Friday , January 10 2025

News Group

बड़ी खबर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गंगाराम अस्पताल में हुई भर्ती, कोरोना पॉजिटिव होने की आई थी खबर

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने कहा, उनकी हालत स्थिर है दो जून को सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी.इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.

डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें फिलहाल अस्पताल में ही रखा जाएगा।कोरोना संक्रमण के बाद सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनिया गांधी पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं.

1 जून को सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हुई थीं. राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने  बताया था कि सोनिया गांधी पिछले दिनों कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से कई कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सोनिया गांधी को हल्का बुखार आया था, इसके बाद उन्होंने कोविड टेस्ट करवाया.

सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी बीते दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थीं।ईडी की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी समन जारी किया जा चुका है। उन्हें 13 जून को ईडी के समक्ष पेश होना है। हालांकि, इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया था

बोरवेल के लिए खोदे 80 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे 11 साल के बच्चे को निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में गिरे 11 साल के बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा के ग्राम पिहरीद में बोरवेल में गिरे 12 साल के बच्चे के लिए बेहद चिंतित हैं, यही वजह है कि वे रातभर लगातार रेस्क्यू का अपडेट लेते रहे.

इसके अलावा उन्होंने आज सुबह अपने निवास कार्यालय से राहुल के परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की और कहा कि आप बिलकुल चिंता न करें, राहुल का शीघ्र रेस्क्यू हो और वह जल्द ही हम लोगों के बीच सकुशल आएगा. बोरवेल की दीवारों से थोड़ा-थोड़ा पानी रिस रहा और बच्चा ऊपर से भेजे गए बर्तन में पानी को भरने में मदद कर रहा है. गुजरात की रोबोटिक्स टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि बोरवेल में गिरा राहुल अब खुद बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है.मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, राहुल के रेस्क्यू में अगले 3 से 4 घंटे महत्वपूर्ण हैं. कलेक्टर के निगरानी में राहुल के स्वास्थ्य की जानकारी रखी जा रही है. मेडिकल अफसरों से लगातार मशविरा किया जा रहा है. कैमरे में राहुल की हलचल बीच-बीच में दिख रही है.

प्रयागराज हिंसा को अंजाम देने वाले मास्टर माइड जावेद पंप के घर पर चला बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद

उत्तर प्रदेश  में हिंसा और उपद्रव करने वालों के खिलाफ योगी सरकार का ऐक्शन शुरू हो गया है।  कानपुर में योगी सरकार जिस बुलडोजर मॉडल के लिए जानी जाती है।हिंसा के मास्टर माइड जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चल रहे हैं।

मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद है। सबसे पहले, जावेद के घर का गेट तोड़ा गया। जावेद के परिजन घर के अंदर ही मौजूद हैं। दो बुलडोजर घर तोड़ने की कार्रवाई जारी है।

रविवार को प्रयागराज बुलडोजर ऐक्शन  का गवाह बना। दोनों ही स्थानों पर हिंसा के मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई हुई है। ऐसे में अब अन्य स्थानों पर बवाल और पत्थरबाजी जैसी घटनाओं को हवा देने वालों के पसीने छूटने लगे हैं। पुलिस ने पांच दर्जन से अधिक आरोपियों की सूची तैयार की है। इनकी गिरफ्तारी समेत अन्य कार्रवाई की जा रही है।

जिला प्रशासन, प्रयागराज विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम की टीम शनिवार को दिन भर अटाला तथा अन्य क्षेत्रों में मौजूद रही तथा आरोपियों के घरों को चिन्हित किए।यूपी की योगी आदित्यनाथ  सरकार ने जिस प्रकार से अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े संदेश दिए हैं, उसका असर अब दिखने लगा है।

विश्व व्यापार संगठन के 12वें सम्मेलन का आज से हुआ आगाज, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल होंगे शामिल

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज, 12 जून को 12वें विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। बैठक की औपचारिक शुरुआत से पहले, विश्व व्यापार संगठन में भारत के एक स्थायी प्रतिनिधि ब्रजेंद्र नवनीत ने कहा- “हम अपने पारंपरिक मछुआरों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उनकी आजीविका पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देंगे। उन्हें जो सब्सिडी मिल रही है, यह भारत की प्रतिबद्धता है और भारत इस पर झुकेगा नहीं।”

वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, सम्मेलन लगभग पांच वर्षों के अंतराल के बाद स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित किया जा रहा है।वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल विश्व व्यापार संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं, आज वह बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की चुनौतियों पर एक सत्र में भाग लेंगे जहां वह सत्र के दौरान भाषण भी देंगे।

चर्चा के तहत एक अन्य मुद्दा कृषि उत्पादों पर निर्यात प्रतिबंधों पर अतिरिक्त विषयों से संबंधित है। निर्यात प्रतिबंधों के समर्थक दो मुद्दों पर परिणाम की मांग कर रहे हैं: (i) विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) द्वारा गैर-व्यावसायिक मानवीय उद्देश्यों के लिए खरीदे गए खाद्य पदार्थों को निर्यात प्रतिबंधों के आवेदन से छूट, और (ii) निर्यात प्रतिबंधात्मक उपायों की अग्रिम अधिसूचना , मौजूदा अधिसूचना आवश्यकताओं के अनुपालन में सुधार सहित।

क्या अब अमेरिका में होगा पाकिस्तान-श्रीलंका जैसा हाल ? इस वजह से बढ़ी राष्ट्रपति जो बाइडन की चिंता

अमेरिका में महंगाई बेकाबू होती दिख रही है। तमाम अनुमानों को झुठलाते हुए मुद्रास्फीति दर मई में 8.6 फीसदी तक पहुंच गई। अमेरिकी महंगाई दर चार दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। इससे फेडरल रिजर्व पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है।

निवेशकों की बिक्री बढ़ेगी और भारतीय बाजार में और गिरावट आएगी।अमेरिका में मई महीने के मुद्रास्फीति के आंकड़े, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े) सामने आए हैं। अमेरिकी श्रम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी खुदरा महंगाई (खुदरा महंगाई) 4 दशक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. मई में सीपीआई सालाना आधार पर 8.6 फीसदी था। इसमें मासिक आधार पर एक प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

महंगाई के नए आंकड़े सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- ‘अमेरिका के लोग चिंतित हैं और मैं इस बात को समझता हूं। उनके चिंतित होने का ठोस कारण है। (रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर) पुतिन टैक्स का जैसा असर खाद्य पदार्थों और गैस पर हुआ है, वैसा हमने इसके पहले कभी नहीं देखा।’

अमेरिका पिछले कुछ महीनों से लगातार उच्च मुद्रास्फीति (उच्च मुद्रास्फीति दर) की स्थिति से जूझ रहा है। भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने एक अमेरिकी परिवार के लिए जीवित रहना बहुत मुश्किल बना दिया है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान अश्वेत समुदाय और निम्न आय वर्ग के लोगों को हो रहा है।

पहाड़ों पर तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, उत्तराखंड में टूटा पिछले कई सालों का रिकॉर्ड

हल्द्वानी में तीन जून से अब तक चौथी बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।पिछले कई सालों का रिकॉर्ड देखें तो जून माह में 13 जून 2012 को तापमान 42 डिग्री पहुंचा था।लगातार पारा बढता ही जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में पारा छह डिग्री बढ गया है।

फिर 22 जून 2018 में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पर्वतीय क्षेत्र मुक्तेश्वर में भी अधिकतम तापमान 2015 में 30.2 डिग्री सेल्सियस था जो शनिवार को 29 डिग्री पार कर गया है। गर्मी के कारण लोग दोपहर को बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। गर्मी की मार के कारण दिन के समय वाहनों का आवागमन भी कामी कम हो गया है।

पछुवादून में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि चकराता क्षेत्र में एक दशक पहले पारा तीस डिग्री पहुंचा था। जिसके बाद अब पहली बार चकराता में 29.15 डिग्री तक तापमान पार कर चुका है और तीस डिग्री तक पहुंचने की दहलीज पर है।

गरमी के मारे पशु पक्षी भी अपने आशियानो से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। गरमी के मारे हा हाकार मचा हुआ है। कूलर, पंखे भी गरम हवायें छोड रहे हैं। जिससे घरों में लोग गरमी के मारे बेहाल हैं। पसीने से तर लोग तरबतर हो रहे हैं। गरमी के मौसम से निजात पाने के लिए लोग चकराता की वादियों में जाते हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में ये कंटेस्टेंट लेने वाला हैं सबसे ज्यादा फीस, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

टीवी का सबसे बड़ा स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी टीवी की कई बड़ी शख्सियत शो में हिस्सा ले रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जन्नत जुबैर ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली प्रतिभागी हैं।  जन्नत को ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के लिए 18 लाख रुपये प्रति एपिसोड मिल रहे हैं।

इस रियलिटी शो को लेकर रूबीना दिलैक काफी ज्यादा चर्चा में हैं। फीस की बात करें तो कहा जा रहा है कि ‘KKK12’के लिए रुबीना दिलैक 10-15 लाख प्रति सप्ताह चार्ज कर रही हैं। ‘बिग बॉस 14’ में रुबीना सबसे चर्चित प्रतिभागियों में से एक थीं। शो में उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ हिस्सा लिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, जन्नत जुबैर एक एपिसोड के 18 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। जन्नत जुबैर के बाद मिस्टर फैजू 17 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। वहीं, कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि रुबीना दिलैक भी शो के लिए बड़ी रकम ले रही हैं।

इस फेमस टिक टॉक स्टार का अकस्मित हुआ निधन, आखरी विडियो में फॉलोवर्स के साथ की थी परेशानी शेयर

अमेरिकन टिक टॉक स्टार कूपर नोरिगिया का  निधन हो गया। 19 साल के कूपर नोरिगिया का शव लॉस एंजेलिस के मॉल की पार्किंग में मिला। सोशल मीडिया पर 1.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे. उनके निधन ने प्रशंसकों को सदमे में छोड‍़ दिया है.

मॉडल ने पहले अपने फॉलोअर्स के साथ मानसिक बीमारी और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के साथ अपनी कई समस्याओं को साझा किया था. उन्होंने रविवार 5 जून को कहा था कि, उन्होंने एक डिस्कॉर्ड चैनल लॉन्च किया है

जिसमें उन्होंने लिखा था कि – ‘ऐसा कौन सोचता है कि वह लोग जवानी में ही मर जाएंगेl’ इसके कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गईl खबरों के अनुसार कूपर नोरिगिया के शरीर पर किसी भी प्रकार की हिंसा के सबूत नहीं मिले हैंl कोई अन्य अनहोनी की आशंका से भी इनकार किया जा रहा हैl

अपने टिकटॉक अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, “अगर आप वाकई में अपनी भावनाओं को बाहर निकालने में लगे हैं, या जो भी हो, इसमें शामिल हों.” “मैंने [सर्वर] बनाया क्योंकि मैं आप लोगों से कितना प्यार करता हूं और मैं खुद इसके साथ कितना संघर्ष करता हूं.”

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू का टीजर हुआ आउट, मैदान में नजर आई एक्ट्रेस

एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म शाबाश मिट्ठू को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। फिल्म में एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज का किरदार निभा रही हैं, जिसे लेकर वह बेहद खुश हैं।जब वह एक महत्वपूर्ण मैच के लिए मैदान में जा रही थी, तब मिताली के लिए सभागार के साथ सभी खचाखच भरे और जयकारे के साथ मंच तैयार था।

तापसी पन्नू ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में उन्होंने दिग्गज मिताली राज, जिसने जैंटमैन गेम को बदल दिया और एक नया इतिहास लिखा।वह भारत की महिला वनडे क्रिकेट टीम की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में जानी जाती हैं और इसलिए एक बार फिर वह दर्शकों को अपना जादू दिखाने के लिए मैदान पर आती हैं

अनजान के लिए, ‘शाबाश मिठू’ भारत की महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित है। फिल्म मिताली राज के जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलताओं और क्षणों का वर्णन करती है।

श्रद्धा आर्या ने लंबे समय बाद पति राहुल नागल संग शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर, आप भी जरुर देखें

‘कुमकुम भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या  अपने पति राहुल नागल  के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कपल की फोटोज में इनका स्ट्रॉन्ग बॉन्ड साफ नजर आता है।  उन्होंने अपने पति संग एक बार फिर दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं.

जिन पर फैस खूब प्यार लुटा रहे हैं।इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि श्रद्धा आर्या पति की बाहों में पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान फ्लोरल ड्रेस में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं राहुल भी अपनी पत्नी को बाहों में भर चेहरे पर हल्की स्माइल लिए पोज दे रहे हैं।श्रद्धा आर्या ने राहुल को 1 साल तक डेट किया था।

इसके बाद उन्होंने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में शादी रचाई थी। अचानक हुई इस शादी से हर कोई हैरान था। हालांकि, अब ये कपल अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश है। पेशे से राहुल एक नेवी ऑफिसर हैं।

एक्ट्रेस ने अपने लविंग हसबैंड के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके नए घर की झलकियां नजर आ रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं।