बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ख्याती हासिल करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एक ज्वैलरी ब्रांड के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पेरिस गई हुई हैं। कैमरे के सामने पोज देते हुए अभिनेत्री हर तरह से ग्लैमरस लग रही थी।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ख्याती हासिल करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों एक ज्वैलरी ब्रांड के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पेरिस गई हुई हैं। कैमरे के सामने पोज देते हुए अभिनेत्री हर तरह से ग्लैमरस लग रही थी।
क्रिकेट के मैदान पर कई मुकाम हासिल करने वाले विराट कोहली अब मैदान के बाहर एक खास मुकाम पर पहुंच गए हैं। भारत के पूर्व कप्तान के अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कोहली 20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं.
कोहली ने बुधवार को अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए एक वीडियो साझा किया। उन्होंने एक क्लिप साझा किया जिसमें उनके कई इंस्टाग्राम फोटोज को कोलाज का रूप दिया गया था और साथ में 200 मिलियन लिखा था। इसे शेयर करते हुए कोहली ने कैप्शन में लिखा, 200 मिलियन स्ट्रांग, आपके सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।
फॉलोअर्स के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के भी पहले क्रिकेटर हैं. वह ओवरऑल सभी खेलों के प्लेयर्स में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने।
ब्लू टाइगर्स का पहला क्वालीफाइंग मैच बुधवार को कोलकाता के युवाभारती क्रीड़ांगन में अपने से कहीं ज्यादा रैंकिंग वाली कंबोडिया से है। ब्लू टाइगर्स को ग्रुप डी में रखा गया है और वे हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के खिलाफ खेलते हुए क्वालीफाई करने के अपने अवसरों की कल्पना करेंगे भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमक इसे लेकर परेशान नहीं हैं।
ब्लू टाइगर्स के पास कंबोडिया मैच के लिए कुछ उल्लेखनीय अनुपस्थितियां होंगी। राहुल भेके पहले मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि लालेंगमाविया क्वालीफायर में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। ऋत्विक दास को चिकन पॉक्स हो गया है और उनकी जगह दीपक टांगरी को टीम में शामिल किया गया है।
लिस्टन कोलाको मामूली चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन उनके खेल के लिए फिट होने की उम्मीद है। चिंगलेनसाना सिंह भी एक पारी से उबरने के बाद फिट हैं। भारत को इस खेल के लिए अधिक आक्रमणकारी फॉर्मेशन खेलना चाहिए, संभवत: 4-3-3 फॉर्मेशन।
भारत-कंबोडिया के बीच अब तक चार मैच हुए हैं, जिनमें से तीन में भारत जबकि सिर्फ एक मैच कंबोडिया ने जीता है। पिछली बार दोनों टीमें 2017 में कंबोडिया में फ्रेंडली मैच में भिड़ी थीं। भारत ने कंबोडिया को उसी की धरती पर 3-2 गोल से हराया था।
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा बुधवार को पेश चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक की .आरबीआई ने जून माह में एक बार फिर से रेपो रेट को बढ़ाने का फैसला किया है। आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। अब रेपो रेट 4.40 प्रतिशत से बढ़कर 4.90 प्रतिशत हो गया है। बता दें कि गर्वनर शक्तिकांत दास ने आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद रेपो रेट बढ़ाने का ऐलान किया है।
आज रिजर्व बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक का ऐलान करते हुए कच्चे तेल के लिए औसत प्राइस 105 डॉलर प्रति बैरल रखा है. अप्रैल में हुई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए कच्चे तेल के भाव का औसत अनुमान 100 डॉलर प्रति बैरल रखा था.
आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद अब होम लोन से लेकर ऑटो लोन और एजुकेशन लोन लेना महंगा हो जाएगा। बता दें कि जिन लोगों ने पहले से ही होम लोन लिया हुआ है उनकी ईएमआई अब और महंगी हो जाएगी।
पिछले सप्ताह कोटक सिक्यॉरिटीज ने कच्चे तेल को लेकर अपने अनुमानों में बदलाव किया. ब्रोकिंग फर्म ने 2022-23 के लिए कच्चे तेल के अपने औसत अनुमान को 90 डॉलर प्रति बैरल से बढ़ाकर 105 डॉलर प्रति बैरल कर दिया है.
भारत सरकार अब सेनाओं में भर्ती के लिए नई प्रक्रिया लाने जा रही है। इस प्रक्रिया का नाम ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ है। इस प्रक्रिया के तहत युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा।इसी के तहत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सेना में बदलाव को लेकर आज बड़ा ऐलान कर सकती है।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ शुरू कर सकती है।तीनों सेनाओं के चीफ यानी थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना के शुरुआत का ऐलान कर सकते हैं।
चार साल के अंतराल के बाद जिन युवाओं को सेना की नौकरी से मुक्त किया जाएगा, उन्हें दूसरी जगह नौकरी दिलवाने में भी सेना एक सक्रिय भूमिका निभाए। तर्क दिया जा रहा है कि सेना में अगर कोई चार साल काम कर लेगा, तो उसकी प्रोफाइल मजबूत बन जाएगी ।
इससे पहले जो प्रस्ताव लाया गया था उसके तहत तीन साल की सेवा के बाद कुछ प्रतिशत सैनिकों को ही सेवा मुक्त करने की बात थी। इसके अलावा पांच साल बाद बचे सैनिकों को सेवा से मुक्त करने की बात कही गई थी। इसके बाद फिर 25 फीसदी सैनिकों की पूर्ण अवधि के लिए वापसी की बात कही गई थी।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। 16 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने से रोकने पर अपनी ही मां की हत्या कर दी।
अपने गुनाह पर पर्दा डालने के लिए नाबालिग आरोपी ने दो दिन तक मां के शव को घर के अंदर ही छिपा कर रखा। उसने छोटी बहन को डरा धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। किशोर ने फौजी पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से वारदात को अंजाम दिया। दिलदहला देने वाली वारदात लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके से सामने आई है।
बुधवार को एक पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि लखनऊ के एक 16 वर्षीय लड़के ने अपनी मां को ऑनलाइन गेम पबजी खेलने से रोकने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
पूर्वी लखनऊ के एडीसीपी कासिम आबिदी ने एएनआई के हवाले से कहा कि “घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पता चला कि 16 वर्षीय बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी।”
टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा ने फ्रांस के चेटियारो में पैरा निशानेबाजी विश्व कप की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 250.6 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.उन्होंने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया.
अवनि ने स्वर्ण जीतने के बाद ट्वीट किया, ”चेटौरौक्स 2022 में विश्व रिकॉर्ड स्कोर और भारत के पहले पेरिस 2024 कोटा के साथ R2 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 इवेंट में स्वर्ण जीतने पर काफी खुश हूं। पैरालिंपिक के बाद यह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
इसके बाद उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद हालांकि यह मामला सुलझा लिया गया.
उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में उन्हें वीवीआइपी गेस्ट हाउस में आइसोलेशन पर रखा गया है। राज्यमंत्री के संपर्क में आने वालों की भी जांच कराई गई है।
अधिकारियों का कहना है कि सभी की रिपोर्ट बुधवार को आएगी।सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आए थे। जहां कार्यक्रम के पहले मंत्री व विधायकों की कोरोना जांच कराई गई।
जानकारी के मुताबिक, राज्य मंत्री में कोरोना के ए सिंप्टोमेटिक के लक्षण पाए गए हैं. वे पूरी तरह से सामान्य हैं. सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को कुल 33 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं।मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया कि वह खुद को क्वारंटीन किए हुए हैं और डॉक्टरों के संपर्क में हैं. उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड मामले आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हो सकती हैं.
सोनिया गांधी की ओर से नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय से और समय मांगा गया क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अब तक स्वस्थ नहीं हुई हैं।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी पिछले गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं और उनकी ताजा जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है. ईडी ने 75 साल सोनिया गांधी को आठ जून को तलब किया है.
कथित मनी लॉन्ड्रिंग के इसी मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने को कहा था.
उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं. राहुल गांधी पिछले सप्ताह स्वेदश लौटे हैं.बताया गया है कि सोनिया गांधी गत गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं और उनकी ताजा जांच रिपोर्ट निगेटिव नहीं आई है।
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बयान दर्ज करना चाहती है।
फॉक्सवैगन इंडिया 9 जून को भारतीय मार्किट में अपनी ऑल-न्यू Volkswagen Virtus को लॉन्च करने के लिए तैयार है। स्कोडा वर्टस MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
वर्टस दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इनमें 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर TSI इकाई शामिल है जो 115hp और 175Nm के साथ-साथ 1.5-लीटर, चार सिलेंडर TSI यूनिट जो 150hp और 250Nm जनरेट करती है।
नई वर्टस दो अलग-अलग वैरिएंट लाइनों में उपलब्ध होगी। डायनेमिक लाइन, जिसमें सभी 1.0 टीएसआई वेरिएंट शामिल हैं, और परफॉर्मेंस लाइन, जिसमें 1.5 टीएसआई वेरिएंट शामिल हैं।
Volkswagen Virtus को 6 कल ऑप्शन के साथ कंपनी भारतीय बाजार में इसे पेश करेगी, जिसमेंराइजिंग ब्लू मैटेलिक, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चेरी रेड कलर शामिल हैं।
1.0 TSI वैरिएंट पर 2 गियरबॉक्स विकल्प उपलब्ध होंगे – एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक। इसका 1.5 TSI केवल 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आएगा।