Friday , January 10 2025

News Group

गाजियाबाद प्रशासन ने भेजा महंत यति नरसिंहानंद को नोटिस, जामा मस्जिद जाने से रोकने का किया विरोध

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वतीके एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. नोटिस में जामा मस्जिद जाने के कार्यक्रम को निरस्त करने के लिए कहा, जिसका यति नरसिंहानंद ने वीडियो जारी कर विरोध किया। कहा, 17 जून को वह हर हाल में दिल्ली जामा मस्जिद जाएंगे।

यति नरसिंहानंद गिरि ने वीडियो जारी कर कहा कि वह 17 जून को दिल्ली जामा मस्जिद में कुछ कंप्यूटर और किताबें लेकर अकेले जाएंगे, ताकि वह देश के मौलानाओं को सच्चाई बता सकें, लेकिन सरकार ने मस्जिद जाने से रोकने के लिए नोटिस भेजा है।दूसरे संप्रदाय की धार्मिक किताबें लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद पर जाने की बात कह रहे हैं.

भाजपा से हाल में निष्कासित की गईं पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का जिक्र भी उन्होंने अपने इस बाइट में किया. उन्होंने कहा कि निपुण शर्मा की तर्ज पर कुछ बोलते ही देश-विदेशों से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगती हैं.

 

अल-कायदा की धमकी पर मुख्तार अब्बास नकवी ने दी प्रतिक्रिया कहा-“इस्लाम के नाम पर इंसानियत…”

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि आतंकी संगठन अल-कायदा मुसलमानों के लिए मुसीबत है और वो उनकी हिफाजत नहीं करते हैं.उन्होंने कहा कि अल-कायदा मुसलमानों की हिफाजत नहीं करता बल्कि उनके लिए मुसीबत खड़ा करता है।

ये लोग इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर इंसानियत को लहु-लुहान करना चाहते हैं। जो लोग पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा में फंस रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि हिंदुस्तान की अनेकता में एकता की ताकत को कमजोर नहीं कर सकते।

उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग इस्लाम के नाम पर इंसानियत को लहू-लुहान करना चाहते हैं.मुख्तार अब्बास नकवी ने सलेक्टिव मानवधिकार की बात करने वालों पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा, ‘जो लोग सलेक्टिव मानवधिकार की बात कर रहे हैं. जहां पर मानवधिकार की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, अल्पसंख्यकों पर खुलेआम कत्लेआम, जुर्म और जुल्म की पराकाष्ठा पर आंख बंद करे हुए हैं.’

आतंकवादी समूह अल-कायदा ने कहा है कि वह पैगंबर के सम्मान में लड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में आत्मघाती हमले शुरू करेगा। वहीं इस टिप्पणी को लेकर दुनिया के कई मुस्लिम देशों ने पहले ही भारत से नाराजगी जताई है।

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने उठाया बड़ा कदम, पार्टी ने अपनी गुजरात इकाई को किया भंग

आम आदमी पार्टी ने आगामी राज्य चुनावों की तैयारी में अपनी गुजरात इकाई को भंग कर दिया, जल्द ही एक नई राज्य इकाई की घोषणा की जाएगी।जल्द ही नए संगठन का ऐलान किया जाएगा. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद AAP में ये बड़ा बदलाव हुआ है.

 के सीएम अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक गुजरात के दौरे कर रहे हैं. सोमवार को चौथी बार केजरीवाल गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे थे. यहां वो नॉर्थ गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने गुजरात के संगठन में फेरबदल का फैसला किया है। पार्टी का दावा है कि बड़ी संख्या में नए लोगों के जुड़ने से अब संगठन को फिर से रिकंस्ट्रक्ट किया जाएगा हालांकि गुजरात के संयोजक गोपाल इटालिया का पद बरकरार रहेगा।

गुजरात के 33 जिलाध्यक्ष समेत करीब 50 पदों पर आम आदमी पार्टी नई नियुक्तियां करेगी। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी आदि के पद शामिल है।

यूपी MLC चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अपने नौ उम्मीदवारों के नाम से हटाया पर्दा, केशव प्रसाद से दानिश अंसारी तक के नाम शामिल

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. बीजेपी ने यूपी की 9, महाराष्ट्र की 5 और बिहार की 2 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित उन सभी मंत्रियों को विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया है

पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के अलावा, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जे पी एस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।प्रदेश में 13 एमएलसी सीटो के लिए 20 जून को चुनाव होंगे जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यूपी की 13 सीटों में से 9 पर बीजेपी और 4 पर सपा का जीतना तय माना जा रहा है. वहीं, महाराष्ट्र की 10 सीटों में से 4 पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है. इसके अलावा शिवसेना 2, एनसीपी 2 और कांग्रेस का 1 पर जीतना तय माना जा रहा है. आखिरी सीट पर पेंच फंस सकता है.

अलकायदा ने भारत पर आत्‍मघाती हमले की दी धमकी कहा-“अपने बच्चों में विस्फोटक बांध देंगे”

पाकिस्‍तान से लेकर बांग्‍लादेश तक आतंकी हमले कर चुके आतंकवादी संगठन अलकायदा ने बीजेपी की निलंब‍ित प्रवक्‍ता नुपूर शर्मा के पैगंबर को लेकर दिए बयान के बाद भारत को दहलाने की धमकी दी है। जिहादी समूह ने अपने समर्थक विभिन्न ऑनलाइन फोरम पर  बयान ऐसे समय पर जारी किया है

विभिन्न मध्य पूर्वी देश-जिनमें से पूर्व में अल-कायदा के अभियानों का निशाना बन चुके हैं-इस मामले में भारत की राजनयिक आलोचना कर चुके हैं.बयान में कहा गया है, ‘हम उन लोगों को मार डालेंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं…और हम अपने और अपने बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटक बांध देंगे ताकि उन लोगों को उड़ाया जा सके जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिमाकत करते हैं.’

अलकायदा ने पहली बार भारत को यह धमकी नहीं दी है। इससे पहले भी वह ऐसी धमकियां दे चुका है। पिछले दिनों ही अलकायदा ने कश्‍मीर को लेकर भी भारत को धमकी दिया था।

गौरतलब है कि पैगम्बर पर विवादास्पद बयानों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया है.

अंतराष्ट्रीय मार्किट में हुआ भारत का बड़ा नुकसान, तुर्की के बाद इजिप्ट ने ठुकराया 55 हजार टन गेहूं

मिस्र के संयंत्र संगरोध प्रमुख अहमद अल-अत्तर ने शनिवार को कहा कि मिस्र ने मूल रूप से तुर्की के लिए 55,000 टन भारतीय गेहूं ले जाने वाले जहाज के प्रवेश पर रोक लगा दी थी, क्योंकि यह संगरोध आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता था।इसके बाद इसे इजिप्ट भेजा गया तो वहां भी गेहूं लदे जहाज को तट पर पहुंचने की इजाजत नहीं दी गई।

इजिप्ट के प्लांट क्वारंटीन चीफ अहमद अल अत्तर ने 55,000 टन गेहूं को लेकर आ रहे जहाज को देश की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही खारिज कर दिया।अल-अत्तर ने कहा, “मिस्र में प्रवेश करने से पहले हमने जहाज को खारिज कर दिया था,” यह कहते हुए कि तुर्की के संगरोध अधिकारियों ने पहले ही जहाज के आगमन को रोक दिया था।

भारत की सरकार ने पुष्टि की कि वह अभी भी मिस्र को सीमा शुल्क निकासी और निर्यात की प्रतीक्षा कर रहे शिपमेंट की अनुमति देगी।मोसेल्ही ने पहले कहा था कि भारतीय प्रतिबंध मिस्र के साथ सरकारी समझौते पर लागू नहीं होगा।

IIFA 2022 Winners List: बॉलीवुड हस्तियों को मिला बेस्ट एक्टर व एक्ट्रेस का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

22वें International Indian Film Academy (IIFA) Awards 2022 में सितारों का मेला लगा रहा। अवॉर्ड शो अबू धाबी में आयोजित किए गए। इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई पॉपुलर एक्टर्स ने डांस परफॉर्मेंस दी है. अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की धूम रही.  बॉलीवुड के कई सितारों ने आईफा में अइस पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है।

सलमान खान से लेकर शाहिद कपूर और विकी कौशल से लेकर कृति सेनन, ऐश्वर्या राय, अनन्या पांडे, सारा अली खान, एआर रहमान, टाइगर श्रॉफ, नोरा फतेही, यो यो हनी सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे ढेरों सितारों की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हुईं। लेकिन इस बार के IIFA अवॉर्ड्स में किसने किस कैटेगरी में बाजी मारी? चलिए जानते हैं।

कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन की कहानी पर आधारित बायोग्राफिकल वॉर फिल्म ‘शेरशाह’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। वहीं इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक विष्णु वर्धन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।

इस साल की बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) IIFA अवॉर्ड अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ को दिया गया है. बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड) ​​के लिए इस साल का आईफा अवॉर्ड कबीर खान और संजय पूरन सिंह चौहान की फिल्म ’83’ को जाता है।

जुबिन नौटियाल सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक के पुरस्कार के हकदार हैं। उन्हें यह अवॉर्ड शेरशाह की फिल्म के गाने ‘रतन लांबिया’ के लिए मिला है। साथ ही, आसिस कौर इस गाने के लिए प्लेबैक फीमेल सिंगर अवॉर्ड की हकदार हैं।

 

बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी सोनाक्षी सिन्हा ? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

बॉलीवुड अभिनेत्री Sonakshi Sinha की शादी को लेकर खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है हाल ही में उनका जन्मदिन गया, इस मौके पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी, लेकिन एक शख्स ऐसा भी था जिसने सोनाक्षी के लिए अपने प्यार का खुलकर इजहार किया.

सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल के रिलेशनशिप की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। फैंस लंबे समय से इन दोनों के साथ रहने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब जहीर ने खुद सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार किया है.

इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी और जहीर इकबाल संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटी सा वीडियो शेयर किया है.

सोनाक्षी सिन्हा के बर्थडे के पूरे 4 दिन बाद एक्टर ने लिखा, उन्हें हैप्पी बर्थडे सोनाज। मुझे नहीं मारने के लिए धन्यवाद। मैं तुमसे प्यार करता हूँ। आपको ढेर सारा खाना, फ्लाइट, प्यार और खुशियां मिले।

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी की खबरों पर नया पोस्ट शेयर करके विराम लगा दिया है. हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि क्या वाकई वो जहीर इकबाल के साथ रिलेशनशिप में हैं?

शिल्पा शेट्टी ने अपने फैंस को 47वें जन्मदिन पर दी फिल्म ‘सुखी’ से रिलेटेड ये बड़ी अपडेट

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म आठ जून साल 1975 में हुआ था। शिल्पा शेट्टी फिलहाल फिल्मों से भले दूर हों लेकिन उन्होंने लंबे समय तक अपने अभिनय से बड़े पर्दे पर खास छाप छोड़ी।
वो खुशखबरी ये है कि शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘सुखी’  में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है,फैंस शिल्पा शेट्टी की प्रोफेशनल ही नहीं पर्सनल लाइफ को जानने के लिए भी आतुर रहते हैं।
दर्शकों ने उनके अभिनय को हमेशा पसंद किया। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बिजनसमैन हैं। इन दोनों की शादी को काफी समय हो गया है और अब भी सोशल मीडिया पर यह दोनों एक-दूसरे से प्यार जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

वो इस फिल्म के जरिए जल्द ही दर्शकों के सामने आने के लिए बेताब हैं.शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि फिल्म के सेट पर हर कोई किसी सुखी को ढूंढ रहा है.

मई 2022 में शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान को लेकर भी फैंस ने खूब खोजा। इस सवाल को सबसे ज्यादा झारखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से लेकर कई राज्यों में खोजे गए हैं। बता दें शिल्पा शेट्टी के बेटे का नाम वियान राज कुंद्रा (Viaan Raj Kundra) हैं। वह अभी 10 साल के हैं और मुंबई के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा ने किंग खान पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘उन्होंने मुझे थैंक्यू तक…”

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक मीडिया हाउस से आर्यन खान केस पर चर्चा करते हुए कहा है कि उन्होंने इस मामले में शाहरुख खान की मदद की थी लेकिन बॉलीवुड के ‘बादशाह’ ने उन्हें मुड़कर एक बार ‘थैंक यू’ तक नहीं कहा।शत्रुघ्न सिन्हा ने इस इंटरव्यू में कहा कि आर्यन खान का मामला सामने आने के बाद हर माता-पिता को लग रहा था कि वो किसी भी रूप में शाहरुख की मदद कर पाएं.

उन्होंने इस मामले में शाहरुख खान  की मदद की थी लेकिन बदले में एक्टर ने एक बार ‘थैंक्यू’ तक नहीं बोला. शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि आर्यन खान ड्रग मामले में फंसे तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर शाहरुख खान की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया लेकिन किंग खान ने उन्हें थैंक्यू तक बोलना जरूरी नहीं समझा.

शत्रुघ्न सिन्हा के अनुसार जब आर्यन खान ड्रग मामले में फंसे तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर शाहरुख खान की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया लेकिन किंग खान ने उन्हें थैंक यू तक बोलना जरूरी नहीं समझा !आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया रिएक्शन, कहा- उसने शाहरुख खान का बेटा होने की चुकाई कीमत !