Friday , January 10 2025

News Group

उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन पर लगे गंभीर आरोप, खिलाड़ियों को रोज़ाना मिल रहा 100 रुपये भत्ता

उत्तराखंड क्रिकेट के भीतर भारी गड़बड़ियों का पर्दाफाश होने से राज्य के क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया कि काग़ज़ों पर, क्रिकेट असोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने 1 करोड़ 74 लाख 7 हज़ार 346 रुपये खाने-पीने पर ख़र्च किये और 49 लाख 58 हज़ार 750 रुपये दैनिक भत्ते पर.

इस स्टोरी में ये भी लिखा था कि लगभग 35 लाख केले ख़रीदने पर और 22 लाख रुपये पानी की बोतलों पर ख़र्च हुआ दिखाया गया था. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में 725 रनों के पहाड़ जैसे अंतर से मुंबई के हाथों उत्तराखंड की हार के बाद इस तरह के आरोप लगे कि खिलाड़ियों को दैनिक भत्ते के रूप में 100 रुपये मिल रहे थे और वो भूख से बेहाल होकर खेलने पर मजबूर थे.

अब इन आरोपों का खंडन तो किया ही जा रहा है, लेकिन एक खोजी रिपोर्ट से और भी गंभीर बातें सामने आ रही हैं, जो उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को कठघरे में खड़ा कर रही हैं.2000 रुपये प्रतिदिन भत्ता निर्धारित होने के बावजूद खिलाड़ियों को 100 रुपये रोज़ाना मिलने का दावा करने वाली और भी कई गड़बड़ियों के दावे किए गए हैं.100 रुपया भत्ता देने की बात झूठ है और असल में क्रिकेट असोसिएशन में खिलाड़ियों के लिये 2012-22 में सभी खिलाड़ियों के लिये 1250 रुपये.

NZ vs ENG: टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बीच डेरिल मिचेल के छक्के से महिला को हुआ नुकसान

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने चार विकेट खोकर 318 रन बना लिए हैं और काफी मजबूत स्थित में है।नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल की पारी से ज्यादा उनके इस छक्के की चर्चा हो रही है.

कीवी टीम ने मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 384 रन बनाए. मिचेल 81 रन और टॉम ब्लंडेल 67 रन पर नाबाद हैं. मिचेल अपनी शानदार पारी में अभी तक 9 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. इन 2 में से उनका एक छक्का काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

फिलहाल विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 67 और डेरिल मिशेल 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। मिशेल ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं। उनके दो छक्कों में से एक छक्का सीधे स्टेडियम में मौजूद एक फैन की ग्लास में जाकर गिरा।इसके साथ ही अधिक कीमत में खरीदी गई उनकी बीयर भी बर्बाद हो गई थी. मिचेल के इस शॉट को देखकर खिलाड़ी, दर्शक सहित कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए.

इससे पूरी बीयर नीचे गिर गई और उस फैन का मूड खराब हो गया। हालांकि कीवी टीम ने एक बार फिर सभी का दिल जीता और उस फैन को नई बीयर खरीद कर दी। अब डेरिल मिशेल के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Norway Chess Open 2022 का खिताब हुआ भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद के नाम

भारत के सबसे युवा ग्रांडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने नॉर्वे चेस ओपन का खिताब जीत लिया है। 16 साल के प्रज्ञानानंद ने ओपन चेस टूर्नामेंट में 7.5 अंक हासिल किए और सभी नौ राउंड में अजेय रहे।शीर्ष वरीयता प्राप्त 16 वर्षीय जीएम ने शानदार लय को जारी रखते हुए पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रहे।

उन्होंने शुक्रवार की देर रात साथी भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर (आईएम) वी प्रणीत पर जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।इस टूर्नामेंट में उन्हें पहले ही टॉप सीड दी गई थी। आखिरी मैच में प्रज्ञानानंद ने अपने हमवतन खिलाड़ी वी प्रणीत को हराकर खिताब जीता।

इससे पहले उन्होंने विक्टर मिखालेवस्की को आठवें दौर में और वितली कुनिन को छठे दौर में पराजित किया था। प्रज्ञानानंद (ईएलओ 2642) दूसरे स्थान पर काबिज आईएम मार्सेल एफ्रोइम्स्की (इजराइल) और आईएम जंग मिन सेओ (स्वीडन) से एक अंक आगे रहे।

चौथे दौर में उन्होंने मुखामदजोखिद सुयारोव, दूसरे दौर में सीमन मुतोसोव और पहले राउंड में मथियास उनलैंड को हराया था। वहीं, उनके बाकी तीन मैच ड्रॉ रहे।

Petrol-Diesel के दाम में आज देखने को मिला बदलाव, यहाँ चेक करे ताज़ा रेट

शहरों के पेट्रोल और डीजल  के लेटेस्ट दाम अपडेट कर दिए हैं. राष्ट्रीय बाजार में आज, 11 जून 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इंडियन बास्केट तेल का प्राइस बढ़ गया है। भारत अपनी जरुरत का 80 फीसदी कच्चा तेल अन्य देशों से आयात करता है।

इसके साथ ही भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर है। ज्यादा मात्रा में तेल खरीदने और अलग-अलग देशों से तेल को सोर्स करने की वजह से भारत के लिए कच्चे तेल का भाव बाजार भाव से अलग होता है। इसे ही क्रूड ऑयल का इंडियन बास्केट कहते हैं।

राजधानी लखनऊ सहित तमाम बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के गुरुवार के रेट जारी कर दिए गए हैं. राहत की बात ये है कि तेल की कीमत में आज भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया है.

फिलहाल राहत वाली बात ये है कि भारत में अभी कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय भाव और इंडियन बास्केट क्रूड ऑयल भाव के नई ऊंचाई पर पहुंचने का तत्काल असर पेट्रोल-डीजल की रिटेल कीमतों पर नहीं पड़ा है।

 

एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आए सामने क्या देश में आ चुकी हैं कोरोना की चौथी लहर ?

देश में 103 दिन बाद कोविड-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयीकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,32,13,435 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश भर में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की 194.92 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.92 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी हैं।

भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 80 लाख को पार कर गया था।

जिसमें केरल से पांच, दिल्ली से दो और गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।  कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की दर यानी नेशनल रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत है।

देश में संक्रमण से जिन 10 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से पांच की केरल, दो की दिल्ली और एक-एक मरीज की मौत गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में हुई।

TVS NTorq XT की कीमत में हुई बड़ी गिरावट, यहाँ चेक करें नया और पुराना रेट

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने पॉपुलर 125cc स्पोर्टी स्कूटर NTorq का नया ‘XT’ वेरिएंट लॉन्च किया है.TVS Ntorq 125 XT अब सस्ता (Price Cut) हो गया है। एक महीने के भीतर इसकी कीमत में 6,000 रुपये की भारी कमी की गई है.

Ntorq XT में नए अलॉय वील्स दिए गए हैं जो बेहतर परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी देते हैं। यह स्कूटर 1,861 mm लंबा, 710 mm चौड़ा, 1,164 mm ऊंचा है। इसका वीलबेस 1,285 mm है। नई TVS NTorq XT में क्लास-लीडिंग फीचर्स मिलते हैं. यह एक कलर टीएफटी और एलसीडी पैनल के साथ सेगमेंट-फर्स्ट हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आता है. सिस्टम को TVS के SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम के साथ जोड़ा गया है

TVS के इस नए स्कूटर में कई अपडेटेड टेक्नोलॉजी मिलती हैं। इसमें 60+ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ SmartXonnectTM प्लेटफॉर्म सपोर्ट मिलता है। इसमें “SmartXtalk” (एडवांस वॉयस असिस्ट) और “Smartxtrack” (सोशल, न्यूज, मौसम) से जुड़े अपडेट शामिल हैं। इसमें IntelliGO स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी और एक कलर्ड हाइब्रिड कंसोल भी मिलता है।

 

ITBP ने हेड कांस्टेबल के रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने हेड कांस्टेबल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर  के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स ITBP के ऑफिशियल पोर्टल recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 आयु सीमा:-
एचसी सीधी भर्ती – 18 से 25 वर्ष
एचसी एलडीसीई – 35 वर्ष तक

 महत्वपूर्ण तिथियां:-
आरभिंक दिनांक- 8 जून 2022
आखिरी दिनांक- 7 जुलाई 2022

 रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 286

 शैक्षणिक योग्यता:-
हेड कांस्टेबल- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.
ASI स्टेनोग्राफर-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. 80 शब्द प्रति मिनट पर 10 मिनट का डिक्टेशन तथा कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 50 शब्द प्रति मिनट एवं हिंदी में 65 मिनट का ट्रांसक्रिप्शन होना चाहिए.

 

आपकी हर छोटी-बड़ी समस्या का एकमात्र इलाज़ हैं तुलसी का पौधा

क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी (Basil) के पौधे पर होता है। आप उस पौधे का कितना भी ध्यान रखें धीरे-धीरे वो पौधा सूखने लगता है। तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

  • पेट में दर्द होने पर तुलसी रस और अदरक का रस समान मात्रा में लेने से दर्द में राहत मिलती है। इसके उपयोग से पाचन क्रिया में भी सुधार होता है।
  • कान के साधारण दर्द में तुलसी की पत्तियों का रस गुनगुना करके डाले। नित्य प्रति तुलसी की पत्तियां चबाकर खाने से रक्त साफ होता है।
  • चर्म रोग होने पर तुलसी के पत्तों के रस के नींबू के रस में मिलाकर लगाने से फायदा होता है। तुलसी के पत्तों का रस पीने से शरीर में ताकत और स्मरण शक्ति में वृध्दि होती है।
  • प्रसव के समय स्त्रियों को तुलसी के पत्तों का रस देन से प्रसव पीड़ा कम होती है। तुलसी की जड़ का चूर्ण पान में रखकर खिलाने से स्त्रियों का अनावश्यक रक्तस्राव बंद होता है।
  • तुलसी के बीजों का सेवन दूध के साथ करने से पुरुषों में बल, वीर्य और संतोनोत्पति की क्षमता में वृध्दि होती है। तुलसी का प्रयोग मलेरिया बुखार के प्रकोप को भी कम करता है।
  • तुलसी का शर्बत, अबलेह इत्यादि बनाकर पीने से मन शांत रहता है। आलस्य, निराशा, कफ, सिरदर्द, जुकाम, खांसी, शरीर की ऐठन, अकड़न इत्यादि बीमारियों को दूर करने के लिए तुलसी की जाय का सेवन करें।

वीकेंड पर ट्राई करें टेस्टी Potato स्माइली, देखें इसकी रेसिपी

Potato स्माइली बनाने की सामग्री

तीन बड़े साइज उबले Potato आलू , नमक, चार से पांच बड़े चम्मच कार्नफलॉर या अरारोट, ऑयल, स्टॉ व चाकू

विधि− आलू स्माइली बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर उन्हें कद्दूकस कर लें। अब इसे हल्का सा मैश करें और फिर इसमें नमक व कार्नफलॉर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अगर आलू का मिश्रण का हाथों में चिपकने लगे तो हाथों में थोड़ा सा तेल लगाकर फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।

अब एक प्लास्टिक लेकर उसमें आलू का मिश्रण रखें और उसके उपर हल्का सा तेल लगाएं। अब बेलन में भी थोड़ा सा तेल लगाकर इसे बेलें। अब एक छोटी कटोरी या कुकी कटर में हल्का सा कार्नफलॉर लगाएं और आलू के मिश्रण को काटें। आपकी आलू की टिक्की तैयार है। अब बारी है इसे स्माइली का रूप देने की। इसके लिए एक स्टॉ की मदद से स्माइली की दोनों आंखें तैयार करें। अब स्माइली के लिए एक चाकू या चम्मच के पिछले हिस्से स्माइल बनाएं। इसी तरह सारी स्माइली तैयार करें।

अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें। मीडियम फलेम पर आलू की स्माइली को डालें और पलट−पलटकर सेंके। जब यह पूरा गोल्डन हो जाए। तो एक प्लेट में टिश्यू पेपर रखें और तैयार स्माइली को इस प्लेट में निकालें।
आपके आलू के स्माइली तैयार है। बस इन गरमागरम आलू स्माइली को स्वीट चिली सॉस, टोमेटो कैचप या मिंट मेयोनीज के साथ सर्व करें।

 

विटामिन सी युक्त Kiwi का फेस पैक लगाने से आपको मिलेगी सुन्दर त्वचा

कीवी Kiwi का इस्तेमाल वैसे तो अभी तक आपने एक फल के रूप में किया होगा। इसका खट्टा स्वाद हर किसी के मुंह में पानी ले आता है। लेकिन जहां एक ओर इस फल का सेवन भीतर से शरीर को तंदरूस्त बनाता है, वहीं अगर इसका प्रयोग बतौर फेस पैक किया जाए तो इससे स्किन में गजब का ग्लो आता है।

कीवी में विटामिन सी के अतिरिक्त विटामिन ई, फाइटोकेमिकल्स, कैरोटीनॉयड, फेनोलिक्स, एंटीऑक्सीडेंट्स व एंटी−इंफलेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को रिजुविनेट करने के साथ−साथ एक्ने, रैशेज व अन्य स्किन समस्याओं से राहत दिलाते हैं। तो चलिए जानते हैं कीवी की मदद से बनने वाले कुछ फेस पैक्स के बारे में−

दही व Kiwi पैक

एक कीवी Kiwi का पल्प निकालकर उसके एक टेबलस्पून दही के साथ मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से स्किन को साफ करें। यह पैक ब्लेमिश आदि को हल्का करने में मदद करता है।

नींबू व कीवी पैक

एक कीवी के पल्प में एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसे स्किन पर लगाकर करीबन 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद पानी की मदद से स्किन को साफ करें। यह पैक न सिर्फ स्किन की रंगत निखारता है, बल्कि अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपके लिए भी यह पैक लाभकारी है।