Friday , January 10 2025

News Group

नेशनल हेराल्ड केस में आज पांचवें दिन ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नेशनल हेरल्ड केस  में प्रवर्तन निदेशालय आज पांचवें दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी  से पूछताछ करेगा। ईडी ने सोमवार को भी राहुल से पूछताछ की थी। ईडी अबतक 35 घंटे से ज्यादा वक्त तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से पूछताछ की है।पूछताछ के बाद मंगलवार को फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए और जांच एजेंसी से उनकी पूछताछ जारी है।

राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की ”जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह 11 बजकर करीब 15 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे।पिछले सप्ताह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार तीन दिन ईडी के अधिकारियों ने 52 वर्षीय राहुल गांधी से पूछताछ की थी.

इस दौरान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए थे। केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है तथा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

‘नेशनल हेरल्ड’ के संचालन और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को कांग्रेस द्वारा दिए गए कर्ज तथा मीडिया संस्था के भीतर धन के हस्तांतरण से जुड़े सवाल राहुल गांधी से पूछे गए गए हैं। टप्पल व खैर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में अभी तक 118 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

सरकार की अग्निपथ योजना पर अजीत डोभाल ने क्‍यों कहा ऐसा, जानिए क्या हैं इसके असली फायदें

राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कहा है आर्म्‍ड फोर्सेज की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव ‘जरूरत’ के चलते हुआ है। ‘अग्निपथ’ योजना पर डोभाल का कहना था कि ‘अगर हमें कल के लिए तैयारी करनी है तो हमें बदलना ही होगा।केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का विपक्षी दलों ने विरोध किया है। शुरुआती दो-तीन दिन तक कई राज्यों में इस स्कीम को लेकर युवाओं ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

कांग्रेस पार्टी ने इस योजना को देश की सुरक्षा और युवाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए इसके विरोध में सत्याग्रह शुरू किया है। कई दूसरे दलों के नेताओं ने भी इसका विरोध किया है। अग्निपथ पर युवाओं की नाराजगी को शांत करने के लिए पीएम मोदी के सभी सिपहसालार मैदान में उतरे हैं।

इंटरव्‍यू में कहा कि अग्निपथ कोई ‘स्‍टैंडअलोन’ योजना नहीं है। उन्‍होंने योजना से जुड़ी कई भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की। डोभाल ने कहा क‍ि ‘सेना में चार साल बिताने के बाद अग्निवीर जब वापस जाएगा तो वह स्किल्‍ड और ट्रेन्‍ड होगा।25 साल की उम्र में वे सामान्‍य नागरिकों से कहीं ज्यादा योग्‍य और प्रशिक्षित होंगे। डोभाल ने कहा कि ‘सेवा से बाहर होने के बाद अग्निवीर देश के अलग-अलग हिस्‍सों में जाएंगे।

अग्निपथ योजना पर देश में मचे बवाल के बीच, आखिर क्या हैं अलीगढ़ पुलिस के बुलडोजर मार्च का मतलब ?

अलीगढ पुलिस ने बुलडोज़र लेकर फ़्लैग मार्च निकाला. टप्पल व जट्टारी सहित खैर इलाके युवाओं ने आर्मी भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में  तांडव करते हुए कई बसों को आग के हवाले कर दिया था. तीन दिन पहले सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आंदोलनकारियों ने एक पुलिस चौकी और एक वाहन में आग लगा दी थी।

इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाला था।फ्लैग मार्च में बुलडोजर शामिल किए जाने पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है, लेकिन दबी ज़बान में यही कह रहे हैं कि बुलडोज़र की कार्यवाही से बचने के लिए लोग किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथों में न लेने पाएं और ज़िले की कानून व्यवस्था पर कोई आंच न आए.

इसके किये फ़्लैग मार्च में बुलडोज़र को भी शामिल किया गया था.पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि फ्लैग मार्च में कोई बुलडोजर शामिल नहीं था लेकिन हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के पास उपलब्ध तस्वीरों में बुलडोजर साफतौर पर देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों ने भी इसकी तस्दीक की है।

 

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा एलान, अग्निपथ के रिटायर्ड युवाओं को गारंटी के साथ मिलेगी नौकरी

8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी  में बड़ी घोषणा की। भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में कहा कि अग्निपथ योजना से रिटायर्ड हरियाणा के सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सभी को पुलिस में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा ग्रुप C में भी भर्ती हो सकते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग किया और निरोग रहने का संदेश दिया।सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि सभी को पुलिस में वरीयता मिलेगी। अग्निपथ के रिटायर्ड युवा ग्रुप C में भी भर्ती हो सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ योग (Yoga) किया और सभी को निरोग रहने का संदेश दिया।

सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट किया कि ‘स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘मानवता के लिए योग’ की थीम के साथ मनाए जाने वाले 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई।  योग द्वारा मन, आत्मा व शरीर को सकारात्मक व स्वस्थ दिनचर्या की दिशा में अग्रसर करें।’

सीएम ने कहा कि ‘मैं घोषणा करता हूं कि ‘अग्निपथ योजना’ के तहत चार साल देश की सेवा करने के बाद वापस लौटकर आने वाले अग्निवीरों को पूरी गारंटी के साथ हरियाणा सरकार  में नौकरी दी जाएगी।

ज्ञानवापी कमीशन का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला बरेली में किया गया

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात कुल 619 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है।इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम ज्ञानवापी मामले में कमीशन की कार्यवाही और मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर  का नाम है।

वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन के रवि कुमार दिवाकर 2 साल पहले ही वाराणसी आए थे। श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन को लेकर वादिनी राखी सिंह व अन्य के मामले में रवि कुमार दिवाकर ने बेहद चौंकाने वाले फैसले दिए थे।कुछ दिन पहले ही उन्हें धमकी भरा पत्र मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी तबादला आदेश में स्थानांतरित किए गए सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा गया है कि उन्हें हर हाल में चार जुलाई 2022 तक अपना प्रभार सौंपना होगा।श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन मामले में रवि कुमार दिवाकर ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के कमीशन के आदेश दिए थे। और इसके लिए उन्होंने कोर्ट कमिश्नर की भी नियुक्ति की थी।

इमरान खान ने किया पकिस्तान की जनता को आगाह, “जल्द चुनाव नहीं हुए तो श्रीलंका जैसे होंगे…”

पकिस्तान में बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और विरोधी की तीव्रता को तेज करने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के हजारों समर्थक पार्टी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आह्वान पर देश भर में सड़कों पर उतरे।पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं लॉन्ग मार्च के लिए आह्वान करूंगा…… अगर स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव नहीं हुए तो अराजकता और फैलेगी।’

इमरान ने पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी वापस लेने के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि उनके नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नीत पिछली सरकार ने कीमतें बढ़ाने की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मांग का विरोध किया था। इमरान ने कहा, ‘यह सरकार दो महीने के लिए IMF के कार्यक्रम का हिस्सा है, जबकि हम अढाई साल तक इसमें रहे।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को लेकर इमरान पर निशाना साधा और पिछली सरकार की ‘त्रुटिपूर्ण नीतियों’ को बढ़ती मुद्रास्फीति के लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने सरकार विरोधी अभियान, तत्काल चुनाव और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन को हटाने की मांग की।पूर्व प्रधानमंत्री ने सरकार से मांग की है कि देश में तत्काल चुनाव की घोषणा की जाए और लोगों को यह तय करने दिया जाए कि वे किसे अपना नेता बनाना चाहते हैं। उन्होंने आने वाले दिनों में एक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान करने की भी कसम खाई .

एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी जेवियर अलेक्जेंडर ने तोड़े पिता से सभी रिश्ते, बताई ये बड़ी वजह

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क हमेशा चर्चा में रहते हैं।  इस बार उन्होंने जो कहा या किया उसके लिए नहीं – बल्कि कुछ अधिक व्यक्तिगत के लिए।एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी जेवियर अलेक्जेंडर मस्क 18 साल की हो गई। वह अपना नाम बदलवाना चाहती है।

स्पेसएक्स के संस्थापक की ट्रांसजेंडर बेटी ने अपने पिता के साथ संबंध तोड़ने के लिए अपना नाम बदलने के लिए एक याचिका दायर की है। उक्त याचिका का एक कानूनी दस्तावेज ट्विटर पर साझा किया गया था। इससे पता चलता है कि याचिका लॉस एंजिल्स में दायर की गई थी।

वह चाहती है कि उसे पुरुष की बजाए स्त्री के रूप में पहचाना जाए और किसी भी तरह से उसकी पहचान उसके जैविक पिता मस्क से न हो, क्योंकि वह उनके साथ नहीं रहती है। इसीलिए उसने कोर्ट में अर्जी दायर कर मंजूरी मांगी है।

जेवियर ने अप्रैल में लॉस एंजिल्स काउंटी की सुपीरियर कोर्ट में अपना नाम बदलने और उसकी नई लिंग पहचान के आधार पर नया जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के लिए याचिका दायर की। याचिका में दिए गए लिंग और पहचान परिवर्तन का आधिकारिक कारण है: “लिंग पहचान और यह तथ्य कि मैं अब किसी भी तरह, आकार या रूप में अपने जैविक पिता के साथ नहीं रहता या उससे संबंधित नहीं होना चाहता।”

आज 8वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर देवभूमि में यूँ मनाया गया योग उत्सव, सीएम धामी रहे मौजूद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नैनीताल, केदारनाथ धाम एवं हर की पैड़ी पर विशेष आयोजन हुआ। वहीं ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी मौजूद रहे। वहीं राज्‍य में आज 8वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई आयोजन हुए।खास बात यह है कि इस बार गंगा किनारे योग शिविरों का आयोजन कर इसकी भव्यता को और अधिक बढ़ाया गया। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच योग कर निरोग रहने का संदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती के सानिध्य में हजारों लोगों ने योग किया। वहीं अलग-अलग जगहों पर मंत्री विधायकों ने भी योग किया। हरिद्वार में जिला कारागार में बंदियों और जेलकर्मियों ने योग किया। वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर के नामित 75 हेरिटेज साइटों में शामिल हरकी पैड़ी में योग की अनूठी छटा दिखाई दी।
पतंजलि में योग गुरु बाबा रामदेव ने हजारों स्वयंसेवियों के साथ योग किया और उनको योगाभ्यास कराया।तपोवन स्थित समर्पणानंद आश्रम में देश विदेश के योग साधकों ने योग किया। आईटीबीपी प्रथम वाहिनी सुनील के जवानों द्वारा 14000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले भारत चीन सीमा पर रिमखीम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया गया।

 

 

 

हनीमून मनाने थाईलैंड पहुंचे नयनतारा और विग्नेश, कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की प्यारी तस्वीरें

फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा अपने निर्देशक पति विग्नेश शिवन के साथ हनीमून मनाने थाईलैंड पहुंची हैं. विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम पर हनीमून की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. शादी में रजनीकांत से लेकर शाहरुख खान तक पहुंचे। इस नई-नवेली जोड़ी की हर झलक देखने के लिए जहां फैन्‍स बेताब रहते हैं,

फोटोज़ में विग्नेश और नयनतारा एक दूसरे को प्यार करते दिख रहे हैं. दोनों के हनीमून की ये प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.वहीं कपल ने मंदिर में पूजा से लेकर मायके में स्‍वागत तक, दुनिया के साथ हर खुशनुमा मौके की तस्‍वीर शेयर की है।

फोटोज़ में आप देख सकते हैं कि नयनतारा ने पीले रंग की फ्रॉक पहनी हुई है जिसमें वो एकदम सिंपल लुक में हैं. वहीं विग्नेश लोअर टीशर्ट में काफी कूल लग रहे हैं. दिलचस्‍प है कि अब यह कपल हनीमून मनाने थाईलैंड पहुंचा हुआ है। दोनों के इस एग्‍जॉटिक हनीमून की कुछ इनसाइड तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिन्‍हें देखकर आप भी उनकी तरह इश्‍क की चाशनी में डूब जाएंगे।

 

 

बुर्के में डांस करना Mandana Karimi को पड़ा भारी, ट्रोल्स ने कहा-“तुम्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए”

बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाना करीमी अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं।कभी अपने कपड़ों को लेकर, तो तभी अपने बेबाक बयानों की वजह सेइस बार उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल से एक वीडियो पोस्ट किया है। वह बुर्का पहनकर डांस कर रही हैं।

इस वजह से मंदना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और यूजर्स उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। मंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर भी हेटर्स का जिक्र किया है।अपने इस वीडियो के चलते मंदाना को ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा। वहीं, अब अभिनेत्री ने एक स्टोरी शेयर कर इसका जवाब दिया है।

वीडियो शेयर करते ही मंदना को यूजर्स ने निशाने पर ले लिया और इसे हिजाब  का अपमान बताया। एक यूजर ने कहा, ‘तुम्हें अनफॉलो कर रहा हूं।‘ एक ने लिखा, ‘शर्मनाक, हिजाब का इस तरह अपमान मत करो। ऐसा करने से पहले कम से कम एक बार सोचो।कोई उन्हें हिजाब का अनादर करने की बात कह रहा है, तो कोई यूजर उन्हें अनफॉलो करने की बात कर रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए मंदाना ने लिखा था, ‘काश हिजाब में शूटिंग करना इस बीटीएस वीडियो की तरह आसान होता।’‘ एक ने कमेंट किया, ‘मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि वह तुम्हें हिदायत दे जिससे तुम्हें अहसास होगा कि यह गलत है।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘हिजाब में डांस करना सही है लेकिन Twerking गलत है।‘