Thursday , January 9 2025

News Group

आज पीएम मोदी ने किया वडोदरा की जनता को संबोधित, 16,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजना का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में हैं। उन्होंने पावागढ़ पहाड़ी पर पुनर्विकसित कालिका माता मंदिर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गौरव फिर से स्थापित हो रहे हैं।

आज नया भारत अपनी आधुनिक आकांक्षाओं के साथ-साथ अपनी प्राचीन धरोहर और प्राचीन पहचान को उसी उमंग और उत्साह के साथ जी रहा है। हर भारतीय उस पर गर्व कर रहा है।

इसके बाद पीएम मोदी वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन भी दिया।

उन्होंने कहा, पहले पावागढ़ की यात्रा कठिन थी, लोग कहते थे कि कम से कम जीवन में एक बार माता के दर्शन हो जाएं। आज यहां बढ़ रही सुविधाओं ने मुश्किल दर्शन को सुलभ कर दिया। अब बच्चे, जवान, बुजुर्ग, दिव्यांग आसानी से मां के चरणों में आकर भक्ति और प्रसाद का लाभ ले सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के तेज विकास के लिए महिलाओं का तेज विकास, उनका सशक्तिकरण उतना ही जरूरी है। आज भारत, महिलाओं की आवश्यकताओं, उनका आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है, निर्णय ले रहा है।

‘अग्निपथ’ योजना पर यूपी में जारी हैं युवाओं का तांडव, यहाँ डीएम ने 2 महीने के लिए धारा 144 लागू की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने अग्निपथ’ योजना का ऐलान किया था।  उत्तर प्रदेश के कई जिलों में युवकों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की, बसों को क्षतिग्रस्त किया और एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया.

हालांकि इसका विरोध तेज होने के बाद सरकार ने एक बड़ी राहत युवाओं को देने का ऐलान करते हुए भर्ती की आयु सीमा को दो साल बढा़ने का फैसला लिया था। हालांकि अब भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

यूपी के बलिया में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. यहां जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने हालिया विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर अगले दो महीनों के लिए धारा 144 लगा दी है. ताकि अनावश्यक भीड़ इकट्ठी ना हो सके

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर उतरकर कई युवाओं ने विरोध किया और कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम कर दिया, जिसके बाद गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने 225 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और 15 को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दिल्ली से सटे जेवर इलाके में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा में आठ पुलिसकर्मी और एक निजी बस का चालक घायल हो गया.

यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों में यह आंदोलन जारी रहा। तेलंगाना के सिकंदराबाद में तो एक युवक की मौत भी हो गई। इसके अलावा करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। आज आरजेडी ने इस आंदोलन के समर्थन में बिहार बंद भी बुलाया है, जिसे वीआईपी और हम जैसी पार्टियों ने समर्थन देने का ऐलान किया है।

Pavitra Punia ने तोडा एजाज खान का दिल, मांग में सिंदूर हाथों में चूड़ा पहने नजर आई नई नवेली बहु

‘बिग बॉस’ फेम और टेलीविजन एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया  की एक फोटो को देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने भी सीक्रेटली शादी कर ली है. इस बीच एक और एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा पहने तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये एक्ट्रेस और कोई नहीं पवित्रा पुनिया है।

सोशल मीडिया पर उनकी मांग में सिंदूर लगाए फोटो खूब वायरल हो रही हैं.पवित्रा पुनिया सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, और अपने अलग-अलग लुक्स की फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं. हाल में ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की है.

पवित्रा पुनिया एजाज खान  के साथ अक्सर कपल गोल देती नजर आती हैं.लुक की बात करें तो पवित्रा रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा पवित्रा नई नवेली दुल्हन की तरह शर्माते हुए दिख रही हैं।इन तस्वीरों को देखकर फैंस एक्ट्रेस की शादी की अटकलें लगाने लगे।वह एजाज खान के साथ पब्लिकली, पार्टीज और इवेंट में भी स्पॉट की जाती हैं.

ऐश्वर्या-सलमान की आखरी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की 23वीं सालगिरह आज, जिसके बाद आई थी दोनों के रिश्ते में दरार

 ऐश्वर्या राय , सलमान खान और अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के 23 साल पूरे हो गए हैं.फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय बच्चन कैसे आईं, इसकी भी दिलचस्प कहानी है। ऐश्वर्या को उन्हीं दिनों आमिर खान की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ ऑफर हुई थी.

जब भी इस फिल्म की बात होती है तो सलमान और ऐश्वर्या का ही जिक्र खास तौर पर किया जाता है. लेकिन ‘हम दिल दे चुके सनम’ की 23वीं सालगिरह पर सिर्फ सलमान और ऐश्वर्या की नहीं बल्कि उन दो शख्सियत की भी बात करेंगे जो दुनिया में नहीं हैं.वह ये फिल्म तारीखों के चक्कर में कर नहीं पाईं तो इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग पर वह इसलिए चली गईं कि कहीं फिल्म से जुड़े लोग बुरा न मान जाएं।

संजय लीला भंसाली ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के म्यूजिक पर बहुत मेहनत की थी। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले लगातार दो साल वह इस्माइल दरबार के साथ इस पर जतन करते रहे। फिल्म के गीतकार हैं महबूब। फिल्म का संगीत कमाल का संगीत है।

हम उनसे मिलने गए तो इस्माइल ने बाहर खड़े खड़े ही गाने का मुखड़ा सुनाया. इसके बाद हम अंदर गए और गाने की रिकॉर्डिंग की. इसके बाद इस्माइल ने कहा कि केके ये गाना अभी फाइनल नहीं हुआ है जब होगा तो तू ही इसे गाएगा. इस गाने को गाने के बाद मैं भी इस गाने को भूल गया था’.

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ का पोस्टर हुआ लीक, एक्टर के लुक को देख फैंस हुए एक्साइटेड

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन-दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर सुर्खियों में है.एक पोस्टर हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पोस्टर में रणबीर कपूर का अवतार काफी दमदार लग रहा है.  इंस्टाग्राम पर रणबीर का यह पोस्टर शेयर किया है.

लव रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में आलिया भट्ट, नागार्जुन, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन है. अब उनकी अगली फिल्म ‘शमशेरा’ का पोस्टर ऑनलाइन लीक हो गया है. इसमें रणबीर दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं.

ट्विटर पर #Shamshera ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग के साथ यूजर्स रणबीर कपूर के पोस्टर को लगातार शेयर कर रहे हैं. पोस्टर में फिल्म की टैगलाइन- करम से डकैत, धर्म से आजाद. शमरेशा के पोस्टर को देखने के बाद वाकई फैंस फिल्म का इंतजार नहीं सकते.

रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में पिछले दिनों मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था. टीजर में यशराज फिल्म्स ने ट्विटर पर इसके रिलीज डेट की भी जानकारी दी थी.

 

 

आखिर कौन हैं वो स्पेशल शख्स जिसके साथ अकेले प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन मनाते हुए नजर आई काजल अग्रवाल

काजल अग्रवाल इस साल कुछ और सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन पति गौतम किचलू और बेटे नील के साथ नहीं किया हैएक्ट्रेस अपने बर्थडे की तैयारी कर रही हैं।

वह 19 जून को 37 साल की हो जाएंगी। वैसे, आप शायद प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन से परिचित न हों, लेकिन हमारे सेलिब्रिटीज के लिए यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन यह इन अवसरों को कम आकर्षक नहीं बनाता है।

तस्वीरों में काजल स्टार प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस गॉर्जियस लग रही है।

मेज पर, हम उसके और उसके दोस्त के लिए रखे गए अन्य विदेशी व्यंजन भी देख सकते हैं। तस्वीरों में ग्रे और ब्लैक कलर की ड्रेस में काजल हमेशा की तरह दीप्तिमान लग रही हैं। कैप्शन के लिए, उसने बस एक हैशटैग चुना, जिसमें लिखा था, “प्री-बर्थडे डिनर डेट।”

अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ ने शुरू की शूटिंग, संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती संग आए नजर

बॉलीवुड के माचो हीरो जैकी श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिन उनकी सेट से दमदार लुक में फोटोज वायरल हुई थीं।जैकी श्रॉफ ने खुद की एक फोटो शेयर करते हुए इस ओर इशारा किया कि उनकी आगामी फिल्म ‘बाप’ का काम शुरू हो चुका है.

 

संजय दत्त और मिथुन चक्रवर्ती संग एक तस्वीर शेयर करते हुए जैकी श्रॉफ ने लिखा, “जहां चार यार मिल जाएं, अरे चौथा किधर है भिड़ू?”. दरअसल, इस फोटो में सनी देओल मौजूद नहीं हैं. जैकी श्रॉफ की इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, ” आप किधर हो पाजी (सनी देओल)? यह फिल्म, फिल्मों का ‘बाप’ होने वाली है”.

अब एक्टर ने बाप की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा, ‘हां चार यार मिल जाए, अरे चौथा कहां है भिड़ू।’

बार-बार एक ही गलती करने की वजह से SA सीरीज में खराब प्रदर्शन करते दिखे ऋषभ पंत, 10 पारियों में बनाए 20 से ज्यादा रन

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी में भले ही शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ला दिया हो, लेकिन खुद पंत का प्रदर्शन अभी भी सवालों के घेरे में है।

मौजूदा सीरीज में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ चारों मुकाबलों में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। पहले तीन मैचों में उन्हें कवर रीजन पर आउट होते देखा गया वहीं राजकोट टी20 में वह केशव महाराज की वाइड लाइन के बाहर जाती गेंद को शॉर्ट थर्डमैन की तरफ मारकर प्रिटोरियस के हाथों कैच आउट हुए।

शुक्रवार को चौथे मैच के बाद जब उनसे टॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पांचवें मैच में सीधे हाथ (दायां हाथ) से सिक्का उछालेंगे. बता दें कि पंत लेफ्टी हैं बाएं हाथ से सिक्का उछालते आए हैं. अब उन्होंने दाएं हाथ से सिक्का उछालने की बात कही है.

उनका एक ही तरह आउट होना यह दिखाता है कि कप्तानी मिलने के बाद भी वह बतौर बल्लेबाजी अभी भी परिपक्व नहीं हो पाए हैं। ऐसा सिर्फ इस सीरीज ही नहीं कई मौकों पर देखा गया है कि जब टीम को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत होती है तो वह गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं।

Dinesh Karthik और Avesh Khan को लेकर Virender Sehwag ने कहा ये, ट्वीट जमकर हो रहा वायरल

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन सोशल मीडिया की पिच पर अभी भी चौके और छक्के लगाते रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने 82 रनों से जीत दर्ज की। वहीं, भारत की जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग  ने अपने ट्विटर हैंडल से मजेदार ट्वीट शेयर किया।

भारत ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच को 82 रनों से जीता। भारत की जीत के हीरो Dinesh Karthik और Avesh Khan रहे। कार्तिक ने ताबड़तोड़ 55 रन ठोके, तो वहीं आवेश खान ने चार ओवर में महज 18 रन देकर चार विकेट चटकाए।

‘आज (शुक्रवार को) पहले हाफ में डीके और फिर आवेश खान, जिनके पहले तीन मैचों में विकेट नहीं लेने के बाद उनके सिलेक्शन पर सवाल खड़े होने लगे थे, टीम इंडिया ने स्टाइल में मैच जीता।’

मैच के बाद सहवाग ने ऐसा ट्वीट किया, जो खूब वायरल हो रहा है।मशहूर वेब सीरीज ‘स्कैन 1992’ के लीड कैरेक्टर हर्षद मेहता (प्रतीक गांधी) का एक डायलॉग काफी वायरल हुआ था, जो बाद में MEME के तौर पर सोशल मीडिया पर खूब छाया रहता है, ‘अब खेलने का नहीं *** का टाइम है।’ इस

रणजी ट्रॉफी: 1999 के बाद दूसरी बार फाइनल में दिखेगा मध्य प्रदेश का जलवा, बंगाल को 174 रनों से हराया

णजी ट्रॉफी 2021-22 के पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने बंगाल की टीम को 174 रनों से हराया. मुंबई और यूपी का मुकाबला अभी जारी है लेकिन लीड के आधार पर मुंबई का जीतना तय माना जा रहा है.

उसका सामना फाइनल में अब मध्य प्रदेश से होगा। फाइनल मुकाबला 23 जून से 27 जून तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।मध्य प्रदेश ने पहली पारी में मंत्री के शतक और अक्षत रघुवंशी के शानदार 63 रनों की बदौलत 341 रनों का स्कोर किया. इसके जवाब में बंगाल की मनोज तिवारी (102) और शाहबाज अहमद (116) के साहसिक शतकों के बाजवूद 272 रन पर ही सिमट गई.

आखिरी दिन की शुरुआत में इस मुकाबले में हर नतीजे की संभावना थी। बंगाल को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला था और चौथे दिन के अंत तक उन्होंने 4 विकेट पर 96 रन बना लिए थे।

पांचवें दिन की शुरुआत के पहले ओवर में ही बंगाल को मजूमदार (8) के रूप में झटका लगा। बंगाल को हराने में एमपी के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पहली पारी में 61 रन देकर तीन विकेट लिए थे.