Friday , January 10 2025

News Group

नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स ने खुलकर किया नुपूर शर्मा के बयान का समर्थन कहा-“पैगंबर के बारे में सच बोला था”

पैगम्बर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के आरोपों में निलंबित हुईं भाजपा नेता नुपुर शर्मा के समर्थन में भी कुछ लोगों ने बयान दिया है। नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्‍डर्स ने कहा कि यह बहुत हास्‍यास्‍पद है कि अरब और इस्‍लामिक देश भारतीय नेता नुपूर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच बताने पर भड़के हुए हैं।

विल्‍डर्स ने ट्वीट करके कहा, ‘तुष्‍टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्‍यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आएं। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्‍होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’ इस ट्वीट के बाद गिर्ट विल्‍डर्स को मौत की धमकियां दी जाने लगीं। इस पर उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।

नुपुर के समर्थन में ट्वीट करने पर गिर्ट विल्डर्स को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस पर उन्होंने पलटवार किया है। विल्डर्स ने कहा कि पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही हैं लेकिन इस धमकी से कुछ भी हासिल नहीं होगा। मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी को बेंगलुरु से किया गया अरेस्ट

जम्मू-कश्मीर पुलिस,  कर्नाटक पुलिस और भारतीय सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.बेंगलुरु पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आरोपी तालिब हुसैन को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। हुसैन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर से भाग निकला था, सशस्त्र बलों ने उसकी तलाश तेज कर दी थी।

तालिब हुसैन नाम के इस आतंकी के कश्मीर घाटी में प्रवासियों और हिंदुओं की टारगेटेड किलिंग में संलिप्त होने की आशंका है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तालिब हुसैन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जम्मू-कश्मीर से भाग गया था.

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने आज हुसैन की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आम तौर पर पुलिस उन जैसे लोगों पर नजर रखती है।  बेंगलुरु में आतंकवादी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘यह एक सतत प्रक्रिया है. पुलिस लोगों की आवाजाही पर नजर रखेगी. हमारी पुलिस ने मदद की है. पहले भटकल में भी गिरफ्तारी हुई थी. अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बेंगलुरु में गिरफ्तारियां की हैं. इसमें हमारी पुलिस ने उनकी मदद की है.’

साउथ अफ्रीका से फरार चल रहे गुप्ता ब्रदर्स UAE में किये गए गिरफ्तार, करोड़ों के गबन का है आरोप

साउथ अफ्रीका से फरार हुए गुप्ता ब्रदर्स को UAE में गिरफ्तार कर लिया गया है.इसके बाद भ्रष्टाचार के आरोपी गुप्ता बंधुओं को दक्षिण अफ्रीका वापस लाने की कवायद तेज हो गई है।

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी वापसी होगी या नहीं।  दोनों देशों ने अप्रैल, 2021 में प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए थे। सरकार का कहना है कि दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

गुप्ता बंधुओं पर आरोप है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से  संबंध थे. इसका उन्होंने आर्थिक फायदा उठाया और सीनियर लेवल पर जो अपाइंटमेंट होती थीं, उनमें भी रोल निभाया.

अजय, अतुल और राजेश गुप्ता 1994 में अपने परिवारों के साथ दक्षिण अफ्रीका आ गए थे। पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा से उनकी बेहद नजदीकी थी। जल्द ही गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष पांच धनी लोगों में शुमार हो गए।

अभी गुप्ता बंधुओं को जल्द वापस साउथ अफ्रीका लेकर जाने का काम होगा. पहले ऐसा नहीं हो सका था. दरअसल, अफ्रीका और UAE के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं थी. लेकिन जून 2021 में यह समझौता कर लिया गया है.

पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ कुवैती ने उठाया बड़ा कदम, सुपरमार्केट से हटाए गए भारतीय प्रोडक्ट्स

पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा.विरोध में अल-अरदिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर ने भारतीय चाय और अन्य उत्पादों को ट्रॉली में रखकर उसे इस्लामोफोबिक बताया है.

सऊदी अरब, कतर और इस क्षेत्र में अन्य देशों के अलावा मिस्र की अल-अजहर यूनिवर्सिटी ने बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी की आलोचना की है. बीजेपी प्रवक्ता को अब पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है.

इस्लामिक देशों की आपत्ति के बीच अब कुवैत में भारतीय उत्पादों का बहिष्कार शुरू हो गया है.कुवैत की एक सुपरमार्केट ने अपने शेल्फ से भारतीय उत्पादों को हटाना शुरू कर दिया है.

भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन OIC को जमकर खरी-खरी सुना दी है।  पाकिस्तान को भारत ने टके सा जवाब देते हुए उसे अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अपराध करने वाला देश बताया है। दोस्त मालदीव ने इस विवाद में भारत के प्रति थोड़ा नरम रुख दिखाया है। मालदीव की संसद में बीजेपी नेताओं के बयान की निंदा करने वाला प्रस्ताव गिर गया है।

 

दो दिन के मथुरा दौरे पर आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे CM योगी, गर्भगृह में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर मथुरा में हैं. सोमवार की देर शाम मथुरा पहुंचे योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे. मुख्यमंत्री अपनी गाड़ियों के काफिले के साथ जन्मस्थान परिसर में पहुंचे। यहां सर्वप्रथम उन्होंने ठाकुर केशवदेव के दर्शन किए।

सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन के साथ ही विधिवत पूजा-अर्चना भी की. सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा दौरे का दूसरा दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर दर्शन-पूजन के साथ हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे और दर्शन-पूजन किया. सीएम ने पूरे श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को ये निर्देश दिए कि विकास कार्य जल्द पूरे किए जाएं.

मुख्यमंत्री करीब 20 मिनट जन्मस्थान परिसर में रहे। मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, विधायक श्रीकांत शर्मा, विधायक राजेश चौधरी, विधायक मेघश्याम सिंह, महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग आदि थे।

लखनऊ और बांदा स्थित RSS के कार्यालयों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और बांदा के नवाबगंज में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सएप पर मिली है।

जानकारी के अनुसार,  राजधानी में अलीगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई। धमकी भरे यह संदेश सोशल मीडिया पर अलीगंज के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को भेजे गए।

मैसेज में लखनऊ, नवाबगंज (उन्नाव) के अलावा कर्नाटक के चार स्थानों को बम से उड़ाने के लिए लिखा था।इस संबंध में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस फिलहाल इसकी जांच में जुटी है.

उत्तर प्रदेश के इन दोनों के अलावा इस धमकी भरे मैसेज में कर्नाटक में भी 4 अलग-अलग जगहों पर स्थित आरएसएस कार्यालयों का जिक्र है.अलीगंज सेक्टर-एन निवासी डॉ. नीलकंठ ने बताया कि वे सुल्तानपुर स्थित एक महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं।

 

Sidhu Moosewala के पिता से मिलकर उन्हें गले लगाते दिखे राहुल गांधी व सिंगर को अर्पित की श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने मानसा के मूसा गांव पहुंचे। उनके साथ पार्टी प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेस भी है।मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करके राहुल ने सिंगर की हत्या पर दुख जाहिर किया.

आज ही अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की थी. मूसेवाला की 29 मई को शाम के वक्त सड़क पर ही खुलेआम हत्या कर दी गई थी.राहुल गांधी ने मूसेवाला की तस्वीर पर फूल अर्पित किए और उनके पिता को गले लगाकर ढांढस बंधाया।

सिद्धू मूसेवाला सिंगर होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी थे. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पंजाब में इसी साल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. चुनाव के दौरान मूसेवाला और राहुल गांधी की मुलाकात भी हुई थी. इस चुनाव में मूसेवाला जीत नहीं सके थे.

सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में अबतक 8 शार्प शॉर्ट्स के नाम सामने आए हैं. इनमें से एक को पकड़ भी लिया गया है.इसमें 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं और 2 शूटर हरियाणा के हैं.

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नूपुर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड होते ही दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को अब जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।  इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.

नूपुर शर्मा की तरफ से धमकियां मिलने का आरोप लगाया गया है, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को सुरक्षा प्रदान की है.नूपुर शर्मा की तरफ से धमकियां मिलने की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है।

बीजेपी से सस्पेंड की गईं नूपुर शर्मा राजनीति में काफी पहले से सक्रिय हैं।नूपुर शर्मा ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अब दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है.

उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्‍पणी कर दी थी, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। उनका यह बयान देश ही नहीं, विदेशों में भी छाया हुआ है। कई मुस्लिम देश नूपुर शर्मा के इस बयान के बाद आपत्ति जता चुके हैं।

 

 

पूर्व सीएम सिद्धारमैया के ब्यान से गरमाई राजनीति, आरएसएस कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर में बेच रहे ‘शॉर्ट्स’

 कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया द्वारा RSS के खिलाफ दिए गए बयान पर सियासत काफी गरमा चुकी है और RSS कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज करने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं.मांड्या में आरएसएस कार्यकर्ता अपना विरोध दर्ज करने के लिए कांग्रेस दफ्तर में चड्डी भेज रहे हैं।

बता दें कि पिछले हफ्ते, कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई के कुछ सदस्यों ने राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के घर के बाहर खाकी शॉर्ट्स की एक जोड़ी जलाई। स्कूली पाठ्यपुस्तकों के कथित भगवाकरण के विरोध में किया गया था। कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि एनएसयूआई (NSUI) के सदस्यों ने पुलिस के सामने चड्डी जला दी।

तो अब हम आरएसएस के विरोध में हर जगह चड्डी जलाएंगे। उन्होंने कहा था कि मैं आपको शुरू से ही बता रहा हूं कि आरएसएस धर्मनिरपेक्ष संगठन नहीं है। क्या दलित, ओबीसी या अल्पसंख्यक समुदायों का कोई सदस्य कभी सरसंघचालक बना है क्या?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के बयान का विरोध जताने के लिए आरएसएस कार्यकर्ता कांग्रेस दफ्तर में शॉर्ट्स भेज रहे हैं. कर्नाटक के मांड्या में मंगलवार को आरएसएस कार्यकर्ता लोगों से शॉर्ट्स जमा करते देखे गए, जो कांग्रेस कार्यालय भेजे जाएंगे.

पंजाब: मूसेवाला की हत्या के बाद अब इस कांग्रेस सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, यूके से आई कॉल

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बेअंत सिंह के पोते व लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को वाट्सएप काल पर जान से मारने की धमकी मिली है। बिट्टू ने लुधियाना पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है उन्हें यूके से जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तानियों के खिलाफ बोलने के लिए व्हाट्सएप पर धमकी भरे कॉल आए।

सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप है।इसके बाद बिट्टू की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। मंगलवार सुबह 9:30 बजे बिट्टू के पर्सनल नंबर पर वाट्सएप काल आई थी और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

इस संबंधी बिट्टू की तरफ से पंजाब सरकार के गृह विभाग को जानकारी दी गई है। उनके पर्सनल असिस्टेंट ने इस बात की पुष्टि की है।धमकाने वाले व्यक्ति ने ग्रुप काल की थी जिसमें हिंदू नेता संदीप गोरा थापर, मानसा से किसान नेता रुल्दू सिंह मानसा और रवनीत सिंह बिट्टू को शामिल किया गया था।