Friday , January 10 2025

News Group

सोने और चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, यहाँ चेक करें नया भाव

सोने और चांदी के आभूषणों की मांग हर समय बनी रहती है।इससे पिछले सप्ताह सोने में 1.60 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी और यह 51701 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस सप्ताह 1842 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि पिछले सप्ताह यह 1875 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

सोने की कीमत पर इस सप्ताह दबाव देखा गया, क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर में मजबूती आई है. 24 कैरेट सोने के भाव 52,120 रूपये से 52,130 रुपये हो गए हैं। वहीं वह सोना जिसके ज्यादातर आभूषण बने होते हैं, उनके भी दामों में सामान्य रूप से केवल 10 रूपये की बढ़ोतरी हुई है।

बाजार में कुछ अंतराल पर थोड़ी मंदी जरूर आती है पर यह बाजार सभी परिस्थितियों में सामान्य बना रहता है। उतार चढ़ाव के बावजूद बाजार में सोने और चांदी महत्ता बानी रहती है।भारत एक काफी बड़ा देश और कहीं न कहीं सोने और चांदी के डिमांड बने रहते हैं।

जिसके साथ 22 कैरेट सोने के के दाम 47,780 रूपये से बढ़कर 47,790 रूपये हो गए हैं। ऊपर दिए गए सोने और चांदी के भाव दिल्ली के हैं, भाव राज्यों द्वारा लगाए गए टैक्स से ऊपर निचे होते हैं।

बाजार को सबसे ज्यादा डर आर्थिक सुस्ती की बढ़ती संभावनाओं को लेकर है. महंगाई और आर्थिक सुस्ती की संभावनाओं के बीच महंगे धातुओं की मांग में तेजी आएगी जिससे कीमत में उछाल आएगा.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से नहीं मिली राहत, स्पेशल CBI कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।विशेष सीबीआई अदालत ने धनशोधन मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी है. ईडी ने जैन (57) को 30 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था.

एजेंसी ने दावा किया है कि जैन की गिरफ्तारी के बाद उनके परिवार अन्य के खिलाफ इसी तरह की छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए हैं. जैन के खिलाफ कथित हवाला सौदे के आरोप में पीएमएलए के तहत एजेंसी जांच कर रही है.

सत्येंद्र जैन ने जमानत याचिका दायर की है, जिस पर दिल्ली की कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 57 साल के सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।छापेमारी के दौरान करीब 2.85 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति और सोने के 133 सिक्के बरामद किए जाने का दावा किया था।

हीराबेन ने आज किया 100वें वर्ष में प्रवेश, जन्मदिन पर मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी चरण पखारकर लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की मां हीराबेन  आज यानी शनिवार को 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं।इस मौके पर पीएम मोदी गांधीनगर स्थित आवास पर उनसे मिलने पहुंचे।उन्होंने मां के पांव पखारे, फिर मुंह मीठा कराया और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

इसके बाद कुछ देर बैठकर बातचीत की. आपको बता दें कि हीरा बा अपने छोटे बेटे के साथ ही रहती हैं. पीएम मोदी हर बार 17 सितंबर को अपने जन्मदिन के मौके पर, मां से मिलने आते हैं.

पीएम मोदी की मां हीराबेन ने बड़े संघर्षों से अपनी संतान को पाला है। उन्होंने दूसरों के घरों में काम किया और उनके कपड़े धोए। फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे पिताजी के निधन के बाद मां हमारा गुजारा करने और पेट भरने के लिए दूसरों के घरों में जाकर बर्तन साफ करती थीं और पानी भरती थीं।’

आपको बता दें कि वडनगर पीएम मोदी का जन्म स्थान है. उनका परिवार यहीं रहता था, और पीएम मोदी अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. पति के असामयिक निधन के बाद हीरा बा ने वडनगर में ही रहकर अपने सभी बच्चों को पाला-पोसा.इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि उनकी मां की उम्र 90 साल से अधिक हो गई है। फिर भी वह अपना काम खुद करती हैं। वह पढ़ी लिखी नहीं हैं। उन्हें टीवी पर देखकर देश और दुनिया में घट रही घटनाओं के बारे में पता चलता है।

यूपी बोर्ड परिणाम 2022: 47 लाख परीक्षार्थियों का इंतज़ार हुआ खत्म, आज 4 बजे जारी होगा रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 18 जून तक यूपी बोर्ड परिणाम 2022 की घोषणा करने की संभावना है. यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परिणाम 2022 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर घोषित किया जाएगा.हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कल यानी 18 जून को की जाएगी। 10वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे और 12वीं की परीक्षा के परिणाम 4 बजे जारी किए जाएंगे।

यूपी बोर्ड के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “छात्र 18 जून तक अपने कक्षा 10, 12 के परिणाम 2022 की उम्मीद कर सकते हैं. परिणाम की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.” पिछले साल, कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 26,10,247 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 97.88 प्रतिशत छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है.

47 लाख परीक्षार्थियों में रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री योगी से लेकर विभिन्न अधिकारियों से नतीजों पर आधिकारिक सूचना जारी करने की मांग की जा रही थी। अपना यूपी बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2022 और यूपी बोर्ड 12 वीं का परिणाम यूपीएमएसपी की वेबसाइट- upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करके जान सकेंगे.

अग्निपथ योजना के विरोध में आज बिहार के कई छात्र-युवा संगठनों ने किया एक दिवसीय बिहार बंद का ऐलान

सेना भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग पर बिहार के कई छात्र-युवा संगठनों, आइसा-आईएनओएस, रोजगार संघर्ष यूनाइटेड फ्रंट और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून यानी शनिवार को एक दिवसीय बिहार बंद का ऐलान किया है.इस योजना के विरोध में बिहार में आज बंद का आह्वान किया गया है. राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में विपक्ष ने बिहार बंद का आह्वान किया है.

इस दौरान प्रदेश में अलर्ट है. किसी अनहोनी से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. बावजूद इसके राज्य के कई स्थानों से बवाल की खबरें आ रही हैं. हालांकि, विभिन्न जिलों में अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई है.

इस बंद को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने नैतिक समर्थन दिया है। एनडीए का हिस्सा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचयूएम) ने भी सैद्धांतिक समर्थन दिया है।

इसके अलावा जिला पुलिस बल के जवानों को हर जगह तैनात कर दिया गया. डीएम एसपी ने इसको लेकर जॉइंट आर्डर भी जारी किया. बता दें कि शनिवार सुबह से ही शहर के अलग अलग हिस्सों में फ्लैगमार्च निकाला गया. इन संगठनों का कहना था कि सरकार इस योजना को वापस लेने में जितनी देर करेगी, आंदोलन उतना ही विस्फोटक होता जाएगा और उसके लिए सिर्फ और सिर्फ सरकार जिम्मेदार होगी.

नेनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार ने मचाई मार्किट में खलबली, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 230km

स्विट्जरलैंड की एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी  काफी चर्चा में है। इस कंपनी ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार किया है जो दिखने में तो कार जैसा है लेकिन ये कार नहीं कुछ और है। महज 535 किलो वजनी इस इलेक्ट्रिक वाहन को एक बार चार्ज करने के बाद 235 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। हालांकि इस वाहन के बेस मॉडल की रेंज सिर्फ 115 किलोमीटर के आसपास ही है।

कंपनी ने ये भी कहा कि इस छोटी सी कार को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक वाहन में 230 लीटर ट्रंक स्पेस है और ये कार दरअसल एक कॉम्पैक्ट चार-पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल है। कंपनी का कहना है कि इस कार को सिटी राइड के हिसाब से तैयार किया है।

Microlino यूरोप का एक क्लास L7e वाहन है जिसका अर्थ है कि यह तकनीकी रूप से एक चार पहिया साइकिल है लेकिन एक कॉम्पैक्ट कार की तरह डिज़ाइन की गई है। इसमें एक यूनीबॉडी चेसिस, छोटी बैटरी और नाममात्र का कार्बन फुटप्रिंट है। इसके 90% पुर्जे यूरोप में बने हैं।

इस तरह इस कार को बिना दोबारा चार्ज किए आराम से सप्ताह भर चलाया जा सकता है।दरअसल माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम्स नाम की कंपनी ने एक अनूठा प्रयोग किया है और मोटरसाइकिल और कार के डिजाइन का मिश्रण कर ये अद्भुत इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया है। खास बात ये है कि ये देखने में टाटा नैनो से भी छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल है।

PGVCL ने अप्रेंटिस लाइनमैन के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

पश्चिम गुजरात विज कॉरपोरेशन लिमिटेड, PGVCL ने अप्रेंटिस लाइनमैन पदों पर नौकरियां निकाली है. जिसके जरिए संस्थान में लाइनमैन के कुल 400 अपरेंटिस के खाली पद भरे जाएंगे.

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
पदों के लिए 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे. साथ ही उम्मीदवार द्वारा वायरमैन /इलेक्ट्रीशियन का 2 वर्षीय कोर्स करना अनिवार्य है.

ऐसे करें आवेदन:-
पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड के जरिए की जा सकेगी. जिसके लिए लिंक जल्द ही ऑफिशियल पोर्टल pgvcl.com पर साझा की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां:-
आरभिंक दिनांक- जारी होनी है
आखिरी दिनांक- जल्द जारी होगी

 

 

आज लंच में सर्व करें गरमा गर्म मटर-पनीर पुलाव, देखिए इसकी सरल विधि

सामग्री :

1 कटोरी मटर, 150 ग्राम पनीर, 1 कटोरी बासमती चावल, 3 तेजपत्ते, 4 काली मिर्च, 3 अखरोट गिरि के टुकड़े, 10-15 काजू एवं बादाम, 1/2 कप दूध, 3-4 लौंग, 1 टुकडा़ दालचीनी, 2 बड़ी इलायची, 2-3 छोटी इलायची, 1 बड़ा चम्मच घी, नमक स्वादानुसार, पाव कटोरी बारीक कटा हरा धनिया।

 

विधि :

सबसे पहले चावल को धोकर पानी में भिगो दें। एक कड़ाही में घी गरम करें और काजू-बादाम हल्के गुलाबी तलकर बाहर निकाल लें। अब पनीर को मनचाहे आकार में काट लें और हल्के तलकर अलग निकाल कर रख लें। अब गरम घी में उपरोक्त खड़ा गरम मसाला की सभी सामग्री डालें और दूध डालें। अब चावल डालकर मिलाएं। तत्पश्चात 2-1/2 कटोरी पानी, मटर और नमक डालकर उबाल लें।

चावल अच्छी तरह पक जाने के बाद तले हुए पनीर को मिलाएं 2-3 मिनट तक ढंक दें। परोसते समय हरा धनिया और तले हुए मेवों से सजाएं और ठंड के मौसम में शाही मटर-पनीर पुलाव को गरमा-गरम कढ़ी के साथ सर्व करें और लजीज खान-पान का आनंद लें।

आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता हैं फ्लेवर्ड मिल्क, जानिए इसके कुछ नुक्सान

दूध वैसे तो आपके लिए बेहद ही फायदेमंद होता है, लेकिन कई लोग फ्लेवर वाला दूध पीना भी पसंद करते हैं दूध में कई पोषक तत्व उपस्थित होते हैं जैसे- विटामिन, मिनरल्स कैल्शियम  ये पोषक तत्व कई स्वास्थ्य फायदा भी प्रदान करता है लेकिन हर किसी को दूध का सेवन अच्छा नहीं लगता है  इस वजह से वो फ्लेवर्ड मिल्क का सेवन करते हैं, खासतौर पर बच्चे

आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है:
फ्लेवर्ड मिल्क में आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है जो आपके स्वाद को तो बेहतर करता है लेकिन आपको कोई स्वास्थ्य फायदा नहीं प्रदान करता है बल्कि आर्टिफिशियल स्वीटनर आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होने कि सम्भावना है

कैलोरी की अधिक मात्रा होती है:
फ्लेवर्ड मिल्क में कैलोरी अधिक मात्रा में होती है जो ना सिर्फ आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि आपके वजन को भी असमान्य रूप से बढ़ाता है वजन बढ़ाने के अतिरिक्त शरीर के फैट को भी बढ़ाता है

कम पोषक तत्व होते हैं:
दूध के मुकाबले फ्लेवर्ड मिल्क में कम पोषक तत्व होते हैं  इस वजह से यह आपके स्वास्थ्य को किसी प्रकार से फायदा नहीं प्रदान करते हैं

ऑफिस से ज्यादा छुट्टी लेने वाले लोगो को नही होती हैं ये बीमारियां, क्या जानते हैं आप…

सेहतमंद ज़िंदगी के लिए छुट्टियां बेहद महत्वपूर्ण होती हैं एक वैज्ञानिक रिसर्च में भी इस बात का खुलासा हुआ है विशेषज्ञों के मुताबिक़, अगर कोई कार्यालय से ज्यादा ऑफ लेता है तो उसे दिल का दौरा  दिल की बीमारियां होने की आसार बहुत ज्यादा कम हो जाती हैं

इसलिए अगर आप कार्यालय में नौकरी करते हुए बोर  थका हुआ महसूस करते हैं तो कार्यालय से छुट्टी लेकर घूमने का प्लान बना लें आप कार्यालय से जितने ज्यादा ऑफ लेंगे मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम का खतरा उतना हे कम होगा साथ ही हाइपरटेंशन  हाई कोलेस्ट्रोल की कठिनाई भी नहीं होगी

इस रिसर्च में खुलासा हुआ कि आप कार्यालय से जितनी ज्यादा छुट्टियां लेंगे बीमारियों का खतरा उतना ही कम हो जाएगा  आप स्वास्थ्य वर्धक महसूस करेंगे इससे डिप्रेशन  हार्ट डिसीज की भी आसार कम हो जाएगी मेटाबॉलिक सिंड्रोम के कारण कोलेस्ट्रोल, हाइपरटेंशन  ह्रदय रोग होते हैं टाइप-2 डाइबिटीज भी इसी वजह से होता है

न्यूयॉर्क की सिरैक्यूज यूनिवर्सिटी ने ये रिसर्च की जिसमें ये खुलासा हुआ है रिसर्च को लीड करने वाले फाल्क कॉलेज डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ की सहायक प्रोफेसर चिकित्सकब्रायस ह्रस्का ने बोला कि जो एम्लॉई वर्ष भर में जितनी ज्यादा छुट्टियां लेते हैं उनके बीमार होने की आसार उतनी ही कम हो जाती है इसलिए दिल की बीमारियों से बचने के लिए कार्यालय से छुट्टियां लेकर घूमने चले जाएं

मेटाबॉलिक सिंड्रोम है ये:
मेटाबॉलिक सिंड्रोम की वजह से बॉडी में कोलेस्ट्रोल, हाई ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल  दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है कमर के पास जमी चर्बी इसी का एक नतीजा है इससे टाइप- 2 डाइबिटीज, हार्ट स्ट्रोक  अवसाद का खतरा बन रहता है