Friday , January 10 2025

News Group

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने किया 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार

स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म की रफ्तार बता रही है कि बहुत जल्द से 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। भूल भुलैया 2 अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलाया का सीक्वल है। हॉरर कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है और पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ रही है।

ये फिल्म आए दिन नए रिकॉर्ड्स बना रही है। इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते भी जबरदस्त कमाई की है और अभी भी ये सिलसिला जारी है।कार्तिक आर्यन ने ट्विटर पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन शुरू करते हुए आस्क कार्तिक करते हैं स्टार्ट लिखा. इस सेशन में एक फैन ने कार्तिक से पूछा कि 150 करोड़ में से आपको कितना प्रॉफिट शेयर मिला है. इसके जवाब में एक्टर ने लिखा ‘150 करोड़ में प्रॉफिट नहीं फैंस का प्यार मिल रहा है. कोई नंबर उससे बड़ा नहीं होता’.

चौथे शनिवार के बाद इस फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 167.72 करोड़ हो गया है और उम्मीद है कि आज ये फिल्म 170 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम भी शहजादा है. इसी दौरान एक ने पूछ लिया कि ‘मॉर्वल सुपरहीरो बनना पसंद करेंगे’ इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि ‘spidey’.

सौरव गांगुली ने किया खुलासा कहा-“इंग्लिश प्रीमियर लीग से ज्यादा कमाई करता हैं इंडियन प्रीमियर लीग”

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते खेल टूर्नामेंटों में से एक है। आईपीएल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल की कमाई इंग्लिश प्रीमियर लीग से भी ज्यादा है और उनके लिए यह सुखद बात है।

इंडिया लीडरशिप काउंसिल इवेंट में सौरव गांगुली ने कहा, “मैंने खेल को विकसित होते देखा है, जहां मेरे जैसे खिलाड़ियों ने कुछ हजार कमाए और अब उनमें करोड़ों कमाने की क्षमता है। यह खेल प्रशंसकों द्वारा, इस देश के लोगों द्वारा और बीसीसीआई द्वारा चलाया जाता है, जिसे क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा बनाया गया था। यह खेल मजबूत है और विकसित होता रहेगा।

आईपीएल 2022 में कुल मैचों और टीमों की संख्या बढ़ने से खेल का रोमांच भी बढ़ा है। इस साल आईपीएल का आयोजन बड़े स्तर पर हुआ। दो नई टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनीं।  अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स बेचने का फैसला किया है, जिससे मोटी कमाई बोर्ड को होने वाली है।

तो इस वजह से मैरी कॉम ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के महिला बॉक्सिंग ट्रायल्स से नाम वापस लिया

भारत की अनुभवी मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का सपना उस समय टूट गया जब वह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ के लिए चल रहे ट्रायल मैच में चोटिल हो गई।इसी के साथ मैरी कॉम का बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में पहुंचने का सपना टूट गया है।

नीतू फाइनल मुकाबले में मंजू रानी का सामना करते हुए 48 किलो वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों की अपनी सीट पक्की करना चाहेंगी।मैरी कॉम को घुटने में चोट लगी जिसके कारण छह बार की विश्व चैंपियन को मैच के बीच से ही रिंग को छोड़ना पड़ा।

मैरी कॉम 48 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची थी। ऐसे में अब वह कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा नहीं खेल पाएंगी। वहीं मैरी कॉम की जगह अब हरियाणा की नीतू ने कॉमनवेल्थ खेलों के ट्रायल के जगह बना लिया। सबसे सफल भारतीय मुक्केबाज ने अगले महीने बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों पर ध्यान देने के लिए विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों से नाम वापस ले लिया था।

 

ENG vs NZ के बीच चल रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच, ट्रेट बोल्ट ने मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 553 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे.

दरअसल, इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 553 रन बना लिए हैं और इसके जवाब में इंग्लैंड का एक विकेट भी गिर गया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 26 ओवर में कुल 90 रन बनाए और जैक क्राउले का विकेट गंवाया।न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड से 463 रन आगे है.

क्राउले सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनको ट्रेंट बोल्ट ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया और इंग्लिश टीम को बैकफुट पर डालने का काम किया। अब एलेक्स लीस 34 और ओली पोप 51 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार 190 रन की पारी खेली तो वहीं टॉम ब्लंडेल ने 106 रन बनाए.

विदेशी तेलों के दाम में गिरावट के बीच ये होगा भारत में पेट्रोल-डीजल का नया रेट …

विदेशों में मंदी के रुख के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बीते सप्ताह सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन तेल, मूंगफली तेल कीमतों में गिरावट आईअंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय बाजार में वाहन ईंधन की कीमतों पर राहत जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में तीन हफ्तों से कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अब एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ सकते हैं।

इससे जून में मंथली एवरेज 118.3 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। इससे पहले अप्रैल, 2012 में यह कीमत 118.6 डॉलर प्रति बैरल पहुंची थी। देश में अंतिम बार छह अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमत में अंतरराष्ट्रीय कीमत के मुताबिक बदलाव हुआ था। पिछले महीने सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों की आवक निरंतर घट रही है और समीक्षाधीन सप्ताह में शनिवार को इसकी आवक घटकर लगभग 2.75-3 लाख बोरी रह गई है जबकि देश में सरसों की मांग प्रतिदिन करीब पांच लाख बोरी की है।

सरसों की अगली फसल आने में लगभग आठ-साढ़े आठ माह की देर है और बरसात के साथ इस तेल की मांग बढ़ना तय है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में क्रूड कॉस्ट यानी कच्चे तेल की लागतबढ़कर 121।28 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है, जो 2012 के बाद से यानी 10 साल में हाई रिकॉर्ड पर है।

 

मर्सिडीज की AMG GT की ब्लैक सीरीज खरीदने से पहले जरुर जानिए इसका संभव मूल्य व फीचर्स

लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज की AMG GT ब्लैक सीरीज ने भारत में कदम रख दिए हैं.Mercedes AMG GT Black Series के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर V8 बाइटर्बो इंजन लगा है, जो कि 6700rpm से लेकर 6900rpm तक 730bhp की पावर 2000rpm से लेकर 6000rpm पर 800Nm तक का टॉर्क जेनरेट करता है।

मर्सिडीज ने अपनी कार में सबसे बड़ी अपग्रेड करते हुए एक रिवाइज्ड सिलेंडर फायरिंग ऑर्डर के साथ एक फ्लैट क्रैंकशाफ्ट पर स्विच किया है. इससे कार की परफार्मेंस को काफी बढ़ावा मिलता है.

यूजर्स को इसमें 4-लीटर का V8 इंजन मिलता है, जो 720bhp की तगड़ी पावर देता है. यह कार 7 स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है.

इस सुपरकार को 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। मर्सिडीज की इस सुपरकार को महज 3.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड से चला सकते हैं और 200kmph जाने में महज इसे 9 सेकेंड्स लगते हैं। मर्सिडीज एएमजी जीटी ब्लैक सीरीज की टॉप स्पीड 325kmph तक की है।

नौकरी की तलाश में हैं तो AIIMS रायबरेली में रिक्त पदों पर निकली बंपर भर्ती

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान रायबरेली को लैब तकनीशियन के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों के किए आवेदन जारी कर दिए है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- लैब तकनीशियन

कुल पद –1

अंतिम तिथि- 20-6-2022

स्थान- रायबरेली

आयु सीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा आवेदनकर्ता का चयन।

ऐसे कर सकते है आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

 

 

छैना केसरी घर पर बनाने के लिए जरुर देखें ये सरल रेसिपी

सामग्री :
आधा लीटर दूध
1 चम्मच नींबू का रस

स्वादानुसार चीनी
केसर एक चुटकी
आधा कटोरी किशमिश और कटे हुए काजू
ईट नारंगी रंग (इच्छानुसार)
सजावट के लिए कुछ बादाम

तरीका :
मध्यम आँच पर एक भारी तले के बर्तन में दूध रखें। एक उबाल में नींबू का रस और चीनी मिलाएं। दूध के फटने तक अच्छी तरह से हिलाएं। अब केसर डालें और दूध को तब तक चलाएं जब तक उसका पानी सूख न जाए। बचे हुए गाढ़े दूध को अच्छी तरह फेंट लें। फिर किशमिश और कटे हुए काजू डालकर आँच बंद कर दें। ठंडा होने के बाद इसे 20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। छेना केसरी को केसर और किशमिश से गार्निश करके सर्व करें।

ऑफिस जाते समय आखिर कैसा मेकअप आपकी स्किन के लिए रहेगा बेस्ट, देखिए यहाँ

आज के समय में महिलाएं बिना मेकअप के कहीं भी नहीं जाती. ऑफिस में भी वो अपने बेहतरीन लुक को दिखाती हैं. यानि मेकअप कुछ इस तरह का करती हैं जिससे उनका लुक साहिबना रहे. लेकिन मेकअप के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान भी देना पड़ता है.

आपको यह जानने की जरूरत है कि ऑफिस जाते समय किया गया मेकअप दूसरे मेकअप से अलग होता हैं, लेकिन कभी कभी लड़कियां जल्दबाजी में ज्यादा मेकअप करने की गलती कई बैठती हैं. तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

आंखों के नीच के डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप आंखों के लैशेज को कर्ल करना न भूलें. हमेशा आई लाइनर और शैडो जेल बेस्ड का इस्तेमाल करें. आप आखों के आसपास की फाइन लाइन को छिपाने के लिए कंसीलर का यूज कर सकती हैं.

आप अपनी भौहो को आईब्रो पेंसिल की मदद से हेवी करें. इसके लिए सबसे पहले आईब्रो को पेंसिल की मदद से सही आकार दें. इसके अलावा आंखों के ऊपर और नीचे हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकती है. इससे आपका चेहरा शार्प और ब्राइट दिखेगा.

हमेशा लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं ताकि आपके दांत चमकदार नजर आएं. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को हाइड्रेट करना न भूलें. हाइडेट करने के लिए होंठो पर 10 मिनट पहले लिप बाम या नारियल तेल से मसाज कर लें.

डेनिम जींस का चुनाव करते समय आप भी रखे अपने बॉडी टाइप का ध्यान

रिप्ड जींस अब क्लासिक वियर में जगह बना चुकी है। शायद ही कभी फैशन की दुनिया में वह दौर आए जब कोई अपैरल इस रिप्ड जींस को रीप्लेस कर पाए। यहां जाने कि कैसे आप इस सेक्सी जींस में और भी आकर्षक लग सकती हैं…जब कभी किसी खूबसूरत इवनिंग के लिए रिप्ड जींस पहननी हो तो इसे नोटेड ब्लाउज़ के साथ पहने।

टांगे लंबी हैं तो आपके ऊपर क्रॉप जीन्स अच्छी लगेगी. आप इन्‍हें फ्लैट पंप्स के साथ पेयर कर सकती हैं. आपके लिए स्ट्रेट लेग या फिर बूट कट जीन्स भी एक अच्छा ऑप्‍शन है क्योंकि ये आपकी लोअर बॉडी को शेप देगी. अगर आप मिड राइड या फिर लो राइड फिट जीन्स पहनती हैं तो आपका फिगर कर्वी दिखेगी.

आपकी पीयर शेप बॉडी है तो आपको डार्क शेड जीन्स पहननी चाहिए. अधिक जेब वाले जींस को अव्‍वॉयड करें. आप चाहें तो ट्राउजर जीन्स भी पहन सकती हैं. अगर आपको स्किनी लुक जीन्स अच्‍छी लगती है तो आपको स्ट्रेट लेग जीन्स पहनकर देखनी चाहिए.

अगर आपकी बॉडी स्कूल ब्वॉय शेप की है तो फ्लैप पॉकेट्स वाली जीन्स आपकी शेप के लिए अच्छा है. इस शेप की लड़कियों पर स्किन फिट जीन्स और स्ट्रेट लेग जीन्स भी अच्छी लगती है.