Friday , December 27 2024

News Group

राष्ट्रपति व्लादिमी पुतिन का बड़ा दावा कहा-“पश्चिमी देश रूस की तबाही की साजिश रच रहे हैं…”

राष्ट्र के नाम एक संबोधन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमी पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी चेतावनी दी।पुतिन ने तीन लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है.पुतिन का ये ऐलान ऐसे समय पर हुआ है जब रूस यूक्रेन के चारों भागों को मिलाने में लगा है.

 पुतिन ने कहा कि वह यूक्रेन में अपनी कुछ और सेना भेजने तैयारी कर रहे हैं। पुतिन ने जोर देकर कहा, “हम आंशिक लामबंदी के बारे में बात कर रहे हैं, अर्थात, केवल वे नागरिक जो वर्तमान में रिजर्व में हैं वे भर्ती के अधीन होंगे। साथ ही सशस्त्र बलों में सेवा करने वालों के पास एक निश्चित सैन्य विशेषता और प्रासंगिक अनुभव है।”
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में आंशिक रूप से सेना तैनात करने का आदेश दिया है.इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश रूस की तबाही की साजिश रच रहे हैं. पुतिन ने कहा कि क्योंकि रूस के लिए “मुक्त भूमि” में लोगों की रक्षा के लिए तत्काल निर्णय लेना अनिवार्य था।

पुतिन का राष्ट्र के नाम संबोधन पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में रूसी-नियंत्रित क्षेत्रों के एक दिन बाद आता है, जिसमें उन्होंने रूस का हिस्सा बनना चाहते हैं या नहीं, इस पर जनमत संग्रह कराने की योजना की घोषणा की।अगर रूस की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा उत्पन्न होता है तो वे रूस के पास उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: आज शाम वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, देखें मैच अपडेट

भारत में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 खेली जा रही है। रोड सेफ्टी के प्रति जागरूगता बढ़ाने के लिए भारत और दुनिया के अलग-अलग देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स इसमें हिस्सा लेते हैं।01 अक्टूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के देहरादून चरण का यह पहला मैच होगा।

इंदौर में इंग्लैंड लीजेंड्स पर 8 विकेट की जीत के बाद वेस्टइंडीज लीजेंड्स के हौसले बुलंद हैं। क्रिसमार सैंटोकी और सुलेमान बेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेन इन मैरून ने पहले तो अंग्रेजी बल्लेबाजों को 5 विकेट पर 156 रनों पर रोका औऱ फिर ड्वेन स्मिथ और विलियम पर्किन्स के अर्धशतकों की बदौलत बड़ी जीत हासिल की।

बुधवार को भारत लीजेंड्स का मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद इस खास टूर्नामेंट के ऑर्देनाइजर्स ने शेड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं। इंडिया लीजेंड्स के कुछ मैचों की तारीख और वेन्यू में बदलाव किया गया है।

फॉर्म में चल रही वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ कीवी लीजेंड्स का लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और जीत के साथ दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करना होगा। वे बुधवार को अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ यह भी उम्मीद करेंगे कि इंद्र देवता आयोजन स्थल पर अपनी मेहरबानी बनाए रखें।

एशिया कप-2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाडियों को मिली जगह

बांग्लादेश में एक से 15 अक्टूबर तक खेली जाने वाली एसीसी टी20 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। श्रृंखला को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप के लिए अपना टीम घोषित कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट के लिए उसी 15 सदस्यीय टीम पर भरोसा जताया है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 श्रृंखला में भाग लिया था।भारत सेमीफाइनल से पहले राउंड में कुल छह मैच खेलेगा और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद करेगा।

टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा थाईलैंड, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें है। ये टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

टीम में तानिया भाटिया और सिमरन बहादुर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थी लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था। इस टूर्नामनेट की मेजबानी बांग्लादेश करेगी। बता दें कि भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा और अपना पहला मैच 1 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड 2 में खेलेगा।

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में आखिर कैसे जीतेगी भारतीय टीम ? ये चुनौतियाँ हैं हार की मुख्य वजह

र्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 208 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि यह मैच भारतीय टीम हार गई. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया की करारी हार हुई तो एक्सपर्ट्स ने कप्तान और कोच की रणनीति को जिम्मेदार बताया. वर्ल्डकप के बाद कप्तान और कोच दोनों बदल दिए गए.

भारतीय टीम ने एक बार फिर से T20 में 200 रनों का आंकड़ा पार किया.शुरुआत में द्विपक्षीय सीरीज़ में जीत मिली तो फैन्स काफी गदगद नज़र आए. लेकिन इस बीच प्रयोगों की नई खेप शुरू कर दी गई, कई नई चीजें देखने को मिली जिसके बाद कहा गया कि इनसे सीखने का मौका मिलेगा.

टीम इंडिया अब तक सबसे ज्यादा बार सबसे ज्यादा 23 बार T20 में 200 रनों का स्कोर बना चुकी है. सबसे पहले टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह के छह छक्कों की मदद से 218 रन बनाए थे.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्वास्थ्य में सुधार होते होते आखिर कैसे जिंदगी की जंग हार गए राजू श्रीवास्तव, देश में दौड़ी शोक की लहर

अपनी शानदार कॉमेडी से हर चेहरे पर हंसी बिखेर देने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज सभी की आंखें नम कर गए हैं।बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं।

अंतिम कार्यक्रम यूनियन क्लब में हुआ था. होली के पहले हुए कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव ने धनबाद के लोगों को हंसी के ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया था. उनके निधन की खबर से कोयलांचल में शोक है.

डॉक्‍टरों के मुताबिक उनका ब्रेन डेड हुआ है, साथ ही शरीर के कई अंग खराब हो जाना भी एक कारण है. ह भी कह दिया था कि उनका हार्ट भी काम नहीं कर रहा. डॉक्टरों ने बुधवार को उनकी फैमिली को जवाब दे दिया.

अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया. मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव को 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद खासी लोकप्रियता मिली थी.

15 मार्च को धनबाद आए थे तो लोग खुद को शो में शामिल होने से रोक नहीं पाए थे. प्रभात खबर से विशेष बातचीत की थी.बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। उनके फैंस शोक में हैं। हर कोई राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी और उनके अंदाज को याद कर रहा है।

 

राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से दुखी हुए PM मोदी कहा-“हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए…”

 मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया है। 58 साल की उम्र उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दुनिया को हंसाने वाले राजू आज सबको रुला गया।राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। 

उन्होंने बुधवार को सुबह सवा दस बजे के आसपास दिल्ली के एम्स अंतिम सांस ली। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजू श्रीवास्तव को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा-‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’

राजू श्रीवास्तव जिम में कसरत करने के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। बॉलीवुड जगत से लेकर राजनेताओं और फैंस उनके निधन की खबर मिलने के बाद दुख व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया में हर कोई उनको श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहा है।

1 अक्टूबर से शुरू होगा ‘बिग बॉस 16’, दिव्‍यांका त्र‍िपाठी ने शो में एंट्री को लेकर किया बड़ा खुलासा

लमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। शो का प्रीमीयर 1 अक्टूबर को होने वाला है।फैनपेज पर अलग-अलग बातें सामने आती रहती हैं। हालांकि बिग बॉस 16 से जुड़ी कई अफवाहें साफ हो गई हैं।

मेकर्स ने उसके शुरू होने का दिन-तारीख सब बता दिया है। बस रह गया है तो उसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम। पहले 17 एक्टर्स की लिस्ट आई थी।माना जा रहा था कि दिव्यांका त्रिपाठी शो का हिस्सा बनने जा रही है, लेकिन अब खुद दिव्यांका त्रिपाठी ने इन खबरों को खारिज कर दिया है।

इसमें अर्जुन बिजलानी और दिव्यांका त्रिपाठी का जिक्र किया गया था लेकिन बाद में अर्जुन ने इसे रिजेक्ट कर दिया। वहीं अब दिव्यांका त्रिपाठी ने भी फैन्स को झटका दिया है। दूसरी ओर शालीन भनोट का नाम कंफर्म बताया जा रहा है।

दिव्यांका त्रिपाठीको ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी देखा गया था, जहां एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करके दिव्यांका ने लोगों का दिल जीता। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद अब लोग उन्हें ‘बिग बॉस 16’ में भी देखना चाहते थे

रिचा चड्ढा और अली फजल की शादी का कार्ड आखिरकार आया सामने, 4 अक्टूबर को होगी शादी

बॉलीवुड कपल रिचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। अब दोनों की शादी की तारीख का खुलासा हो चुका है।गुड्डू भैया के शादी का कार्ड काफी मजेदार दिख रहा है. कार्ड को माचिस की डिब्बी के आकार में 90 के दशक का एक रेट्रो फील दिया गया है.

जिसमें लिखा है – “कपल मैचेस” जिसमें ऋचा और अली के पारंपरिक परिधानों में साइकिल की सवारी करते हुए एक विचित्र स्केच है.रिचा चड्ढा के आभूषणों को बीकानेर के एक 175 साल पुराने ज्वैलर परिवार की ओर से कस्टम बनाया जा रहा है.  रिचा और अली 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कपल साल 2019 में शादी करने वाला था मगर कोरोना के चलते शादी में देरी हुई।

जो दुल्हन के आभूषण बनाने के लिए प्रचलित हैं. खजांची परिवार ज्वैलर्स एक सम्मानित परिवार है, जो अपने विरासत कारीगिरी के लिए जाने जाते हैं और वे ऋचा के लिए सिग्नेचर पीस डिजाइन करेंगे. इसी वजह से पिछले साल भी दोनों शादी नहीं कर पाए थे। अब आखिरकार कोरोना केसेज कम होने के साथ ही रिचा चड्ढा और अली फजल शादी करने जा रहे हैं।

Microsoft ने Windows 11 के अगले वर्जन का अपडेट किया रोलआउट, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 2022 अपडेट पेश करना शुरू कर दिया है. नया अपडेट कई तरह के नए फीचर्स लेकर आया है, जो कि स्टार्ट मेन्यू और फाइल एक्सप्लोरर विंडो के टैब के लिए भी है.विंडोज 11 चलाने वाले विंडोज लैपटॉप और PC यूज़र्स विंडोज अपडेट सेटिंग्स स्क्रीन खोलकर अपने डिवाइस को अपडेट कर सकते हैं.

ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपके Settings पर जाना होगा, इसके बाद यूज़र्स को Windows Update को क्लिक करना होगा.फिर यहां ‘Check for updates’ पर टैप करना होगा. फिर अंत में उसे कन्फर्म करना होगा .

अगर अपडेट आपके डिवाइस के लिए उपलब्ध है, तो आप इसे फौरन डाउनलोड कर सकते हैं या अपडेट को Pause कर सकते हैं या इसके डाउनलोड होने का समय बदल सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि विंडोज 11 2022 वर्जन स्टार्ट मेन्यू में अपडेट लाया है. ये अपडेट नए फीचर्स के साथ आता है जैसे सिस्टमवाइड लाइव कैप्शन, आपकी आवाज के साथ पीसी को कंट्रोल करने के लिए वॉयस एक्सेस और अडिशनल सिक्योरिटी के लिए स्मार्ट ऐप कंट्रोल.

41 दिन तक संघर्ष करने के बाद राजू श्रीवास्तव हारे जिंदगी की जंग, 58 साल की उम्र में हुआ निधन

राजू श्रीवास्तव 41 दिनों की लंबी जंग हार गए. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में निधन हुआ. बुधवार को 58 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, 10 अगस्त को जिम में कार्डियक अरेस्ट आने के बाद से वह एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, उनके निधन से पूरे देश में शोक का माहौल है.

राजू श्रीवास्तव मूल रूप से कानपुर के रहने वाले थे, जन्म भी यहीं 1963 में हुआ था, उनका असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था, लेकिन मायानगरी का रुख करने के बाद उन्हें लोग राजू श्रीवास्तव के नाम से जानते थे, दिलचस्प ये है कि राजू श्रीवास्तव के चाहने वाले उन्हें उनके दोनों मूल नामों की बजाय गजोधर भैया बुलाना ज्यादा पसंद करते थे.

कुछ समय पहले कहा जा रहा था कि राजू की सेहत में सुधार होने लगा है. उनके बॉडी पार्ट्स में हरकत भी होने लगी थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से हर कोई घबरा गया था.  सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था. तबसे लगातार वो डॉक्टरों की निगरानी में थे.