Friday , January 10 2025

News Group

आज गंगा दशहरा के मौके पर स्नान के दौराने डूबे तीन श्रद्धालु, दो की मौत, तीसरा लापता

गंगा स्नान के लिए कासगंज जनपद में गंगाघाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गंगा स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं।  डीएम हर्षिता माथुर ने लहरा गंगाघाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एसडीएम पंकज कुमार सिंह को व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए। गंगाघाट पर स्टीमर, नाव, नाविक और गोताखोर भी तैनात करने के निर्देश दिए।गुरुवार की भोर से ही तीर्थनगरी सोरों के हरिपदी घाट, लहरा, कछला, कादरगंज, शहबाजपुर गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने मां गंगा का अभिषेक किय। चंदन टीका लगाकर सुख समृद्धि की कामना की।स्नान के दौरान कुछ हादसे घटित हो गए।

शहवाजपुर गंगा घाट पर तीन श्रद्धालु नदी में डूब गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है। इनके शवों को बरामद कर लिया गया है।तीसरा श्रद्धालु अभी लापता है। तीनों श्रद्धालु सहावर तहसील क्षेत्र के गांव मंगदपुर से गंगा स्नान के लिए शहवाजपुर घाट पर पहुंचे थे।

घाट पर चीख पुकार मच गई। गोताखोर बचाव के लिए नदी में उतरे। लगभग एक आधा घंटे की मशक्कत के बाद सौरभ और निखिल को बेहोशी की हालत में निकाला गया।

Presidential Election 2022: आज दोपहर 3 बजे Election Commission करेगा राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का एलान

देश में राष्ट्रपति चुनाव कब होंगे, इसका शेड्यूल आज बताया जाएगा. चुनाव आयोग  दोपहर 3 बजे के आसपास राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम तारीखों का ऐलान करेगा.वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल आगामी 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

संविधान के अनुच्छेद 62 का संदर्भ देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त होने से पहले अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव उससे पहले संपन्न होना चाहिए. राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के अलावा सभी राज्य के विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी के विधानसभा के सदस्य वोट डालते हैं.

इसके अलावा सभी राज्यों की विधानसभा के सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करते हैं. इसमें केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली और पुडुचेरी की विधानसभा के सदस्य भी शामिल होते हैं.देश में राष्ट्रपति के चुनाव में जनता वोट नहीं कर सकती है. मनोनीत सदस्यों और विधान परिषद के सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का अधिकार नहीं है.

 

PUBG के लिए मां की हत्या करने वाले बेटे ने किया चौकाने वाला खुलासा-“मां मेरे साथ ऐसा करती थी…”

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई कत्ल की कहानी ने सुनने वालों के होश उड़ा दिए हैं. जिसने भी सुना, वो चौंक गया. एक बार में लोगों को तो भरोसा नहीं हुआ कि 16 साल के इस लड़के ने अपनी मां को गोली मार दी.मां पर इस कदर नाराजगी की हत्या कर दी।  शव के साथ तीन रात व दो दिन तक रहा।

मामले को छिपाने की हर कोशिश की। जब असफल हुआ तो मां के चरित्र पर ही दाग लगाने की कोशिश की। इसमें भी वह सफल नहीं हुआ।16 साल के बेटे ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपनी मां को गोली मार दी. मां को गोली मारने के बाद बेहद आराम से और बगैर कोई चिंता किए वह तीन दिन तक पार्टी करता रहा. इस दौरान उसने अपनी बहन को धमकाया.

क्रिकेट खेला और उनके साथ उसी घर में पार्टी की, जहां पर मां की लाश पड़ी हुई थी. लाश की दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर छिड़कता रहा. राज खुला तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.पिता ने अंतिम संस्कार के लिए वैदिक परंपराओं से कार्यक्रम शुरू किया। इस दौरान वह लगातार रोती रही। उसकी मामी उसे संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसका हर आंसू दर्द और बेबसी की कहानी बयां कर रहा था।

 

जम्मू अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया सेक्टर से पाकिस्तानी ड्रोन ने की घुसपैठ, BSF ने फायरिंग से दिया जवाब

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाच नहीं आ रहा है।  करीब 4.15 बजे जम्मू संभाग के अरनिया सेक्टर में ड्रोन की गतिविधि देखी गई। यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था।बीएसएफ के सतर्क जवानों ने आसमान में रोशनी देखते ही उस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान सीमा में लौट गया।

ड्रोन के जरिए सीमा पार से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) एक रणनीति के तहत इस पार भेजी जा रही है। जिसे अधिकांशत: हाईवे के नजदीक गिरया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन आज वीरवार तड़के देखा गया।

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे अरनिया सेक्टर में करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखा। जैसे ही ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया जवानों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी।

इसका मकसद है कि आईईडी आसानी से आतंकियों के लिए काम करने वाले मददगारों तक पहुंच जाए। बीते कुछ दिनों से सीमा पार से ड्रोन के जरिये विध्वंसक सामान गिराने के कई मामले सामने आए हैं।

Moosewala मर्डर केस में पुलिस की बड़ी करवाई, हमले के लिए हथियार मुहैया कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने आज गुरुवार को और गिरफ्तारियां की हैं. पुलिस ने केशव और चेतन नाम के शख्स को पकड़ा है. केशव ने मूसेवाला पर हमला करने वालों को हथियारों की आपूर्ति की थी।

हमले से पहले केशव एक अन्य आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा के साथ था जिसने रेकी की थी।पंजाब पुलिस ने बताया है कि केकड़ा ने मूसेवाला के घर और आसपास के इलाके की रेकी करने में केशव की मदद की थी. उसके साथ कोई निक्कू नाम का शख्स भी था. केशव पर आरोप है कि उसने हत्यारों के लिए हथियारों का इंतजाम किया था.

गैंगस्टर मौड अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा भरोसा केशव पर ही करता है। केशव ने करीब ढाई वर्ष पहले भी लाली मौड के साथ मिलकर ललित कुमार नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने केशव के साथी चेतन को भी अरेस्ट किया है.मूसेवाला के मर्डर के पीछे लॉरेंस गैंग को माना जा रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से बने पेज ने भी इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी.

कांग्रेसियों ने सीएम मान के आवास के बाहर किया धरना प्रदर्शन, चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया

पंजाब में दो पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस में उबाल है। मामले में कांग्रेस नेता सीएम आवास के बाहर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।कांग्रेसी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें सुबह 10 बजे मिलने का समय देने के बावजूद, मुख्यमंत्री ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मुझे इस बात का दु:ख है कि बिना देर किए पंजाब कांग्रेस के नेता रिश्वतखोरी के मामलों का सामना कर रहे अपने नेताओं के समर्थन में आज मेरे घर आए हैं।

पंजाब के लुटेरों का समर्थन करना इस बात का सबूत है कि रिश्वतखोरी उनके खून में है। मतलब यह कि रिश्वतखोरी पर कांग्रेस का अधिकार है?पंजाब में कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों साधू सिंह धर्मसोत व संगत सिंह गिलजियां के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है।

अधिकारी उन्हें सीएम से मिलाने अंदर ले गए, लेकिन सीएम से अभी मुलाकात नहीं हो पाई है। इससे गुस्साए कांग्रेस नेता सीएम आवास के भीतर ही धरने पर बैठ गए हैं। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

राजनाथ सिंह ने आज वियतनाम को सौंपी 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट व कहा, “भारत द्वारा 100 मिलियन…”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को भारत द्वारा दक्षिण पूर्व एशियाई देश को दी गई 100 मिलियन अमरीकी डालर की लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत निर्मित 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट वियतनाम को सौंपी।इनकी लागत 10 करोड़ डॉलर है। ये बोट हांग हा शिपयार्ड में सौंपी गई।

इन 12 बोट में से पांच का निर्माण भारत में एलएंडटी शिपयार्ड में किया गया था, जबकि सात का निर्माण हांग हा शिपयार्ड में किया गया था। यह कार्यक्रम रक्षा मंत्री की विएतनाम की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान आयोजित किया गया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह परियोजना हमारे ‘मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड’ मिशन का एक ज्वलंत उदाहरण है।

उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा, “भारत द्वारा 100 मिलियन अमरीकी डालर की रक्षा लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत 12 हाई स्पीड गार्ड बोट बनाने की परियोजना के सफल समापन के अवसर पर इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।”

सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि हमें बहुत खुशी होगी अगर विएतनाम जैसे करीबी दोस्त रक्षा उद्योग सहयोग में वृद्धि के माध्यम से हमारे रक्षा उद्योग में बदलाव का हिस्सा बन जाते हैं।

 

 

पैगंबर विवाद के बीच भारत और ईरान के विदेश मंत्रियों के बीच हुई चाबहार पोर्ट के विकास पर वार्ता

भारत और ईरान ने मध्य एशिया सहित क्षेत्र के लिए एक ट्रांजिट हब के तौर पर चाबहार पोर्ट के विकास पर सहयोग जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है ईरान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा ऐसे समय हुई है, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो पूर्व पदाधिकारियों की पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पश्चिम एशियाई देशों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है

दोनों देशों के प्रतिनिधि प्रमुख पोर्ट के परिचालन पहलुओं को संबोधित करने के लिए जल्द ही मिलेंगे।विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ अफगानिस्तान, यूक्रेन, संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया. ” दोनों पक्षों के बीच सिविल एवं वाणिज्यिक मामलों में साझा कानूनी सहायता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

अपनी यात्रा के दौरान ईरानी विदेश मंत्री होसैन आमिर अब्दुल्लाहियन ने पीएम नरेंद्र मोदी से और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी बैठक की। अगस्त 2021 में इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति बनने के बाद ईरानी विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन की यह पहली भारत यात्रा है।

 

Ganga Dussehra 2022: सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ी, भागीरथी में लगाई डुबकी

देश भर में गुरुवार को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। हरिद्वार में इस पर्व को लेकर काफी चहल-पहल रहती है।गंगा दशहरा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ पड़ी।

गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी पर्व स्नान पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावनाएं को देखेते हुए पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां चाक चौबंद की। हरकी पैड़ी क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए बुधवार शाम से बैरिकेडिंग कर दी गई।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए  बैरिकेडिंग कर दी गई है। घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
डीएम ने कहा कि नौ जून को गंगा दशहरा और 11 जून को निर्जला एकादशी है। दोनों हिंदू आस्था के बड़े पर्व हैं। कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर समस्त व्यवस्थाओं को चुनौती के रूप पूर्ण करना होगा।
गंगा दशहरा पर हर की पौड़ी के ब्रह्मकुंड में स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है।घाटों पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। डीएम और एसएसपी ने स्नान पर्व पर ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जानकारी दी।

ब्रिटेन की इस महिला टेनिस खिलाड़ी पर आईटीआईए ने लगाया अस्थाई बैन, ये हैं बड़ी वजह

ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी तारा मूरे को प्रतिबंधित पदार्थों के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों के तहत अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है।आईटीआईए ने कहा, ‘खिलाड़ी अब बी नमूने की जांच का आग्रह कर सकती हैं, जिससे पता चलेगा कि ए नमूने की पुष्टि होती है या नहीं।’

मूरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैंने अपने करियर में कभी जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया। मैं जानने की कोशिश कर रही हूं कि पॉजिटिव नतीजा कैसे आया और यह साबित करूंगी कि में पाक साफ खिलाड़ी हूं।’

इंटरनेशल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी’ (आईटीआईए) ने  कहा कि युगल में दुनिया की 83वें नंबर की खिलाड़ी 29 साल की मूरे अप्रैल में कोलंबिया में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दौरान नेंड्रोलिन मेटाबोलाइट और बोल्डेनोन के लिए पॉजिटिव पाई गईं।