Friday , January 10 2025

News Group

पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंचा चांद, दुनिया के कई शहरों में देखने को मिला ‘स्ट्रॉबेरी सुपर मून’ का दृश्य

धरती की कक्षा में चक्‍कर लगा रहा चांद इस बार पृथ्‍वी के सबसे करीब पहुंच गया जिससे यह बहुत विशाल नजर आया। चांद के सबसे नजदीकी प्‍वाइंट को perigee कहा जाता है।दुनिया के कई शहरों में ‘स्ट्रॉबेरी सुपर मून’ का अद्भुत नजारा दिखाई दिया।

 जून के फुल मून को ही ‘स्ट्रॉबेरी मून’ के नाम से जाना जाता है। भारतीय समयानुसार स्ट्रॉबेरी मून शाम 5:22 पर नजर आया, चूंकि भारत में इस वक्त सूर्य चमकता रहता है, इसलिए यह यहां नजर नहीं आया ,लेकिन विश्व के कई देशों में यह दिखाई दिया।

ये एक साल में तीन-चार बार ही आते हैं।इटली के सेकानो से टेलीस्कोप के जरिए स्ट्रॉबेरी मून का विश्व में रात 12.45 वेबकॉस्ट किया गया।वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती के सबसे करीबी प्‍वाइंट पर जब चांद पहुंचता है जून महीने की पहली पूर्णिमा को स्ट्रॉबेरी सुपरमून कहा जाता है। इसी तरह से ही अलग-अलग महीनों में पड़ने वाली पूर्णिमाओं के नाम रखे गए हैं।

इस कारण स्ट्रॉबेरी के नाम से आप भ्रमित न हो जाइएगा।तो यह सामान्‍य दिनों में पूर्ण चांद के आकार से थोड़ा बड़ा नजर आता है। यह फोटो मलेशिया के क्‍वालालंपुर और न्यूयॉर्क की है। इसमें चांद अपने पूरे शबाब पर नजर आ रहा है।

CM केजरीवाल और भगवंत मान ने आम जनता को दी बड़ी राहत, वॉल्वो बसों को दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बुधवार दोपहर को जालंधर से दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाली सरकारी वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाई। इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदमपुर एयरपोर्ट पहुंचे और उसके बाद सड़क मार्ग से शहीद-ए-आजम अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंच गए हैं।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस सहित अन्य आप नेता ने उनका स्वागत किया।सबसे पहले दोनों नेताओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को पुष्पांजलि दी और उसके बाद डीलक्स वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दिल्ली के लिए रवाना किया।जालंधर बस स्टैंड के भीतर एक बड़ा मंच बनाया गया है। इस पर अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के अलावा जालंधर के विधायक व परिवहन मंत्री मौजूद रहे।

टीम दिल्ली व कमिश्नर ने कहा कि फ्लाईओवर बंद नहीं किया जा सकता, खतरा भी अधिक है। फिर पानी की टंकी के पास कार्यक्रम रखा गया लेकिन वहां टंकी की हालत खस्ता होने के कारण वहां से भी हटाकर अब शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के पास का स्थान तय किया गया है।

 

अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर बिहार में सड़क पर उतरे नाराज़ नौजवान, बक्सर में ट्रेन पर किया पथराव

सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (अग्निपथ योजना) ने बिहार में विरोध शुरू कर दिया है। बिहार में मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बवाल हो गया है.सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में युवक बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक पर हंगामा करने लगे. यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और ट्रैक पर ही बैठ गए. हंगामे के कारण जन शताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही.

मुजफ्फरपुर के मादीपुर में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया गया. इसके अलावा आरा में भी खूब बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पहिया भी जाम कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस और जीआरपी के जवान सेना के उम्मीदवारों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

चार साल पूरे होने के बाद भले ही 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती कर लिया जाएगा लेकिन सवाल यह हो रहा है कि दसवीं या बारहवीं पास करके अग्निवीर बने 75 फीसदी युवाओं के पास चार साल बाद क्या विकल्प होगा? भले ही सरकार उन्हें करीब 12 लाख रुपये सेवा निधि देगी लेकिन उन्हें दूसरी नौकरी दिलवाने के लिए सरकार के पास क्या स्कीम है?

लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े हैं. बुधवार को सुबह बड़ी संख्या में युवक बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक पर हंगामा करने लगे. यहां उन्होंने नारेबाजी की और ट्रैक पर बैठ गए। युवक के हंगामे के कारण जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक वहीं खड़ी रही।

परिवार के सदस्यों के बीच अचल संपत्ति का बंटवारा अब होगा आसान, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने संपत्ति अपनों के नाम करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. अब प्रदेश में ब्लड रिलेशन में होने वाली रजिस्ट्री पर कोई भी स्टांप शुल्क नहीं देना होगा, मात्र 5 हजार के स्टाम्प पर रजिस्ट्री होगी और 1 हजार प्रोसेसिंग फीस लगेगी.परिवार के सदस्यों के बीच अचल संपत्ति का बंटवारा अब आसान होगा। इसके लिए दान विलेख पर स्टांप शुल्क में छूट दे दी गई है।

स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति बंटवारे की प्रक्रिया को सरल व निर्विवाद बनाने के लिए कैबिनेट में यह प्रस्ताव लाया गया है।

योगी सरकार ने अब अपनों के नाम संपत्ति करने के लिए गिफ्ट डीड (दान विलेख) में 6 हजार रुपये के स्टाम्प पर रजिस्ट्री की सुविधा प्रदान की है. सरकार ने इस कैटेगरी के मुताबिक परिवार के अंदर माता-पिता, पति-पत्नी, पुत्र-पुत्र वधू, पुत्री-दामाद, सगा भाई-सगी बहन, पुत्र-पुत्री का बेटा-बेटी आएंगे.

सरकार का मानना है कि परिवार का मुखिया अपने जीवनकाल में ही भाई, पुत्री, बहन, पिता, बहू, पुत्र, पौत्री या आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर सदस्यों को पारिवारिक संपत्ति दान करना या उसका बंटवारा चाहता है, लेकिन स्टांप शुल्क अधिक होने की वजह से रजिस्ट्री से परहेज करता है।

प्रयागराज हिंसा में शामिल 40 उपद्रवियों की तस्वीर हुई जारी, वीडियो फुटेज में कैद हुई तस्वीरें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में  जुमे की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव को लेकर बड़ी खबर है. प्रयागराज पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों का पोस्टर जारी कर दिया है.बवाल के 40 उपद्रवियों की तस्वीर जारी कर दी गई हैं। तस्वीरों से अब पोस्टर तैयार किए जाएंगे। घटनास्थल के पास लगे सर्विलांस कैमरों के वीडियो फुटेज में उपद्रवियों की तस्वीरें कैद हुई थीं।

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी होने पर सूचना दें। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अटाला बवाल में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर पुराने शहर में शाम तक लग जाएंगे। वीडियो फुटेज के आधार पर कुल 40 उपद्रवियों का पोस्टर जारी किए गए हैं।

एसएसपी अजय कुमार के निर्देश पर शहर में जगह-जगह यह पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हो सके. एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगीजिनमें 80 से ज्यादा नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज बजट पर होगी चर्चा, CM धामी ने कहा-“बजट आम जनता का…”

आज बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बजट पर परिचर्चा शुरू हो गई है।बजट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का बजट आम जनता का उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने वाला है।  विधानसभा के पटल पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तावों में सर्वाधिक सुझाव कृषि को लेकर हुए हैं.

सरकार का फोकस किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का है. 5 लाख 63 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जा चुके हैं. स्थानीय फसलों को जी आईटैग उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए बजट में 9.75 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

अभी सात रोपवे परियोजनाओं की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त 35 नई परियोजनाओं को हम पर्वतमाला परियोजना में लेकर आ रहे हैं। नगरीय निकायों के बजट में लगभग 243 करोड़ और त्रिस्तरीय पंचायतों के बजट में लगभग 190 करोड़ की वृद्धि की गई है।

बजट में पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात 1216 पटवारियों को मोटरसाइकिल दी जाएगी. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जो बजट पेश किया उसमें सरकारी विभागों में नवपरिवर्तन पर सरकार के फोकस की बात कही है. कर्षि क्षेत्रों को बढ़ावा देने पर भी सरकार का पूरा जोर रहने वाला है. बजट में पूंजीगत परियोजनाओं से राज्य का भविष्य सुनहरा बनाने की झलक है.

 

नेहा भसीन की ऐसी तस्वीर को देख फैंस को आ रही शर्म, टॉपलेस होकर एक्ट्रेस ने बढाया इंटरनेट का पारा

पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन जल्द ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर में नजर आने वाली हैं। नेहा भसीन का नाम वूट ने कंफर्म किया है।लेकिन इन दिनों वे अपनी फोटोज और वीडियो के कारण भी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

इन तस्वीरों में नेहा काफी बोल्ड नजर आ रहा है।नेहा एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ ही साथ एक्टिंग में भी माहिर हैं। वह अपने गानों के वीडियो में खुद एक्टिंग करते हुए देखी जाती हैं। एक ऐसा ही उनका एक फेमस पंजाबी गाना ‘तू की जाने’ है।
नेहा भसीन ने अभी कुछ देर पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें आप देखेंगे की एक्ट्रेस ने टॉप ही नहीं पहना हुआ है. टॉपलेस होकर नेहा भसीन ने ये फोटोशूट कराया है.

अकसर लोग नेहा भसीन को देखकर उनकी तुलना हॉलीवुड सिंगर से करते हैं। क्योंकि नेहा का स्टाइल और अपीयरेंस भी कुछ ऐसा ही दिखता है। नेहा को इंस्टाग्राम पर 51 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यह पहली बार नहीं है, जब नेहा भसीन ने अपनी बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इससे पहले भी कई बार नेहा अपना हॉट एंड बोल्ड अवतार फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं.

तो आखिरकार आ ही गया रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर, आप भी देखें

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर आखिरकार आज रिलीज हो गया है।लंबे वक्त से हर कोई इसका इंतज़ार कर रहा था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।

2 मिनट 51 सेकेंड के इस ट्रेलर से आप अपनी नज़रे नहीं हटा पाएंगे। ट्रेलर के अंदर फिल्म के हर किरदार की झलक को पेश किया गया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित है। अमिताभ बच्चन की आवाज और रणबीर कपूर की झलक के साथ शुरू हुए इस ट्रेलर में महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी बताई गई है।

लेकिन अंधेरे की रानी और अंधेरा ब्रह्मास्त्र की तलाश में उनतक पहुंच जाते हैं। ट्रेलर में कई किरदार दिखाए गए हैं जो ब्रह्मास्त्र की रक्षा करते हुए नजर आ रहे हैं।  शिवा जो कि खुद एक अग्नि शस्त्र है वो एक अहम कड़ी है ब्रह्मास्त्र को गलत हाथों में जाने से रोकने की ।

प्यार, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में अस्त्रों के देवता ‘ब्रह्मास्त्र’ की शक्तियों का एहसास कराने की कोशिश की गई है। इस ट्रेलर पर फैंस की काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

अध्यात्म गुरू के ‘सेव सॉयल मूवमेंट’ में शामिल हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा, बाइक चलाते आए नजर

‘शेरशाह’ स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सद्गुरु के साथ मिट्टी बचाओ आंदोलन के लिए बाइक की सवारी की तस्वीरें साझा कीं। सिद्धार्थ, एक सफेद गोल-गर्दन वाली टी-शर्ट पहने हुए, इसे खाकी शर्ट और डेनिम के साथ जोड़ा, सद्गुरु के साथ बातचीत करते हुए देखा गया, जो एक पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए है, जिस पर सेव अवर सॉयल छपा हुआ है।

हाल ही में एक्टर ने अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेकर सद्गुरु मुलाकात की और ‘सेव सॉयल मूवमेंट’ के लिए बाइक चलाते दिखाई दिए, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। सद्गुरु संग सिद्धार्थ की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव सेव सॉयल वाली येलो टी शर्ट पहने नजर आ रहे है और सिर पर हेलमेट पहन वह एक्टर संग बाइक चलाते दिख रहे हैं।इससे पहले भी एक नदी अभियान अभियान में सद्गुरु मोटरसाइकिल से यात्रा कर चुके थे।

सिद्धार्थ, जिन्हें आखिरी बार शेरशाह सह-अभिनीत अफवाह प्रेमिका कियारा आडवाणी में देखा गया था, अगली बार रोहित शेट्टी की वेब श्रृंखला, भारतीय पुलिस बल में दिखाई देंगे।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- डेस्टिनेशन #HealthyFuture #SaveSoil की सवारी @sadhguru के साथ।”

बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी Jennifer Winget, इस एक्टर के साथ करेंगी रोमांस

जेनिफर विंगेट ने बहुत छोटी सी उम्र में अभिनय शुरू कर दिया था. जेनिफर को लोग जेनी भी बुलाते हैं.जेनिफर महज 10 साल की थी जब उन्होंने अभिनय का काम शुरू कर दिया था, उन्होंने अपने करियर का डेब्यू फिल्म अकेले हम अकेले तुम 1995 से किया.   उन्होंने टीवी पर कभी कुमुद तो कभी माया बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई

जेनिफर विंगेट कार्तिक आर्यन के साथ एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगी और इसकी पूरी संभावना है कि यह एक फिल्‍म होगी. हालांकि, दोनों ने अभी तक फिल्म या किसी अन्य प्रोजेक्ट में उनके साथ होने की खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

रिपोर्ट की मानें तो दोनों स्टार्स इस प्रोजेक्ट के लिए हां करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो कार्त‍िक और जेन‍िफर को साथ में देखना वाकई दिलचस्प होगा.इसके बाद जेनिफर ने टीवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया, जेनिफर ने साल 2002-03 में ‘शाका लाका बूम बूम’ से टीवी सीरियल में डेब्यू किया.जेनिफर एक वेब सीरीज में भी नजर आ रही हैं जिसका नाम कोड एम है.