Friday , January 10 2025

News Group

अग्निपथ योजना के खिलाफ पीएम मोदी पर भड़के कांग्रेस नेता कहा-“अगर PM हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो…”

अग्निपथ योजना के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन ने ट्रैफिक की रफ्तार पर भी ब्रेक लगाए हैं.  राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान मंच से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.

 राहुल व सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला।पूर्व केंद्रीय मंत्री सहाय ने मोदी की तुलना हिटलर से करते हुए आपत्तिजनक बातें कहीं।सहाय ने यह बातें कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अगर पीएम हिटलर के रास्ते पर चलेंगे तो वह हिटलर की मौत मरेंगे. सुबोध कांत से जब मीडिया द्वारा यह पूछा गया कि क्या आप अपने बयान को लेकर माफी मांगेंगे मैंने जो भी कहा कि वो एक कहावत है और कहावत कभी गलत नहीं होता है।

उधर, सुबोध के इस बयान को लेकर बीजेपी की ओर  से प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें बीजेपी ने कहा कि यह कांग्रेस की खीज है, जो समय-समय पर जाहिर होती रहती है।

देश में 12 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने, 90 फीसदी रोगी खुद को नहीं मान रहे असुरक्षित

कोरोना की नई लहर की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र, केरल और दिल्ली में पड़ रही है.अब तक 4,00,71,393 लोग एहतियाती खुराक ले चुके हैं। पुणे में 31 साल की एक महिला BA.5 से संक्रमित मिली थी. मुंबई में BA.4 से संक्रमित तीन मरीज सामने आए थे. महाराष्ट्र में पहली बार  BA.4 और BA.5 के मामले सामने आए थे. तब चार मरीजों में BA.4 और तीन में BA.5 की पुष्टि हुई थी.

ऐसे में केंद्र सरकार के टीकाकरण को लेकर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि देश के 90 फीसदी रोगी अभी भी खुद को असुरक्षित नहीं मान रहे हैं।

कोविन वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, देश में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के 15% बुजुर्ग अब तक एहतियाती खुराक हासिल कर चुके हैं लेकिन 18 से 59 वर्ष के बीच खासतौर पर 40 से कम आयु वर्ग वालों की संख्या अब तक एक फीसदी भी नहीं पहुंची है।

देश के नए मामलों में से 70 फीसदी मामले इन्हीं तीन राज्यों से हैं. लेकिन, कोरोना के नए मामलों में तेजी आने की वजह क्या है? तो इसकी वजह ओमिक्रॉन और उसके सब-वैरिएंट्स हैं.

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद झारखंड में बंद रहेंगे स्कूल

362 ट्रेनें निरस्त रही थीं। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार में भी भारत बंद का असर देखने को मिल सकता है। बीते 5 दिनों से राज्य के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शनों से जनजीवन अस्तव्यस्त है। उपद्रवियों को इसमें भर्ती नहीं दी जाएगी।वायुसेना ने भर्ती की विस्तृत जानकारी भी साझा की। इसमें बताया गया है कि अग्निवीरों को सालाना 30 दिन की छुट्टी मिलेगी।

सोमवार को कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले में इंटरनेट पर रोक रहेगी।थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रतिनिधियों ने रविवार को अग्निपथ के तहत भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम सामने रखते हुए स्पष्ट किया कि तीनों बलों की औसत आयु कम करने के लिए इसे लागू करना जरूरी है।

बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रव, धरना प्रदर्शन और आगजनी की वजह से रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से पूर्व मध्य रेलवे अभी रात 8 से सुबह 4 बजे के बीच ही बिहार में ट्रेनों का संचालन कर रहा है। झारखंड में सोमवार को सभी स्कूल-कॉजेल बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

BJP मंडल उपाध्यक्ष को भेजा गया जेल, अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को उपद्रव के लिए था उकसाया

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित टप्पल इलाके अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ था. पुलिस ने इस कोचिंग संचालक सहित 9 कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अन्य कोचिंग संचालकों में जट्टारी के चौधरी कोचिंग सेंटर के संचालक मोहन चौधरी, तिरुपति के संचालक रामकुमार सिंह व केशव, केडी इंस्टीट्यूट के संचालक गौरव चौधरी व रोबिन चौधरी, गुरुकुल कोचिंग सेंटर के संचालक नवीन वैष्णव व अमित कुमार शामिल हैं। सुधीर शर्मा भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हैं और जिले के एक माननीय के करीबी हैं।
जानकारी निकलकर सामने आई है कि अलीगढ़ के टप्पल में यंग इंडिया के नाम से कोचिंग चलाने वाले सुधीर शर्मा अलीगढ़ में BJP के मंडल उपाध्यक्ष हैं. पुलिस ने अब कुल 9 कोचिंग संचालकों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस जांच में अब तक जो निकलकर आया है, उसके अनुसार 17 जून की सुबह 6 बजे भाजपा नेता व यंग इंडिया कोचिंग संचालक सुधीर शर्मा ने मालव के बल्लभदास मंदिर से आवाज लगाकर बच्चों को टप्पल आंदोलन करने के लिए एकत्रित किया था।

राहुल गाँधी से ED की पूछताछ का चौथा दिन आज, कांग्रेस पार्टी का देशभर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी

कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ चल रही है। सोमवार को पूछताछ का चौथा दिन है। उनसे पिछले हफ्ते लगातार तीन दिन ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की थी। राहुल से इस पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है।

सुबह प्रियंका गांधी अपने भाई के घर पहुंची और फिर उनके साथ ही गाड़ी में ईडी हेडक्‍वार्टर गईं। जब से राहुल से पूछताछ शुरू है, वह उन्‍हें ईडी ऑफिस छोड़ने जाती हैं। वहीं, ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन जारी है।

गौरतलब है कि ईडी ने राहुल को 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अधिकारियों से पेश होने से छूट देने का अनुरोध किया और 20 जून को पेश होने का आग्रह किया। बाद में, ईडी ने राहुल गांधी को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया।

कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईडी की कार्रवाई को ‘ग्लो एंड लवली’ योजना करार दिया। माकन ने कहा कि ‘सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर एजेंसियां दबाव बना रही है, लेकिन भाजपा में शामिल हुए हिमंत बिस्वा सरमा और अन्य जैसे नेताओं के पीछे कोई ईडी या सीबीआई नहीं है। यह उनके लिए ‘ग्लो एंड लवली’ योजना है।’

श्रीलंका में गहराया ईंधन संकट सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, इस हफ्ते बंद रहेंगे सभी दफ्तर और स्कूल

श्रीलंकाई सरकार ने एक सप्ताह के लिए सरकारी दफ्तरों को बंद करने की घोषणा की है, क्योंकि आर्थिक संकट से जूझ रहे द्वीपीय देश में ईंधन संकट और गहराता जा रहा है। ईंधन की समस्या के चलते सरकार ने इस हफ्ते दफ्तर और स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. सरकारी कर्मचारी सोमवार से कार्यालयों में नहीं आएंगे.

श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि कोलंबो शहर में सभी सरकारी और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल अगले सप्ताह से बंद रहेंगे और शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाएंगे. देश में मौजूद ईंधन की मात्रा तेजी से कम होने के कारण श्रीलंका पर अपने आयात के लिए विदेशी मुद्रा में भुगतान करने का दबाव है, जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था रुक सी गई है।

अलावा खाद्य संकट कम करने के लिए कृषि क्षेत्र से संलग्न होसरकारी अधिकारियों को अगले तीन महीनों तक हर हफ्ते एक छुट्टी देने को भी मंजूरी दी है.सरकार ने यह फैसला ईंधन की गंभीर कमी के चलते लिया है.

बिजली आपूर्ति की समस्या की पृष्ठभूमि में श्रीलंका के शिक्षा मंत्रालय ने कोलंबो शहर के सभी सरकारी और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के शिक्षकों से कहा है कि वे अगले सप्ताह से ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करें।

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी, पुलिस अधिकारी हमलावर से निपटने में जुटे

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी की खबर आ रही है. ये गोलीबारी एक कंसर्ट के नजदीक की गई, जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की ये घटना वाशिंगटन डीसी में जुनेटीन्थ म्यूजिक कन्सर्ट के आयोजन के समय हुई.

जिसमें एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई है. वीडियो फुटेज में घटनास्थल पर अराजकता का माहौल दिखाई दे रहा है. पुलिस ने बताया कि 14वीं और यू स्ट्रीट के इलाके में एक गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस उसके लिए जवाबी कार्रवाई कर रही है. इस घटना में में एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोगों को गोली मार दी गई है.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘यू स्ट्रीट पर शूटिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों को गोली लगी है. अधिकारियों को सड़क पर पड़े कई लोगों की मदद करते हुए दिखाया गया है.’

2 अन्य नागरिक और 1 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिनकी हालत में सुधार हो रहा है. डीसी पुलिस विभाग ने एक ट्वीट में कहा, तीसरी स्ट्रीट के 4400 ब्लॉक में शूटिंग की सूचना मिली थी.

बारिश और बर्फबारी: हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी के चलते यात्रा पर लगाईं गई रोक

हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी होने के चलते यहां यात्रा पर ब्रेक लग गया है। दो दिनों से यहां मौसम खराब होने के चलते ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने से हेमकुंड साहिब में एक फिट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को घांघरिया में रोका गया है। इधर, हेमकुंड साहिब में बर्फबारी भी हुई है।

बदरीनाथ धाम की चोटियों पर भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है। सोमवार को मौसम का मिजाज बदला तो हेमकुंड साहिब में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण यहां साढ़े सात हजार तीर्थयात्रियों को रोक दिया है। जबकि फूलों की घाटी जाने वाले पर्यटकों को भी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए रास्ते में रोक दिया गया है।

गोविंदघाट व घांघरिया में साढे़ सात हजार तीर्थयात्री को रोका गया है।गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह का कहना है कि जैसे ही बर्फबारी रुकेगी यात्रा फिर से संचालित होगी। चमोली एसपी श्वेता चौबे ने भी कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हेमकुंड की ओर जाने वालों को मौसम साफ होने तक घांघरिया और गोविंदघाट पर रोक दिया गया है।

जिला प्रशासन और चमोली जिला पुलिस ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से बारिश के मौसम में यात्रा के दौरान एतिहात बरतने का सुझाव दिया है। साथ ही पुलिस यात्रा मार्गों की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर भी लगातार अपडेट कर रही है। वहीं, फूलों की घाटी जाने वाला मार्ग मलाब आने से दो जगह बाधित हुआ है।

 

फादर्स डे के मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने शेयर की बेटी के साथ ये ख़ास तस्वीर, देखिए यहाँ

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने इस साल अपना पहला फादर्स डे  मनाया. प्रियंका और निक ने इस साल की शुरुआत में अपनी बेटी मालती मैरी का सरोगेसी के जरिए वेलकम किया था.अपने परिवार के साथ बिताएं इन पलों को एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इसी क्रम में प्रियंका ने हाल ने ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।

साझा की गई इस तस्वीर में प्रियंका की बेटी और उनके पति निक जोनस साथ में नजर आ रहे हैं। बेबी मालती मदर्स डे के मौके पर प्रियंका के घर पर आई थी. इससे पहले वह कुछ महीनों के लिए एनआईसीयू में थी. बेबी के वेलकम में प्रियंका ने इमनोशनल कर देने वाला लंबा नोट लिखा था. अब, फादर्स डे के मौके पर, प्रियंका और निक ने अपनी छोटी बच्ची के साथ तस्वीर साझा कीं. यह तस्वीर बहुत ही प्यारी है.

निक जोनास  ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरी लिटिल गर्ल के साथ फर्स्ट फादर्स डे. अतुलनीय फादर डॉटर स्नीकर्स देने और मुझे डैडी बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा को धन्यवाद, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. सभी डैड्स और केयरटेकर्स को हैप्पी फादर्स डे.”

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘हैपी फादर्स डे माय लव। हमारी छोटी सी बेटी के साथ तुम्हें देखना मुझे बहुत खुशी देता है। घर वापस आने के लिए कितना शानदार दिन है आई लव यू। आने वाले दिन भी ऐसे ही बीतें।’

शो तारक मेहता में दयाबेन की भूमिका निभाएंगी ये एक्ट्रेस, दिशा वकानी अब नहीं आएंगी नजर

TV दुनिया की लोकप्रिय जोड़ी देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने पिछले महीने ही अपनी बेटी का वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

पहले ये जान लीजिए कि, प्यार में पागल ये कपल 15 फरवरी 2011 को शादी के बंधन में बंधा था और लगभग ग्यारह साल के वैवाहिक आनंद के बाद उनके जीवन में एक बेटी का आगमन हुआ है।

फरवरी 2022 में देबिना-गुरमीत ने अपनी गर्भावस्था की खबर साझा की थी और 3 अप्रैल 2022 को उनके घर एक बेटी लियाना ने जन्म लिया था।वैसे तो कपल आए दिन लाडली संग तस्वीरें शेयर करता है  इनमें लियाना चेहरा नहीं दिखता। अब देबीना ने लाडली संग बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर देबीना ने फादर्स डे पर शेयर की है।

तस्वीर में देबीना अपनी बेटी लियाना को सीने से लगाए हैं। सामने आई फोटो में हम देख सकते हैं कि, देबिना अपनी बेटी लियाना को पकड़े हुए है, जबकि गुरमीत उन्हें प्यार से निहार रहे हैं। इसके साथ ही देबिना ने नोट लिखकर साझा किया कि, वह उनकी परछाईं की तरह रक्षा करते रहे हैं।