Friday , January 10 2025

News Group

हरियाणा में 18 नगर परिषदों, 28 नगर पालिकाओं के लिए चुनाव आज, लोगों में दिखा मतदान का जोश

हरियाणा में 18 नगर परिषदों और 28 नगर पालिकाओं के लिए मतदान जारी है। मतगणना 22 जून को होगी। फतेहाबाद के वार्ड नंबर 18 के बिजली घर में बने मतदान केंद्र पर वार्ड नंबर 24 के पार्षद प्रत्याशी पर एक व्यक्ति ने मारपीट करने का आरोप लगाया है।

आज चुनावी क्षेत्रों में ड्राई डे रहेगा, जिसके चलते शराब के ठेके बंद रहेंगे. आरोप है कि पार्षद प्रत्याशी ने अपने बेटे व छह-सात साथियों के साथ बूथ में घुसकर मारपीट की। दस मिनट के लिए मतदान को रोकना भी पड़ा। बाद में मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी ओमप्रकाश चुघ ने अनावश्यक रूप से एकत्रित लोगों को वहां से खदेड़ा।

प्राइवेट क्षेत्र में मतदान के दिन 19 जून को वेतन सहित छुट्टी देने के लिए मानव संसाधन विभाग ने पत्र भी जारी किया है. ये चुनाव भाजपा-जजपा, आप और इनेलो पार्टी अपने चिन्ह पर लड़ रही हैं, लेकिन कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया हुआ है.

मुख्य मुकाबला राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन और कांग्रेस के बीच है। जबकि आम आदमी पार्टी का हरियाणा में यह पहला निकाय चुनाव है।नगर निगम चुनाव के लिए कुल 1,290 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 289 संवेदनशील और 235 अति संवेदनशील हैं।

पीएम मोदी ने आज दिया दिल्लीवासियों को बड़ा तोहफा, प्रगति मैदान में टनल और 5 अंडरपास का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने रविवार को दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा दिया है. राजधानी के प्रगति मैदान इलाके में पीएम मोदी ने इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर का उद्घाटन किया.ये सभी रास्ते आज से लोगों के आवागमन के लिए खोल दिए गए हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जाम से राहत मिल सकेगी

टनल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है. इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था. जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है. देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए सभी सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है.’

दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक रिंग रोड, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. चौराहों और आसपास के केंद्रों जैसे गाजियाबाद, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास ने इन तीनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ा दी है.

यूपी में नहीं थम रहा अग्निपथ बवाल, यहाँ उपद्रवियों ने गश्त कर रही पुलिस की जीप में लगाईं आग

यूपी के चंदौली जिले में अग्निपथ योजना के विरोध दूसरे दिन भी जारी है। रविवार सुबह भी युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया।उपद्रवियों ने वाहन फूंक दिया।इसकी जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आईजी, कमिश्नर,डीएम,एसपी सहित कई थाने की फोर्स पहुंच गई। अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में पुलिस की प्राइवेट जीप में आग लगा दी। उसके बाद जीप को नाले में गिरा दिया। वहीं सरकारी वाहनों पर पथराव कर तोड़फोड़ किया।

उपद्रवियों की भीड़ देख पुलिस कर्मी जीप छोड़कर भाग निकले। इस दौरान उपद्रवियों ने जीप को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी के सत्यनारायण,डीएम संजीव कुमार,एसपी अंकुर अग्रवाल मय फोर्स पहुंच गये।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार घरों में घुसकर जान बचाई। सूचना के बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल पहुंची तो उपद्रव कर रही युवाओं की भीड़ फरार हो गई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत मे लिया है। पीडीडीयू जंक्शन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

 

पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान की विंग में अचानक लगी आग, 185 यात्री थे सवार हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पटना से दिल्ली जाने के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान के इंजन में आग लग गई.  ये विमान स्पाइसजेट का बताया जा रहा है.पायलट की सूझबूझ से प्लेन को तुरंत पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया. विमान में 185 यात्री सवार थे.

प्रशासन ने इसकी जानकारी तत्काल एयरपोर्ट अथॉरिटी को जानकारी दी. एयरपोर्ट अथॉरिटी को जैसे ही विमान की विंग में आग लगने की जानकारी मिली, हड़कंप मच गया. पटना के जिलाधिकारी भी तत्काल पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. कुछ मिनट के लिए प्रशासन से लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी तक, हलचल मच गई.

इस बीच कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर प्लेन की आग बुझाने जैसी व्यवस्था तुरंत कर ली गई. आग लगने की सूचना और हवा में उड़ते प्लेन से धुआं निकलता देख पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी का आलम पसर गया था.पटना के जयप्रकाश एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी भेजा गया था.

इस सूचना के बाद पटना के डीएम समेत तमाम आला अधिकारी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है. 185 यात्रियों की जान पायलट की सूझबूझ के कारण बच गई.एयरपोर्ट के रनवे पर आग से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी अलर्ट थीं.

उत्तराखंड में तेज़ हुआ युवाओं का अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी के बीच निकाला जुलूस

अग्निपथ योजना (टीओडी) के खिलाफ युवाओं में आक्रोश थमने का नहीं ले रहा है।हल्द्वानी में बड़ी संख्या मे युवाओं ने अग्निपथ के खिलाफ आक्रोश जताया। इस दौरान युवाओं की पुलिस से झड़प भी हुई जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ा।

अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार की सुबह कुमाऊं भर के 500 से अधिक युवा रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में युवा तिकोनिया चौराहे पर पहुंच गए। नैनीताल हाइवे जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई।  बेड़ीनाग में युवाओं ने पीजी कॉलेज से सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालकर गुस्सा दिखाया।

नगर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था। टनकपुर में शनिवार को लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन हुआ। युवकों ने नारेबाजी के बीच जुलूस निकाला। वहीं टनकपुर कोतवाली पुलिस ने  को जाम लगाने के आरोप में 80 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवाओं के नहीं मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे भगदड़ मच गई।

शहर के डीडी चौक, इंदिरा चौक और गाबा चौक सहित अन्य इलाकों में पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही।लाठीचार्ज से बचने के लिए कई युवक नहर में कूद गए। हल्द्वानी के साथ ही टनकपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

टी20 मैच: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5वां मैच आज, टॉस के समय अधिक मौसम बिगड़ने की आशंका

भारत और साउथ अफ्रीका  के बीच रविवार को बेंगलुरु में 5वां और फाइनल टी20 मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी है ऐसे में बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी. टीम इंडिया ने दिल्ली और कटक में खेले गए शुरुआती दो टी20 मैच गंवाए थे

दोनों ही टीमें आखिरी मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए जोर आजमाइश करेगी.लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने विशाखापत्तनम में क्रमश: तीन और चार विकेट झटके. जबकि राजकोट में आवेश खान की सूझबूझ की मदद से अफ्रीका को 87 रन पर टीम ने आलआउट कर दिया.सीरीज के शुरुआती 2 मैच मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने जीता था. इसके बाद ऋषभ पंत की अगुआई में टीम इंडिया ने पलटवार किया और तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली.

मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इस समय मौसम और अधिक बिगड़ने की आशंका है. एक्यूवेदर के अनुसार बेंगलुरु में रविवार शाम 7 बजे के करीब 51 प्रतिशत बारिश की आशंका है. ऐसे में मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है. मेजबान टीम इस बात से काफी उत्साहित होगी कि उसका गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार रहा.

लंदन पहुँचते ही शौपिंग पर निकले विराट कोहली-रोहित शर्मा, वायरल हुई ये तस्वीर

एक बार फिर नीरज चोपड़ा ने किया देश का नाम रौशन, फिनलैंड में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. इस गेम में नीरज चोपड़ा के सामने 24 साल के एंडरसन पीटर्स थे. जिन्होंने इसी साल 2 बार 90 मीटर से अधिक की दूरी पर भाला फेंका है.

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया. अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा का वीडियो शेयर कर लिखा कि नीरज को गोल्ड मिला है. उन्होंने फिर से कर दिखाया है. क्या शानदार चैंपियन हैं. अनुराग ठाकुर ने नीरज की तारीफ की और बधाई दी.इस दौरान नीरज चोपड़ा चोटिल होने से भी बच गए, जब वह थ्रो फेंक रहे थे और अचानक उनका पैर फिसल गया. लेकिन नीरज चोपड़ा फिर से उठ खड़े हुए.

नीरज चोपड़ा ने कर दिखाया और उनका गोल्ड पक्का हो गया. बता दें कि नीरज चोपड़ा के लिए यह गेम काफी मुश्किल रहा. क्योंकि पूरे इवेंट के दौरान बारिश होती रही. फिसलन की वजह से वह गिर भी पड़े. टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब नीरज को किसी गेम में गोल्ड मेडल मिला है.

अपकमिंग फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में एक साथ इन 10 हसीनाओ संग रोमांस करेंगे सलमान खान

ऐक्टर सलमान खान इन दिनों अपने कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी चल रहे हैं।निर्देशक अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘नो एंट्री’ 2005 में रिलीज़ हई थी।फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ में सलमान खान 10 हसीनाओं के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे।

इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और ये फिल्म सुपरहिट भी साबित हुई थी।टाइगर 3′ के बाद वह ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में बिजी हो गए तो अब उनकी तीसरी बड़ी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल से धमाकेदार खबर सामने आ रही हैं।

हाल में ही सामने आया था कि इसका टाइटल होगा ‘नो एंट्री में एंट्री’। सलमान खान की ‘नो एंट्री में एंट्री’ फिल्म से बड़ी डिटेल सामने आई है। बताया जा रहा है कि ‘नो एंट्री में एंट्री’ में एक दो नहीं बल्कि 10 ऐक्ट्रेस नजर आएंगी।

अगर ये खबरें सही निकली कि सलमान खान ‘नो एंट्री में एंट्री’ (No Entry Mein Entry) में 10 हीरोइनों को लेकर आएंगे तो एक नया इतिहास हो सकता है। जहां इतनी बड़ी स्टारकास्ट और हीरोइनों को जगह मिले।

9 जुलाई को आगरा में शादी के बंधन में बंधेंगे पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, शेयर की गुड न्यूज़

अभिनेत्री पायल रोहतगी के घर भी शहनाइयां बजने वाली हैं।पायल और संग्राम एक दूसरे को रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया नाम के शो में मिले थे. इस शो के बाद पायल और संग्राम एक-दूजे को डेट करने लगे.

पायल रोहतगी ने सालों डेटिंग के बाद अब शादी का फैसला ले लिया है। पायल रोहतगी और उनके रेसलर बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह 9 जुलाई को आगरा में शादी करने वाले हैं.ट्विटर पर संग्राम सिंह ने कहा, ‘पायल एक बहुत ही अच्छी लड़की हैं. हम दोनों एक जैसे हैं, हर कपल की सोच और उनका रहन-सहन एक जैसा होना चाहिए. हमने मार्च में शादी की योजना बनाई थी, लेकिन दोनों काम की प्रतिबद्धताओं के कारण जुलाई में मेरे जन्मदिन के करीब शादी करेंगे. भगवान सब का भला करे.’

और अभिनेत्री ने खुद इस बात पुष्टि की हैं। साथ ही इस जोड़े की आगरा के जेपी पैलेस में तीन दिन लंबी बड़ी शादी होने वाली है। जिसे सुनने के बाद अब इन दोनों के ही फैंस काफी ज्यादा एक्ससिटेड और बेहद खुश नजर आ रहे हैं।