Friday , January 10 2025

News Group

अग्निपथ योजना पर फूटा प्रदर्शनकारियों का गुस्सा, आरा में आंसू गैस तो छपरा में ट्रेन में लगाईं आग

बिहार में सेना बहाली की अग्निपथ स्कीम को लेकर जबरदस्त बवाल जारी है।  अग्निपथ योजना के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार, राजस्थान में इस योजना के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं.

ये लोग नौकरी की सुरक्षा और पेंशन की मांग कर रहे हैं। छपरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है,वहीं आरा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन किया. यहां प्लेटफॉर्म नंबर चार के बुकिंग ऑफिस को तोड़ दिया गया. वहां हर तरफ कांच के टुकड़े बिखरे दिखे. यहां रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया गया है.

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि वहां प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और तोड़फोड़ की. यहां कुछ बाइकों, स्टॉल को ट्रैक पर फेंककर आग लगा दी गई है.इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि ट्रेन धू-धू करके जल रही है।

आरा में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।इसी कड़ी में गुरुवार को आरा, छपरा, बक्सर, जहानाबाद और नवादा में सैन्य अभ्यर्थियों ने जबरदस्त बवाल काटा है। इनकी मांग है कि सेना बहाली में चार साल की स्कीम के बदले पहले की तरह ही भर्ती हो। उधर आरा में हालात बेकाबू देख प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले तक दागे गए।

बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से 3 दिन के अंदर माँगा जवाब

उत्तर प्रदेश में होने वाली बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। साथ ही बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. अब अगले हफ्ते मंगलवार को मामले में सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार कहा कि कोई भी तोड़फोड़ की कार्यवाही कानूनी प्रक्रिया से हो.जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने मुसलमानों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

अपनी याचिका में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने यूपी सरकार को विध्वंस अभियान पर रोक के लगाने के निर्देश देने की मांग की है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने यूपी सरकार से 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

आप सुनिश्चित करें कि इस दौरान कुछ भी अनहोनी न हो.  जमीयत उलेमा ए हिंद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए कहा है कि कोर्ट यूपी सरकार को निर्देश दे कि उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना आगे कोई विध्वंस नहीं किया जाए.इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि एक उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना विध्वंस की कार्रवाई नहीं हो सकती।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए लारेंस बिश्नोई ने ऐसी की थी जेल में प्लानिंग, सुनकर पुलिस के भी उड़े होश

दिल्ली की तिहाड़ जेल और विदेश में बैठे तीन गैंगस्टरों ने मिलकर चार राज्यों से आठ किराए के शूटर जुटाए और अंत में एक ड्रग एडिक्ट ने सिद्धू मूसेवाला की अंतिम-मिनट की रेकी की,लारेंस ने कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ की मदद से अपने भाई अनमोल को भारत से बाहर यूरोप में शिफ्ट करवाया. फिलहाल लारेंस का भाई अनमोल यूरोप में है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश जेल में बैठे लारेंस ने कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ से फोन पर बातचीत करके रची थी. जिसके बदले में उसे केवल कुछ हजार रुपये मिलने की बात सामने आ रही है.

सिद्धू की हत्या की फूल प्रूफ प्लानिंग होने के बाद सबसे पहले लारेंस बिश्नोई ने जेल से छूटे अपने भाई अनमोल को गोल्डी बराड़ की मदद से भारत से फरार करवाया और यूरोप में कहीं शिफ्ट करवा दिया

पंजाब पुलिस इस घटना के पीछे कुछ गिरोहों की आपसी रंजिश को जिम्मेदार बता रही है. बहरहाल 29 मई को मानसा में दिनदहाड़े सिद्धू मूसेवाला की हत्या किए जाने के 18 दिन बाद भी राज्य के अधिकारी किसी भी शूटर को गिरफ्तार नहीं कर पाए हैं.  मूसेवाला की हत्या की साजिश के कथित मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से चल रही पूछताछ से हर बात का खुलासा हो सकता है.

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन को बीच में छोड़ हॉस्पिटल भागे वरुण धवन, बताई जा रही ये बड़ी वजह

वरुण धवन अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के प्रमोशन में इन दिनों व्यस्त हैं। पिता की तबियत बिगड़ने की खबर सुनते ही एक्टर प्रमोशन बीच में ही छोड़कर भागे। उनके पिता और फिल्ममेकर डेविड धवन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत मुंबई के अस्पताल में एडमिट कराया गया।

पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर सुन वरुण अपना काम छोड़ तुरंत हॉस्पिटल पहुंच गए। डेविड को एडवांस स्टेज की डायबिटीज है, जिसकी वजह से पहले भी कई बार उनकी तबियत बिगड़ चुकी है। कहा जा रहा है कि डायबिटीज के कारण ही उनकी तबियत खराब हुई है। हालांकि, अभी उनके हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह सामने नहीं आई है।

जब डेविड धवन की तबियत बिगड़ी तब वरुण अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुगजुग जियो’ की प्रमोशन में बिजी थे। पिता के बीमार होने की खबर सुनते एक्टर काफी चिंता में आ गए और प्रमोशन बीच में ही छोड़कर हॉस्पिटल गए।डेविड धवन को एडवांस स्टेज का डायबिटीज है। जिसके चलते उनकी पहले भी तबियत बिगड़ चुकी है।

माना जा रहा है कि इसी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई होगी। हालांकि, अब तक इस बारे में कोई सही जानकारी सामने नहीं आई है। पापा के बीमार होने की खबर पाते ही वरुण धवन परेशान हो गए थे और वह आनन-फानन में प्रमोशन छोड़कर चले गए।

एक्ट्रेस कनिका मान का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में हुआ बुरा हाल, स्टंट करते समय लगी गंभीर चोट

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’  के शूटिंग दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में  चल रही है,फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का ये शो 2 जुलाई से टीवी पर दस्तक देने वाला है। इसी बीच सेट पर स्टंट परफॉर्म करते वक्त कनिका मान बुरी तरह से घायल हो गई हैं।

इस दौरान वहां से कई सारे सितारे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो फैंस को खुब भा रहे हैं. बता दें कि ये शो अगले महीने यानि की 2 जूलाई से शुरू होने वाला है.

कनिका ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘हां मुझे चोटें आई हैं। मैं रोहित सर से कह भी रही थी कि मैं अपने हाथ और पैर नहीं हिला पा रही हूं। उन्होंने मुझसे कहा, ‘हमारी ऑडियंस को तो नहीं पता ना। उन्हें लगता है कि आप ‘खतरों के खिलाड़ी’ में आए हो, क्योंकि आप एक मजबूत प्लेयर हो। ऐसे में अब आओ और दुनिया को दिखाओ कि आप एक मजबूत प्लेयर हो।’

वहीं हाल ही में एक्ट्रेस कनिका मान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें उनके हाथ पैरों पर छिलने और कटने के निशान दिखाई दिए हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए हैं और उन्हें जमकर सराह रहे हैं.रुबीना दिलाइक और सृति झा स्टंट परफॉर्म करते नजर आते हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं.

साई पल्लवी के इस बयान ने बढ़ाई एक्ट्रेस की मुश्किलें कहा-“मॉब लिंचिंग से की कश्मीरी पंडितों पर किये गए अत्याचार की तुलना”

साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी के एक बयान पर देशभर में तूफान खड़ा हो गया है।हाल ही में एक इवेंट के इंटरव्यू में साई पल्लवी ने बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों पर दिखाए गए अत्याचार और उनकी हत्या के सीन की तुलना मॉब लिंचिंग से की है।

एक्ट्रेस ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में हिंसा और धर्म के मुद्दे पर  फिल्म कश्मीर फाइल्स का जिक्र करते हुए कहा – इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से उस समय कश्मीरी पंडितों की हत्या की गई।अभिनेत्री ने कहा था, “कश्मीर फाइल्स ने दिखाया कि उस समय कैसे कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था। यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं,  जब वह गायों को ले जा रहा वाहन चला रहा था, और लोगों ने जय श्री राम का जाप किया।

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में साई पल्लवी ने कहा कि- मैं एक न्यूट्रल एनवायरनमेंट में बड़ी हुई हूं। मैंने लेफ्ट विंग और राइट विंग के बारे में बहुत कुछ सुना है, लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि कौन सही है और कौन गलत।

तो फिर क्या हुआ और अब क्या हो रहा है, इसमें अंतर कहां है?” अभिनेता ने यूट्यूब चैनल ग्रेट आंध्र को दिए एक साक्षात्कार में कहा।मगर इसके बाद उन्होंने कश्मीर फाइल्स के बहाने धर्म और हिंसा पर बात की और कहा कि समाज में जो भी वर्ग दबा-कुचला है, उसकी रक्षा होनी चाहिए, बिना किसी भेदभाव के।

 

बी प्राक और पत्नी मीरा के नवजात बच्चे का हुआ निधन, सिंगर ने सोशल मीडिया पर यूँ शेयर की दुखद खबर

गायक बी प्राक  और उनकी पत्नी मीरा ने अपने नवजात बच्चे को खो दिया.इस समय सिंगर के घर में मायूसी का माहौल है. बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे.

बी प्राक और मीरा की ओर से जारी बयान में कहा गया है,”बेहद गहरे दर्द के साथ हमें यह घोषणा करनी पड़ रही है कि जन्म के समय हमारे नवजात शिशु का निधन हो गया है. माता-पिता के रूप में हम जिस दौर से गुजर रहे हैं वह सबसे दर्दनाक दौर है.

हम सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को उनके अंतहीन प्रयासों और समर्थन (हाथ जोड़कर इमोजी) के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हम सभी इस नुकसान से तबाह हैं और हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें इस समय हमारी गोपनीयता प्रदान करें.”

बेसब्री से बच्चे का इंतजार कर रहे थे. पर बच्चे ने जन्म के कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया. बी प्राक ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ यह जानकारी साझा की. हाल ही में सिंगर का गाना ‘इश्क नहीं करते’ रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने को बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था.  सिंगर ने इस दुख की घड़ी में फैन्स से गुजारिश की है कि वे उनकी और उनकी पत्नी की प्राइवेसी को बनाए रखें.

लंदन में रॉयल स्टाइल में मॉम-टू-बी सोनम कपूर की हुई गोद भराई, एक्ट्रेस ने पिंक ड्रेस में लूटी महफिल

सात महीने की गर्भवती सोनम कपूर  बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। वह अगस्त के महीने में अपने बच्चे को जन्म देंगी।हाल ही में लंदन में मॉम-टू-बी सोनम कपूर की गोद भराई हुई, जिसमें उनकी बहन रिया कपूर और करीबी दोस्त शामिल हुए। खास मौके की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है सोनम कपूर के बेबी शॉवर में सब कुछ बहुत अच्छे तरीके से ऑर्गेनाइज किया गया।सोनम और आनंद का यह पहला बच्चा होगा। सोनम इन दिनों लंदन में हैं, जहां वह अपने पति आंनद आहूजा  के साथ अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं .

इस पार्टी का ग्लैमर कोशंट इतना जबरदस्त था कि मेन्यु से लेकर कस्टमाइज गिफ्ट्स और मॉम टू बी का लुक कॉपी करने लायक था। ऐसा इसलिए क्योंकि मां बनने जा रहीं सोनम ने भी इस दौरान फैशन का तड़का लगाने में कोई कमी नहीं रखी थी। लुक को उन्होंने गोल्ड ईयररिंग्स से पूरा किया और अपने बेबी बंप पर हाथ रख दोस्त के साथ जबरदस्त पोज देती नजर आईं।

क्या अमेरिका पर साइलेंट अटैक करने की फिराक में ड्रैगन ? अमेरिकी जासूसी एजेंसियों पर रख रहा नजर

एक और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां चीन पर सख्त नजर रखने का प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ चीनी अमेरिकियों को चिंताएं भी बढ़ रही हैं।अमेरिकी जासूसी एजेंसियों की नजर चीन पर है जिस चीनी-अमेरिकियों की मुसीबत से बढ़ सकती है ।

परमाणु हथियारों, भू-राजनीति और कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति सहित और भी  विभिन्न मुद्दों पर चीन के निर्णय को बेहतर ढंग से समझने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसियों पर लगातार दबाव है.दोनों देशों में तनातनी के बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने चीन के खिलाफ अपने प्रयासों को तेज कर दिया है. लेकिन यह प्रयास नागरिक अधिकार समूहों के बीच चिंता बढ़ा दी है.

क्योंकि उन्हें नागरिक स्वतंत्रता को प्रभावित करने वाली जासूसी के बारे में नयी चिंताएं बढ़ रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय की एक नयी रिपोर्ट में कई सिफारिशें की गई हैं.आपको बता दें की  द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी-अमेरिकियों को नजरबंदी शिविरों में रखा गया था, 1960 के नागरिक अधिकार आंदोलन के दौरान अश्वेत नेताओं की जासूसी की गई थी.

चीन को लेकर अमेरिकी दृष्टिकोण को जहां द्विदलीय समर्थन है प्राप्त है, वहीं नागरिक अधिकार समूह और पैरोकार चीनी मूल के लोगों पर बढ़ी हुई निगरानी के असमान प्रभाव के बारे में चिंतित हैं।

 

 

दाने-दाने को तरस रही पकिस्तान की जनता, हैरान कर देगी एक लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है और अब तो इसका खामियाजा जनता को बुरी तरह भुगतना पड़ रहा है।पिछले 20 दिनों में ये तीसरी बार है जब हुकूमत ने पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस बार पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 24.03 रुपए बढ़ाए गए हैं.

एक ही झटके में डीजल के दाम 59.61 रुपये बढ़ गए हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत में भी 24.03 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ़्ताह इस्माइल ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए हुकूमत इस स्थिति में नहीं है कि वह पेट्रोल और दूसरे पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी दे सके. सब्सिडी ना दे पाने की स्थिति में पेट्रोल के दाम बढ़ाने के अलावा सरकार के पास कोई और चारा नहीं बचा है, इसलिए अब पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है.

पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसद्दक मलिक ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए पिछली सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इमरान सरकार ने पाकिस्तान की इकॉनमी को तबाह कर दिया।