पटना की बेऊर जेल में बंद मोकामा के विधायक अनंत कुमार सिंह के खिलाफ चल रहे प्रतिबंधित आधुनिक हथियार एके-47 और हैंड ग्रैनैड बरामदगी मामले में मंगलवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी दुबे ने मंगलवार को इस केस के फैसले की तारीख तय की थी.
News Group
4 साल के लिए अब भारतीय सेनाओं में होगी सैनिकों की भर्ती, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ‘अग्निपथ’ स्कीम का ऐलान
भारतीय सेनाओं में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती वाली ‘अग्निपथ’ स्कीम का ऐलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है। इन युवाओं को सेना में चार साल की नौकरी का मौका दिया जाएगा. रक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने यह अग्निपथ योजनाशुरू करने का फैसला किया है.उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं की विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए रक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है।
हम अग्निपथ स्कीम ला रहे हैं। इससे भारतीय युवाओं को ‘अग्निवीर’ के तौर पर सेवा का मौका दिया जाएगा। इससे देश की सुरक्षा मजबूत होगी और युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। देश का हर युवा जीवन में सेना की भर्ती का सपना देखता है।
अग्निपथ योजना के तहत, पुरुष और महिला (सेवा की जरूरत होने पर शामिल की जाएंगी) दोनों को अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा. 17.5 से लेकर 21 साल तक के युवा इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे. वर्तमान में सेना के जो मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड हैं वही मान्य होंगे. 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा (सैन्य बलों की नियम और शर्तों के अनुसार) अग्निवीर बन सकते हैं.
यही नहीं सेनाओं को भी हाई स्किल रिसोर्स मिल सकेगा। अग्निवीरों के लिए एक अच्छा पे-पैकेज मिलेगा। इसके अलावा एग्जिट के वक्त अच्छी रकम दी जाएगी। इस स्कीम को समझाते हुए लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि इस स्कीम से सेनाओं के पास युवा शक्ति होगी। इससे फिटनेस का लेवल और बेहतर हो सकेगा। फिलहाल भारत की सेनाओं की औसत आयु 32 वर्ष है।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच सामने आई डरावनी तस्वीरें, जंगल में इस हालत में मिले 7 यूक्रेनियों के शव
यूक्रेन के प्रमुख शहर सेवेरोडनेत्स्क की ओर जाने वाले सभी पुलों को नष्ट कर दिया गया है। इसकी जानकारी देश के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।रूस यूक्रेन के खिलाफ नए हथियारों का इस्तेमाल परीक्षण करने के लिए कर रहा है जबकि इन हथियारों पर अभी भी शोध चल रहा है.
कई हफ्तों से सेवेरोडनेट्स्क में भयंकर गोलाबारी हो रही है। रूस यूक्रेन के पूरे पूर्वी हिस्से पर कब्जा करना चाहते है, सेवेरोडनेट्स्क भी उनके निशाने पर है। अगर सेवेरोडोनेत्स्क और पास के शहर लिसिचन्स्क पर कब्जा हो जाता है.
रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के सीविरो डोनेस्क को जाने वाले सभी पुल तबाह कर दिए हैं. ऐसे में सीविरो डोनेस्क में मौजूद यूक्रेनी सैनिक वहीं फंस गए हैं. राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि शहर में यूक्रेनी सैनिक जमीन की हर एक इंच के लिए रूसी सेना से लड़ रहे है।
वहीं डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार लुहान्स्क में रूसी हमलों में पांच नागरिक बुरी तरह जख्मी हो गए थे. डोनेट्स्क ओब्लास्ट में सभी का इलाज चल रहा था. इनमें से दो की सोमवार को मौत हो गई.तो रूस की राजधानी मॉस्को को पूरे लुहान्स्क क्षेत्र का नियंत्रण मिल जाएगा।
पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद बांग्लादेश ने किया भारत का समर्थन बताया ‘आंतरिक मुद्दा’
जैसा की आप सबको मालू ही है की इस वक़्त भारत में एक विवाद चल रहा है जो विवाद यह है की नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की गई थी.पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर जारी विवाद में भारत को बांग्लादेश का समर्थन मिला है। पड़ोसी देश ने इस पूरे विवाद को भारत का आंतरिक मुद्दा बताया है।
जिसकी वजह से काफी ज़्यदा विवाद हो गया है पुरे भारत में और बहार के देशो क भी भारत पर काफी ज़्यदा गुस्सा भी आया है जिस मामले पर बात करते हुआ हाल ही में बांग्लादेश के वरिष्ठ मंत्री ने भारत का आंतरिक मामला बताया है।बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने कहा कि अन्य मुस्लिम देशों की तरह ये मुद्दा बांग्लादेश का ध्यान खीचने वाला नहीं है।
उन्होंने उन आलोचनाओं को भी खारिज किया कि बांग्लादेश की सरकार इस मसले पर कोई समझौता कर रही है। उन्होंने कहा, ‘यह (बांग्लादेश का) आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि बाहरी मामला है। यह भारत का आंतरिक मामला है।
बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने इस मामले में भारत सरकार द्वारा कार्रवाई करने को लेकर बधाई दी और उन्होंने कहा पैगंबर मोहम्मद को दिए ऐसे किसी भी बयान की निंदा करनी चाहिए।
अडाणी के पवन ऊर्जा परियोजना पर विवादित टिप्पणी करने के बाद श्रीलंकाई अधिकारी का इस्तीफा
अडाणी समूह को श्रीलंका में मिली एक पवन ऊर्जा परियोजना पर विवादित टिप्पणी करने वाले द्वीपीय देश के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका की सरकारी बिजली कंपनी सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अध्यक्ष एमएमसी फर्डिनेंडो ने एक संसदीय पैनल के समक्ष दावा किया था .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर श्रीलंका में अडानी समूह को पवन ऊर्जा परियोजना देने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पर दबाव डाला था.एक दिन पहले ही यह अधिकारी अपने बयान से पलट गए थे. अधिकारी ने देश की संसदीय समिति के समक्ष अडाणी समूह को परियोजना देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित तौर पर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को प्रभावित करने का दावा किया था.
श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकारा ने सोमवार को कहा कि श्रीलंका के बिजली विभाग के मुखिया का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.फर्डिनेंडो ने शुक्रवार को सार्वजनिक उद्यम समिति की सुनवाई के दौरान कहा कि राष्ट्रपति राजपक्षे ने उन्हें पिछले साल नवंबर में एक बैठक के बाद बुलाया था
अडाणी समूह ने सोमवार को एक बयान जारी कहा, ‘‘श्रीलंका में निवेश करने का हमारा इरादा एक मूल्यवान पड़ोसी की जरूरतों को पूरा करना है. एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में, हम इसे उस साझेदारी के एक आवश्यक हिस्से के रूप में देखते हैं जिसे हमारे दोनों देशों ने हमेशा साझा किया है.’’
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लगा तगड़ा झटका, भाजपा में शमिल होंगे दीपक बाली
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली आज भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने सोमवार को अपने पद और आप की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।’आप’ के पिछले महीने कर्नल अजय कोठियाल द्वारा इस्तीफा देने के दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था।
महज एक महीने से भी कम समय के अंदर बाली ने इस तरह इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। अपने इस्तीफे में बाली ने ‘आप’ की कार्यप्रणाली के साथ चलने में असहजता व्यक्त की है। बाली चुनाव तो नहीं जीत सके लेकिन वह लगभग 16,000 वोट हासिल करने में सफल रहे।
चुनाव के कुछ महीने बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद सोमवार रात उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।उत्तराखंड में चार महीने पहले ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल ‘आप’ की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे। वह गंगोत्री विधानसभा सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन भाजपा के सुरेश सिंह चौहान से चुनाव हार गए।
बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में वह असहज महसूस कर रहे थे और इसी के चलते वह पद छोड़ रहे हैं। बाली ने अपना इस्तीफा आप के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेज दिया है।
आज ही के दिन 2 साल पहले जब अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत सिंह राजपूत, अभी तक नहीं सुलझी मर्डर मिस्ट्री
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके जानने वालों, परिवार, करीबियों और फैंस के दिलों में जिंदा हैं. सुशांत सिंह राजपूत का जब भी नाम आता है, फैन इमोशनल हो जाते हैं.आज से ठीक दो साल पहले ये दिन बॉलीवुड की दुनियां के लिए काला दिन साबित हुआ था।
आज सुशांत सिंह राजपूत के निधन को पूरे 2 साल हो गए है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और उनके लाखों फैन्स आज तक उनके निधन के सदमें से बाहर नहीं आ पाए हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत किसी रहस्य से कम नहीं, जिससे आजतक पर्दा नहीं उठ सका है। 14 जून 2020 को सुशांत अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी मौत आत्महत्या बताई गई थी। एम्स की जांच में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई। लेकिन उनके परिवार और चाहने वालों को लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते।
सुशांत जो भी किरदार निभाते थे शिद्दत से निभाते थे. यही वजह है कि आज भी दिवंगत अभिनेता के फैन उन्हें याद करते हैं. सुशांत सिंह राजपूत का निधन किसी के लिए भी सदमे से कम नहीं था. आज दिवगंत अभिनेता की पुण्यतिथि है. ऐसे में एक्टर के फैन उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहे हैं.
21 Years of Lagaan: फिल्म ‘लगान’ ने जब हमेशा के लिए कर दिया था रीना और आमिर को अलग!
शादीशुदा होने के बावजूद जब अनुपम खेर के प्यार में पागल हो गई थी किरण खेर, कुछ ऐसी थी कपल की लव स्टोरी
कई बॉलीवुड सेलेब्स की प्रेम कहानियां उनके किरदारों की तरह ही बेहद फिल्मी होती हैं। जहां लाख मुश्किलों के बाद भी आखिर में हीरो और हीरोइन एक हो जाते हैं। इस इंडस्ट्री में आपको ऐसी कई कहानियां सुनने को मिल जाती हैं।अभिनेत्री का जन्म 14 जून 1952 को पंजाब में हुआ था। वह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं.
जो अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्मों में लीड अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं। अभिनेत्री ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। लेकिन किरण खेर अपनी पर्नसल लाइफ की वजह से भी फैंस के बीच छाई रही हैं।
एक्टर अनुपम खेर और किरण खेर की लव स्टोरी भी इनमें से एक है, इस जोड़ी की गिनती बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में की जाती है। मुलाकात से लेकर शादी तक दोनों के बीच कई मुश्किलें और उतार चढ़ाव आए, लेकिन आखिर में किरण और अनुपम का प्यार जीत गया और यह प्रेम कहानी पूरी हो गई। 70 साल की किरण खेर ने दो शादियां की हैं।
दोनों की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, जब वो ‘चंडीगढ़ थिएटर ग्रुप’ का हिस्सा थे। मुलाकात के कुछ समय बाद दोनों में दोस्ती हो गई, मगर उस वक्त यह बात प्यार तक नहीं पहुंची।उनके पति अनुपम खेर के बारे में फैंस अच्छी तरह जानते हैं। लेकिन आज बात किरण खेर की पहली शादीशुदा जिंदगी के बारे में होगी।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने खुलेआम किया रोमांस, तस्वीरें देख फैंस कर रहे ऐसे भद्दे कमेंट
टीवी जगत की मशहूर जोड़ी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक बार फिर चर्चा में हैं। इन दोनों सितारों ने रिलेशनशिप में आने के बाद एक साथ इस बार पहली होली मनाई. दोनों सितारे एक दूसरे की बाहों में खोए नजर आए.
जब करण और तेजस्वी शो को होस्ट कर रहे थे तो दोनों ने बीच-बीच में रोमांटिक डांस भी किया और शो के दौरान एक-दूसरे के साथ कोजी फोटोज भी करते नजर आए. पीडीए के दौरान करण ने अपनी गर्लफ्रेंड के गाल पर किस किया।
सामने आई तस्वीरों में करण कुंद्रा तेजस्वी को किस करते हुए नजर आए. कुछ तस्वीरों में करण तेजस्वी के गले लगते नजर आए तो कभी कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखे.
करण और तेजस्वी का पीडीए शो के एक नए प्रोमो में देखा जा सकता है, जिसे चैनल ने हाल ही में रिलीज किया है. ट्विटर पर कई यूजर्स ने दोनों के वीडियो को नापसंद किया है और कुछ यूजर्स ने यह भी कहा है कि डांस दीवाने जूनियर्स बच्चों का शो है और ऐसे में करण और तेजस्वी को रोमांटिक नहीं होना चाहिए.