Thursday , December 26 2024

News Group

बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा, तेजस्वी को सौंपा त्यागपत्र, ये है बड़ी वजह

 बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव को भेज दिया है। सुधाकर सिंह के पिता और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है।सुधाकर सिंह ने सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मंत्री का त्यागपत्र अभी तेजस्वी यादव के पास है।

उनके पिता और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इसकी पुष्टि की है।महागठबंधन की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अफसरों पर करप्शन के आरोप लगाए थे।

सुधाकर सिंह ने कैमूर में खुले मंच से कहा था कि हमारे विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं है, जो ‘चोरी‘ नहीं करता है। इस तरह हम चोरों के सरदार हैं। उन्होंने कहा था कि ‘आप पुतला फूंकते रहिए, ऐसा करेंगे तो हमें याद रहेगा कि किसान हमसे नाराज हैं।कृषि मंत्री हमेशा किसानों का सवाल उठाते रहते थे। किसानों के साथ राज्य में न्याय नहीं हो रहा। अपनी उपज को बेचने के लिए किसानों के पास आज कोई मंडी नहीं है । इस वजह से कृषि मंत्री बहुत आहत हैं।

मंत्री सुधाकर सिंह सरकार बनने के बाद से ही अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में थे। सार्वजनिक रूप से और खुले मंच से उन्होंने अपनी सरकार और अपने विभाग की जमकर मुखालफत की। अगर आप लोग ऐसा नहीं करेंगे तो लगेगा कि सब ठीक चल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट में मैं अकेला बोलता तो लगता कि इनकी अपनी समस्या है।

कानपुर हादसा: इस गांव में एक साथ जलेंगी 26 लाशें, मुंडन की खुशियों का कुछ ऐसा दुखद अंत…

कानपूर के भीतरगांव गांव में एक साथ 26 लोगों की जान गई थी। जहाँ ट्रैक्टर-ट्रॉली से मुंडन कराने जा रहे लोगों के साथ बड़ा हादसा हुआ . ये सभी लोग गांव से लगभग ढाई किमी दूर साढ़ के पास मुण्डन से लौट रही ट्रैक्टर ट्राली पलटने के हादसे के शिकार हुए हैं।रथा गांव कल से सूना है…न घरों मे दीया जला न चूल्हा। हर घर में मातम पसरा है।

भीतरगांव के कोरथा गांव निवासी राजू केवट के बेटे का  मुंडन था। मुंडन में शामिल होने के लिए करीब 50 ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली से फतेहपुर गए थे। शाम को लौटते समय गांव से करीब चार किमी पहले साढ़-भीतरगांव मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।

खंती में पानी भरा होने और ट्राली के नीचे दब जाने के कारण लोग निकल नहीं पाए। आसपास के लोगों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद ट्राली को सीधा किया। इसके बाद एक-एक कर सभी को बाहर निकाला गया।  तब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी थी।

ट्रैक्टर को खुद राजू चला रहा था। संस्कार के बाद शाम को सभी लौट रहे थे। शाम साढ़े सात बजे करीब ट्राली पलटने से हादसा हुआ, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और 10 से अधिक घायल हैं।  उनमें दहशत दिख रही है। रातभर पोस्टमार्टम के बाद सुबह छह बजे पुलिस ने सभी शवों को उनके परिवार के सुपुर्द किया। गांव में करीब दस एंबुलेंस से आए 26 शवों को देखते ही हाहाकार मच गया।

कानपुर के ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे पर अखिलेश यादव ने जताया दुःख व सीएम योगी बोले-“ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल यात्रा के लिए न करें”

कानपुर में साढ़-भीतरगांव मार्ग पर  भीषण सड़क हादसा हो गया।ट्रैक्टर पर करीब 50 लोग सवार थे और इस लापरवाही को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इस हादसे को लेकर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर अपील की है कि ट्रैक्टर का इस्तेमाल सवारियों की ढुलाई के लिए नहीं किया जाए।

माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर के ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में 26 लोगों की मौत और 20 से अधिक के घायल हो जाने पर गहरा दु:ख जताया है।उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवारीजनों को 50-50 लाख रुपए और घायलों को 5-5 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

अखिलेश ने कहा कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुईं मौतें अत्यंत दु:खद हैं। सरकार को हर मृतक के परिजन को 50 लाख रुपए और घायलों को 5 लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए। सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए एक ट्वीट किया है कि प्रिय प्रदेशवासियों, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें। इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें। जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें।

हिमस्खलन के बाद उत्तरकाशी में भूकंप के झटके से सहमे लोग, रिक्टर पैमाने पर 2.5 रही तीव्रता

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह भूकंप का तेज झटका आया। भूकंप का झटका इतनी तेज था कि लोग घरों से बाहर निकल आए। पिछले नौ दिनों के भीतर यह तीसरी घटना है। हालांकि हिमालयी क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं को सामान्य बताया जा रहा है।

केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर से करीब पांच से सात किमी की दूरी पर चौराबाड़ी ग्लेशियर के टूटने की घटनाएं हो रही हैं।सुबह लोग आम दिनों की तरह दैनिक क्रियाकलापों में व्यस्त थे, कि इसी बीच 10:43 बजे भूकंप तेज झटका आया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि घटना को लेकर भूगर्भीय टीम के दो-तीन दिन में केदारनाथ आने की उम्मीद है, जो इस क्षेत्र का निरीक्षण करेगी।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गयी है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज में ग्राम नाल्ड के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे था।तहसीलदार बड़कोट शीशपाल सिंह असवाल ने बताया कि तहसील बड़कोट, पुरोला, मोरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए हैं।

भूकंप के झटके ने अक्टूबर माह में ही वर्ष 1991 में आए विनाशकारी भूकंप की यादें ताजा कर दी।केदारनाथ में वर्षों से रहने वाले लोग भी इस तरह की घटना को सामान्य बता रहे हैं।

 

अंकिता भंडारी मर्डर केस में 02 अक्तूबर को उत्तराखंड रहेगा बंद, पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे लोग

अंकिता के हत्यारों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्ष दलों व संगठनों ने आज उत्तराखंड बंद काआह्वान किया है। हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर यूकेडी के 02 अक्तूबर को उत्तराखंड बंद के आह्वान को 40 राजनीतिक और गैरराजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है।

इस दौरान गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बाजार बंद रखे गए।  लोग पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे और इंसाफ की मांग की।  उत्तराखंड क्रांतिदल के नेताओं ने कई इलकों में रैली निकाली।

जिन जगहों पर बाजार बंद नहीं थे वहां उन्होंने दुकानदारों से दुकानें बंद करने की अपील की। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री विजय बौड़ाई ने कहा कि वाहनों की आवाजाही को नहीं रोका गया है। बंद में केवल बाजारों को शामिल किया गया है।अंकिता की हत्या में जिस प्रकार सत्ताधारी दल के नेताओं की भूमिका सामने आई है, उससे यह सवाल और भी गंभीर हो गया है।

इस दौरान केवल व्यापार या संगठनों के नेता ही नहीं बल्कि छात्र छात्राएं भी सड़कों पर उतरीं।यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सोमेश बुड़ाकोटी ने कहा कि यह बंद उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्यास दिलाने की मुहिम का हिस्सा है। अंकिता केवल एक बेटी भर ही नहीं है। यह प्रदेश की लाखों बेटियों की सुरक्षा का विषय है।

कोविड-19 से ठीक होकर मैदान पर वापस लौटे Mohammed Shami, नेट में प्रैक्टिस करते आए नजर

मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिख सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी के खेलने की संभावना बढ़ गई है. शमी को पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था.

कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण सीरीज में नहीं उतर सके. अब वे कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं. भारत के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फीट हैं और उन्होंने प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भर सकते हैं.

दरअसल मोहम्मद शमी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि वे दूर से अपना रन अप लेकर आते हैं और गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर हिट कर देती है।  देख कर कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि शमी इस बैक। इस पर मोहम्मद कैफ ने भी इमोजी के माध्यम से रिप्लाई किया है।मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की ओर से अब तक सिर्फ 17 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 32 की औसत से 18 विकेट लिए हैं.

Football Match Tragedy: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मची भगदड़, 320 लोगों ने गंवाई जान

इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए हंगामे और हिंसा में 127 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट में हुआ.

पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया. मैच में पेरसेबाया ने दो दशक में पहली बार अरेमा को हराया.अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच खेले गए इस मैच में जैसे ही अरेमा की टीम हारी, उसके हताश समर्थकों ने ग्राउंड पर धावा बोल दिया. स्टेडियम में मची भगदड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मी आगे आए लेकिन वे भी इसे रोक नहीं पाए.

मुकाबले को देखने के लिए करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. मैच में पेरसेबाया ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया. इसके बाद फैन्स ने स्टेडियम में ही उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और फिर भगदड़ मच गई.दर्जनों लोगों की मौत स्टेडियम में ही हो गई. बाकी के लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह हादसा पूर्वी जावा के मलंग इलाके में बने कंजुरुहान स्टेडियम में हुआ. लोगों ने बाउंड्री कूदकर भागने की भी कोशिश की. स्टेडियम में हंगामा मचने के बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ दी थी.

डीप नेक ड्रेस और दिलकश अदाएं, अपने लेटेस्ट फोटोशूट में पलक तिवारी ने लोगों को किया घायल !

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बेहद खूबसूरत है. उनके फैंस का कनेक्शन बना रहे इसके लिए वह लगातार इस कोशिश करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट का एक मेकिंग वीडियो शेयर किया है. पलक डीप नेक ड्रेस में काफी हसीन औऱ बोल्ड लग रही है.

पलक तिवारी ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, पूल बेबी. तसवीरों में वो पूल किनारे दिख रही है, जहां वो ग्लैमरस तरीके से पोज दे रही है. उनके बाल खुले हुए है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है.

ये वीडियो श्वेता तिवारी के लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान का है. जिसमें वह एक स्ट्रिप्ड टाइट ड्रेस में कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं. पलक, श्वेता तिवारी और राजी चोधरी की बेटी है.  श्वेता और राजा तलाक ले चुके है. श्वेता ने ही पलक को पाला है और इन दिनों स्टारकिड फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने में लगी हुई है.

पलक तिवारी  की डेब्यू फिल्म फिल्म ‘रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर’ बीते महीने रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने निर्देशित किया है, जबकि विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा ने प्रोड्यूस किया है.

Celebs Wedding: अली फजल और ऋचा चड्ढा की मेहंदी सेरेमनी फ़ोटोज़ हुई वायरल डालिए एक नजर

अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की तैयारी जोरों पर चल रही है। दोनों की शादी का फैंस के बीच भी काफी बज बना हुआ है। कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।अली और ऋचा शादी के बाद लखनऊ पहुंच गए हैं. लखनऊ में अली का घर हैं और यहां निजी और करीबी लोगों के साथ रस्मों को निभा रहे हैं.
दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करने वाले फैंस को बता दें कि आज ऋचा और अली की मेहंदी सेरेमनी है और ऋचा चड्ढा की मेंहदी की तस्वीर भी सामने आ गई है।अली फजल और ऋचा चड्ढा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी में नैचर के प्रति उनका प्रेम साफ देखने को मिला है. उनकी शादी की थीम नैचर से इंस्पायर थी.अभिनेता और अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वॉइस नोट में दोनों ने लोगों को शुक्रिया कहा है। अपने साझा बयान में दोनों ने कहा, ‘दो साल पहले हमने अपने रिश्ते को कंफर्म किया था।
इस दौरान पूरे देश की तरह हम भी व्यक्तिगत त्रासदियों से गुजरे और अब  आखिरकार हम इससे बाहर निकलकर दोस्तों और परिवारों के साथ जश्न मनाने जा रहे हैं। सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए हम बहुत आभारी हैं।’ऋचा की बचपन की दोस्त ने कपल के लिए एक मज़ेदार सरप्राइज परफॉर्मेंस दी.

6 अक्तूबर को मार्किट में पेश होगी Google Pixel Watch, 28,000 रुपये होगा संभव मूल्य

टेक दिग्गज गूगल 6 अक्टूबर को ‘मेड बाय गूगल’ लॉन्च इवेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है. Google Pixel Watch को 349.99 डॉलर यानी लगभग 28,000 रुपये कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

इवेंट में गूगल Pixel 7 फोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी फोन के साथ Pixel Watch भी पेश कर सकती है.  लॉन्च से कुछ दिन पहले आगामी स्मार्टवॉच के वाईफाई वर्जन का कथित डिजाइन और कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है.

गूगल इंडिया ने Google Pixel Watch का एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया है। इस वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है।वॉच को लेटेस्ट Wear OS के साथ पेश किया जाएगा।

Google Pixel Watch गूगल वियर OS के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगी. साथ ही स्मार्टवॉच में सर्कुलर डायल होगा. इसके डिस्प्ले के चारों ओर बेजल होंगे. वियरेबल में कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन होगा.Google Pixel Watch की संभावित कीमतलीक्स रिपोर्ट के अनुसार गूगल पिक्सल वॉच को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक/ओब्सीडियन, गोल्ड/हेजल, और सिल्वर/चाक में पेश किया जाएगा।वॉच में Exynos 9110 प्रोसेसर और 1.5 जीबी की रैम मिल सकती है।