Friday , January 10 2025

News Group

शो तारक मेहता में नजर आएंगी दयाबेन की भूमिका निभाएंगी ये एक्ट्रेस, दिशा वकानी अब नहीं आएंगी नजर

टीवी अभिनेत्री राखी विजन ने उन अकटलों को खारिज कर  दिया है, जिसमें ये कहा गया था कि वह जल्द ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का रोल प्ले करने वाली हैं.राखी विजान को सीरियल हम पांच से काफी लोकप्रियता मिली. इस शो में उन्होंने स्वीटी का रोल निभाया था. इस किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली थी.

दिशा वकानी यानी ‘दयाबेन’  की वापसी को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. लंबे वक्त से कहा जा रहा है कि दिशा वकानी शो में वापसी कर रही हैं. हालांकि इसके इतर शो को लेकर ये भी अटकलें लगाई गईं कि ‘दयाबेन’ का रोल दिशा वकानी नहीं बल्कि राखी विजन निभाएंगी.

वह जल्द ही शो में एंट्री करने वाली हैं. अब इन अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राखी विजन ने बताया है कि वह शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं. टीवी की दुनिया में सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  का जलवा कायम हैराखी विजान कई सीरियल्स में काम कर चुकी है.

इसमें देख भाई देख, जासूस 005, जस्सी जैसी कोई नहीं, मिस्टर कौशिक की पांच बहुए में काम कर चुकी है.राखी कई फिल्मों में भी काम कर चुकी है, जिसमें मनी है तो हनी है, कृष 3, हमको इश्क ने मारा, सदियां शामिल है.

यश राज फिल्‍म्‍स ने ऑफिशली लांच किया रणबीर कपूर की आने वाली फिल्‍म ‘शमशेरा’ का पोस्टर

रणबीर कपूर  की आने वाली फिल्‍म ‘शमशेरा’  का पहला पोस्‍टर यश राज फिल्‍म्‍स ने र‍िलीज कर द‍िया है. इस पोस्‍टर में रणबीर का लुक देख उनके फैंस के बीच जबरदस्‍त उत्‍साह है.रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म ‘शमशेरा’ का पहला पोस्टर लीक हो गया है.

फिल्म निर्माता अगले हफ्ते से प्रमोशन कैंपेन शुरू करने वाले है. यशराज फिल्म्स द्वारा जल्द ट्रेलर लॉन्च करने का प्लान तैयार किया गया. ट्विटर पर पहला पोस्टर लीक होने से इन सभी प्लान पर पानी फिर गया. हो भी क्‍यों न, रणबीर इस लुक में काफी धांसू नजर आ रहे हैं. हालांकि द‍िलचस्‍प है कि पोस्‍टर भले ही अभी कुछ देर पहले ही र‍िलीज हुआ है, लेकिन इस फिल्‍म का पोस्‍टर प‍िछले दो द‍िनों से सोशल मीडिया पर हंगामा बरपाए हुए है.

कई सावधानी बरतने के बाद रणबीर कपूर का पहला लुक इंटरनेट पर लीक हो गया. फैंस रणबीर के शमशेरा लुक को काफी पसंद कर रहे है. इस पोस्‍टर में सामने आए लुक से तो साफ है कि रणबीर ने अपनी इस फिल्‍म के ल‍िए काफी तैयारी की है. एक्टिंग में तो रणबीर बेजोड़ हैं ही, उनके लुक ने भी काफी उत्‍सुकता बढ़ा दी है. वैसे लुक की बात करें तो रणबीर कपूर का असली ‘ब्रह्मास्‍त्र’ तो ‘शमशेरा’ ही साब‍ित हो रहा है.

 रणबीर कपूर की भी ‘शमशेरा’, ‘ब्र‍ह्मास्त्र’ जैसी फिल्‍में सालों से र‍िलीज के लिए अटकी पड़ी हैं. लेकिन अब जब स‍िनेमाघरों में रौनक लौट आई है, फैंस इन फिल्‍मों के ल‍िए काफी एक्‍साइटेड हैं. रणबीर कपूर ‘शमशेरा’ के साथ पूरे 4 साल बाद पर्दे पर लौटने वाले हैं.

21 जून को अदालत में होगी वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की स्क्रीनिंग

एक्टर वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ 24 जून को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। करण जौहर की फिल्म पर गाना से लेकर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगा है।  मामले की सुनवाई करते हुए रांची सिविल कोर्ट स्थित कर्मिशयल कोर्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शन का निर्देश दिया कि आगामी 21 जून को अदालत में फिल्म दिखाने की व्यवस्था की जाए।

हाल ही में फिल्म पर लगे कॉपीराइट मामले में रांची सिविल कोर्ट ने एक अहम आदेश पारित किया है।  इस फिल्म को आगामी 24 जून को रिलीज करने का एलान कर रखा है। अदालत में सुनवाई के वक्त करन जौहर की तरफ से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा और प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता कुमार वैभव ने दलीलें पेश कीं।

फिल्म का ट्रेलर 22 मई को जब रिलीज किया गया तो उन्हें पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी है। विशाल सिंह ने यह कहानी उन्हें पहले भेजा था। प्रोड्यूसर ने इस कहानी को उन्हें वापस कर दिया था और अब चुपके से इसी पर फिल्म बना ली गयी।

इसी बीच उनका संपर्क धर्मा प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड सौमेन मिश्रा से हुआ, जिनके साथ विशाल ने अपनी कहानी को साझा किया। धर्मा प्रोडक्शन ने उनकी कहानी पर फिल्म बनाने की बात भी कही थीइसके अलावा ये भी मांग की गई कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसकी स्क्रीनिंग अदालत में की जाए.

पहली बार युवराज सिंह और हेजल कीच ने फैंस संग शेयर की अपनी बेटी की फोटो, देखें एक झलक

पेट्रोल पंप पर चाय परोस रहा श्रीलंकाई टीम का ये वर्ल्ड कप विजेता, जानें क्या है पूरा मामला

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका  इन दिनों आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. 1948 में आजादी हासिल करने के बाद से श्रीलंका अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.आखिर ऐसा क्या हो गया कि श्रीलंकाई क्रिकेटरों को यह काम करना पड़ रहा है.  श्रीलंका में जारी ईंधन संकट को लेकर श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने एक अभियान की शुरुआत की है.

पेट्रोल-डीजल के लिए पेट्रोल पंप्स पर लंबी-लंबी कतारों में लोग घंटों इंतजार कर रहे हैं. ऐसे लोगों को श्रीलंका टीम के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा  कोलंबो के पेट्रोल पंप पर चाय व पावरोटी बांट रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप और रसोई गैस के लिए घंटों लाइन में खड़े लोगों से भी आग्रह किया है कि वो अपने साथ पर्याप्त तरल पदार्थ और भोजन लेकर आयें.

महानामा ने ट्विटर पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमने आज शाम सामुदायिक भोजन शेयर की टीम के साथ वार्ड प्लेस और पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए चाय और बन परोसे. यहां लाइन लंबी होती जा रही है और इन लाइन में लगने वाले लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होगा.’ मालूम हो श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस आर्थिक संकट से पूरे देश में भोजन, दवा, रसोई गैस और ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गयी है.

इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर दिखाया कमाल, नीदरलैंड की टीम को सीरीज में मिली तगड़ी हार

11 महीने बाद वनडे सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड से शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने लगातार तीसरी वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। इस तरह तीन मैच की सीरीज में अब मेहमानों के पास 2-0 की अजेय बढ़त हो चुकी है। वर्षाबाधित इस मुकाबले में जरूर धूमधड़ाका नहीं हुआ,  ओपनर फिल साल्ट और जेसन रॉय ने अपने अर्धशतकों के बूते टीम को छह विकेट की जीत जरूर दिला दी।

 

तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 232 रन के बड़े अंतर से जीतने के बाद इंग्लैंड ने दूसरा मैच छह विकेट से अपने नाम किया और सीरीज भी जीत ली। तीसरा वनडे मैच 22 जून को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने नीदरलैंड से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी थी।

ऐसे में स्कॉट एडवर्ड्स कार्यवाहक कप्तान बनाए गए। 41 ओवर के मैच में स्कॉट ने 73 गेंद में 78 रन बनाया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का बल्ला फिर खामोश रहा। अब सीरीज का तीसरा मैच 22 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा।
इसके बाद लीडे और कप्तान एडवर्ड्स ने 61 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन ये दोनों भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लीडे 34 और एडवर्ड्स 78 रन बनाकर आउट हुए। वह शून्य पर आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन भी सस्ते में निपटे।

11,000 रुपये की राशी के साथ आप भी घर लाए मारुति सुजुकी की न्यू जेनरेशन 2022 Brezza

मारुति सुजुकी की नेक्स्ट जेनरेशन विटारा ब्रेजा एसयूवी डीलरशिप पर पहुंचने लगी है और इसके साथ ही अब आने वाले कुछ दिनों में इसकी आधिकारिक लुक को अनवील किए जाने के बाद कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। नई 2022 ब्रेजा को खरीदने के इच्छुक खरीदार मारुति सुजुकी के एरिना शोरूम पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन 11,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान करके प्री-बुक कर सकते हैं।

मारुति ब्रेजा 2022 को लेकर अब तक जो भी जानकारी सामने आई है, उसमें पता चला है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में बेहतर लुक और ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स तो दिखेंगे ही, साथ ही नई ब्रेजा के सीएनजी ऑप्शन में आने की संभावना जताई जा रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया के मार्किंग एंड सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल-न्यू ब्रेजा को नए जमाने की टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ लैस किया गया है और यह “कमांडिंग ड्राइविंग स्टांस, और मस्कुलर और आक्रामक लुक” के साथ आ रही है।

यह एसयूवी “एक उन्नत डिजाइन, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स” के साथ आने का दावा करती है।ऐसे में आप भी फिलहाल ये जान लें कि नेक्स्ट जेनरेशन विटारा ब्रेजा देखने में कैसी है और इसे किस प्राइस रेंज में किन-किन नई खूबियों के साथ मार्केट में पेश करने की तैयारी है?

शेयर बाजार में आज निवेश का सुनेहरा मौका, सेंसेक्स पहुंचा 51625 के पार

 शेयर बाजार में अरसे बाद रौनक लौटी है। फिलहाल सेंसेक्स 291 अंक ऊपर 51625 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें कोई भी जीते लेकिन इनके सुझावों और अपनी सूझ-बूझ से आप पैसा बना सकते हैं।इस दौरान सेंसेक्‍स 220 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 50 अंकों का उछाल दिख रहा है. बाजार में बढ़त के बावजूद आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिखी. ग्‍लोबल मार्केट में उछाल आने की वजह से आज सोने का वायदा भाव 51 हजार के करीब पहुंच गया.

शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे।एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेश्यो होगा। इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.30 प्रतिशत गिरकर 104.38 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत फिसलकर 112.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

विश्लेषकों के मुताबिक घरेलू मोर्चे पर किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुझानों से तय होगी। निवेशकों की निगाह विदेशी कोषों के रुख और कच्चे तेल की कीमतों पर भी रहेगी।इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी।

राजस्थान बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी में रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन

राजस्थान के विभिन्न जिलों अजमेर, कोटा, भरतपुर आदि में भर्ती निकली है। अलग-अलग जिलों में आवेदन की तारीख भी अलग-अलग है। इसलिए नोटिफिकेशन को अच्छे से देख कर आवेदन कर लें।

पदों के नाम

आंगनवाड़ी वर्कर -161 पद

आगनवाड़ी असिस्टेंट के 872

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए कम से कम उम्र 21 साल और अधिक से अधिक उम्र 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होगी।

योग्यता

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए योग्यता कम से कम 12वीं पास है। साथ ही आवेदन कर्ता विवाहित हो। आंगनवाड़ी सहायिका के लिए योग्यता 10वीं पास है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन उनके 10वीं और 12वीं में आए अंकों के हिसाब से किया जाएगा। 10वीं और 12वीं के अंकों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी और साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाकर संबंधि जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी डाक द्वारा भी अपना आवेदन फॉर्म भेजकर जमा करवा सकते हैं।

स्किन को हेल्दी व ग्लोइंग बनाने के लिए आप भी लगाएं ये फेस पैक

वेजिटेरियन के लिए पनीर प्रोटीन का एक समृद्ध स्त्रोत माना गया है। पनीर में प्रोटीन के अलावा सेलेनियम, विटामिन ई और एंटीऑक्सिडेंट आदि पाया जाता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, जिससे आपकी स्किन अधिक हेल्दी व ग्लोइंग नजर आती है। इसके अलावा इसमें विटामिन ए, बी 1, बी 3 और बी 6 सहित कई आवश्यक विटामिन होते हैं।

पनीर एक नेचुरल क्लींजर, मॉइश्चराइजर और टोनर है। पनीर का इस्तेमाल कर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। पनीर त्वचा को पोषण देने में मदद करता है। पनीर चेहरे को नेचुरल नमी देता है जिससे चेहरा चमकदार और ग्लोइंग बना रहता है।

फेस पैक बनाने के लिए पनीर के टुकड़े, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद, विटामिन ई कैप्सूल, लें। ग्लोइंग और जवां स्किन के लिए पनीर के मैश कर लें। इसके बाद पनीर के टुकड़ो में नींबू का रस, विटामिन ई की कुछ बूंदे और शहद मिला लें।

लेकिन अगर आप अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहती हैं और उसे पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में भी पनीर का इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पनीर से स्किन को मिलने वाले कुछ बेहतरीन लाभों के बारे में बता रहे हैं-

इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। पनीर का फेस पैक लगाने से चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाएंगे। टाइट और ब्राइट स्किन के लिए पनीर का फेस पैक बहुत ही फायदेमंद होता है।