इस शो को बिग बाॅस 14 की बाॅस लेडी यानि रुबीना दिलाइक ने जीता है। ऐसा हम नहीं बोल रहे बल्कि खुद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने इशारों इशारों में बताया।

एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें मैनेज करना बहुत मुश्किल हो रहा है। वह अपने आस-पास की हर चीज के बारे  किसी भी तरह से नाखुश हो जाती है। उसकी खास फूड की डिमांड होती है। वह स्टंट स्पॉट पर पहुंचने के लिए अपने लिए अलग साधन चाहती है .

यह उनकी हिम्मत होती है कि इसके बावजूद वो अपना 100 फीसदी देने की कोशिश में लगे रहते हैं। ‘खतरों के खिलाडी 12‘ में हिस्सा ले रहीं कनिका मान की तस्वीर आई जिससे पता चला कि स्टंट के दौरान उन्हें चोट लग गई।

हिट सीरियल और बोल्ड सीन्स के लिए मशहूर इस एक्ट्रेस को अब नहीं मिल रहा काम, बोलीं ‘मैं भिखारी हूं’

फेमस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा  टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं औऱ इसके साथ वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं, उन्होंने कई हिट सीरियल्स दिए हैं.बॉलीवुड बबल को दिये इंटरव्यू में निया शर्मा कहती हैं, ‘हम वो लोग नहीं हैं जो खुद से ब्रेक लेंगे. मैं अभी भी एक भिखारी हूं, जिसे काम चाहिए, जिसे पैसा चाहिए. मैं कभी नहीं कह सकती कि मुझे ब्रेक चाहिए.’

वैसे तो निया ने कई सारे टीवी शो से लोगों का दिल जीता है लेकिन अगर आफको याद हो तो निया को आखिरी बार साल 2020 में किसी शो में या फिर छोटे पर्दे पर किसी खास रोल में देखा गया था.  इस वक्त निया के पास कुछ सालों तक बहुत कम काम था या यूं कहे कि काम ही नही थी और इसका कारण था कोरोना. आगे बात करते हुए निया कहती हैं कि उन्हें एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश है. इसके लिये उन्हें चाहें कितना ही इंतजार क्यों ना करना पड़े. एक्ट्रेस ने कहा, ‘कभी आपका ये इंतजार 6 महीने का होता है, तो कभी चार साल लग जाते हैं. ये दुखी करने वाली बात है. मुझे कभी-कभी बहुत बुरा लगता है.’

पूरी दुनिया में कोरोना की मार चल रही है और इस वक्त तीसरी लहर ने सबको फिर से मुसीबत में ड़ाल दिया है. ऐसे में निया ने खुद बताया है कि उन्हें सालों तक कुछ काम नहीं मिला और कोरोना में वो बेकार घर पर बैठी रहती थी,