Friday , January 10 2025

News Group

खाकी वर्दी में खूंखार नजर आए एक्टर संजय दत्त, आप भी देखिए फिल्म शमशेर का नया पोस्टर

संजय दत्त ने फिल्म शमशेरा का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनका खतरनाक लुक दिख रहा है। रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म शमशेरा का टीजर कल रिलीज हुआ था।फिल्म का ट्रेलर कल यानी 24 जून को रिलीज होने वाला है। ऐसे में ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने शमशेरा का नया पोस्टर जारी कर दिया है।

इसके 1 मिनट 20 सेकंड लंबे टीजर की काफी तारीफ हो रही है। लोग संजय दत्त के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने फिल्म का बॉयकॉट भी किया। अपनी हर फिल्म में अपने बेहतरीन किरदार के लिए मशहूर संजय दत्त का यह लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। खाकी वर्दी के साथ माथे पर तिलक और हाथ में हंटर लिए संजय इस लुक में बेहद खौफनाक नजर आ रहे हैं।

वजह यह थी कि संजय दत्त खतरनाक विलन के रूप में दिखाए  गए हैं लेकिन माथे पर तिलक-चंदन भी है। लोग हिंदू को विलन बनाने का विरोध कर रहे थे इस बीच संजय दत्त ने हंटर वाला पोस्टर लुक शेयर किया है।

बेटी त्रिशाला ने पोस्टर लाइक किया है साथ ही कई लोगों ने तारीफ की है। फिल्म का टीजर देखकर कई लोगों का रिऐक्शन था कि संजय दत्त रणबीर कपूर पर भारी पड़ रहे हैं। वहीं फिल्म के टीजर को कई लोगों ने केजीएफ चैप्टर 2 से भी कंपेयर किया है।

फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर आई बड़ी खबर, फैंस को निराश कर देगी यह नई जानकारी

फिल्म ‘डॉन 3‘ पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। हाल ही में फरहान अख्तर की एक तस्वीर को निर्माता रितेश सिधवानी ने शेयर किया था। उन्होंने बताया कि वह एक लेखक के तौर पर जुट गए हैं।फैंस तभी से इस इंतजार में हैं कि फरहान अख्तर जल्द से जल्द डॉन के सीक्वल की घोषणा करें।

यह जानकारी फैंस का पारा बढ़ा सकती है। बस फिर क्या था फैन्स ने कयास लगाने शुरू किए कि फरहान ‘डॉन 3‘ पर काम कर रहे हैं।फिल्म के एलान में लेट-लतीफी देख सोशल मीडिया पर फरहान को बीते दिनों जमकर ट्रोल भी किया गया।फिल्म के करीबी एक सूत्र ने बताया, ‘डॉन एक ऐसा विषय है जो एक्सेल (प्रोडक्शन कंपनी) में सभी के करीब है।

अब आखिर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है।  शाहरुख खान के फैन्स लंबे समय से उनकी आने वाली फिल्म के इंतजार में हैं। यूजर्स फरहान अख्तर को टैग कर ‘डॉन 3‘ का अपडेट पूछने लगे। इस बीच अब फिल्म को लेकर एक खुशखबरी आई। टीम पिछले कुछ समय से डॉन 3 पर विचार कर रही है.यहां तक दावे किए गए कि ‘डॉन 3’ में अमिताभ और शाहरुख साथ नजर आ सकते हैं। मगर, नई अपडेट्स में इन दावों को खारिज किया गया है।

जेसन रॉय के तूफानी शतक ने उडाए फैंस के होश, इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की

इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच 22 जून को आम्सटलवेन में वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड ने जीत के लिये 245 रन का लक्ष्य 119 गेंद रहते हासिल कर आठ विकेट से जीत हासिल की।

दोनों देशों के बीच क्रिकेट विश्व कप के बाहर यह पहली वनडे श्रृंखला है। इंग्लैंड ने पहला वनडे 232 रन और दूसरा वनडे छह विकेट से जीता था।इसी के साथ इंग्लैंड ने शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है

मुकाबल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स 49.2 ओवरों में 244 रन पर सिमट गई. खराब शुरुआत के बाद मैक्स ओ डाउड और टॉम कूपर ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. विपक्षी टीम की ओर से डेविड विली ने 4, जबकि ब्रेंडन क्रेस ने 2 विकेट अपने नाम किए.नीदरलैंड के 244 रन के स्कोर में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 72 गेंद में 64 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

आज इंटरनेशनल क्रिकेट में हिटमैंन रोहित शर्मा को पुरे हुए 15 साल, 2007 में किया था डेब्यू

भारत क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं जो 1 जुलाई से खेला जाएगा. रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है.आयरलैंड के खिललाफ 23 जून 2007 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने डेब्यू किया था।

हालांकि, एक समय ऐसा था जब वे टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उनको बाहर करना किसी के बस की बात नहीं हैं, क्योंकि अब रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से फेमस हैं।इससे पहले के 4 मैच भारतीय टीम ने साल 2021 में खेले थे. उस वक्त भारतीय कैंप में कोविड के मामले सामने आने की वजह से सीरीज को बीच में छोड़ना पड़ा था.

भारतीय टीम के पास इस सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त है.  भारतीय टीम यह सीरीज हार नहीं सकती.उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, “सभी को नमस्कार, भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 15 साल पूरे कर रहा हूं। यह एक ऐसी यात्रा रही है, जिसे निश्चित रूप से मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।”

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने फाइनल में मचाया ‘हल्ला’,पिछले दो सीजन से कर रहे हैं कमाल

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान का चमत्कारी प्रदर्शन जारी है. मध्यप्रदेश के खिलाफ जारी फाइनल मुकाबले में इस बल्लेबाज ने सीजन का चौथा शतक जड़ते हुए टीम टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं।

सरफराज का यह मात्र 6ठें मैच में चौथा शतक है। सरफराज खान ने इस सीजन 150 से अधिक के औसत से 900 से ज्यादा रन बनाए हैं। शतक तक पहुंचने तक सरफराज ने 12 चौके लगाए, इस दौरान उन्होंने एक भी गेंद हवा में नहीं मारी।रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी सरफराज खान ने अपने बल्ले का लोहा मनवाया और मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ दिया. सरफराज खान ने शतक लगाने के बाद हमेशा की तरह आक्रामक जश्न मनाया.

सरफराज खान ने शतक लगाने के बाद हमेशा की तरह आक्रामक जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न के दौरान सरफराज खान भावुक भी नजर आए. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज शतक लगाते हुए इमोशनल हो गया.रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान की गजब की फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 34 पारियों में इस खिलाड़ी ने 8 बार 100 का आंकड़ा पार किया है जिसमें 7 बार वह 150 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं। सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में संयम से बल्लेबाजी की. मुश्किल पिच पर सरफराज ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.

आज शेयर बाजार में दिखा अस्थिरता का माहौल, Wipro और टेक महिन्द्रा के शेयरों में भारी गिरावट

 वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई। टेक महिंद्रा  और विप्रो  के शेयर भी इसी लिस्ट में शामिल हैं।पिछले कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स ने आज 239 अंक की मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की।

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 238.73 अंक की बढ़त के साथ 52,061.26 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 78.1 अंक बढ़कर 15,491.40 पर पहुंच गया।शेयर बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार टेक महिन्द्रा और विप्रो के शेयरों में आगे भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, विप्रो, मारुति, टीसीएस, लार्सन एंड टुब्रो और इंडसइंड बैंक बढऩे वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड में गिरावट हुई।

टेक महिंद्रा के शेयर 950 रुपये से 900 रुपये तक डिमांड जोन में हैं। वहीं, विप्रो विप्रो का साइकोलाॅजिकल सपोर्ट 400 से 380 रुपये बीच का है। लाॅन्ग टर्म में ये आईटी स्टाॅक अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ऐसे में इन पर दांव लगाने का सुनहरा मौका आया है। शाॅर्ट टर्म में इनको लेकर रिस्क बना हुआ है।’

अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो और सोल के बाजार लाल निशान में थे, जबकि हांगकांग और शंघाई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

आज वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, वनज्य भवन के नए परिसर का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, निर्यात पोर्टल भी किया लांच

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सुबह 10:30 बजे वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, वनज्य भवन के नए परिसर का उद्घाटन करने वाले हैं।इस दिशा में सरकार पहले भी कई सुधार कर चुकी हैं. अब केंद्र सरकार ने विदेशी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.
इंडिया गेट के पास निर्मित, वनज्य भवन को एक स्मार्ट इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है.

जिसमें ऊर्जा की बचत पर विशेष ध्यान देने के साथ टिकाऊ वास्तुकला के सिद्धांत शामिल हैं। यह एक एकीकृत और आधुनिक कार्यालय परिसर के रूप में काम करेगा जिसका उपयोग मंत्रालय के तहत दो विभागों यानी वाणिज्य विभाग और उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग  द्वारा किया जाएगा।

निर्यात पोर्टल  की बात करें तो इसे विदेशी व्यापार से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही जगह पर मुहैया कराने के लिए बनाया गया है. यह विदेशी व्यापार से जुड़े सभी पक्षों के लिए सूचनाओं का वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म होगा. इसका पूरा नाम नेशनल इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट रिकॉर्ड फॉर एनालिसिस ऑफ ट्रेड  है.NIRYAT को भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए हितधारकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया गया है।

Mahindra Scorpio -N 27 जून को होगी लांच, देखने को मिलेगा पूरी तरह से नया डिजाइन

भारतीय एसयूवी निर्माता महिंद्रा जल्द ही अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी Scorpio का नया अवतार लॉन्च करने जा रही है. नई Scorpio-N से 27 जून को पर्दा उठेगा.इस Big Daddy of SUVs के एक्सटीरियर और इंटीरियर की कई डिटेल्स सामने आ गई हैं, और इन्हीं से पता चलता है कि इस गाड़ी को GNCAP की हाई सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है.

नई स्कॉर्पियो में कई नए फीचर्स और बिल्कुल नया डिजाइन मिलने जा रहा है. हालांकि, कंपनी इसके टीजर में डिज़ाइन्स और एक्सटीरियर कई डिटेल शेयर कर चुकी है.जबकि पिछले मॉडल में पिछली सीटों पर जाने के लिए एंट्री बैक डोर से होती थी और ये साइड फेसिंग सीट थीं. इसलिए इस बार जीएनसीएपी की सेफ्टी रेटिंग में इस कार को हाई रेटिंग (संभतया 5-स्टार) मिल सकती है.

अब ग्राहकों को इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है. यहां आपको इसकी 5 ऐसी बातें बताने जा रहे है, जो इसे एक बार फिर एसयूवी सेगमेंट में एक खास उत्पाद बनाएंगी.नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 का जो टीजर सामने आया है, उससे पता चलता है कि इसमें तीसरी लाइन की सीट भी सामने की ओर होंगी.

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन के साथ आएगी.स्कॉर्पियो देश में राजनेताओं और पुलिस का पसंदीदा वाहन रही है, ऐसे में बैक डोर से एंट्री-एक्जिट आकस्मिक स्थिति में इस कार को क्विक एक्सेस वाली गाड़ी बनाता है. फ्रंट बंपर को भी बड़े एयर इनटेक और फॉग लैंप हाउसिंग के चारों ओर सी-आकार के क्रोम ट्रिम के साथ अपडेट किया गया है. नए डिज़ाइन किए गए स्पोर्टी एलॉय व्हील और एक ताज़ा रियर प्रोफ़ाइल भी शामिल हैं.

नेवल डॉकयार्ड, मुंबई में अपरेंटिस के 338 पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 नेवल डॉकयार्ड, मुंबई ने अपने यहां 338 अपरेंटिस रिक्ति के पदों के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.  उम्मीदवार भारतीय नौसेना अपरेंटिस भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन 08 जुलाई 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेडों में आईटीआई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए.

आवेदन की तिथि

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि 21 जून 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2022

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवार इन खाली पदों पर आवेदन के अलावा इनके शैक्षिक योग्यता, पात्रता मानदंड, वेतनमान, वेतन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https:// indiannavy.nic.in/ विजिट कर सकते हैं.

सूखी हुई गुलाब की पंखुड़ियों की मदद से यूँ बनाए होम मेड गुलाबजल

गुलाबी  धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इस मौसम में सेहत के साथ-साथ स्किन को भी खास देखभाल की आवश्यकता होती है और वैसे भी दमकती त्वचा पाने की किस की, रंगत भी बदले और बढती उम्र को छिपाना भी आसान हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि दमकती त्वचा पाने के टिप्स आपके घर में ही मौजूद हैं। … जिससे आपकी त्वचा की कोमलता बरक़रार रहेगी।

1. चौथाई कप सूखी हुई गुलाब की पंखुड़ियां का चूरा, एक टीस्पून हल्दी, दो टेबलस्पून चंदन पाउडर, चार-पांच टेबलस्पून गुलाबजल को एक बोल में मिला लें। मिश्रण को चेहरे एवं गर्दन पर मास्क की तरह लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। डेड स्किन दूर होगी। चेहरे पर चमक आएगी।

2. एक बोल में चौथाई कर सूखी हुई गुलाब की पंखुड़ियों का चूरा, दो टेबलस्पून योगर्ट, एक टेबलस्पून बेसन, दो टेबस्पून गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर क्रमशः कच्चे दूघ आर पानी से धोएं। त्वचा खिल उठेगी।

3. बोल में 4 टेबलस्पून फिल्टर्ड पानी लें और उसमें 8-10 गुलाब की पंखुड़ियां भिगो दें। लगभग तीन घंटे बाद पंखुड़ियां पानी में मसलें और उसमें एक टेबलस्पून शहद मिलाएं। मिश्रणा को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें। स्किन साफ हो जाएगी।