Friday , January 10 2025

News Group

नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बेल्जियम ने पोलैंड को 6-1 से दी शिकस्त, ऐसा रहा मुकाबला

बेल्जियम ने पोलैंड के खिलाफ एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 6-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की.बेल्जियम के कोच रॉबर्टो मार्टिनेज ने अपने खिलाड़ियों में इच्छा की कमी के आरोपों को खारिज करने के लिए जल्दी किया था

उन्होंने पोलैंड के लिए रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के 76 वें गोल से पीछे हटकर उस समर्थन का समर्थन किया।एक्सल विटसेल ने 42वें में बराबरी के साथ बेल्जियम की वापसी शुरू की, केविन डी ब्रुने ने 59वें में दूसरा जोड़ा, लिएंड्रो ट्रॉसार्ड से डबल से पहले – 73वें और 80वें में – 83वें में लिएंडर डेंडोंकर का एक लंबी दूरी का प्रयास और पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रसेल्स में जीत हासिल करने के लिए लोइस ओपेंडा का लक्ष्य।

बेल्जियम के खिलाड़ियों ने इस तरह शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ 1-4 की हार के कारण लंबे सत्र के बाद टूर्नामेंट में खेलने को लेकर टीम की प्रतिबद्धता पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब भी दे दिया.ग्रुप डी के ही एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने इंजरी टाइम के चौथे मिनट में वोट वेगहोर्स्ट के हैडर से दागे गोल से वेल्स को 2-1 से हराया और टीम शीर्ष पर बनी हुई है.

आज टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आमने सामने होंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, देखें लाइव अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (9 जून) से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। ये बड़ा मुकाबला आज शाम 7 बजे से शुरू होगा और 6:30 बजे टॉस का सिक्का उछाला जाएगा. इस पूरी टी20 सीरीज में टीम इंडिया को एक खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी.

भारतीय टीम की अगुवाई ऋषभ पंत को सौंपी गई है जबकि आईपीएल 2022 में पहले ही प्रयास में नई टीम गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं –

IPL 2022 में अपने प्रदर्शन से गदर मचा रहे बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहसिन खान को नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने हर किसी को हैरत में डाल दिया, जबकि ये खिलाड़ी टीम इंडिया में एंट्री का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था.

 ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए स्कोर का पीछा करने वाली टीम के पास खेल जीतने के लिए मामूली बढ़त है।टीम इंडिया के लिए एक कदम और आगे जाने और पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास को फिर से लिखने का मौका है।

सोने और चांदी के दाम में आज दिखी जबर्दस्त तेज़ी, जानिए 18 से 24 कैरेट गोल्ड का क्या रहा रेट

आज ज्वैलरी बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी नजर आई। सर्राफा बाजार में 22 कैरेट गोल्ड का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है, 46,800 रुपये के आसपास बना हुआ है।सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर थमता नजर आ रहा है।

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है।23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,931 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,841 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,352 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,915 रुपये रहा।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन (9 June) गुरुवार को सोना (Gold Price Update) 98 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51136 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 51 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51038 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

मेटल 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 51136 51038 98
Gold 995 (23 कैरेट) 50931 50834 97
Gold 916 (22 कैरेट) 46841 46751 90
Gold 750 (18 कैरेट) 38352 38279 73
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29915 29857 58
Silver 999 62048 Rs/Kg 61685 Rs/Kg 363 Rs/Kg

आज इन्वेस्टर्स एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टीवीएस मोटर पर लगा सकते हैं दांव, जल्द मारें एक नजर

शेयर मार्केट का खेल बहुत बड़ा है और हर समय इसका क्रेज बना रहता है। कोई भी दौर रहा हो, यह बीते दशकों से खूब फलफूल रहा है। आजकल युवाओं में भी शेयरों को लेकर खूब चर्चा रहती है।RBI द्वारा 50 बीपीएस रेपो दर वृद्धि की घोषणा के बाद बेंचमार्क इंडेक्स ने सुपर वोलाटिलिटी के साथ कारोबार किया।

ब्रॉडर टाइम फ्रेम पर देखें तो शेयर के भाव में 14 वीक का समेकन ब्रेकआउट देखने को मिला है। काउंटर अपने ट्रेंड लाइन सपोर्ट से ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही इस शेयर में 603 रुपये के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

RBI के रेपो रेट बढ़ाने से बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें, जानें पॉलिसी पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज हाउस TVS Motor Company: Buy | LTP: Rs 751 | Stop-Loss: Rs 714 | Target: Rs 804 | Return: 7 percent Bonanza Portfolio के रोहन पाटिल ने कहा कि टीवीएस मोटर ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है।भारतीय बाजार में अत्यधिक अस्थिरता और अनिश्चितता देखने को मिल रही है।

हालांकि, इसमें किस्मत तो है ही, लेकिन इसकी स्टडी करना भी बेहद जरूरी है। वहीं, जानकारों से जुड़ा रहना चाहिए, वे अच्छे शेयरों को लेकर सही जानकारी देते हैं। इस बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 20 ऐसे शेयर हैं, जिसकी आपको लिस्ट बना लेनी चाहिए।

‘सपने में मिलता’ है सॉन्ग पर पत्नी पत्रलेखा संग जमकर डांस करते दिखे राजकुमार, देखिए अनदेखा वीडियो

राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्यारी जोड़ी में से एक है. राजकुमार राव शादी के बाद भी अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग लो लेकर काफी व्यस्त हैं लेकिन इसके बीच में भी वह अपनी पत्नी पत्रलेखा के लिए समय निकाल लेते हैं। दोनों शादी के बाद की लाइफ को अच्छी तरह से इन्जॉय कर रहे हैं।

राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में दोनों का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।दोनों बिंदास स्टाइल में डांस कर रहे हैं और लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को एक्टर राजकुमार राव ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

राजकुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आपका साथी ही आपका सबसे अच्छा डांसिंग पार्टनर हो.’ उन्होंने पत्रलेखा को टैग किया और हैशटैग ‘थ्रोबैक’ अपने कैप्शन में शामिल किया.

वीडियो में राजकुमार राव और पत्रलेखा फिल्म ‘सत्या’ के गाने ‘सपने में मिलती है’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों ही फुल मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा विद्या बालन का ये नया विडियो, Beyonce के गाने पर किया डांस

विद्या बालन निस्संदेह भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। विद्या ने शो व्यवसाय में अपने लंबे और सफल करियर के दौरान विभिन्न भूमिकाओं और फिल्म शैलियों में अपने अभिनय कौशल और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।फिल्म ‘कहानी’ में उनका धीर-गंभीर अंदाज हो या सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा वायरल रील, एक्ट्रेस हमेशा साबित करती हैं कि वह एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं.

विद्या का इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो देख आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. विद्या बालन ने Beyonce के एक गाने पर रील बनाने की कोशिश की लेकिन मजेदार अंदाज में.

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन ट्रेंड्स को बॉलीवुड स्टार्स भी कॉपी करते दिखते हैं. विद्या बालन ने भी इंस्टाग्राम रील पर वायरल एक गाने का ट्रेंड फॉलो करते हुए वीडियो बनाया. लेकिन एक्ट्रेस का अंदाज देख आप भी उनके मुरीद हो जाएंगे.

आलोचकों और प्रशंसकों ने समान रूप से द डर्टी पिक्चर, पा, कहानी, नो वन किल्ड जेसिका और हाल ही में, जलसा जैसी फिल्मों में उनके काम की प्रशंसा और प्रशंसा की है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शेयर की वेकेशन पिक, एक्ट्रेस के बोल्ड लुक ने फैंस को किया घायल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा स्टार कपल हैं। इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक हर जगह इनके फॉलोअर्स की संख्या अच्छी खासी है।अनुष्का ने वेकेशन से पति विराट के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो खूब सुर्खियां बटोर रही है।

इनकी रिलेशनशिप के वक्त से ही फैन्स की इनकी रोमांटिक लाइफ में दिलचस्पी बरकरार रही है। विराट और अनुष्का की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है तो तुरंत वायरल होने लगती है।

अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी में विराट के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में अनुष्का डीप नेक प्रिंटेड ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ गले में एक्ट्रेस ने पेंडेड पहना हुआ है। अनुष्का नो मेकअप लुक में दिखाई दे रही है।

विराट ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। दोनों समंदर किनारे दिखाई दे रहे हैं। कपल के साथ उनकी बेटी वामिका नजर नहीं आ रही है। दोनों ही वेकेशन एंजॉय करने गए हैं। फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं।

अभी तक अनुष्का शर्मा की एक से बढ़कर एक दिलकश तस्वीरें आपने देखी होंगी, लेकिन विराट कोहली के साथ उन्होंने हॉट तस्वीर नहीं पोस्ट की थी।फैन्स को सरप्राइज करते हुए उन्होंने बेहद रोमांटिक तस्वीर खिंचवाई है, जिसे विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है।

अली गोनी और जैस्मिन भसीन के घर आया नया गेस्ट, कपल ने फैंस को दिखाई तस्वीर

जैस्मीन भसीन और अली गोनी की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर है। उनके सभी फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर उनकी दोस्ती कब शादी के बंधन में बंधेगी।तस्वीर और वीडियो में अली ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्टर ने कैप पहनी हुई है। वहीं जैस्मिन व्हाइट टॉप और जेनिम जींस में दिखाई दे रही है।

दोनों गाड़ी के साथ पोज दे रहे हैं। वीडियो में दोनों एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं और काफी खुश लग रहे हैं। फैंस इस तस्वीर और वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और अली और जैस्मिन को बधाई दे रहे हैं।उनका वाहन 210 किलो प्रति घंटे की रफ्तार तक पकड़ सकता है। इसके अलावा उनके पास होंडा सिटी की एक गाड़ी भी है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये है। यह 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकता है।

दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। दोनों मुंबई में एक साथ रहते हैं। जैस्मीन भसीन और अली गोनी के घरवालों के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है। जल्द ही दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन इससे पहले दोनों ने साथ में एक नई कार खरीदी है।

नयनतारा-विग्नेश शिवन की शादी में शामिल हुए शाहरुख खान, कोरोना पॉजिटिव होने की आई थी खबर

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल विग्नेश शिवन और नयनतारा की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज वो दिन आ गया है। जी हां, आज यानी 9 जून को नयनतारा और विग्नेश शादी के बंधन में बंध चुके हैं।सोशल मीडिया पर साझा की गईं तस्वीरों पर शाहरुख के फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। फैंस ने कमेंट बॉक्स में शुभकामनाओं और तारीफ की झड़ी लगा दी है।

कोविड संक्रमण से पूरी तरह रिकवर हो गए हैं। ठीक होने के बाद वह साउथ अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन की शादी में शरीक होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

नयनतारा, शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगी। ऐसे में सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी को-स्टार की जिंदगी के इस खास दिन में शिरकत कर रहे हैं।

कपल की शादी को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिजॉर्ट और मेहमानों के बारे में कुछ खबरें आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा-विग्नेश ने महाबलीपुरम में एक लग्जरी रिजॉर्ट पूरे वीकेंड के लिए बुक किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं और दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बढ़ी मुश्किलें, ईडी की टीम ने किया कोर्ट के समक्ष पेश

Money Laundering:  मनी लान्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत अवधि को 5 दिन और बढ़ा दिया गया है।इसके बाद कोर्ट ने उनको 13 जून तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया।कोर्ट से निकलते ही जैन की तबीयत बिगड़ गई।

ईडी अधिकारियों ने सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया और पांच और दिन की हिरासत मांगी। कोर्ट में ईडी के अधिकारी ने कहा, छापे के दौरान हमने कई चीजें बरामद कीं, जिनको लेकर जैन से पूछताछ होनी है।

अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी। इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं।

जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियों को लॉन्च किया या खरीदा था। जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने उन्हें 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था।